बुध का मेष राशि में उदय: कर्क सहित इन 4 राशियों को रहना होगा सावधान!

बुध का मेष राशि में उदय: बुध सभी ग्रहों में सबसे छोटा ग्रह है और सूर्य के सबसे निकट स्थित है। यही कारण है कि बुध सूर्य से या तो एक भाव आगे या एक भाव पीछे रहते हैं। यह बुद्धि, बेहतर तर्क क्षमता और अच्छे संचार कौशल आदि का प्रतिनिधित्व करते हैं। बुध चेहरे, त्वचा, वाणी, तंत्रिका तंत्र आदि को नियंत्रित करते हैं। इसके अलावा, बुध को कॉमर्स, बैंकिंग, शिक्षा, लेखन, किताब, मीडिया, काउंसलिंग, व्यापार आदि का कारक माना गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, इनको राशि चक्र की दो राशियों कन्या और मिथुन का स्वामित्व प्राप्त है। ये कन्या राशि में उच्च और मीन राशि में नीच के होते हैं।

Varta Astrologers

बता दें कि बुध मेष राशि में उदित होने जा रहे हैं। 31 मार्च 2023 की दोपहर 02 बजकर 44 मिनट पर यह मेष राशि में उदित हो जाएंगे। ऐसे में लोगों के जीवन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। कुछ राशियों के लिए बुध का उदय होना शुभ साबित होगा तो कुछ राशियों के लिए यह अशुभ परिणाम भी लेकर आ सकता है। अब चलिए आगे बढ़ते हैं और विस्तार से जानते हैं कि बुध के मेष राशि में उदित होने के दौरान किन राशियों को सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी तथा उनके जीवन में किस प्रकार की चुनौतियां आने की आशंका है। साथ ही जानेंगे इन अशुभ प्रभाव से बचने के अचूक उपाय।

बुध के उदय से संबंधित अन्य चीजों को जानने के लिए, करें विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

बुध का मेष राशि में उदय: ये राशियां रहें सावधान! 

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों के लिए बुध दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके बारहवें भाव में उदित होंगे। यदि बुध की स्थिति आपकी कुंडली में अनुकूल नहीं है तो इस दौरान आप किसी तरह की बुरी लत जैसे नशा आदि की तरफ बढ़ सकते हैं। साथ ही आप अपने परिवार के सदस्यों या बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं। पढ़ाई कर रहे छात्रों को इस अवधि में अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ सकती है या फिर आपकी पढ़ाई में अंतर आ सकता है। इस दौरान समाज में आपकी बदनामी भी हो सकती है इसलिए सावधान रहने की जरूरत ज़्यादा है। आर्थिक जीवन में भी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। संभव है कि आपके सामने ऐसी स्थिति आ कर खड़ी हो जाए जहां आपको नौकरी से हाथ भी धोना पड़ सकता है या व्यापार में असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको तार्किक होकर चीजों को प्रबंधित करने की आवश्यकता है। 

कर्क राशि

कर्क राशि के लिए बुध बारहवें और तीसरे भाव के स्वामी हैं और अपने इस गोचर के दौरान यह आपके दसवें भाव में उदित होंगे। यदि बुध की स्थिति कुंडली में अनुकूल नहीं है तो कार्यक्षेत्र में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आपके सहकर्मी बॉस या अन्य अधिकारियों के सामने आपकी प्रतिष्ठा को खराब करने की कोशिश करेंगे। आपकी बातों का गलत अर्थ निकाला जा सकता है। आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है जिससे तनाव महसूस हो सकता है। बारहवें भाव के स्वामी दसवें भाव में उदित होंगे लेकिन अगर इन्हें इस भाव में बाकी ग्रहों का समर्थन नहीं मिलता है तो आपकी नौकरी छूटने के योग बन सकते हैं। मंगल दसवें भाव के स्वामी हैं। ऐसे में निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले मंगल की भी स्थिति का आकलन करना भी जरूरी है। मंगल की प्रतिकूल स्थिति के परिणामस्वरूप आप अपना पद या प्रतिष्ठा खो सकते हैं। पेशे और करियर के लिए यह अवधि आपके लिए मुश्किल भरी साबित हो सकती है इसलिए सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध पहले भाव (लग्न) तथा दसवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके आठवें भाव में उदित होंगे। इस दौरान आप अपनी आर्थिक स्थिति को स्थिर करने के लिए संघर्ष कर सकते हैं। इसके अलावा अपनी या परिवार के किसी अन्य सदस्य की सेहत को लेकर अस्पताल के बिलों का भुगतान करने पर पैसा खर्च कर सकते हैं। यदि आप नौकरी बदलने का प्रयास कर रहे हैं तो आपको अवसर प्राप्त हो सकते हैं लेकिन बाद में आपको अपने फैसले पर पछतावा भी हो सकता है। साथ ही कार्यस्थल पर सहकर्मियों से सहयोग की कमी महसूस हो सकती है जिसके कारण आपका तनाव बढ़ेगा। कार्यस्थल पर बेवजह की गॉसिप से दूर रहें क्योंकि यह आपकी छवि को खराब कर सकती है। आर्थिक पक्ष के लिहाज से इस दौरान आपको समझदारी से योजना बनाकर चलना चाहिए, विशेष रूप से जिनका खुद का बिज़नेस है क्योंकि यदि कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर है तो आपको बेहद कठिन परिस्थिति से भी गुजरना पड़ सकता है।

कुंभ राशि

बुध कुंभ राशि के लोगों के लिए पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं और यह आपकी राशि से तीसरे भाव में उदित होंगे। इस दौरान आपको अपने छोटे भाई-बहनों के साथ कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यदि बुध की स्थिति प्रतिकूल है तो यह समस्या बढ़ भी सकती है। अगर आप किसी नए प्रोजेक्ट या प्रमोशन का इंतज़ार कर रहे हैं तो देरी का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक रूप से बुध का उदय आपके लिए मुश्किल भरा हो सकता है इसलिए सलाह दी जाती है कि किसी भी प्रकार के बड़े या जोखिम भरे निवेश करने से बचें। वहीं जिनका खुद का व्यवसाय है उन्हें भी इस अवधि में बिज़नेस डील करते समय सावधान रहने की आवश्यकता है। जितना हो सके, चीज़ों में पारदर्शिता रखें यानी कि इस दौरान डील से संबंधित जो भी बात हो, वह खुलकर कहें और सामने वाले से भी स्पष्ट बोलने को कहें अन्यथा धोखा मिलने की संभावना बन सकती है।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

बुध के अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय 

  • प्रतिदिन भगवान गणेश की पूजा में उन्हें दूर्वा (दूब घास) अर्पित करें।
  • बुद्ध के बीज मंत्र ‘ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः ‘ का जाप करें।
  • कन्याओं का आशीर्वाद लें और सभी महिलाओं का सम्मान करें।
  • गाय को हरा चारा खिलाएं।
  • मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों में गायों का दान करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि आपको यह ब्लॉग भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.