अगस्त 2020 मासिक राशिफ़ल

वैदिक ज्योतिष पर आधारित इस भविष्यफल में आप जानेंगे कि अगस्त महीने में ग्रहों की स्थिति सभी 12 राशि के जातकों पर क्या असर डालेगी। साथ ही जानें इस महीने में आने वाले तीज-त्यौहार आदि के बारे में भी। त्यौहारों के इस महीने में एस्ट्रोसेज आपके लिए लाया है शानदार बंपर सेल, जिसमें लुभावने ऑफर के साथ पाएं सभी ज्योतिषीय सुविधाओं पर बड़ी छूट! इस सुविधा का लाभ आप केवल 3 अगस्त तक ही उठा पाएंगे, तो जल्दी करें और ज़्यादा जानकरी के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें! 

इसके अलावा यदि आने वाले माह से जुड़ा मन में कोई सवाल है, तो उसका जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें और हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषियों से परामर्श पाएं।

अगस्त महीने के इस मासिक भविष्यफल में हम आपको बताएँगे कि यह महीना आपके लिए क्या नया और खास लेकर आने वाला है। किस राशि के जातकों के जीवन में प्यार की बहार आएगी और किन्हें अभी और इंतज़ार करना होगा। किस राशि के जातक करियर के क्षेत्र में भरेंगे उड़ान और किन्हें अभी और संघर्ष करना पड़ सकता है? जैसे कोई भी महीना शुरु होता है, कुछ सवाल हमारे दिमाग में दौड़ने लग जाते हैं, जैसे क्या पिछले महीने की परेशानियों से पीछा छूटेगा या इस बार भी हमें उनसे जूझना होगा! क्या परिस्थितियों से निपटने में भाग्य का साथ मिलेगा। पैसा, प्यार, परिवार जैसे अहम मुद्दों से जुड़े कई सवाल हमे परेशान करते रहतेहैं। आपके इन सभी सवालों का जवाब आपको एस्ट्रोसेज के इस मासिक राशिफल में बड़ी ही आसानी से मिलेगा। वैसे देखा जाए तो अगस्त का महीना बहुत ही खास रहने वाला है, चलिए जानते हैं कैसे-

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात!

अगस्त महीने का हिंदू पंचांग

हिन्दू पंचांग के अनुसार अगस्त महीना मूल नक्षत्र में श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि से शुरू होगा और श्रवण नक्षत्र में भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को समाप्त होगा। हर महीने की तरह इस बार भी ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर अपना प्रभाव अलग-अलग तरीके से डालेगी। 

अगस्त 2020 में आने वाले तीज-त्यौहार

अगर बात करें, अगस्त महीने आने वाले तीज-त्यौहारों कि तो इस महीने कई विशेष व्रत/त्यौहार आदि आने वाले हैं। नीचे दी गई तालिका में देखें, इस महीने कौन सी तारीख़ को और किस दिन कौन-कौन से व्रत और त्यौहार पड़ने वाले हैं। 

त्यौहार  दिन और दिनांक
प्रदोष व्रत (शुक्ल) शनिवार,1 अगस्त
रक्षा बंधन , श्रावण पूर्णिमा व्रत सोमवार, 3 अगस्त 
कजरी तीज गुरुवार, 6 अगस्त 
संकष्टी चतुर्थी शुक्रवार, 7 अगस्त 
जन्माष्टमी बुधवार, 12 अगस्त
अजा एकादशी शनिवार, 15 अगस्त
प्रदोष व्रत (कृष्ण) , सिंह संक्रांति रविवार, 16 अगस्त
मासिक शिवरात्रि सोमवार, 17 अगस्त
भाद्रपद अमावस्या बुधवार, 19 अगस्त
हरतालिका तीज शुक्रवार, 21 अगस्त
गणेश चतुर्थी शनिवार, 22 अगस्त 
परिवर्तिनी एकादशी शनिवार, 29 अगस्त 
प्रदोष व्रत (शुक्ल) रविवार, 30 अगस्त
ओणम/थिरुवोणम सोमवार, 31 अगस्त

नोट – तीज-त्यौहार और व्रत आदि के दिन से जुड़ी सारी जानकारी जैसे- शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, कथा और महत्व आदि के विषय में जानने के लिए ऊपर दिए गए त्यौहारों के नाम पर क्लिक करें

क्या आपकी कुंडली में भी मौजूद है राज योग?

इस माह किन ग्रहों का होगा गोचर

वैदिक ज्योतिष के अनुसार अगस्त महीने में 4 मुख्य ग्रहों सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र का स्थान परिवर्तन होगा। पूरे महीने के दौरान सूर्य, मंगल, शुक्र एक बार तो वहीँ बुध ग्रह 2 बार गोचर करेगा। गोचर अगस्त 2020 में इन ग्रहों का गोचर सभी 12 राशियों के जातकों को प्रभावित करेगा। इन ग्रहों का गोचर जहाँ कुछ जातकों के जीवन को खुशियों से भर देगा, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों को इन गोचर के चलते परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। चलिए जानते हैं इस महीने किस ग्रह का गोचर कब होगा।

अगस्त महीने में कुल पांच गोचर करने वाले हैं।

किसी भी समस्या का ज्योतिषीय समाधान पाने के लिए प्रश्न पूछें 

ज्योतिष के अनुसार अगस्त में जन्मे लोगों का व्यक्तित्व 

ज्योतिष अनुसार, अगस्त में जन्म लेने वाले जातक बेहद ईमानदार व् सौम्य होते हैं और दूसरे से भी ऐसे ही व्यवहार की उम्मीद रखते हैं। हालाँकि ज्योतिष के अनुसार देखें तो इस महीने में जन्म लेने वाले लोग कंजूस होते हैं और पैसों का पूरा हिसाब रखते हैं। ये लोग ज़्यादा दोस्ती-यारी में विश्वास नहीं रखते हैं और कला, साहित्य व् रचनात्मक विधाओं आदि जैसे क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाते हैं।    

क्या कहती है अगस्त की शेयर बाजार भविष्यवाणी?

अगस्त शेयर बाजार भविष्यवाणी के अनुसार, महीने की शुरुआत में कई ग्रहों की बदलने वाली चाल शेयर बाजार पर अपना प्रभाव डालेंगी। शुक्र मिथुन राशि में राहु के साथ प्रवेश करेगा, जिसके चलते केतु और बृहस्पति की युति पर इसकी विपरीत दृष्टि होगी। उग्र ग्रह कहे जाने वाले मंगल, शुक्र और राहु की युति पर दृष्टि डालेंगे। जिसकी वजह से बाजार में अस्थिरता बनी रहेगी और समझदार व्यापारी हर बढ़त पर लाभ उठाएंगे। 

विस्तृत स्वास्थ्य रिपोर्ट करेगी आपकी हर स्वास्थ्य संबंधित परेशानी का अंत 

4 तारीख को पुष्य नक्षत्र में बुध के प्रवेश कर जाने से रजत-स्वर्ण में गिरावट देखने को मिलेगी। वाणिज्य और व्यापार का मुख्य ग्रह, बुध सूर्य के साथ अश्लेषा नक्षत्र में युति बनाएगा, जिससे गैस, खान (कोल इंडिया, वेदांता), किफायती आवास (आशियाना, एल्डेको) और सीमेंट (अल्ट्राटेक) सेक्टर के शेयरों में उछाल आएगा। 

21 तारीख तक बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। लेकिन 22 तारीख से, ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन होगा, जिससे बाजार में मंदी की स्थिति प्रभावित होगी। 29 तारीख तक खुदरा बाजार में अपस्फीति का अनुभव होगा। महीने के अंतिम दिन शुक्र ग्रह का गोचर जल तत्व की राशि कर्क में होगा, जहाँ शुक्र पर मंगल की दृष्टि होगी। शेयर बाजार भविष्यवाणी 2020 के अनुसार, यह संयोग तेजड़ियों के चहरों पर मुस्कान लेकर आएगा।

अगस्त में जन्मे कुछ दिग्गज चेहरे 

अगस्त में जन्मे कुछ मशहूर लोगों में देश के सातवें प्रधानमंत्री राजीव गाँधी, लेखक गुलज़ार, हिंदी उपन्यासकार हज़ारी प्रसाद दिवेदी, मदर टेरेसा, दी ग्रेट खल्ली, वहीँ बॉलीवुड कलाकारों की बात करें तो सैफ अली खान, श्रीदेवी, तापसी पन्नू, सारा अली खान, किशोर कुमार, काजोल, महेश बाबू, चिरनजीवी शामिल हैं। देखें इन दिग्गजों की कुंडली

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें: चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष राशि

मेष राशि के जातकों को इस महीने काफी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं, चाहे वे सैर सपाटे के लिए हों या फिर मनोरंजन अथवा तीर्थाटन के लिए। इस महीने के पूर्वार्ध में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. महीने के उत्तरार्ध में स्थितियां आपके… आगे पढ़ें

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातक होने कारण आप सुख प्राप्ति के लिए भरपूर मेहनत करते हैं और यही मेहनत आपकी इस महीने भी जारी रहेगी। आप अपनी वाणी के दम पर अपने सभी काम निकलवा पाने में सक्षम रहेंगे और आपके अपने भी, जिनसे आपकी … आगे पढ़ें

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को अगस्त महीने के दौरान अपनी वाकपटुता के अनुसार काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं और डूबते हुए जहाज को जैसे तिनके का सहारा होता है, ऐसे ही बिल्कुल कठिन चुनौतियों में से भी आप स्वयं को और अपने आसपास के लोगों को… आगे पढ़ें

करियर से जुड़ी समस्या का हल पाएं व्यक्तिगत एस्ट्रोसेज कॉग्निस्ट्रो रिपोर्ट से

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों के लिए महीना थोड़ा सा कमजोर रह सकता है क्योंकि ना केवल स्वास्थ्य बल्कि आर्थिक तौर पर भी आप कुछ परेशानियों में घिरे रह सकते हैं। ग्रहों का योग आपकी राशि और राशि स्वामी को काफी हद तक… आगे पढ़ें

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों को इस महीने आर्थिक मोर्चे पर बहुत अच्छे लाभ मिलेंगे और आपका आर्थिक पक्ष काफी मजबूत होगा। वहीं पिताजी का स्वास्थ्य संभावित रूप से कुछ पीड़ित रह सकता है, विशेष कर महीने के पूर्वार्ध में उनके लिए स्थितियां थोड़ी … आगे पढ़ें

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों को अगस्त के महीने में मिले-जुले परिणामों की प्राप्ति होगी। आपके घर में आर्थिक प्रगति आएगी और मेहमानों का आना जाना लगा रह सकता है। इसके अतिरिक्त कार्य क्षेत्र में भी स्थिति आपके लिए बेहतर बनेगी। इस दौरान संतान अपने… आगे पढ़ें

जानें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता – हेल्थ इंडेक्स कैलकुलेटर

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए यह महीना कई मायनों में काफी बढ़िया रहेगा क्योंकि उनकी राशि का स्वामी शुक्र नवम भाव में नवम भाव के स्वामी बुध के साथ उपस्थित है और साथ में राहु भी है। ये तीनों ही मिलकर प्रबल … आगे पढ़ें

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातक बहुत ही गंभीर और अपने उद्देश्य के प्रति समर्पित होते हैं। इस दौरान शुक्र आपके छठे भाव में मंगल की दृष्टि में रहेगा और उस पर बृहस्पति तथा राहु और बुध का प्रभाव भी होगा। ऐसे में अंतरंग संबंधों में… आगे पढ़ें

धनु राशि

धनु राशि के जातकों को अत्यधिक वसायुक्त भोजन से बचना चाहिए क्योंकि इस दौरान उन्हें मोटापे की समस्या से जूझना पड़ सकता है तथा शुक्र और बृहस्पति की एक दूसरे पर दृष्टि होने के कारण और दोनों ही ग्रह पीड़ित होने के कारण … आगे पढ़ें

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

मकर राशि

मकर राशि के लोगों की सोच में बदलाव आएगा और वे हर बात के दोनों पहलुओं को समझकर ही कोई निर्णय लेंगे। उनकी निर्णय लेने की शक्ति इस महीने उनके बहुत काम आएगी। उनके साहस तथा पराक्रम में भी वृद्धि होगी, जो उन्हें हर … आगे पढ़ें

कुम्भ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय होगा आत्ममंथन का। आज जीवन में किए गए कार्यों के प्रति आपके अंदर एक सोच विकसित होगी, जो आपको बताएगी कब आप ने क्या सही और क्या गलत किया। जो आपने गलत किया, उसके लिए आपको … आगे पढ़ें

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना काफी अनुकूलता लिए हुए दिखाई दे रहा है। कई मामलों में आपके लिए महीना बेहतर साबित होगा, चाहे आपका पारिवारिक जीवन हो या आपका कार्य क्षेत्र, दोनों हीं क्षेत्रों में आप अपने… आगे पढ़ें

एस्ट्रोसेज आपके लिए लाया है शानदार बंपर सेल, जिसमें लुभावने ऑफर के साथ पाएं सभी ज्योतिषीय सुविधाओं पर बड़ी छूट! यह सुविधा केवल 3 अगस्त तक ही रहेगी, तो अभी आर्डर करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें ! 

आशा करते हैं इस लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

एस्ट्रोसेज से जुड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद !

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.