बुध मेष राशि में मार्गी: बुद्धि और तर्क के कारक ग्रह बुध मार्गी होने जा रहे हैं और निश्चित ही इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी ग्रह का मार्गी होने का अर्थ होता है, जब वह अपनी उल्टी चाल से सीधी चाल में आ जाते हैं।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें जीवन से संबंधित सारी जानकारी
15 मई, 2023 की सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर बुध मंगल के स्वामित्व वाली मेष राशि में मार्गी होंगे। आगे हम यह जानेंगे कि किन राशियों के लिए बुध का मार्गी होना लाभदायक रहने वाला है।
बुध मेष राशि में मार्गी: इन राशियों के लिए साबित होगा शानदार!
मिथुन
मिथुन राशि वालों के लिए बुध ग्यारहवें भाव में मार्गी होंगे। ऐसे में जातकों को इसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। इस दौरान आपकी आय में वृद्धि होने के प्रबल योग बन रहे हैं और इसके फलस्वरूप आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। इसके अलावा प्रेम जीवन में भी मिथुन राशि के जातकों को शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। इस अवधि में आप दोनों के बीच प्यार और रोमांस में बढ़ोत्तरी होगी। मिथुन राशि के जातक जिस भी काम को करने की सोचेंगे, उन्हें उस कार्य में सफलता प्राप्त होगी। आपको इस दौरान जीवन के हर एक क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
कर्क
बुध आपके दसवें भाव में मार्गी होंगे। इस दौरान जातकों को प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही क्षेत्र में सफलता और खुशियों की प्राप्ति होगी। इस समय में आपको अपने परिवार के सदस्यों का भरपूर साथ मिलेगा और आपके माता-पिता से संबंध और मज़बूत होंगे। नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी बुध का मार्गी होना फलदायी रहेगा। इस दौरान कार्यक्षेत्र में कामयाबी हासिल करने में सफल होंगे। साथ ही, अपने सीनियर्स का भरपूर साथ मिलेगा और यह आपके करियर के लिए अच्छा साबित होगा। अगर आप किसी तरह की बीमारी से परेशान हैं तो इस दौरान आपको उससे निजात मिलने की संभावना है।
कन्या
बुध आपके आठवें भाव में मार्गी होंगे। इस दौरान आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अनुकूल परिणाम हासिल होंगे। कन्या राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होने के प्रबल योग है। अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपको इस माध्यम से धन लाभ होंगे। इसके अलावा आपका झुकाव आध्यात्मिक गतिविधियों की तरफ अधिक रहेगा। आप कार्यस्थल पर अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। व्यवसाय करने वाले जातकों को व्यापार में विस्तार करने का अवसर प्राप्त होगा।
धनु
धनु राशि वालों के लिए बुध पांचवें भाव में मार्गी होंगे। अगर आप नौकरी बदलने का विचार बना रहे हैं तो इस समय में आपको बेहतर और अच्छा अवसर प्राप्त होंगे। बिज़नेस करने वाले जातकों को भी शुभ परिणाम प्राप्त होंगे और जातकों को धन लाभ प्राप्त होगा। इस अवधि में आप रचनात्मक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं और लेखन के क्षेत्र में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर.2 ऐसे लोग निर्णय लेने में तेज होते हैं। मंगल के प्रभाव के कारण वे कई बार आवेगी हो सकते हैं।
उत्तर. मेष राशि के स्वामी ‘मंगल’ हैं।
उत्तर. मेष राशि के देवता हनुमान जी हैं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!