बुध का तुला राशि में गोचर: बुद्धि, वाणी और व्यापार के कारक ग्रह बुध को मंत्रिमंडल में राजकुमार माना जाता है जो वाक्पटुता और प्राथमिक शिक्षा के प्रमुख माने गए हैं। अब बुध ग्रह 19 अक्टूबर 2023 को कन्या राशि को छोड़कर तुला राशि में प्रवेश कर गए हैं और 06 नवंबर 2023 तक बुध ग्रह यहीं पर रहने वाले हैं। साथ ही, इस पूरी अवधि में बुध ग्रह अस्त रहने वाले हैं। हालांकि, बुध ग्रह अतिमित्र की राशि में रहने वाले हैं और ऐसे में, यहां बुध के लिए स्थितियां काफ़ी हद तक ठीक रहेगी। तुला राशि में बैठकर बुध आपको कैसे परिणाम दे सकते हैं? आइए जानते हैं।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
बुध का तुला राशि में गोचर: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं और वर्तमान में यह आपके सातवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। लेकिन, सातवें भाव में बुध के गोचर को अच्छा नहीं माना गया है और ऊपर से राहु-केतु, सूर्य और मंगल जैसे ग्रहों का प्रभाव भी बुध पर रहेगा। ऐसी स्थिति में अतिमित्र राशि में होते हुए भी बुध ग्रह आपको अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रह सकते हैं। ऐसे में, साझेदारी के कामों में तथा दांपत्य जीवन से जुड़े मामलों में सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता होगी।
उपाय:- नियमित रूप से गणेश चालीसा का पाठ करें।
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में दूसरे तथा पांचवें भाव के स्वामी हैं। वर्तमान में यह आपके छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। छठे भाव में बुध के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छा माना जाता है। ऐसे में, बुध आपकी पढ़ाई-लिखाई से संबंधित मामलों में अच्छे परिणाम देना चाहेंगे। प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में आप बेहतर करते हुए देखे जाएंगे। आर्थिक तथा पारिवारिक मामलों में भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। हालांकि, इन मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सलाह आपको दी जाती है। ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वाह करके आप इन सभी मामलों में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
उपाय:- कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए बुध आपके राशि स्वामी होने के साथ-साथ चौथे भाव के भी स्वामी हैं। वर्तमान में यह आपके पांचवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। पांचवें भाव में बुध के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छा नहीं माना जाता है। ऊपर से कई पाप ग्रहों का प्रभाव होने के कारण भी बुध आपको कुछ मानसिक तनाव देने का काम कर सकते हैं। स्वजनों के साथ आपके संबंध थोड़े कमज़ोर रह सकते हैं। प्रेम प्रसंग और मित्रता से जुड़े मामलों में सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता होगी।
उपाय:- गाय को हरा चारा खिलाएं।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में तीसरे और द्वादश भाव के स्वामी हैं और वर्तमान में यह गोचर करके आपके चौथे भाव में जा रहे हैं। वैसे तो, सामान्य तौर पर चौथे भाव में बुध के गोचर को अच्छा माना जाता है, लेकिन इस समय बुध पर कई पाप ग्रहों का प्रभाव भी रहेगा। इसके फलस्वरूप, बुध आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। घर-गृहस्थी से संबंधित मामलों में समझदारी से काम लेने की स्थिति में अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। वहीं, कुछ घरेलू मामले तनाव देने का काम कर सकते हैं। आग या बिजली से चलने वाले उपकरण बीच-बीच में खराब हो सकते हैं। माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा।
उपाय: चिड़ियों को दाना डालना शुभ रहेगा।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में दूसरे और लाभ भाव के स्वामी हैं और वर्तमान में ये आपके तीसरे भाव में जा रहे हैं। तीसरे भाव में बुध के गोचर को बहुत अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसी स्थिति में बुध पर कई पाप ग्रहों का प्रभाव आपके आत्मविश्वास को बढ़ावा देने का काम कर सकता है। बढ़ता हुआ आत्मविश्वास अच्छा माना गया है, लेकिन ओवर कॉन्फिडेंट होना अच्छा नहीं होता है। ऐसी स्थिति में संतुलित आत्मविश्वास के साथ ही निर्णय लेना समझदारी का काम होगा। बेकार की यात्राओं से बचें तथा भाइयों और पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की कोशिश करें। ऐसा करके आप नकारात्मक परिणामों से बच सकेंगे।
उपाय:- अस्थमा रोगियों को दवा खरीदने में मदद करने से अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपके राशि स्वामी होने के साथ-साथ आपके कर्म स्थान के भी स्वामी हैं तथा वर्तमान में यह आपके दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। वैसे तो सामान्य तौर पर दूसरे भाव में बुध के गोचर को अच्छा माना गया है। अतः बुध आर्थिक और पारिवारिक मामलों में आपको अनुकूलता देना चाहेंगे, लेकिन बुध पर इस समय कई पाप ग्रहों का प्रभाव रहेगा। इसके फलस्वरूप, इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे। आपकी बातचीत का तौर-तरीका न केवल पारिवारिक बल्कि कार्यक्षेत्र के मामले में भी अनुकूल परिणाम दिलाने में मदद करेगा।
उपाय:- तामसिक भोजन जैसे मांस, मदिरा आदि का त्याग करें।
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में भाग्य भाव तथा द्वादश भाव के स्वामी हैं और वर्तमान में यह आपके पहले भाव में गोचर करने वाले हैं। बुध के गोचर को पहले भाव में सामान्य तौर पर अच्छा नहीं माना जाता है। ऊपर से राहु, केतु, सूर्य और मंगल जैसे ग्रहों के प्रभाव के चलते बुध आपको थोड़े नकारात्मक परिणाम दे सकता है। ऐसी स्थिति में स्वयं को क्रोध से बचाना होगा। तर्क-वितर्क एक लेवल तक ही उचित रहेगा और जब ऐसा लगे कि तर्क-वितर्क विवाद में बदल रहा है, तो बहस करने की बजाय चुप रहना समझदारी का काम होगा। स्वयं के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। बेकार के खर्च और बेकार की यात्राओं को यथा संभव टालें।
उपाय:- नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में आठवें और लाभ भाव के स्वामी हैं। वर्तमान में बुध आपके द्वादश भाव में जा रहे हैं। लेकिन, द्वादश भाव में बुध के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता है। ऊपर से राहु-केतु, सूर्य, मंगल जैसे ग्रहों के प्रभाव के चलते बुध का यह गोचर स्वास्थ्य में थोड़ी कमज़ोरी दे सकता है। लंबी दूरी की यात्राओं के दौरान कुछ कठिनाइयां बनी रह सकती हैं। फ़ोन इत्यादि पर बात करते समय बहुत ही विनम्रता से व्यवहार करें। इस गोचर के चलते इस समय होने वाली आमदनी का एक बड़ा हिस्सा खर्च हो सकता है अर्थात बचत के मामले में बुध का यह गोचर कमज़ोर परिणाम दे सकता है।
उपाय:- माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक करें।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में सातवें भाव के स्वामी होने के साथ-साथ दशम भाव के भी स्वामी हैं। वर्तमान में यह आपके लाभ भाव में गोचर करने जा रहे हैं। यहां पर स्थित बुध सामान्य तौर पर आपको अच्छे परिणाम देना चाहेगा। पाप ग्रहों का प्रभाव भी आपके लिए मददगार बन सकता है। ऐसी स्थिति में आपकी मेहनत रंग लाएगी। वरिष्ठों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे। हालांकि, इन मामलों में सोच-समझकर काम करेंगे तो ज्यादा अच्छे परिणाम मिलेंगे और अनुकूलता देखने को मिलेगी। वहीं, दांपत्य जीवन से जुड़े मामलों में भी समझदारी दिखाकर आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
उपाय:- गाय को हरा पालक खिलाना शुभ रहेगा।
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में छठे और भाग्य भाव के स्वामी हैं और यह आपके कर्म भाव में गोचर करने जा रहे हैं। दशम भाव में बुध के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छा माना गया है। पाप ग्रहों के प्रभाव के चलते कार्यक्षेत्र के मामले में उपलब्धियां मिलने के साथ-साथ आक्रोश या उतावलेपन के भाव भी देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में, स्वयं को शांत रखना और अपने बड़प्पन को बढ़ावा देना समझदारी का काम होगा। सहकर्मियों और वरिष्ठों के साथ तालमेल बिठाकर चलेंगे तो बुध का यह गोचर आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकेगा। व्यापार-व्यवसाय से संबंधित मामलों में भी अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद है। लेकिन, किसी ऐसे क्षेत्र में हाथ डालना जिस मामले में आपका अनुभव शून्य है उचित नहीं होगा अर्थात अपने अनुभव के आधार पर कुछ करेंगे तो उसमें अच्छे परिणाम मिलेंगे
उपाय:- मंदिर में दूध और चावल का दान करना शुभ रहेगा।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं और वर्तमान में यह आपके भाग्य भाव में गोचर करने जा रहे हैं। नवम भाव में बुध के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता है। यही कारण है कि आपकी मेहनत का एक बड़ा हिस्सा अपना परिणाम देने में कमज़ोर रह सकता है। हालांकि, मित्रों से सहयोग मिलने की उम्मीद है लेकिन इसके बावजूद भी आत्मनिर्भर रहेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। बुध का यह गोचर कुछ अप्रत्याशित या चमत्कारिक परिणाम भी दे सकता है, परंतु चमत्कार के इंतजार में बैठे रहना उचित नहीं होगा। निष्ठापूर्वक अपना काम करिए, देर सवेर आपको अच्छे परिणाम मिल जाएंगे, लेकिन बुध का यह गोचर संदेश दे रहा है कि भाग्य के भरोसे बैठना उचित नहीं होगा।
उपाय:- मिट्टी के बर्तन में मशरूम भरकर मंदिर में दान करें।
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं और वर्तमान में यह आपके आठवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। आठवें भाव में बुध के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देने वाला कहा गया है। ऐसी स्थिति में बुध आपको अच्छे परिणाम देना चाहेगा। भूमि, भवन, वाहन आदि से संबंधित मामलों में मेहनत के अनुरूप अच्छे परिणाम मिलेंगे, लेकिन इन मामलों को लेकर किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना है। दैनिक रोजगार और दांपत्य जीवन से जुड़े मामलों में भी आपको अच्छे परिणाम मिलने के योग हैं, लेकिन इन मामलों में किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से बचें। निष्ठापूर्वक निर्वाह करने की स्थिति में अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं नज़र आ रही हैं।
उपाय:- किन्नरों को हरे कपड़ों का दान करना हितकारी रहेगा।
हम उम्मीद करते हैं कि बुध के इस गोचर के परिणामों को जानकर आप एक बेहतरीन योजना बनाएंगे और बुध के गोचर का न केवल लाभ ले सकेंगे, बल्कि इससे होने वाले नुकसान को भी योजनाबद्ध तरीके से दूर कर सकेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह प्रयास आपके जीवन में बेहतरी लाने का काम करेगा। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!