बुध स्वराशि कन्या राशि में मार्गी, इन 5 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन !

बुध का कन्या में मार्गी- 2 अक्टूबर 2022 को होने जा रहा है। जिसे एक महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना के रूप में देखा जाएगा। ज्योतिष में बुध को एक शुभ ग्रह माना गया है, जो बुद्धि, तर्क, ज्ञान, संवाद, गणित, वाणी, चतुरता और मित्रता के कारक होते हैं। इस ब्लॉग में आज हम बुध के मार्गी होने से विभिन्न राशियों और देश-दुनिया पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जानेंगे। 

 विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और अपने जीवन की हर समस्या का पाएं समाधान! 

कन्या राशि बुध के ही स्वामित्व वाली राशि है और अब 2 अक्टूबर को बुध का अपनी ही राशि कन्या में मार्गी करना सामान्य से अनुकूल प्रभाव लेकर आएगा। खासतौर से कन्या राशि के जातकों को बुध की कृपा से अपने ज्ञान में वृद्धि, धन अर्जित करने के अवसर, पारिवारिक जीवन में शांति, शिक्षा में उन्नति व शादीशुदा जातकों के बच्चों का अपने कार्यक्षेत्र पर बेहतर प्रदर्शन देने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही ज्योतिषाचार्यों के दृष्टिकोण से देखें तो बुध के कन्या राशि में मार्गी होने की स्थिति को एक शुभ स्थिति के रूप में देखा जाएगा। इसलिए इस अवधि के दौरान जातकों को खुद अपने जीवन में अधिक स्थिरता की अनुभूति होगी। गौरतलब है कि सूक्ष्म परिणाम पूरी तरह बुध ग्रह की कुंडली में सकारात्मक या नकारात्मक प्रभावों पर निर्भर करेगा। 

बुध देव को मजबूत व प्रबल करने के लिए आज ही स्थापित करें बुध यंत्र

बुध के कन्या में मार्गी की समयावधि 

ज्ञान के देवता बुध ने 10 सितंबर को कन्या राशि में वक्री किया था और अब 2 अक्टूबर 2022 रविवार के दिन दोपहर 2 बजकर 03 मिनट पर वो कन्या में वक्री गति से निकलते हुए पुनः मार्गी हो जाएंगे। इस दौरान बुद्धि के देवता का अपनी स्वराशि कन्या राशि में जाना जहाँ कुछ राशियों के जीवन में अनुकूलता लाएगा, तो कुछ जातकों को इस दौरान सावधान रहने की ज़रूरत होगी।

ज्योतिष में ग्रहों का “मार्गी’

ज्योतिष शास्त्रों में ग्रहों की “मार्गी” अवस्था, उनकी उस स्थिति या गति को दर्शाती है जब कोई ग्रह वक्री करते ग्रह अपनी वक्री अवस्था से निकलकर मार्गी अवस्था में आ जाता है और पहले की तरह सामान्य रूप से आगे की ओर बढ़ना शुरू कर देता है। इसलिए मार्गी अवस्था ग्रहों की वक्री अवस्था से ठीक विपरीत होती है और इस दौरान वो सामान्य रूप से अपना परिणाम देना आरंभ कर देता है। जबकि खगोलीय दृष्टि से देखें तो, कोई ग्रह वक्री के दौरान जैसे ही पीछे की ओर बढ़ते हुए मार्गी होता है तो असल में पृथ्वी से देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि वो ग्रह पीछे की ओर चलते हुए अचानक अपनी परिक्रमा करते हुए एक स्थान पर रुक गया है। जबकि असल में वो उस स्थान पर रुकते हुए प्रत्यक्ष रूप से पुनः मार्गी यानी सीधी चाल चलने की तैयारी में लग जाते हैं।  

पाएँ 250+ पन्नों की रंगीन कुंडली और भी बहुत कुछ:  बृहत् कुंडली

कन्या में मार्गी बुध पर एस्ट्रोसेज के ज्योतिषाचार्यों की राय 

-2 अक्टूबर को जब बुध देव अपनी ही राशि कन्या में मार्गी होंगे, तब उसी दिन शुक्र देव हस्ता नक्षत्र में प्रवेश करते हुए वहां उपस्थित सूर्य देव के साथ नक्षत्र युति करेंगे।  

-शेयर बाज़ार की बात करें तो सोने, चांदी तथा मोती आदि रत्नों के दामों में अचानक वृद्धि देखने को मिलेगी। 

-इसके अलावा खुदरा बाज़ार में भी गेहूं, जौ, चना, अनाज, खाण्ड, गुड़, शक़्कर में शुरुआत में मंदी और फिर धीरे-धीरे तेज़ी आने के योग बनेंगे। 

-कन्या में मार्गी बुध का गुरु के साथ जो पहले से ही समसप्तक योग चल रहा है, उससे जातकों को अचानक कुछ अच्छे फल मिल सकेंगे। खासतौर से वो जातक जो अपनी आगे की परीक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं, उन्हें बुध के मार्गी होने से सफलता मिलेगी। साथ ही कई जातक अच्छी संवाद शैली से अच्छे वक्ता के रूप में उभरते दिखाई देंगे। 

-बुध का मार्गी होना देश के कई नेताओं को जनता के समक्ष खुलकर अपनी बात रखने में सफल बनाएगा। हालांकि इसके चलते उन्हें कुछ विपक्षी दलों से विरोध का सामना करना पड़ेगा।  

अवश्य पढ़ें: बुध ग्रह की शांति के लिए किये जाने वाले विशेष ज्योतिषीय उपाय

इन शुभ योगों में बुध करेंगे मार्गी 

जिस दिन 2 अक्टूबर, रविवार को बुध अपनी वक्री अवस्था से निकलते हुए मार्गी होंगे, उस दिन कई शुभ पर्व व अन्य त्योहार भी देशभर में मनाए जाएंगे। इस कारण इस दिन पर बुध का मार्गी होना जातकों को और अधिक शुभ व फलदायी परिणाम देने का कार्य करेगा। बुध के मार्गी होने पर देशभर में रहेगी इन त्योहारों को धूम:-

आइये अब जानते हैं कि कन्या में बुध का ये मार्गी किन-किन राशियों के रहेगा शुभ और किन जातकों को उठाने होने कष्ट:-  

किसी समस्या से हैं परेशान, समाधान पाने के लिए प्रश्न पूछें 

इन राशियों पर होगी मार्गी बुध की कृपा-दृष्टि

  1. मिथुन राशि: आपके राशिस्वामी बुध कन्या में मार्गी होते हुए आपके अपने ही चतुर्थ भाव में उपस्थित होंगे। ऐसे में इस दौरान कुछ जातक कोई वाहन खरीदने का प्लान करेंगे। पारिवारिक जीवन में भी सुख-समृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही आप अपनी मां का सहयोग प्राप्त करते देखें जाएंगे। कार्यक्षेत्र के लिहाज़ से भी इस समय आपको अपने ज्ञान के बल पर मार्किट में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। 
  2. कर्क राशि: बुध आपकी राशि के तृतीय भाव में मार्गी हो रहे हैं। ऐसे में बुध का ये मार्गी आपके अपने भाई-बहनों से संबंध बेहतर करते हुए आपको उनका सहयोग दिलाने वाला है। आपको छोटी दूरी की यात्रा पर जाने के अवसर मिलेंगे, जिससे आप अच्छा लाभ अर्जित करेंगे। इस अवधि में आपकी संवाद शैली भी मजबूत होगी और आप उसकी मदद से समाज के कई बड़े लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम होंगे। 
  3. कन्या राशि: बुध का मार्गी आपके लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण रहने वाला है। क्योंकि बुध आपकी ही राशि अर्थात आपके प्रथम भाव में मार्गी हो रहे हैं। ऐसे में इस दौरान आपके स्वभाव में अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे। इस समय आपके ज्ञान और बुद्धि का विकास होगा और आप अपने भेष व रूप-रंग को बेहतर करने की ओर प्रयासरत दिखाई देंगे। स्वास्थ्य जीवन में भी बुध देव आपको सफलता देने वाले है, इससे यदि आपको कोई भी समस्या परेशान कर रही थी तो, आप उससे निजात पाने में सफल रहेंगे। 
  4. वृश्चिक राशि: कन्या में मार्गी होते हुए बुध आपके एकादश भाव को प्रभावित करेंगे। इस भाव को लाभ भाव भी कहते हैं, ऐसे में इस घर में बुध का मार्गी होना सबसे अधिक आपको आर्थिक लिहाज़ से अनुकूलता देने वाला है। आपकी आमदनी का विकास होगा और आप सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि करते नज़र आएंगे। कुछ जातक अपनी अधूरी पड़ी इच्छाओं की पूर्ति करने के लिए भी प्रयासरत होंगे और इसमें उन्हें सफलता भी मिलेगी। यदि कही आपका धन अटका हुआ था तो आप उसे वापस हासिल करने में भी सफल होने वाले हैं।  
  5. मीन राशि: बुध आपके विवाह के सप्तम भाव में मार्गी हो रहे हैं। ऐसे में बुध की ये स्थिति आपके विवाहिक जीवन में अनुकूलता लेकर आएगी। यदि आपका अपने जीवनसाथी से विवाद चल रहा था तो, आप अपनी समझ से उनसे बातचीत के जरिए हर विवाद को हल करते देखें जाएंगे। ये अवधि आपके साथी से साथ बातचीत के समय आपकी संवाद शैली में भी मधुरता लाएगी, जिसके परिणामस्वरूप आप खुलकर अपनी बात साथी को समझाने में सक्षम रहेंगे। करियर में आपका विकास होगा और आप लगातार अपने ज्ञान से तरक्की के मार्ग पर दौड़ेंगे।   

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा मार्गी बुध का प्रभाव? जानने के लिए पढ़ें: बुध कन्या राशि में मार्गी (02 अक्टूबर 2022)

बुध का मार्गी इन राशियों के लिए रहेगा कुछ कष्टदायक

  1. मेष राशि: बुध आपकी राशि के छठे अर्थात रोग भाव में मार्गी हो रहे हैं। ऐसे में इस दौरान आपको अपनी स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सावधान रहने की ज़रूरत होगी। आप इस समय कुछ थका-थका महसूस कर सकते हैं। वहीं छात्रों को इस दौरान प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में सामान्य से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रहने वाली है। कुछ जातक इस अवधि में आर्थिक तंगी से समस्या भी महसूस करते देखें जाएंगे। 
  2. तुला राशि: 2 अक्टूबर को बुध आपकी राशि के खर्चों के द्वादश भाव में मार्गी हो रहे हैं। ऐसे में इस दौरान आपके खर्चों में कुछ वृद्धि देखी जाएगी। हालांकि इस दौरान आपको विदेश जाने का अवसर मिलेगा, परंतु आपको इस यात्रा पर अपने धन का एक बड़ा भाग खर्च करना पड़ सकता है। वो जातक जो आयात-निर्यात से जुड़े हैं उन्हें इस समय डील करते हुए अपनी भाषा और वाणी के प्रति सावधान रहना होगा, अन्यथा आपका स्पष्टरूप से अपनी बात न समझापाना आपकी डील को रद्द कर सकता है।   
  3. कुंभ राशि: बुध का ये मार्गी आपकी राशि से अष्टम भाव में होने जा रहा है। ऐसे में इस दौरान आपको थोड़ा अधिक सावधानी बरतते हुए हर चुनौती का डटकर सामना करने की ज़रूरत होगी। क्योंकि इस दौरान आशंका है कि अचानक आपके साथ कोई दुर्घटना हो या कोई उपकरण के अचानक खराब होने से आपको नुकसान उठाना पड़े। स्वास्थ्य जीवन में भी आपको अच्छी सेहत के प्रति लगातार प्रयासरत रहते हुए अच्छा खानपान लेने व ज़रूरत अनुसार शरीर को आराम देने की सलाह दी जाती है।  

करियर से जुड़ी हर समस्या को दूर करने के लिए अभी ऑर्डर करें- कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट 

कन्या में मार्गी बुध से अनुकूलता पाने हेतु ज्योतिषीय उपाय:

  • रोजाना बुध ग्रह से संबंधित मंत्रों की कम से कम एक माला का जाप करें। 
  • विधि अनुसार विधारा मूल की जड़ धारण करें या रात में उसे पानी में डालकर सुबह उस पानी को पिएं। 
  • आपके लिए चार मुखी रुद्राक्ष धारण करना भी अत्यंत शुभ रहेगा। 
  • नियमानुसार या ज्योतिष विशेषज्ञ की सलाह के बाद पन्ना  रत्न धारण करना आपके लिए फलदायी रहेगा। 
  • कार्यक्षेत्र पर अनुकूलता पाने के लिए अपने दफ्तर या घर पर नियमानुसार बुध यंत्र की स्थापना करें। 
  • अब घर बैठे आप ऑनलाइन बुध ग्रह शांति पूजा की मदद से भी अपनी कुंडली में बुध की स्थिति को मजबूत कर इस मार्गी से अत्यधिक लाभ उठा सकते हैं।  
  • बुधवार के दिन गरीब या ज़रूरतमंद छात्र को शिक्षा की सामग्री भेट करें।  
  • किन्नरों का आशीर्वाद लें और उन्हें श्रद्धानुसार भेट दें। 
  • गौ सेवा करें और उन्हें हरी घास खिलाएं। 
  • भगवान गणेश जी की आराधना करें। 
  • अपनी मां को हरी वस्तु भेट करें। 
  • संभव हो तो अपनी जेब में एक हरे रंग का रुमाल या कपड़ा ज़रूर रखें। 

बुध ग्रह से संबंधित मंत्र 

  • बुध ग्रह का वैदिक मंत्र:

“ॐ उद्बुध्यस्वाग्ने प्रति जागृहि त्वमिष्टापूर्ते सं सृजेथामयं च। 

अस्मिन्त्सधस्थे अध्युत्तरस्मिन् विश्वेदेवा यजमानश्च सीदत।।”

  • बुध ग्रह का तांत्रिक मंत्र:

“ॐ बुं बुधाय नमः !” 

  • बुध ग्रह का बीज मंत्र:

“ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः !”

रत्न, रुद्राक्ष समेत सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

आपको हमारा ये लेख कैसा लगा..? हमे कमेंट कर ज़रूर बताएं। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपको बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.