बुध ग्रह को वैदिक ज्योतिष में बहुत अहम माना जाता है। यह बुद्धि और वाणी का कारक है इसलिए हर व्यक्ति चाहता है कि कुंडली में इसकी स्थिति मजबूत रहे। बुध का गोचर भी बहुत अहम माना जाता है और 11 मार्च 2021 को बुध ग्रह कुंभ राशि में गोचर करेंगे। आज अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इस गोचर का क्या असर आम जनजीवन पर हो सकता है।
बुध के गोचर का प्रभाव
बुध को बुद्धि, ज्ञान, वाणी, तार्किक क्षमता, व्यापार, संचार आदि का मुख्य कारक ग्रह माना जाता है। इसलिए जब भी यह गोचर करता है तो इससे सबंधी सभी चीजों पर प्रभाव पड़ता है। किसी के लिए बुध का गोचर बहुत अच्छा होता है तो कुछ जातकों के जीवन में इस दौरान चुनौतियां भी आ सकती हैं।
जन्मकुंडली में बुध की स्थिति
जिन जातकों की कुंडली में बुध मजबूत अवस्था में होता है उनके जीवन से कई परेशानियां दूर हो जाती है। ऐसे लोगों की तार्किक क्षमता बहुत अच्छी होती है और सामाजिक स्तर पर भी वह अच्छा प्रभाव छोड़ते हैं। बुध तर्क क्षमता के साथ ही अच्छी वाणी भी देता है इसलिए ऐसे लोग वाणी से लोगों को अपना दीवाना बना सकते हैं। इसके साथ ही व्यापार में भी ऐसे लोगों को शुभ फलों की प्राप्ति होती है। वहीं बुध की खराब स्थिति व्यक्ति को त्वचा रोग दे सकती है और ऐसे लोगों की तर्क क्षमता भी बहुत अच्छी नहीं होती। इसके साथ ही ऐसा जातक सामाजिक स्तर पर झिझक कर रहता है।
यह भी पढ़ें- जानें बुध की अन्य ग्रहों के साथ युति कैसे बदल सकती है आपका करियर
कुंभ राशि में बुध के गोचर से यह राशियां होंगी लाभान्वित
बुध देव 11 मार्च 2021 को लगभग 12 बजकर 25 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और 1 अप्रैल तक इसी राशि में रहेंगे। इस गोचर के दौरान मेष, वृषभ, धनु और कुंभ राशि के लोग विशेष रूप से लाभांवित होंगे। इन राशि वालों को बुध के गोचर के दौरान कार्यक्षेत्र में शुभ फलों की प्राप्ति होगी। पारिवारिक जीवन में भी इन राशियों वाले अच्छे फल पाएंगे। वहीं जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे थे उन्हें इस गोचर काल में नौकरी मिल सकती है। व्यवसाय करने वाले इस राशि के जातक भी अपने कारोबार को बढ़ा सकते हैं। इस समय आपमें ऊर्जा होगी जिस वजह से आप अपने जीवन में कई सकारात्मक परिवर्तन कर सकते हैं।
बुध को मजबूत करने के उपाय
यदि आपकी कुंडली में बुध ग्रह मजबूत नहीं है तो कुछ उपाय करके आप इसे मजबूत कर सकते हैं। इन उपायों के बारे में नीचे बताया गया है।
- बुध को मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन हरे कपड़ों और खाद्य पदार्थों का दान करें।
- रोजाना गजेंद्र मोक्ष स्तोत्रम का पाठ करें।
- प्रतिदिन तुलसी के पौधे की पूजा करें।
- “ऊँ भ्रां भ्रीं भ्रौं बुधाय नमः” मंत्र का जाप करना बुध ग्रह को मजबूत करता है।