बुध ग्रह का वृश्चिक राशि में गोचर: बुध ग्रह को बुधि, शिक्षा, वाणी और व्यापार आदि का कारक माना जाता है। समाचारों के आदान-प्रदान तथा संदेश से संबंधित जितने भी साधन संसाधन हैं, चाहे वह टेलीफोन हो, ईमेल हो या और कुछ भी हो, इन सभी पर बुध का आधिपत्य माना जाता है। ऐसी स्थिति में बुध के गोचर परिवर्तन का इन क्षेत्रों पर गहरा असर पड़ता है।
बुध ग्रह 19 अक्टूबर 2023 से लेकर 6 नवंबर 2023 तक अपनी मित्र राशि में अतिमित्र की अवस्था में स्थित रहे हैं क्योंकि नैसर्गिक रूप से वह मित्र की राशि रही है और तात्कालिक रूप से भी मित्र होने के कारण तुला राशि उनके लिए अति मित्र वाली अवस्था थी। अब शुक्र ग्रह मंगल ग्रह की राशि में जा रहे हैं। नैसर्गिक और तत्कालिक मित्रता के अनुसार यह इनके लिए मित्र राशि की स्थिति होगी लेकिन मंगल की राशि होने के कारण, ऊपर से वृश्चिक राशि होने के कारण वर्तमान में बहुत सारे लोग अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने में पीछे रह सकते हैं। विशेषकर नेताओं व वक्ताओं के बिगड़े बोल इस समय ज्यादा सुनने को मिल सकते हैं।
मीडिया भी ईमानदारी से सही खबर दिखाने में पीछे रह सकता है। कहीं-कहीं पर मीडिया के द्वारा भी शांति में व्यवधान डालने का काम हो सकता है। यहां पर मेरा तात्पर्य यह नहीं है कि मीडिया ऐसा करता है। बल्कि मंगल की राशि में होने के कारण मीडिया से ऐसा हो सकता है कि किसी खबर की वजह से लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो या लड़ाई झगड़े भी हो सकते हैं। बुध के वृश्चिक राशि में गोचर करने से आपकी राशि पर क्या असर पड़ेगा आईए जानते हैं।
बुध गोचर का क्या पड़ेगा आपके जीवन पर असर? दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात
बुध का वृश्चिक राशि में गोचर: मेष राशि पर प्रभाव
मेष राशि वालों, बुध आपकी कुंडली में तीसरे और छठे भाव के स्वामी होकर आठवें भाव में जा रहे हैं। वैसे तो सामान्य तौर पर बुध को आठवें भाव में अच्छे परिणाम देने वाला कहा गया है। ऐसे में बुध ग्रह आपको आकस्मिक लाभ करवा सकते हैं। आपका विश्वास आपको आपके कामों में सफलता दिलाने का काम कर सकता है। सामाजिक मामलों में भी बेहतरी देखने को मिल सकती है लेकिन इन सबके लिए आपको खूब मेहनत करने की भी जरूरत रहेगी क्योंकि बुध ग्रह पर शनि ग्रह की दृष्टि भी बनी हुई है।
उपाय: उपाय के रूप में किन्नरों को हरे कपड़ों का दान करना हितकारी रहेगा।
मेष राशि का राशिफल विस्तार से पढ़ें मेष राशिफल 2024
बुध का वृश्चिक राशि में गोचर: वृष राशि पर प्रभाव
वृष राशि वालों, बुध आपकी कुंडली में दूसरे तथा पांचवें भाव के स्वामी होते हैं और वर्तमान में यह आपके सातवें भाव में गोचर कर रहे हैं। सामान्य तौर पर इस गोचर को अच्छा नहीं माना जाएगा। ऐसी स्थिति में आपको आर्थिक तथा पारिवारिक मामलों में समझदारी से काम लेने की जरूरत रहेगी। संतान तथा शिक्षा से संबंधित मामलों में भी अपेक्षाकृत अधिक सावधानी से काम लेना जरूरी रहेगा। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना है, साथ ही साथ जीवनसाथी या जीवन संगिनी के साथ बेहतर तालमेल बनाने की कोशिश लगातार करनी होगी। यात्राओं के दौरान सावधानी रखनी भी जरूरी रहेगी।
उपाय: उपाय के रूप में नियमित रूप से गणेश चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा।
वृषभ राशि का राशिफल विस्तार से पढ़ें वृष राशिफल 2024
बुध का वृश्चिक राशि में गोचर: मिथुन राशि पर प्रभाव
मिथुन राशि वालों, बुध आपकी लग्न या राशि स्वामी होने के साथ-साथ आपके चौथे भाव के भी स्वामी होते हैं और वर्तमान में यह आपके छठे भाव में गोचर कर रहे हैं। सामान्य तौर पर बुध का यह गोचर आपको अच्छे परिणाम दिलाना चाहेगा। आपकी मेहनत रंग लाएगी और आप न केवल कामों में सफल होंगे बल्कि अच्छा धनार्जन भी कर सकेंगे। स्वास्थ्य सामान्य तौर पर अच्छा रहेगा और आप प्रतिस्पर्धात्मक कार्यों में बेहतर करते हुए देखे जा सकेंगे।
उपाय: उपाय के रूप में कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लेना हितकारी रहेगा।
मिथुन राशि का राशिफल विस्तार से पढ़ें मिथुन राशिफल 2024
बुध का वृश्चिक राशि में गोचर: कर्क राशि पर प्रभाव
कर्क राशि वालों, बुध आपकी कुंडली में तीसरे तथा द्वादश भाव के स्वामी होते हैं और वर्तमान में यह आपके पंचम भाव में गोचर करने जा रहे हैं। सामान्य तौर पर इस गोचर को अच्छा नहीं कहा जाएगा। बुध का यह गोचर आपको मानसिक अशांति देने का काम कर सकता है। संतान से संबंधित मामलों में भी कुछ चिंताएं देखने को मिल सकती हैं। यात्राएं कुछ हद तक कष्टकारी रह सकती हैं। इस समय अवधि में योजनाओं में कुछ व्यवधान भी देखने को मिल सकता है। साथ ही साथ बेकार के खर्चे भी आर्थिक चिंता देने का काम कर सकते हैं।
उपाय: उपाय के रूप में गाय को हरा चारा खिलाना शुभ रहेगा।
कर्क राशि का राशिफल विस्तार से पढ़ें कर्क राशिफल 2024
बुध का वृश्चिक राशि में गोचर: सिंह राशि पर प्रभाव
सिंह राशि वालों, बुध आपकी कुंडली में दूसरे तथा लाभ भाव के स्वामी होते हैं और वर्तमान में यह आपके चौथे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। चौथे भाव में बुध के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छा माना गया है। इस कारण से बुध का यह गोचर आपको आर्थिक और पारिवारिक मामलों में लाभ करवा सकता है। विशेषकर आर्थिक मामले में आप इस समय अवधि में काफी अच्छा कर सकते हैं। विभिन्न प्रकार के लाभ मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। जमीन जायदाद से संबंधित मामला हो या फिर घर गृहस्थी का मामला, इन सभी मामलों में आप अच्छा कर सकेंगे। माता के सुख और माता के साथ तालमेल के लिए भी यह गोचर अनुकूल परिणाम दे सकता है।
उपाय: उपाय के रूप में चिड़ियों को दाना चुगाना शुभ रहेगा।
सिंह राशि का राशिफल विस्तार से पढ़ें सिंह राशिफल 2024
बुध का वृश्चिक राशि में गोचर: कन्या राशि पर प्रभाव
कन्या राशि वालों, बुध आपकी कुंडली में आपके लग्न या राशि के स्वामी होने के साथ-साथ आपके कर्म भाव के भी स्वामी होते हैं तथा वर्तमान में यह आपके तीसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। सामान्य तौर पर बुध के इस गोचर को अच्छा नहीं कहा जाएगा। बुध का यह गोचर आपके आत्मविश्वास में उतार चढ़ाव देने का काम कर सकता है। मन में कभी-कभी अज्ञात भय भी रह सकता है। करीबी लोगों से विवाद होने की संभावना रहेंगी। आर्थिक मामलों में भी बुध का यह गोचर कोई विशेष सपोर्ट नहीं करेगा। अतः किसी नए काम में धन लगाना उचित नहीं रहेगा। हालांकि बुध का यह गोचर मित्रों की प्राप्ति करवाने में आपके लिए मददगार हो सकता है।
उपाय: उपाय के रूप में अस्थमा रोगियों को दवा खरीद कर देना शुभ रहेगा।
कन्या राशि का राशिफल विस्तार से पढ़ें कन्या राशिफल 2024
बुध का वृश्चिक राशि में गोचर: तुला राशि पर प्रभाव
तुला राशि वालों, बुध आपकी कुंडली में भाग्य तथा द्वादश भाव के स्वामी होते हैं और वर्तमान में यह आपके दूसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। दूसरे भाव में बुध के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देने वाला कहा गया है। फलस्वरुप आर्थिक मामलों में बुध का यह गोचर मददगार हो सकता है। अगर कहीं धन खर्च भी होगा तो उससे आप सुख सुविधा तथा शान ओ शौकत की चीज खरीदेंगे। विद्यार्थियों के लिए यह गोचर काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। वाणी से संबंधित काम करने वाले लोगों को भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। उत्तम व स्वादिष्ट भोजन तथा आत्मीय जनों से सकारात्मक परिणाम दिलाने में भी बुध का यह गोचर मददगार हो सकता है।
उपाय: उपाय के रूप में मांस, मदिरा व अंडे आदि का त्याग करना फायदेमंद रहेगा।
तुला राशि का राशिफल विस्तार से पढ़ें तुला राशिफल 2024
बुध का वृश्चिक राशि में गोचर: वृश्चिक राशि पर प्रभाव
वृश्चिक राशि वालों, बुध आपकी कुंडली में आठवें तथा लाभ भाव के स्वामी होते हैं और वर्तमान में यह आपके पहले भाव में गोचर करने जा रहे हैं। सामान्य तौर पर बुध के इस गोचर को अच्छा नहीं माना जाएगा। अतः आपको न केवल अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना है बल्कि अपनी बातचीत के तौर तरीकों को शालीन बनाए रखने की कोशिश भी करनी होगी। किसी की निंदा न करें तथा निंदा करने वाले लोगों से दूर रहें। आर्थिक मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। संबंधियों के साथ यथासंभव अच्छे संबंध बनाए रखने की कोशिश करें। यदि कोई संबंधी आपका अनादर करना चाह रहा है तो उससे दूरी बना लेने में ही समझदारी रहेगी।
उपाय: नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना हितकारी रहेगा।
वृश्चिक राशि का राशिफल विस्तार से पढ़ें वृश्चिक राशिफल 2024
बुध का वृश्चिक राशि में गोचर: धनु राशि पर प्रभाव
धनु राशि वालों, बुध आपकी कुंडली में सातवें तथा दशम भाव के स्वामी होते हैं और वर्तमान में यह आपके द्वादश भाव में गोचर करने जा रहे हैं। द्वादश भाव में बुध के गोचर को अच्छा नहीं माना गया है। ऐसी स्थिति में आपको अपने काम धंधे पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। यथा संभव बेकार की यात्राओं और बेकार के खर्चों से बचना भी समझदारी का काम होगा। जीवनसाथी या जीवन संगिनी के स्वास्थ्य का ख्याल रखना है, साथ ही साथ अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना है। बेकार की चिताओं को मन मस्तिष्क से दूर रखना है। विद्यार्थी लोगों को इस अवधि में खूब मेहनत करने की जरूरत रहने वाली है।
उपाय: माथे पर नियमित रूप से केसर का टीका लगाना शुभतादायक रहेगा।
धनु राशि का राशिफल विस्तार से पढ़ें धनु राशिफल 2024
बुध का वृश्चिक राशि में गोचर: मकर राशि पर प्रभाव
मकर राशि वालों, बुध आपकी कुंडली में छठे तथा भाग्य भाव के स्वामी होते हैं और वर्तमान में यह आपके लाभ भाव में गोचर करने जा रहे हैं। सामान्य तौर पर इस गोचर का लाभ आपको मिलना चाहिए। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी संभावित है। यदि आप व्यापार या व्यवसाय करते हैं तो उसमें भी आपको लाभ मिलने की अच्छी संभावनाएं हैं। स्वास्थ्य में अनुकूलता, आत्मीयजनों से प्रगाढ़ता, कामों में सफलता, संतान से संबंधित मामलों में अनुकूलता आदि अच्छे परिणाम इस गोचर के कारण देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इन सभी मामलों में समझदारी और धैर्य के साथ काम लेने पर परिणाम और भी बेहतर मिल सकेंगे।
उपाय: उपाय के रूप में गाय को हर पालक खिलाना शुभ रहेगा।
मकर राशि का राशिफल विस्तार से पढ़ें मकर राशिफल 2024
बुध का वृश्चिक राशि में गोचर: कुंभ राशि पर प्रभाव
कुंभ राशि वालों, बुध आपकी कुंडली में पांचवें तथा आठवें भाव के स्वामी होकर कर्म भाव पर गोचर कर रहे हैं। सामान्य तौर पर बुध के इस गोचर को अच्छे परिणाम देने वाला माना जाता है। फलस्वरुप आप अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा करते हुए देखे जाएंगे। यदि आप विद्यार्थी हैं और व्यावसायिक शिक्षा ले रहे हैं तो बुध का यह गोचर आपको काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। अचानक से भी कुछ अच्छे लाभ मिल सकते हैं। पद प्रतिष्ठा के दृष्टिकोण से भी बुध का यह गोचर अच्छा कहा जाएगा।
उपाय: उपाय के रूप में मंदिर में दूध और चावल का दान करना हितकारी रहेगा।
कुम्भ राशि का राशिफल विस्तार से पढ़ें कुम्भ राशिफल 2024
बुध का वृश्चिक राशि में गोचर: मीन राशि पर प्रभाव
मीन राशि वालों, बुध आपकी कुंडली में चौथे तथा सातवें भाव के स्वामी होते हैं और वर्तमान में यह आपके भाग्य भाव में गोचर कर रहे हैं। सामान्य तौर पर इस गोचर को अच्छा नहीं माना गया है। यही कारण है कि इस समय अवधि में आपके कामों में कुछ व्यवधान देखने को मिल सकते हैं। यानी कि भाग्य बहुत अधिक सपोर्ट में नहीं रहेगा लेकिन आप लगातार कोशिश करके कामयाबी प्राप्त कर सकेंगे। आर्थिक मामलों में इस समय अवधि में किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना है। भूमि, भवन, वाहन व घर-गृहस्थी से संबंधित मामलों में धैर्य व समझदारी दिखाने की आवश्यकता रहेगी। दांपत्य संबंधी मामलों में भी समझदारी से काम लेने की स्थिति में संतुलन बना रह सकेगा।
उपाय: मिट्टी के बर्तन में मशरूम भरकर मंदिर में दान करना कल्याणका कल्याणकारी सिद्ध होगा।
मीन राशि का राशिफल विस्तार से पढ़ें मीन राशिफल 2024
तो हम उम्मीद करते हैं कि बुध के इस गोचर के परिणामों को जान करके, आप एक बेहतरीन योजना बनाएंगे और न केवल बुध के गोचर से होने वाले नुकसान को योजनाबद्ध तरीके से दूर कर सकेंगे बल्कि बुध के गोचर का बेहतर लाभ भी ले सकेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह प्रयास आपके जीवन में बेहतरी लाने का काम करेगा। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!