वैदिक ज्योतिष में बुध को शुभ ग्रह माना जाता है यानी कि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह जिस भी दूसरे ग्रह के साथ स्थित होता है उसी के अनुसार फल प्रदान करता है। नवग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध को संवाद, तर्क, बुद्धि, वाणी आदि का कारक माना गया है और ऐसे में, बुध ग्रह का गोचर अत्यंत विशेष हो जाता है। यदि बुध गोचर से किसी शुभ योग का निर्माण हो रहा हो तो इस ग्रह का राशि परिवर्तन और भी ख़ास हो जाता है।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम आपको बुध गोचर से बनने वाले शुभ त्रिकोण राजयोग के बारे में बताएंगे। साथ ही, बुध का यह गोचर किस राशि में होने जा रहा है? किन राशियों को होगा बुध गोचर से बनने वाले योग से लाभ? इन सभी सवालों के जवाब भी आपको इस ब्लॉग में मिलेंगे। तो आइये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की।
बुध करेंगे त्रिकोण राजयोग का निर्माण
ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक ग्रह एक निश्चित समय पर अपनी राशि परिवर्तन करता है अर्थात गोचर करता है और इस प्रकार हर राशि का संबंध राशिचक्र की किसी न किसी राशि से अवश्य होता है। इन गोचरों का प्रभाव व्यक्ति समेत जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रभावित करता है। इसी क्रम में आपको बता दें कि व्यापार और संवाद के ग्रह बुध फरवरी के महीने में मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं और ऐसे में, बुध केंद्र त्रिकोण राजयोग बनाएंगे। ज्योतिष में इस योग को बहुत ही शुभ एवं फलदायी माना गया है और केंद्र त्रिकोण राजयोग का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा लेकिन इन 3 राशियों को सबसे ज्यादा लाभ प्राप्त होगा। आइये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कौनसी हैं वे तीन राशियां।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2023
केंद्र त्रिकोण राजयोग से इन 3 राशि वालों पर होगी पैसों की बरसात
मेष
बुध का मकर राशि में गोचर मेष राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा और इस गोचर से मेष राशि के दसवें भाव में केंद्र त्रिकोण राजयोग बनेगा। इसके परिणामस्वरूप, इन जातकों को हर कार्य में सफलता मिलेगी और नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही, ऑफिस में आपको पद-प्रतिष्ठा मिलेगी और मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी। साथ ही, व्यापारी वर्ग के लोगों को अच्छा खासा मुनाफा होगा।
मकर
बुध ग्रह का यह गोचर फरवरी माह में मकर राशि में ही होने जा रहा है और ऐसे में, इस राशि के लोगों को शुभ समाचार सुनने को मिल सकते हैं। इस गोचर से बना केंद्र त्रिकोण राजयोग मकर राशि के जातकों के लिए नौकरी के क्षेत्र में नए अवसर लेकर आएगा। इसके अलावा, इन जातकों के आय के स्रोतों की प्राप्ति होगी, तो वहीं सिंगल जातक विवाह बंधन में बंध सकते हैं। इन लोगों को मानसिक तनाव से भी छुटकारा मिलेगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
तुला
तुला राशि के चौथे भाव में बुध महाराज गोचर करने जा रहे हैं और इस गोचर की वजह से बनने वाला केंद्र त्रिकोण राजयोग तुला राशि के जातकों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। इस समय आपकी सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी, साथ ही आपके वाहन और संपत्ति ख़रीदने के भी प्रबल योग बनेंगे। जो लोग प्रॉपर्टी से जुड़ा काम करते हैं उनके लिए ये अवधि फलदायी साबित होगी।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।