अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 12 दिसंबर से 18 दिसंबर 2021

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (12 दिसंबर से 18 दिसंबर, 2021)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 वाले जातकों का यह सप्ताह पेशेवर रूप से थोड़ा अस्त-व्यस्त रहने वाला है। ऐसे में आपको अपनी बातचीत/संचार पर ज़्यादा ध्यान देने की ज़रूरत होगी क्योंकि इस सप्ताह आपकी टीम के सदस्यों और सहकर्मियों के साथ आपकी नोक-झोंक हो सकती है। ज़ाहिर है कि फिर आपसी तालमेल और सहयोग में भी कमी आएगी। परिणामस्वरूप आप अपने असाइनमेंट्स देरी से जमा कर पाएंगे। 

जो लोग साझेदारी के व्यवसाय में हैं, उन्हें इस सप्ताह के दौरान अपने साझेदार के साथ पेशेवर रिश्ते में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है, जिससे कस्टमर डीलिंग प्रभावित होगी साथ ही, यह आपकी फर्म की छवि पर भी नकारात्मक असर डालेगा। जो लोग स्वयं का व्यवसाय चला रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह मध्यम रूप से फलदायी रहने वाला है। आपको अपने उत्पाद और सेवाओं की अच्छी बिक्री के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे।

मूलांक 1 वाले छात्र इस सप्ताह अपनी पढ़ाई में लीन रहेंगे और अपने विषयों पर बेहतर ढंग से ध्यान केंद्रित करने में सक्षम होंगे, जो कि उनकी लर्निंग स्किल के साथ-साथ उनके प्रदर्शन में भी अच्छा सुधार लेकर आएगा। जो छात्र आगे की पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए भी 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक का यह समय अनुकूल सिद्ध होगा क्योंकि आपको इस सप्ताह अपने अध्यापकों से पूरा सहयोग प्राप्त होगा, जिससे कि आप अपने विषयों को अच्छी तरह से समझ पाएंगे।

जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उन्हें इस सप्ताह कुछ मुश्किल हालातों से गुज़रना पड़ सकता है। आशंका है कि आपके बीच के मतभेद या ग़लतफ़हमियां झगड़ों में तब्दील हो सकती हैं, जिसके कारण आपके बीच बातचीत कम हो सकती है और हो सकता है कि आप एक-दूसरे को नज़रअंदाज़ करना भी शुरू कर दें। वहीं विवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत अच्छा समय बिताएंगे और भविष्य की कुछ योजनाओं पर चर्चा करते नज़र आएंगे।

स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो आपका यह सप्ताह अच्छा जाने वाला है। आप अपना स्वास्थ्य उत्तम बनाए रखेंगे। आपको किसी भी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

उपाय: प्रतिदिन सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक/दीया जलाएं।  

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह मूलांक 2 वाले नौकरीपेशा जातकों के पेशेवर जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव आने वाले हैं। इस दौरान कार्यस्थल पर कुछ असंतोषजनक परिस्थितियों के कारण आप अपनी वर्क प्रोफ़ाइल से तंग आ सकते हैं। ऐसे में आपके अंदर अपनी नौकरी में बदलाव करने के ख़्याल आने लगेंगे और हो सकता है कि आप नौकरी के कुछ अवसर देखने भी लगें, लेकिन इस सप्ताह के दौरान आपको कोई भी अच्छा अवसर प्राप्त न होने की संभावना अधिक है। आपको सलाह दी जाती है कि कुछ समय के लिए प्रतीक्षा करें और जल्दीबाज़ी में कोई भी ठोस कदम न उठाएं क्योंकि इससे आपके सामने और भी तनावपूर्ण स्थितियां आ सकती हैं। 

जो लोग सरकारी नौकरी में हैं, उन्हें कार्यस्थल पर अधिक मेहनत करते हुए अपने प्रदर्शन को बेहतर करना होगा क्योंकि इस सप्ताह आपको कई प्रतिस्पर्द्धाओं/चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जिन लोगों का ख़ुद का व्यवसाय है, उन्हें भी इस सप्ताह कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है तो ज़ाहिर है कि उनके ऊपर उत्पाद/सेवाओं की बिक्री और प्रचार के लिए कुछ नए आइडियाज़ पेश करने का दबाव बढ़ेगा। साथ ही आपको अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कुछ नई योजनाएं भी लानी होंगी।

मूलांक 2 वाले छात्रों का यह सप्ताह अच्छा जाने वाला है। पिछले सप्ताह की अपेक्षा इस सप्ताह पढ़ाई के प्रति आपकी एकाग्रता में वृद्धि होगी, जिससे कि आप अपने विषयों को अच्छी तरह से याद कर पाएंगे परिणामस्वरूप, आपका प्रदर्शन बेहतर होगा।

आप में से जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा। इस सप्ताह आपके बीच प्यार भरी बातें होंगी, आपसी तालमेल बढ़ेगा साथ ही एक-दूसरे के प्रति आकर्षण भी बढ़ेगा। वहीं विवाहित लोगों को इस सप्ताह अपने रिश्ते में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपके और आपके जीवनसाथी के मध्य वाद-विवाद होने की आशंका अधिक है इसलिए आपको यह सलाह दी जाती है आपसी मतभेदों को सुलझाने के लिए घर के सदस्यों की  मदद लें अन्यथा आपके रिश्ते में जो कड़वाहट है वो विवादों को और ज़्यादा बढ़ा सकती है।

स्वास्थ्य की बात करें तो इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सावधान रहने की आवश्यकता होगी चूंकि ज़्यादा सोच-विचार करने के कारण आपको मानसिक तनाव और घबराहट की समस्या हो सकती है।

उपाय: सोमवार की सुबह भगवान शिव की पूजा करें और भगवान को सफेद फूल चढ़ाएं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

 मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 वाले जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपको ऐसे कार्य करने का भी समय मिलेगा, जिनकी आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे हैं या फिर जो किसी कारणवश रुक गए हैं। आप अपने सभी लंबित कार्यों को पूरा करने से काफ़ी संतुष्ट महसूस करेंगे। साथ ही आप कार्यस्थल पर चीज़ों को सुव्यवस्थित करने में भी सक्षम होंगे। जो लोग अपने पिछले प्रयासों के परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, उनकी मेहनत का भुगतान इसी सप्ताह होने वाला है यानी कि आपको अपनी मेहनत के सकारात्मक परिणाम मिलने वाले हैं। जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, वे भी इस सप्ताह अच्छे खासे लाभ की अपेक्षा कर सकते हैं। यदि आप कोई निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपको बता दें कि छोटी अवधि के निवेशों के लिए यह समय अधिक अनुकूल है।

मूलांक 3 वाले छात्र इस सप्ताह की शुरुआत से ही अपनी पढ़ाई के प्रति समर्पित रहेंगे, जिससे उन्हें अपने विषयों को अच्छी तरह समझने व उन्हें याद रखने में काफ़ी मदद मिलेगी। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए भी यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। आप इस दौरान चीज़ों को बहुत जल्द ही सीखने में सक्षम होंगे यानी कि किसी भी चीज़ को सीखने में आपको ज़्यादा वक़्त नहीं लगेगा, साथ ही आपके लिखने की स्पीड भी अच्छी होगी।

प्रेमी जोड़ों के लिए यह सप्ताह अधिक अनुकूल नहीं रहने वाला है। बिज़ी शेड्यूल और ज़रूरी कार्यों के चलते आप अपने प्रिय को ज़्यादा वक़्त नहीं पाएंगे। जिसके कारण उन्हें आपसे नज़रअंदाज़ करने और उनकी तरफ़ ध्यान न देने जैसी शिकायत हो सकती है। वहीं विवाहित लोगों की बात करें तो उनके लिए 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक का यह समय अनुकूल सिद्ध होगा चूंकि आप कई कार्यों में व्यस्त होने के बावजूद अपने जीवनसाथी के साथ रोमांटिक डिनर और लॉन्ग ड्राइव पर जाने के लिए समय निकाल सकेंगे। जो कि आपके जीवनसाथी को आंतरिक रूप से काफ़ी प्रभावित करेगा और इससे आपके बीच नज़दीकियां व घनिष्ठता बढ़ेगी।

स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो इस सप्ताह आपको आंख, कान या गले से संबंधित किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आपको यह सलाह दी जाती है कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें व उचित उपचार कराएं।

उपाय: गुरुवार का व्रत करें और ज़रूरतमंद बच्चों को केले दान करें। 

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह मूलांक 4 वाले नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर अधिक सावधान रहने की आवश्यकता होगी चूंकि ऐसी आशंका है कि आप ऑफ़िस की राजनीति का शिकार हो सकते हैं। आपके विरोधी सहकर्मियों और टीम के सदस्यों के साथ आपके संबंधों को ख़राब करने का प्रयास करेंगे। जिसके कारण आपको अपने पेशेवर मित्रों और सहयोगियों के साथ संबंध में कुछ ग़लतफ़हमियों और विवादों का सामना करना पड़ सकता है। आपको यह सलाह दी जाती है कि कोई भी निर्णय लेने या प्रोजेक्ट सबमिट करने से पहले अपनी पूरी टीम के साथ-साथ अपने प्रबंधकों को भी शामिल करें ताकि सभी चीज़ों को लेकर पारदर्शिता बनी रहे। इस दौरान आपको अधिक सतर्क भी रहना होगा क्योंकि आपके प्रतिद्वंद्वी आपके अच्छे काम का श्रेय भी ले सकते हैं।

जिन लोगों का ख़ुद का व्यवसाय है, उन्हें इस दौरान मार्केट में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। आपको पूरी सूझ-बूझ के साथ ही हर कदम बढ़ाने की सलाह दी जाती है अन्यथा आपको अपने नए आइडियाज़ और योजनाओं से कोई ख़ास लाभ प्राप्त नहीं होगा। जो लोग सट्टा व्यवसाय जैसे कि स्टॉक मार्केट, शेयर मार्केट आदि से जुड़े हुए हैं या इन्वेस्टमेंट बैंकिंग से जुड़े हुए हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा। आप इस दौरान बेहतर कमाई करने में सफल रहेंगे।

छात्रों के लिए यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी सिद्ध होगा क्योंकि वे अपना काम समय पर पूरा तो कर पाएंगे लेकिन अपने विषयों पर ज़्यादा ध्यान नहीं दे सकेंगे। जिससे उन्हें अपने विषयों को समझने व याद रखने में दिक्कत आएगी।

प्रेमी जोड़ों के लिए भी यह सप्ताह औसत रहने वाला है। इस दौरान आप अपने प्रिय को लेकर थोड़ा चिंतित नज़र आएंगे क्योंकि आपके प्रिय को अपने व्यक्तिगत जीवन या फिर पेशेवर जीवन में कुछ परेशानियों के चलते तनाव से गुज़रना पड़ सकता है। वहीं विवाहित लोगों का यह सप्ताह अच्छा जाएगा। संभावना है कि इस दौरान आप अपने परिवार या किसी क़रीबी से मिलने की योजना बना सकते हैं।

स्वास्थ्य की बात करें तो इस सप्ताह आपको अपने खान-पान के प्रति सावधान रहने की ज़रूरत होगी चूंकि इस अवधि में आपको अपच और फ़ूड एलर्जी जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

उपाय: शनिवार की शाम को पीपल के पेड़ के सामने सरसों के तेल का दीपक/दीया जलाएं। 

कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 वाले जातक इस सप्ताह कुछ उपलब्धियां हासिल करेंगे। जो लोग शिक्षा विभाग, फार्मास्युटिकल्स और कंसल्टेंसी क्षेत्र में कार्यरत हैं, वे इस सप्ताह अपनी करियर प्रोफ़ाइल में वृद्धि देखेंगे। जो लोग सरकारी नौकरियों में हैं, उनके अच्छे कार्य की प्रशंसा की जा सकती है। जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, वे इस दौरान अपने व्यवसाय के विस्तार के लिए कुछ नए रास्तों और संसाधनों का पता लगाने का प्रयास करेंगे। जो लोग साझेदारी के व्यवसाय में हैं या संयुक्त उद्यम में हैं, वे इस सप्ताह के दौरान कुछ ऐसे नए कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं, जो भविष्य में लाभकारी साबित होंगे। यदि आप अपना धन कहीं निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो 12 से 18 दिसंबर तक का यह समय अल्पकालिक निवेशों (शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट) के लिए अनुकूल है। आप में से कुछ लोग अपने घर में नवीनीकरण करने की योजना बना सकते हैं।

पीयर प्रेशर के कारण मूलांक 5 वाले छात्रों का पढ़ाई से ध्यान भंग हो सकता है। ऐसे में उन्हें अपनी एकाग्रता शक्ति पर अधिक ध्यान देने और उस पर काम करने की आवश्यता होगी अन्यथा वे पढ़ाई में पीछे रह जाएंगे।

जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए यह सप्ताह अधिक अनुकूल न रहने की आशंका है। आप किसी कारणवश अपने प्रिय की तरफ़ ज़्यादा ध्यान नहीं दे पाएंगे और उनके साथ बिताने के लिए ज़्यादा वक़्त भी नहीं निकाल पाएंगे, जिसके कारण आपके रिश्ते में कम्युनिकेशन गैप और कुछ दूरियां आ सकती हैं। विवाहित जातकों को भी अपने जीवनसाथी के ख़राब स्वास्थ्य के चलते कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही आपको उनकी देखभाल करने तथा सबसे अच्छा इलाज कराने के लिए काफ़ी प्रयास करने पड़ सकते हैं।

स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो इस सप्ताह आपको ठंड लग सकती है और शरीर में दर्द बना रह सकता है। इसलिए आपको यह सलाह दी जाती है कि अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें और अपना ख़्याल रखें।

उपाय: बुधवार की सुबह भगवान गणेश को दूब घास (दूर्वा) अर्पित करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

पेशेवर रूप से देखा जाए तो आपका यह सप्ताह अच्छा जाएगा। आपके अच्छे कार्य की सराहना आपके वरिष्ठों द्वारा की जाएगी, साथ ही कार्यस्थल पर आप उनसे सम्मान भी प्राप्त करेंगे। इसके अलावा आपकी वर्किंग स्किल बेहतर होगी और आप इस दौरान मन लगाकर काम करते नज़र आएंगे। आपको अपने वरिष्ठों और प्रबंधन से पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उन्हें इस अवधि में अपने व्यवसाय के प्रचार के लिए कुछ रचनात्मक विचार मिलेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से आपके लिए यह सप्ताह ठीक-ठाक रहने वाला है। आप अपनी आय और ख़र्चों के बीच सही संतुलन बनाए रखने में सक्षम होंगे।

मूलांक 6 वाले छात्रों के लिए यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा। आपको अपने असाइनमेंट्स में अच्छे अंक प्राप्त हो सकते हैं लिहाज़ा, आप काफ़ी ख़ुश नज़र आएंगे। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए भी यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है।

जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी सिद्ध होगा। आशंका है कि इस सप्ताह आपके और आपके प्रिय के बीच कुछ ग़लतफ़हमियां पैदा हो सकती हैं, जिसके कारण आपके बीच कुछ छोटे-मोटे झगड़े भी हो सकते हैं। वहीं विवाहित जातक अपने वैवाहिक जीवन का भरपूर आनंद उठाएंगे। आप इस सप्ताह अपने जीवनसाथी के साथ कुछ यादगार लम्हे बिताएंगे, जिससे कि आप दोनों के बीच घनिष्ठता बढ़ेगी।

स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो इस सप्ताह आप नसों या आंखों की समस्या से पीड़ित हो सकते हैं। आपको यह सलाह दी जाती है कि इस दौरान अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें।

उपाय: हर सुबह 108 बार महालक्ष्मी मंत्र का जाप करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

पेशेवर रूप से देखा जाए तो मूलांक 7 वाले जातकों का यह सप्ताह अधिक अनुकूल नहीं रहने वाला है। ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए कि अपने सहकर्मियों के साथ किसी भी प्रकार की बहस में पड़ने से बचें अन्यथा आपकी उग्र बातचीत आपके सामने समस्या बनकर खड़ी हो सकती है। साथ ही टाइम शेड्यूल को लेकर भी आपका अपने उच्च अधिकारियों से वाद-विवाद हो सकता है। जिसके कारण कार्यस्थल पर आपको अपनी स्थिति और छवि बनाए रखने में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

जो लोग साझेदारी के व्यवसाय में हैं, उन्हें अपने साझेदार के साथ पेशेवर संबंध में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण आप अपनी फ़र्म से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने में देरी करेंगे। इसके अलावा यह समय किसी भी प्रकार के निवेश के लिए अनुकूल नहीं है, साथ ही इस अवधि में किसी को भी धन उधार देना, एक प्रकार का ग़लत सौदा साबित हो सकता है।

मूलांक 7 वाले छात्रों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है क्योंकि वे इस दौरान एकाग्रचित्त होकर अपनी पढ़ाई में ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। जिससे उनकी स्मरण शक्ति बेहतर होगी। साथ ही वे विभिन्न विषयों का ज्ञान प्राप्त करने का भी प्रयास करेंगे।

प्रेमी जोड़ों का भी यह सप्ताह अच्छा जाने वाला है चूंकि इस सप्ताह आपके बीच नज़दीकियां बढ़ेंगी और आप दोनों एक-दूसरे के एक साथ बेहतर समझ साझा करेंगे। वहीं विवाहित जातकों को इस सप्ताह अपने जीवनसाथी के साथ संबंध में कुछ मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है।

स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो इस सप्ताह आप पेट में संक्रमण, गले में खराश और बुखार से पीड़ित हो सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि ख़ुद के स्वास्थ्य के ख़्याल रखें और अपने खान-पान की आदतों के प्रति सावधानी बरतें।

उपाय: पक्षियों को सुबह सतनाज (सात प्रकार के अनाज) खिलाएं।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

पेशेवर जीवन के मामले में आपका यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा। आप अपने काम से ख़ुश रहेंगे और ख़ुद में संतुष्ट महसूस करेंगे। नौकरीपेशा जातकों को अपने सहकर्मियों और टीम के सदस्यों से पूरा सहयोग प्राप्त होगा। जिससे कि आप अपना काम को बड़े आराम से समयसीमा के भीतर पूरा कर सकेंगे। जो लोग फ़्रेशर हैं, वे भी इस सप्ताह सक्रिय रूप से नौकरी के नए प्रस्तावों और अवसरों को देखते नज़र आएंगे। जिन लोगों का ख़ुद का व्यवसाय है, उनके उत्पाद/सेवाओं की बिक्री अच्छी होगी।

मूलांक 8 वाले छात्रों को अपनी पढ़ाई में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही उनके लिए पढ़ाई के दबाव को झेलना थोड़ा मुश्किल साबित होगा। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इस सप्ताह अपनी पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है।

जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा चूंकि इस सप्ताह आपके और आपके प्रिय के बीच प्रेम और आपसी समझ में वृद्धि होगी। वहीं विवाहित जातक भी इस सप्ताह एक-दूसरे के साथ ख़ुशनुमा पल बिताएंगे। इस दौरान आपको अपने जीवनसाथी की ओर से नकद या किसी वस्तु के रूप कुछ मिल सकता है।

व्यक्तिगत स्वास्थ्य की बात करें तो इस सप्ताह आपको अपना ख़्याल रखने की आवश्यकता होगी चूंकि आप इस अवधि में त्वचा एलर्जी से पीड़ित हो सकते हैं।

उपाय: शनिवार की शाम को शनि चालीसा का पाठ करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

पेशेवर रूप से देखा जाए तो आपके लिए यह सप्ताह अधिक अनुकूल न रहने की आशंका है। इस सप्ताह आप अपने कार्यों को समयसीमा के भीतर पूरा नहीं कर पाएंगे। अधूरे कार्यों की वजह से आपको अपने प्रबंधन को जवाब देना पड़ सकता है, साथ ही आपके सामने कुछ विषम परिस्थियां भी आ सकती हैं। हालांकि इस दौरान आपको अपने सहकर्मियों से पूरा सहयोग प्राप्त होगा, जो कि आपको इन अस्त-व्यस्त परिस्थितियों से बाहर आने के लिए मददगार साबित होगा।

जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह के दौरान किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते समय सावधान रहें चूंकि आपके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी होने की संभावना अधिक है।

मूलांक 9 वाले छात्रों का यह सप्ताह अच्छा जाने वाला है। आपकी कड़ी मेहनत और प्रयास आपको अच्छे परिणाम प्रदान करेंगे। सप्ताह की शुरुआत का समय अंत के दिनों से ज़्यादा बेहतर होगा चूंकि शुरुआत में आपके ऊपर पढ़ाई का दबाव कम रहेगा।

जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उन्हें इस सप्ताह अपने प्रिय के साथ संबंध में कुछ विवादों और झगड़ों का सामना करना पड़ सकता है। आपको यह सलाह दी जाती है कि अपनी बातों को लेकर स्पष्ट रहें अन्यथा आपके बीच ग़लतफ़हमियां बढ़ सकती हैं, यहां तक कि रिश्ता टूटने तक की नौबत भी आ सकती है। वहीं विवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल है चूंकि आपको अपने सभी प्रयासों में जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। इस अवधि में आप दोनों एक-दूसरे के साथ अधिक समय बिताने के लिए हर छोटे से छोटे काम को एकसाथ करने की योजना बना सकते हैं।

व्यक्तिगत स्वास्थ्य की बात करें तो इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता होगी चूंकि ऐसी आशंका है कि इस दौरान आप रक्तचाप और माइग्रेन की समस्या से पीड़ित हो सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें और सड़क पर पैदल चलते समय या वाहन चलाते समय भी सावधानी बरतें क्योंकि इस सप्ताह के दौरान आपको चोट भी लग सकती है।

उपाय: तांबे के बर्तन से सूर्य को अर्घ्य दें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.