कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)?
अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा।
इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।
दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (11 सितंबर से 17 सितंबर, 2022)
अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं।
जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 1
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)
जिन जातकों का मूलांक 1 है, उनको ये सप्ताह चुनौतीपूर्ण लग सकता है क्योंकि आशंका है कि इस दौरान आपके लिए अपनी दिनचर्या का पालन करना थोड़ा मुश्किल होगा। ऐसे में महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय आपके मन में असुरक्षा की भावना आ सकती है। इस दौरान आपका झुकाव आध्यात्मिकता की तरफ ज्यादा होगा, जो आपके लिए फलदायी सिद्ध होगा। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए, ये सप्ताह औसत रहेगा क्योंकि उन्हें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में सफलता पाने के लिए आपको धैर्य बनाए रखने का सुझाव दिया जाता है। साथ ही, ये समय किसी भी महत्वपूर्ण फैसले को लेने के लिए अनुकूल नहीं है। हो सकता है कि रोज़मर्रा के कार्यों को करने में भी आपका मन न लगे और आप असमंजस की स्थिति में रहें।
प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो, इस हफ़्ते जीवनसाथी के साथ संबंध में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। आपसी समझ में कमी के कारण आप दोनों के बीच विवाद या मतभेद होने की आशंका है, जिसके चलते रिश्ते में प्रेम और ख़ुशी बनाए रखना आपके लिए मुश्किल होगा। ये सारे विवाद और मतभेद आपके दिमाग में चलने वाली हलचल का परिणाम हो सकते हैं, जिससे आपको बचने की जरूरत है ताकि भविष्य में आपको इन समस्याओं का सामना न करना पड़े। आपके लिए बेहतर होगा कि अपने रिश्ते में प्रेम और आपसी तालमेल बनाए रखें।
शिक्षा- इस सप्ताह के दौरान, एकाग्रता में कमी के कारण छात्रों को अपनी पढ़ाई में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हो सकता है कि आप जो भी पढ़ रहे हों, उसे याद न रख पाएँ। इसलिए आपके लिए पढ़ाई को पूरे एकाग्रचित मन से करना ज़रूरी होगा। जो छात्र अंग्रेजी साहित्य, वकालत या फिजिक्स की पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें सफलता पाने के लिए मन लगाकर अध्ययन करना होगा।
पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों के लिए, ये सप्ताह थोड़ा मुश्किल रहने वाला है क्योंकि इस दौरान आप अपन वरिष्ठों और सहकर्मियों के साथ मधुर संबंध बनाए रखने में असफल हो सकते हैं। साथ ही, इस सप्ताह आपको जो काम करने के लिए दिए जाएंगे, वे कठिन हो सकते हैं जिन्हें पूरा करने में ज्यादा समय लग सकता है इसलिए आप उन्हें समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे। ऐसी स्थिति में संभव है कि आपने अपने कार्यस्थल पर जो मेहनत की है, उसके लिए आपको सराहना न मिले। जिन लोगों का अपना व्यापार है, उन्हें इस समय हर काम या डील बहुत सोच-समझकर करना होगा अन्यथा व्यापार में नुकसान होने की आशंका है।
स्वास्थ्य- इस सप्ताह ऊर्जा की कमी के कारण आपका स्वास्थ्य अस्थिर रहने की आशंका है इसलिए इस दौरान अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। आपको सर्दी-जुकाम की शिकायत हो सकती है, जिसके चलते आपके स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिलेगी। इस अवधि में सिर दर्द भी आपकी समस्या का कारण बन सकता है, जो लक्ष्यों को पूरा करने की आपकी क्षमता को प्रभावित कर सकता है।
उपाय: प्रतिदिन 108 बार “ॐ गं गणपतये नमः” का जाप करें।
मूलांक 2
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 2 के जातक इस सप्ताह उत्साह से भरे रहेंगे, जिसकी झलक उन कामों के परिणामों में साफ़तौर पर दिखाई देगी जो वो करेंगे। इस समय का उपयोग आप उन फैसलों को लेने में करेंगे जो आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। साथ ही संपत्ति, शेयर मार्किट आदि में किया कोई भी निवेश इस हफ़्ते आपको अच्छा रिटर्न देगा। इस सप्ताह आप किसी धार्मिक तीर्थस्थाल की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए सफलता के द्वार खोलेगी।
प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो इस सप्ताह आत्म-संतुष्टि की भावना के चलते आपके मन में जीवनसाथी के प्रति सम्मान और प्रेम में बढ़ोतरी होगी। इस समय आपके और पार्टनर के बीच बेहतरीन आपसी समझ देखने को मिलेगी, जिससे आपका रिश्ता पहले की अपेक्षा मज़बूत होगा और प्रेम में भी बढ़ोतरी होगी। 11 से 17 सितंबर के दौरान आप और आपका साथी परिवार में होने वाले किसी मांगलिक कार्यक्रम का आनंद लेते हुए देखे जा सकते हैं। साथ ही आपको ऐसे कई पल मिलेंगे, जहाँ आप अपने मन की बात एक-दूसरे के साथ शेयर करके खुद को पार्टनर के बेहद करीब पाएंगे।
शिक्षा: इस सप्ताह आप शिक्षा के क्षेत्र में अपनी योग्यता और कौशल दिखाने में सक्षम होंगे। साथ ही केमिस्ट्री और मरीन इंजीनियरिंग से जुड़े क्षेत्रों में भी उत्कृष्टता हासिल करेंगे। इस दौरान आप मेहनत के दम पर परीक्षा में अच्छे अंक बहुत आसानी से प्राप्त कर लेंगे।
पेशेवर जीवन- नौकरीपेशा जातकों के लिए ये सप्ताह काफ़ी अच्छा रहने वाला है क्योंकि इस दौरान आपको नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही आपके लिए किसी काम के सिलसिले से विदेश जाने के भी योग बन रहे हैं और ये यात्रा आपके करियर के लिए फलदायी साबित होगी। जिन लोगों का अपना व्यापार है, उन लोगों को अपेक्षा से ज्यादा लाभ होने की संभावना है। हालांकि, आपको अपनी योग्यता साबित करने के लिए प्रतिद्वंदियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, ये सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है। इस दौरान आप ऊर्जा से भरे रहेंगे और ये आपको स्वस्थ बनाए रखने में भी मददगार सिद्ध होगा। इस हफ़्ते आपको किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन आपको सिर दर्द की शिकायत हो सकती है।
उपाय: प्रतिदिन 20 बार “ॐ चन्द्राय नमः” का जाप करें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मूलांक 3
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 3 के जातक इस सप्ताह अपने हर काम को लेकर दृढ़ निश्चयी होंगे, जिस वजह से वे अपने रास्ते में आने वाली हर बाधा का सामना डटकर करेंगे। यदि आप किसी भी कार्य या क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं तो आप उसमेंं सफलता हासिल करने में सक्षम होंगे। जो जातक कोई बड़ा निवेश या डील करने के बारे में सोच रहे हैं, उनके लिए ये सप्ताह अनुकूल है। इस दौरान आप लंबी दूरी की किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।
प्रेम जीवन- इस सप्ताह आप जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बनाए रखने में सफल होंगे। ऐसे में आप दोनों के बीच बेहतरीन तालमेल और आपसी समझ देखने को मिलेगी, जिसके चलते आप दूसरे लोगों के लिए एक आदर्श उदाहरण बनेंगे। इस समय आप दोनों एक साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगी।
शिक्षा: मूलांक 3 के छात्र अपने करियर को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई में शानदार प्रदर्शन करेंगे। इन छात्रों के लिए फाइनेंसियल अकाउंटिंग, बिज़नेस मैनेजमेंट आदि की पढ़ाई करना फायदेमंद साबित होगा क्योंकि इन क्षेत्रों में आप बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंक प्राप्त करने में सफल होंगे। कुल मिलाकर इस सप्ताह में आप अपनी छिपी हुई योग्यताओं के बारे में जान सकेंगे।
पेशेवर जीवन- इस सप्ताह आप अपनी मौजूदा नौकरी में जिस भी कार्य को करेंगे, उसमेंं विशेषज्ञता प्राप्त करने में सफल रहेंगे। ऐसे में आपके द्वारा कार्यस्थल पर की गई मेहनत की बदौलत, आपके वेतन में वृद्धि होने के साथ-साथ प्रमोशन होने के योग बन रहे हैं। ऐसे में आप जो काम करेंगे, उसे और भी अच्छे ढंग से करने का प्रयास करेंगे। जो जातक व्यापार करते हैं, उनको किसी बिज़नेस डील में उम्मीद से ज्यादा लाभ हो सकता है। साथ ही वे अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी मात देते हुए मार्केट में एक अलग पहचान बनाएंगे।
स्वास्थ्य- इस सप्ताह ऊर्जा के उच्च स्तर के कारण, आप ख़ुद को सकारात्मकता और उत्साह से भरा महसूस करेंगे, जिस वजह से आपका स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहेगा।
उपाय: गुरुवार के दिन बृहस्पति ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।
मूलांक 4
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)
इस सप्ताह मूलांक 4 के जातकों को किसी भी उलझन से बचने के लिए, हर काम को योजनाबद्ध तरीके से करना होगा अन्यथा आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है। हो सकता है कि महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय आप कंफ्यूज हो जाएं या फिर असमंजस की स्थिति में रहें इसलिए आपको हर कदम बहुत सोच-समझकर उठाना होगा। इस सप्ताह के दौरान आपको लंबी दूरी की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है क्योंकि ये यात्रा आपके लिए फलदायी साबित नहीं हो सकती है। हालांकि शेयर मार्केट में निवेश करने से आपको अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है।
प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो, ये सप्ताह आपके लिए औसत रहने वाला है क्योंकि इस दौरान रिश्ते में प्रेम और मधुरता बनाए रखना आपके लिए मुश्किल होगा इसलिए आपको अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल बिठाकर चलने की सलाह दी जाती है। आपके घर-परिवार में भी मतभेद होने की आशंका है, जिसे आपको बहुत धैर्य से सुलझाने की जरूरत होगी। इस सप्ताह के दौरान अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं तो किसी वजह से आपको इस यात्रा को टालना पड़ सकता है।
शिक्षा: छात्रों को अपनी पढ़ाई में ज़्यादा मेहनत करने की आवश्यकता होगी क्योंकि हो सकता है कि इस सप्ताह आपका मन पढ़ाई में न लगे। जो छात्र विज़ुअल कम्युनिकेशन और वेब डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें इसमें अच्छे अंक हासिल करने के लिए एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करनी होगी। इसलिए इस समय आपके लिए बेहतर होगा कि आप पहले से ही सिलेबस की पूरी योजना बना लें और उसी के अनुसार पढ़ाई करें ताकि आपकी शिक्षा प्रभावित न हो। इस सप्ताह यदि आप किसी नए क्षेत्र में अध्ययन की शुरुआत करना चाहते हैं या फिर उससे जुड़ा कोई महत्वपूर्ण फैसला लेना चाहते हैं तो इसके लिए ये सप्ताह अनुकूल नहीं है।
पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों पर इस सप्ताह काम का बोझ ज्यादा हो सकता है, जो आपकी चिंता का कारण बनेगा। इस अवधि के दौरान कार्यस्थल पर आपकी मेहनत को नज़रअंदाज़ किया जा सकता है। जिसे लेकर आपको निराशा महसूस होगी और आपको अनुभव होगा कि अब आपके कार्य करने की दक्षता पहले जैसी नहीं रही है, इसलिए आपको हर काम सोच-विचारकर और योजना के अनुसार करने का सुझाव दिया जाता है। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उनके लिए ये हफ़्ता औसत रहेगा क्योंकि इस समय आपको अपने प्रतिद्विंदियों से कड़ी टक्कर मिलने की आशंका है।
स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज़ से, इस हफ्ते अपने स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए आपको संतुलित आहार का सेवन करना होगा अन्यथा आपको अपच की समस्या परेशान कर सकती है, जिससे आपके अंदर ऊर्जा की कमी देखी जाएगी। आपको सलाह दी जाती है कि ज़्यादा तले-भुने और मसालेदार भोजन से परहेज करें।
उपाय: प्रतिदिन 22 बार “ॐ दुर्गाय नमः” का जाप करें।
कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मूलांक 5
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)
इस हफ्ते सफलता आपके कदम चूमेगी, जिसके चलते आप अपने लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम होंगे। यदि आपकी किसी कला में विशेष रूचि है तो आप अपना ज्यादातर समय उस कला में दक्षता हासिल करने के लिए बिताएंगे। इस हफ्ते आप जो भी काम करेंगे, उसमें आपका तार्किक दृष्टिकोण साफ़तौर पर देखने को मिलेगा। साथ ही, आप इस दौरान अपनी योग्यताओं और क्षमताओं के बारे में जानने में सक्षम होंगे। इस सप्ताह आपको कुछ ऐसे नए अवसर मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुशी और संतुष्टि प्रदान करेंगे। इस सप्ताह किसी भी प्रकार का निवेश करना आपके लिए फलदायी साबित हो सकता है।
प्रेम संबंध- इस सप्ताह आपके और जीवनसाथी के बीच बेहतरीन तालमेल और आपसी समझ देखने को मिलेगी। ऐसे में इस समय आपके संबंधों में मधुरता बनी रहेगी और आप पार्टनर का बेहद ख़्याल रखते दिखाई देंगे। साथ ही आप साथी के साथ मिलकर परिवार में चल रही समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करेंगे।
शिक्षा: इस सप्ताह आप अपनी योग्यताओं को सबके सामने साबित करने में सक्षम होंगे। ऐसे में आप अपनी पढ़ाई में अच्छे अंक हासिल करेंगे। साथ ही, आपको विदेश में पढ़ाई करने के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं, जो आपके भविष्य के लिए फलदायी साबित होंगे। जो छात्र बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन, लोजिस्टिक्स, मार्केटिंग आदि की पढ़ाई कर रहे हैं, उनके प्रदर्शन में बेहतरीन वृद्धि देखने को मिलेगी।
पेशेवर जीवन: इस सप्ताह कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा, जिसके चलते आप ऑफिस में अपनी योग्यता और क्षमता साबित करने में सक्षम होंगे। संभव है कि आपको आपके अच्छे काम के लिए वरिष्ठों से सराहना मिले। आपको नौकरी के नए अवसर भी प्राप्त होंगे, जो आपकी ख़ुशी को और बढ़ा देंगे। अगर आप किसी काम के सिलसिले से विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं तो ये सप्ताह फलदायी साबित होगा, इसलिए इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएं। जो लोग व्यापार करते हैं, उन्हें इस हफ़्ते अपने व्यवसाय में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपकी इम्यूनिटी आपके स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखेगी। आप हँसते-मुस्कराते नज़र आएंगे और आपको किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
उपाय: प्रतिदिन 41 बार “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का जाप करें।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
मूलांक 6
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 6 वाले जातकों को इस सप्ताह यात्रा और आय से जुड़े मामलों में सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। ऐसे में आप जो भी धन कमाएंगे, उसकी बचत करने में भी सक्षम होंगे। इस दौरान आप अपने भीतर कुछ नई क्षमताओं और स्किल्स का विकास करने में सफल होंगे। जो लोग संगीत सीख रहे हैं, उनके लिए भी ये सप्ताह अनुकूल रहने वाला है।
प्रेम जीवन- इस सप्ताह आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताते नज़र आएंगे। ऐसे में आपका अपने पार्टनर के साथ रिश्ता मज़बूत होगा। साथ ही आप एक-दूसरे को अच्छे से जानने और समझने में सफल होंगे। इस सप्ताह आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं और एक-दूसरे की कंपनी को भी एन्जॉय करेंगे।
शिक्षा- जो छात्र कम्युनिकेशन, इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर या अकाउंटिंग की पढ़ाई कर रहे हैं, वे इस सप्ताह इन क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। साथ ही सभी सहपाठियों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब होंगे। इस सप्ताह आप एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई कर सकेंगे, जिसके परिणामस्वरूप आपका प्रदर्शन बेहतर होगा और आप नई-नई चीज़ें सीखने में सक्षम होंगे।
पेशेवर जीवन- इस सप्ताह आप अपने ऑफिस के कामों में व्यस्त रहेंगे और हर कार्य को सही ढंग से करने का प्रयास करते नज़र आएंगे। आपके इन्हीं प्रयासों के चलते आपको कार्यस्थल पर सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। साथ ही आपको अपनी रूचि के अनुसार नौकरी के नए अवसर भी मिलेंगे। जिन लोगों का अपना व्यापार है, उनके ये सप्ताह अनुकूल रहेगा क्योंकि इस दौरान आप अपने व्यापार का विस्तार करने में सक्षम होंगे। अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए आप किसी के साथ पार्टनरशिप में भी आ सकते हैं। इसके लिए आपको लंबी दूरी की यात्रा भी करनी पड़ सकती है। इस दौरान आपको एकसाथ कई बिज़नेस करने के मौके मिल सकते हैं, जिससे आपको काफी मुनाफा होगा।
स्वास्थ्य- सेहत की दृष्टि से, ये सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है क्योंकि इस दौरान आपको किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
उपाय: प्रतिदिन 33 बार “ॐ शुक्राय नमः” का जाप करें।
मूलांक 7
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 7 के जातक इस सप्ताह अपने भविष्य को लेकर आवश्यकता से अधिक चिंतित हो सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप आप अपनी प्रगति को लेकर खुद से सवाल करते नज़र आएंगे। इस दौरान आप अपने जीवन में स्थिरता हासिल करने में मुश्किलों का अनुभव करेंगे, जिसके परिणामस्वरूप आपको छोटे से छोटे काम को करने से पहले अच्छे से सोचने और योजना बनाने की जरूरत होगी। ऐसे में आपके लिए बेहतर यही होगा कि अध्यात्म में मन लगाएं ताकि आपको मानसिक शांति मिल सके। गरीबों को दान करना भी आपके लिए फलदायी सिद्ध होगा।
प्रेम संबंध- इस सप्ताह परिवार में चल रही समस्याओं के कारण आपको अपने पार्टनर के साथ संबंध में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इस वजह से आपके रिश्ते से खुशियां दूर हो सकती हैं। साथ ही किसी संपत्ति की ख़रीद को लेकर रिश्तेदारों के साथ भी मतभेद होने की आशंका है, जो आपके तनाव का कारण बनेगा। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि इन विवादों में पड़ने के बजाय, परिवार के बड़े-बुज़ुर्गों को बातचीत से विवाद को सुलझाने के लिए कहें। इससे आपका अपने पार्टनर के साथ रिश्ता मधुर बना रहेगा।
शिक्षा- जो छात्र मिस्टिक्स, फिलोसॉफी और सोशियोलॉजी आदि की पढ़ाई कर रहे हैं, ये सप्ताह उन छात्रों के लिए औसत रहने की आशंका है। ऐसे में संभव है कि आपको अपनी पढ़ाई में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि आप इस दौरान जो भी याद करेंगे, उसे थोड़े समय बाद भूल जाएंगे। इसलिए परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने और मन लगाकर पढ़ाई करने की जरूरत होगी। हालांकि, कम समय में भी छात्र अपने अंदर छिपी हुई योग्यताओं का प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे।
पेशेवर जीवन- नौकरीपेशा जातकों के लिए ये सप्ताह अनुकूल रहेगा क्योंकि इस दौरान आपको अपने काम में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। आप नई-नई चीज़ों को सीखने में सक्षम होंगे, जिसके परिणामस्वरूप आपको ऑफिस में अपने काम के लिए सराहना मिल सकती है। हालांकि, इस दौरान आपके ऊपर काम का बोझ ज्यादा होगा, जिसको पूरा करने में आपको परेशानी का अनुभव होगा। जिनका अपना व्यापार है, उन लोगों को अपने बिज़नेस से जुड़ा हर कदम बहुत सोच-समझकर उठाना होगा क्योंकि इस सप्ताह आपको नुकसान होने की आशंका है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह नई डील करने या किसी पार्टनरशिप में आने से बचें।
स्वास्थ्य- इस सप्ताह आपको पाचन से जुड़ी परेशानियों के साथ-साथ किसी एलर्जी की वजह से त्वचा में जलन की शिकायत हो सकती है। ऐसे में आपके लिए जरुरी होगा कि समय पर भोजन करें और तले-भुने खाने से परहेज़ करें अन्यथा आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। हालांकि, इस दौरान कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या आपको परेशान नहीं करेगी।
उपाय: प्रतिदिन 41 बार “ॐ गणेशाय नमः” का जाप करें।
मूलांक 8
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 8 के जातक इस सप्ताह अपना धैर्य खो सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप आप कार्यों में सफलता हासिल करने में पीछे रह जाएंगे। साथ ही किसी यात्रा के दौरान आपसे कोई कीमती या महंगा सामान गुम हो सकता है, जो आपकी चिंता का कारण बनेगा। ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि अपने सभी कीमती सामानों को बहुत संभाल कर रखें। साथ ही निवेश से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण फैसला लेने से बचें, वरना आपको नुकसान हो सकता है।
प्रेम संबंध- प्रेम जीवन की बात करें तो आप परिवार में चल रहे संपत्ति से जुड़े विवादों के कारण चिंतित हो सकते हैं। साथ ही आपको इस सप्ताह अपने किसी दोस्त की वजह से पार्टनर के साथ मधुर संबंध बनाए रखने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके परिणामस्वरूप, जीवनसाथी के साथ तालमेल की कमी देखने को मिलेगी। ऐसे में आपके लिए रिश्ते में प्रेम बनाए रखना मुश्किल लगेगा। इस दौरान आप अपने जीवनसाथी पर संदेह भी कर सकते हैं, जिससे आपको बचने की सलाह दी जाती है।
शिक्षा- इस सप्ताह शिक्षा में आपको उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ सकता है क्योंकि इस दौरान परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए आप जितनी भी मेहनत करेंगे, उसके बावजूद टॉप पर पहुंचना आपको मुश्किल लग सकता है। इसलिए इस समय आपको धैर्य बनाए रखते हुए, पूरे ध्यान और लगन के साथ पढ़ाई करनी होगी तब जाकर आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे। अगर आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग आदि की पढ़ाई कर रहे हैं तो इस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपको एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करनी होगी।
पेशेवर जीवन- आपका पेशेवर जीवन इस सप्ताह चुनौतियों से भरा रहने की आशंका है। संभव है कि कार्यस्थल पर आपकी मेहनत को तवज्जो न दी जाए और ये बात आपको परेशान कर सकती है। साथ ही आपको किसी ऐसी परिस्थिति से गुजरना पड़ सकता है, जहाँ आपका कोई साथी या सहकर्मी आपको पीछे छोड़ते हुए आपसे आगे निकल जाएगा, जिसके चलते आप निराशा महसूस करेंगे। अगर आप व्यापार करते हैं, तो हो सकता है कि इस हफ़्ते आपको किसी डील से मनमुताबिक लाभ प्राप्त न हो।
स्वास्थ्य- अधिक मानसिक तनाव के कारण आप पैरों, जोड़ों और पीठ में दर्द की शिकायत से ग्रस्त हो सकते हैं। इसलिए आपको एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी जाती है।
उपाय: प्रतिदिन 11 बार “ॐ हनुमते नमः” का जाप करें।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मूलांक 9
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 9 वाले जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है क्योंकि इस दौरान आप अपनी मेहनत के बल पर सफलता प्राप्त करने में सक्षम होंगे। साथ ही आप अपने जीवन से जुड़े कुछ बड़े और महत्वपूर्ण फैसले ले सकते है, जो भविष्य के लिए फलदायी साबित होंगे।
प्रेम संबंध- इस सप्ताह आप अपने पार्टनर के साथ बहुत प्रेम और सम्मान के साथ पेश आएंगे। इस वजह से आपके और साथी के बीच बेहतरीन आपसी समझ और तालमेल देखने को मिलेगा। इस दौरान आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं, जिससे आप एक-दूसरे के साथ कुछ यादगार लम्हे बिताएंगे और आपकी बॉन्डिंग भी मज़बूत होगी।
शिक्षा: जो छात्र मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और केमिकल इंजीनियरिंग आदि की पढ़ाई कर रहे हैं, वे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए समर्पित और दृढ़-निश्चयी होंगे। आप अपनी तेज़ स्मरण शक्ति के दम पर परीक्षा में बेहतरीन प्रदशन करेंगे। इस सप्ताह के दौरान आप अपनी पसंद और रूचि के अनुसार किसी दूसरे कोर्स में भी दाखिला ले सकते हैं, जिसमें आप उत्कृष्टता हासिल करने में सक्षम होंगे। कुल मिलाकर, ये सप्ताह छात्रों के लिए सकारात्मक रहने वाला है।
पेशेवर जीवन- यह सप्ताह मूलांक 9 के नौकरीपेशा जातकों के लिए शानदार रहने वाला है क्योंकि इस दौरान कार्यस्थल पर आपको अपने काम के लिए सराहना मिलेगी। ऐसे में आपका प्रमोशन होने के भी योग बन रहे हैं। इस मूलांक के व्यापारी जातक इस सप्ताह अधिक मुनाफा कमाने और प्रतिद्वंद्वियों के बीच मान-सम्मान बनाए रखने में सफल होंगे। इस दौरान आप अपने बिज़नेस को लेकर कई नई योजनाओं का निर्माण भी करेंगे।
सेहत- सेहत के लिहाज़ से, इस सप्ताह आप उत्साह से भरे रहेंगे, जो आपको फिट बनाए रखने में मददगार साबित होगा। साथ ही आपको इस अवधि में किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपका जीवन खुशियों से भरा रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन 27 बार “ॐ भौमाय नमः” का जाप करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!