इस वर्ष बसंत पंचमी का उत्सव 5 फरवरी 2022 को मनाया जाएगा। हिंदू आस्था के अनुसार इस दिन शिक्षा की देवी मां सरस्वती की पूजा का विधान बताया गया है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानी पांचवे दिन बसंत पंचमी मनाई जाती है।
एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में बसंत पंचमी 2022 और सरस्वती पूजा के बारे में आपको हर छोटी बड़ी और महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जा रही है। साथ ही इस ब्लॉग में जाने बसंत पंचमी 2022 शुभ मुहूर्त क्या है? इस दिन सरस्वती पूजा कैसे करें? बसंत पंचमी 2022 पर पीले रंगों का क्या महत्व होता है? और इस दिन क्या कुछ अनुष्ठान आदि किए जाते हैं? इन बातों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी आपको यहां मिलेगी।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
बसंत पंचमी 2022
बसंत पंचमी हिंदू महीने माघ मास के शुक्ल पक्ष के पांचवे दिन यानी पंचमी तिथि को मनाई जाती है। भारत में इस दिन से बसंत ऋतु (वसंत ऋतु) की शुरुआत भी हो जाती है। इस दिन बहुत सी जगहों पर सरस्वती पूजा का विधान बताया गया है। यह त्यौहार पंचमी तिथि के दिन सूर्योदय और दोपहर के बीच में मनाया जाता है।
यदि पंचमी तिथि आधे दिन के बाद यानी मध्याह्न के बाद शुरू होती है तो बसंत पंचमी अगले दिन मनाई जाती है और यह फिर अगले दिन के पहले भाग तक मान्य रहती है। हालाँकि यह पूजा अगले दिन उसी स्थिति में होगी जब तिथि का प्रारंभ पहले दिन के मध्य से पहले नहीं हो रहा हो; यानि कि पंचमी तिथि पूर्वाह्नव्यापिनी न हो। बाक़ी सभी परिस्थितियों में पूजा पहले दिन ही होगी। इसी वजह से कभी-कभी पंचांग के अनुसार बसन्त पंचमी चतुर्थी तिथि को भी पड़ जाती है।
बसंत पंचमी 2022 तिथि और शुभ मुहूर्त
5 फरवरी, 2022 (शनिवार)
पूजा मुहूर्त: 07:07:19 से 12:35:19 तक
अवधि: 5 घंटे 28 मिनट
जानकारी: ऊपर दिया गया मुहूर्त नई दिल्ली के लिए मान्य है। यदि आप अपने शहर के अनुसार बसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त और अवधि जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
त्रिवेणी योग में मनाई जाएगी बसंत पंचमी 2022
इस वर्ष बसंत पर त्रिवेणी योग (सिद्ध, साध्य और रवियोग) का संगम होने जा रहा है। ऐसे में शिक्षा से संबंधित कोई भी महत्वपूर्ण फैसला लेने के लिए या विद्यारंभ के लिए 2022 बसंत पंचमी बेहद ही ख़ास रहने वाली है।
बात करें समय की तो,
सिद्धयोग: 4 फरवरी को 7:10 बजे से 5 फरवरी को शाम 5:40 तक रहेगा।
साध्य योग: 5 फरवरी को शाम 5.41 बजे से अगले दिन 6 फरवरी को शाम 4:52 बजे तक रहेगा।
इसके अलावा इस दिन दिन रवि योग का बेहद ही ख़ास और शुभ संयोग भी बन रहा है।
अधिक जानकारी: बसंत पंचमी का यह दिन अपने आप में भी स्वयंसिद्धि मुहूर्त माना जाता है। ऐसे में इस दिन त्रिवेणी योग का शुभ संयोग इस दिन के महत्व को कई गुना बढ़ाने वाला साबित होगा।
बसंत पंचमी महत्व
बसंत पंचमी के दिन बुद्धि, संगीत, कला, विज्ञान, और प्रौद्योगिकी की देवी मां सरस्वती की पूजा का विधान बताया गया है। इस दिन मां सरस्वती को सम्मानित किया जाता है। बसंत पंचमी को बहुत सी जगह पर श्री पंचमी और बहुत सी जगहों पर सरस्वती पंचमी के नाम से भी जाना जाता है।
इस दिन लोग हैं ज्ञान प्राप्त करने और अपने जीवन से आलस, सुस्ती और अज्ञानता से मुक्ति पाने के लिए मां सरस्वती की पूजा करते हैं। बसंत पंचमी के दिन किए जाने वाले सबसे प्रसिद्ध संस्कारों में से अक्षर अभ्यासम, विद्या आरंभ, यात्रा हसन अर्थात बच्चों की शिक्षा से संबंधित इन कार्यों को माना गया है। इस दिन सुबह के समय स्कूल और कॉलेज में मां का आशीर्वाद लेने के लिए तरह-तरह की प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाता है।
सूर्योदय और सूर्यास्त के बीच की अवधि, जिसे पूर्वहना काल के रूप में जाना जाता है, का उपयोग बसंत पंचमी के दिन को निर्धारित करने के लिए किया जाता है। जिस दिन पंचमी तिथि पूर्वाहन काल पर प्रभु होती है, उस दिन बसंत पंचमी मनाई जाती है। क्योंकि बसंत पंचमी चतुर्थी तिथि में भी पड़ सकती है।
ज्योतिष के कई विद्वान जानकार मानते हैं कि बसंत पंचमी का यह दिन अबूझ मुहूर्त होता है। ऐसे में कोई भी शुभ या फलदाई काम करने के लिए इस दिन का बेहद महत्व बताया गया है। ऐसे में बसंत पंचमी का पूरा दिन मां सरस्वती की पूजा के लिए एक बेहद ही अनुकूल दिन माना गया है।
यूं तो बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा करने के लिए कोई विशिष्ट समय निर्धारित नहीं होता है लेकिन यहां इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि इस दिन की पूजा पंचमी तिथि के प्रभाव में की जाए। यहां ध्यान देने वाली बात है कि बसंत पंचमी के दिन जरूरी नहीं की पंचमी तिथि पूरे दिन रहे ऐसे में सरस्वती पूजा करने से पहले इस बात का ज्ञान होना की पंचमी तिथि कब से कब तक रहने वाली है बेहद महत्वपूर्ण होता है।
सरस्वती पूजा पारंपरिक रूप से पूर्वाहन काल के दौरान की जाती है, जब पंचमी तिथि प्रभावी होती है। पूर्वाहन कला सूर्योदय और दोपहर के बीच होती है, यह वो समय होता है जब भारत में स्कूलों और विश्वविद्यालयों सहित अधिकांश लोग सरस्वती पूजा में भाग लेते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा
बसंत पंचमी मां सरस्वती का जन्मदिन होता है। बसंत पंचमी का दिन एक ऐसा शुभ और फलदायी दिन होता है जब छात्र शैक्षणिक संस्थान और किसी भी प्रकार के रचनात्मक प्रयासों में संलग्न व्यक्ति देवी सरस्वती का आशीर्वाद अपने जीवन पर प्राप्त कर सकता है।
मां सरस्वती एक हिंदू देवी है जिन्हें सृष्टि, ज्ञान, संगीत, कला, ज्ञान और शिक्षा से संबंधित माना गया है। भारतीय उपमहाद्वीप के कई हिस्सों में बसंत पंचमी के इस शुभ दिन को बच्चों के लिए अपनी स्कूली शिक्षा शुरू करने के लिए बेहद ही अनुकूल माना गया है। इस दिन लोग देवी सरस्वती को खुश करने और उनका आशीर्वाद अपने जीवन पर प्राप्त करने के लिए मंदिरों और स्कूल कॉलेजों आदि में पूजा और ढेरों अनुष्ठान करते हैं। यदि आप भी सरस्वती पूजा की योजना बना रहे हैं तो ध्यान रखें कि इस त्यौहार से संबंधित रंग होता है पीला रंग। ऐसे में आप मां सरस्वती को पीली साड़ी, पीले फल, पीली मिठाइयां, पीले फूल आदि अवश्य अर्पित करें।
बसंत पंचमी के दिन पीले रंग का महत्व
सवाल उठता है कि आखिर मां सरस्वती की पूजा के दौरान या बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के महत्व को इतना जोर क्यों दिया जाता है? इस सवाल के पीछे वास्तव में दो प्रमुख कारण हैं। पहला कारण यह होता है कि, बसंत पंचमी के बाद ठंड धीरे-धीरे खत्म हो जाती है और इस समय तापमान भी काफी आरामदायक हो जाता है। क्योंकि इस समय ना ही बहुत ज्यादा ठंड होती है और ना ही बहुत ज्यादा गर्मी होती है। इस दौरान वातावरण बेहद ही खूबसूरत लगता है। पेड़, पौधे, पत्ते, फूल, और कलियां सभी इस समय खिलने लगते हैं और सरसों की फसलें गांव की खूबसूरती में चार चांद लगाने लगती है। इन सभी वजहों के चलते बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के महत्व को बताया गया है।
इसके अलावा बसंत पंचमी से जुड़ी एक अन्य किंबदंती के अनुसार कहा जाता है कि, इस दिन सूर्य उत्तरायण हो जाता है। माना जाता है कि सूर्य की किरणें इस अवधारणा का प्रतिनिधित्व करती है कि सूर्य की तरह व्यक्ति का जीवन गंभीर और भावुक हो जाना चाहिए। इन्हीं दोनों मान्यताओं और तथ्यों के सम्मान में बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के कपड़े पहने जाते हैं।
नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर
बसंत पंचमी के दिन कैसे करें सरस्वती पूजा
- बसंत पंचमी के दिन जल्दी उठें, अपने घर को साफ करें, पूजा की तैयारी करें और स्नान करें।
- इस दिन स्नान करने से पहले नीम और हल्दी का लेप अपने शरीर पर अवश्य लगाएं।
- नहाने के बाद इस दिन देवी का पसंदीदा रंग पीला या सफेद माना गया है ऐसे में इन रंगों के कपड़े पहनें।
- पूजा प्रारंभ करने से पहले मां सरस्वती की मूर्ति या प्रतिमा को पूजा वाली जगह या किसी पटरी पर स्थापित करें।
- सरस्वती मां की तस्वीर के बगल में भगवान गणेश की तस्वीर या मूर्ति स्थापित करें।
- इस दिन पूजा वाली जगह पर कोई पुस्तक, कोई वाद्य यंत्र, कोई जर्नल, या कोई भी कलात्मक चीज आवश्यक रखें। सलाह दी जाती है कि पूजा सही ढंग से करने के लिए किसी जानकार पुजारी की मदद अवश्य ले लें।
हां लेकिन आप इस दिन की पूजा खुद कर रहे हैं तो एक साफ़ थाली/प्लेट लेकर इसमें कुमकुम, हल्दी, चावल, और फूलों से सजा कर भगवान गणेश और मां सरस्वती की पूजा करें और उनका आशीर्वाद अपने जीवन पर सदैव बना रहने की कामना करें।
सरस्वती पूजा करें, मंत्र पढ़े, और अंत में आरती अवश्य करें। कोशिश करें और इस दिन की पूजा में आप अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हों। मुमकिन हो तो इस दिन अपने बच्चों को कहकर मां सरस्वती के लिए कोई गीत प्रस्तुत करें या कोई वाद्य यंत्र बजाएं। भारत में आज भी बहुत से गांवों में बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा के लिए लोग गाने गाते हैं और वाध्य यंत्र बजाते हैं।
बसंत पंचमी के दिन आप चाहें तो किसी नजदीकी मंदिर में जाकर भी मां सरस्वती की पूजा कर सकते हैं।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
बसंत पंचमी पूजा विधि
नीचे हम आपको जिन चीजों की जानकारी दे रहे हैं उन्हें इस दिन की पूजा में अवश्य शामिल करें।
- इस दिन स्नान करने के बाद सफेद या पीले रंग के वस्त्र धारण करें।
- स्नान के बाद मां सरस्वती की पूजा करें और उन्हें पीले रंग के फूल और पीली रंग की मिठाइयां अर्पित करें।
- मां सरस्वती को पीले रंग के वस्त्र अर्पित करें और उन्हें पीले चंदन का तिलक या केसरिया तिलक लगाएं।
- मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि बसंत पंचमी के दिन कामदेव अपनी पत्नी रति के साथ पृथ्वी पर आते हैं। क्योंकि कामदेव इस दिन पृथ्वी पर आते हैं ऐसे में इस दिन भगवान विष्णु और कामदेव की पूजा का भी विधान बताया गया है।
- सरस्वती पूजा के दिन सरस्वती स्त्रोत के इस महत्वपूर्ण मंत्र का जाप अवश्य करें।
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता।
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥१॥
शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं।
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्॥
हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्।
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्॥२॥
बसंत पंचमी के दिन क्या करें
- जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि बसंत पंचमी को अबूझ मुहूर्तों में से एक माना गया है ऐसे में आप इस दिन कोई भी शुभ काम बिना मुहूर्त देखें कर सकते हैं।
- वेदों में इस बात का भी जिक्र है कि इस दिन कई ऐसे भी शुभ काम की जानी चाहिए जिससे आपको मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त हो सके।
- कहा जाता है मां सरस्वती हमारे हथेलियों में वास करती हैं। ऐसे में बसंत पंचमी के दिन सुबह उठते ही अपनी हथेलियों को अवश्य देखें। ऐसा करने से आपको मां सरस्वती का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त होगा।
- बसंत पंचमी के दिन यदि आप शिक्षा से संबंधित चीजों का दान करते हैं तो भी आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी।
- बहुत से लोग इस दिन शिक्षा से संबंधित चीजों और अपनी पुस्तकों की भी पूजा करते हैं और पुस्तक में मोर पंख रखते हैं। ऐसा करने से पढ़ाई के प्रति आपका ध्यान और एकाग्रता बढ़ती है और आपको शिक्षा में सफलता प्राप्त होती है।
- हालांकि इस विशेष दिन का मुख्य आकर्षण यही होता है कि इस दिन स्नान करने के बाद पूजा आप सफेद या पीले रंग के वस्त्र में करें।
- कहा जाता है बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने से और उनके मंत्रों का जाप करने से पढ़ाई में सफलता मिलती है, बुद्धि का विकास होता है, और हमारा ज्ञान बढ़ता है।
बसंत पंचमी के दिन अपनी राशि अनुसार मां सरस्वती की ऐसे करें पूजा
अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं आचार्य पारुल वर्मा से की बसंत पंचमी के दिन हम अपनी राशि अनुसार क्या कुछ उपाय करके मां सरस्वती की कृपा अपने जीवन में प्राप्त कर सकते हैं।
- मेष राशि: मां सरस्वती की पूजा करें और सरस्वती कवच का पाठ करें।
- वृषभ राशि: मां सरस्वती को सफेद पुष्प अर्पित करें और उनके माथे पर सफेद चंदन का तिलक लगाएं।
- मिथुन राशि: भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा घास और बूंदी के लड्डू अर्पित करें।
- कर्क राशि: मां सरस्वती को खीर अर्पित करें और इस खीर को प्रसाद रूप में बच्चों के बीच वितरित कर दें।
- सिंह राशि: मां सरस्वती की पूजा करें और गायत्री मंत्र का जाप करें।
- कन्या राशि: मुमकिन हो तो जरूरतमंद और गरीब बच्चों को विद्या का दान (पढ़ाई से संबंधित पुस्तकों का दान करें) और मुमकिन हो तो इस दिन उन्हें कुछ पढ़ाई भी अवश्य कराएं।
- तुला राशि: किसी महिला पुजारी को मंदिर में जाकर पीले रंग के कपड़ों का दान करें।
- वृश्चिक राशि: मां सरस्वती की पूजा करें और भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें पीली मिठाई अर्पित करें।
- धनु राशि: मां सरस्वती को पीले चावल की खीर का भोग लगाएं और वह भोग प्रसाद रूप में बच्चों के बीच वितरित कर दें।
- मकर राशि: मजदूर वर्ग के लोगों को पीले भोजन अर्पित करें।
- कुंभ राशि: मां सरस्वती की पूजा करें और इस सरस्वती मंत्र का जाप करें। ॐ ऐं श्रीं ह्रीं सरस्वत्यै नमः
- मीन राशि: मां सरस्वती को पीले फल अर्पित करें। फलों को प्रसाद रूप में बच्चों को दान दे दें।
आचार्या पारुल वर्मा से फोन/चैट के माध्यम से अभी जुड़ें
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।