बुध का मीन राशि में गोचर: जानें सभी राशियों पर प्रभाव एवं अचूक उपाय!

बुध का मीन राशि में गोचर 2023: जैसे कि हम सभी जानते हैं कि ग्रहों की स्थिति में होने वाले परिवर्तन का प्रभाव मनुष्य जीवन के हर क्षेत्र पर पड़ता है। हालांकि, नवग्रहों में बुध को लाभकारी ग्रह के रूप में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है जो कि संचार, वाणी और बुद्धि के कारक हैं। बुध को अनेक नामों से जाना जाता है जैसे रौहिनेया, तुंगा  सौम्य (चंद्रमा के पुत्र) आदि। सप्ताह में बुधवार का दिन बुध देव को समर्पित होता है और इनका प्रिय रंग हरा है। आपको बता दें कि बुध नाम की उत्पत्ति संस्कृत भाषा से हुई है और अब बुध का मीन राशि में गोचर होने जा रहा है जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम आपको बुध का मीन राशि में गोचर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे जैसे तिथि, समय और प्रभाव। साथ ही, बुध गोचर के दौरान किये जाने वाले अचूक उपायों से भी आपको अवगत कराएंगे।       

Varta Astrologers

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

ज्योतिष में बुध का महत्व   

वैदिक ज्योतिष में बुध को रचनात्मकता, तर्क और संचार का कारक माना गया है और ये हमारी बातचीत करने की क्षमता को प्रभावित करने में सक्षम होते हैं। ग्रीस की पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, हेमीज़ बुध देव का प्रतिनिधित्व करते हैं। बुध को दूत माना जाता है और ये मिथुन और कन्या राशि के स्वामी भी हैं जो एक राशि में लगभग 24 दिन रहते हैं। इसके बाद, यह दूसरी राशि में प्रवेश कर जाते हैं। बुध महाराज को सभी 27 नक्षत्रों में से रेवती, ज्येष्ठा और अश्लेषा नक्षत्र का स्वामित्व प्राप्त है।

रत्नों में बुध ग्रह को पन्ना समर्पित हैं। जिन जातकों की कुंडली में बुध की स्थिति मज़बूत होती है,वह लोग हाज़िर जवाब होते हैं और अपनी बातों से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने में सक्षम होते हैं। ऐसे जातक ज्यादातर बुद्धिमान, कार्यों को सोच-समझकर करने वाले और नई-नई चीज़ों को सीखने के शौकीन होते हैं। इसके विपरीत, जिन जातकों की कुंडली में बुध कमज़ोर होते हैं उन्हें जीवन में कई तरह के दुख झेलने पड़ते हैं, विशेष रूप से छल–कपट, तनाव आदि। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

जीवन में बुध का महत्व 

बुध एक ऐसा ग्रह है जो व्यक्ति को जिज्ञासा प्रदान करता है जिससे वह ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए या ज्ञान अर्जित करने के लिए उत्सुक नज़र आता है। साथ ही, तेज़ बुद्धि और बेहतरीन संचार कौशल प्रदान करता है। हालांकि, लाभकारी बुध के कुछ फायदे भी हैं जिसकी बदौलत जातकों को मनचाहे परिणाम प्राप्त होते हैं। जिन जातकों की कुंडली में बुध मज़बूत स्थिति में होता है उनको जीवन में अत्यधिक लाभ मिलता है। यह लोग अपने जीवन में बुलंदियां हासिल करते हैं। बुध ग्रह करियर में ब्रोकर, प्रवक्ता, सेल्स एजेंट, पब्लिशिंग, पत्रकारिता, लेखन, एडिटिंग और वेब डिजाइनिंग आदि क्षेत्रों को नियंत्रित करते हैं। 

 यह भी पढ़ें:  राशिफल 2023

बुध का मीन राशि में गोचर: तिथि और समय 

बुध एक दोहरे स्वभाव वाला लाभकारी ग्रह है जो 16 मार्च 2023 की सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। मीन राशि के जातक स्वभाव से काफ़ी अच्छे होते हैं और ये लोग बहुत रचनात्मक होते हैं। साथ ही, ये लोग बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं और अपने आसपास के लोगों की देखभाल बहुत अच्छे से करते हैं। हालांकि, बुध के मीन राशि में गोचर के दौरान राशि चक्र की सभी 12 राशियों को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में परिवर्तन देखने को मिलेंगे। आइये जानते हैं कि बुध का मीन राशि में गोचर सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा और किन उपायों को अपनाकर बुध के प्रभावों से बचा जा सकता है।  

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

बुध का मीन राशि में गोचर: राशि अनुसार राशिफल  

मेष

मेष राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं। बुध का मीन राशि में गोचर आपके द्वादश भाव यानी…(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध महाराज दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं। इस गोचर काल के दौरान यह…(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध लग्न तथा चतुर्थ भाव के स्वामी हैं। इस गोचर काल के दौरान यह…(विस्तार से पढ़ें)

कर्क

कर्क राशि के जातकों के लिए बुध ग्यारहवें और तीसरे भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके नवम भाव यानी कि…(विस्तार से पढ़ें)

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सिंह

सिंह राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और एकादश भाव के स्वामी हैं तथा अब यह आपके अष्टम भाव यानी कि दीर्घायु…(विस्तार से पढ़ें)

कन्या

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध लग्न तथा दशम भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके सप्तम…(विस्तार से पढ़ें)

तुला

तुला राशि के जातकों के बुध नवम तथा द्वादश भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके छठे भाव यानी कि रोग, प्रतिस्पर्धा…(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक

बुध का मीन राशि में गोचर आपके पंचम भाव यानी कि प्रेम, शिक्षा, सट्टा और संतान के भाव में होगा। यह आपके एकादश और अष्टम भाव के स्वामी…(विस्तार से पढ़ें)

धनु

धनु राशि के जातकों के लिए बुध सप्तम तथा दशम भाव के स्वामी हैं। अपने इस गोचर काल में यह आपके चतुर्थ भाव यानी कि…(विस्तार से पढ़ें)

मकर

मकर राशि के जातकों के लिए बुध छठे और नौवें भाव के स्वामी हैं और अब यह अस्त अवस्था में ही आपके तीसरे भाव में गोचर करेंगे, जो…(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ

कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध पंचम तथा अष्टम भाव के स्वामी होते हैं। अब यह आपके दूसरे भाव यानी कि धन, परिवार, वाणी और…(विस्तार से पढ़ें)

मीन

मीन राशि के जातकों के लिए बुध चतुर्थ एवं सप्तम भाव के स्वामी हैं और इस गोचर काल में यह आपकी की ही राशि में यानी कि आपके…(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.