अंक ज्योतिष मासिक राशिफल 2023: अंकों से जानें अगस्त महीने का हाल!

अंक ज्योतिष मासिक राशिफल: एस्ट्रोसेज अपने पाठकों के लिए लेकर आया है अगस्त महीने के लिए “अंक ज्योतिष मासिक राशिफल” जिसके माध्यम से हम जानेंगे कि मूलांक 1 से लेकर 9 तक के लोगों के लिए अगस्त का महीना कैसा रहेगा? तो आपको बता दें कि अंक ज्योतिष के अनुसार, अगस्त का महीना साल का आठवां महीना होने के कारण अंक 8 का प्रभाव लिए होता है यानी कि इस महीने पर शनि का अधिक प्रभाव रहने वाला है। इस साल का अंक 7 है और ऐसे में अगस्त के महीने पर शनि और केतु के साथ-साथ शुक्र का भी प्रभाव रहने वाला है। 

Varta Astrologers

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

हालांकि, मूलांक के अनुसार अलग-अलग लोगों पर शनि, केतु और शुक्र का अलग-अलग असर पड़ेगा। लेकिन अगस्त 2023 का महीना कई मायनों से विशेष रह सकता है। आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए अगस्त 2023 का महीना कैसा रहेगा। 

अंक ज्योतिष मासिक राशिफल 2023: जन्मतिथि से जानें, अपना मासिक राशिफल

मूलांक 1 के लिए अगस्त 2023 का महीना कैसा रहेगा?

यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा। आपके लिए यह महीना क्रमशः 7, 8, 6, 1 और 5 अंकों का प्रभाव समेटे हुए हैं। 1 और 7 के बीच सामान्य तौर पर अच्छे संबंध माने गए हैं। अतः यह महीना आपको अच्छे परिणाम ही देना चाहेगा। इसके बावजूद भी अंक 1 और अंक 7 का प्रभाव कई बार भावनाओं को असंतुलित करने का काम कर सकता है। अतः इस महीने आपको भावनात्मक रूप से स्वयं को मजबूत रखने की जरूरत होगी। जहां तक संभव हो आप आत्मनिर्भर रहें, अन्यथा जिन पर आप निर्भर रहेंगे, वह समय पर काम नहीं आएंगे और आपकी भावनाएं आहत हो सकती हैं। इस महीने निवेश आदि करते समय काफ़ी सावधानी से काम लेना होगा। गलतफ़हमी की बजाय प्रैक्टिकल होकर काम करना या निर्णय लेना जरूरी रहेगा। हालांकि, इस महीने आपके भीतर दार्शनिकता के भाव देखे जा सकेंगे। लेकिन इन सबके बावजूद भी आपको आत्मनिर्भर रहना होगा और किसी भी मामले में प्रैक्टिकल होकर काम करना होगा यानी कि किसी के बहकावे में आकर काम करने से बचना होगा। विशेषकर यदि किसी कागज़ात में दस्तखत इत्यादि करने हैं, तो सावधानी बरतनी होगी। 

उपाय: बृहस्पतिवार के दिन मंदिर में चने की दाल का दान करें। 

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 2 के लिए अगस्त 2023 का महीना कैसा रहेगा?

यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और आपके लिए यह महीना क्रमशः 8, 7, 6, 1 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए हैं। हालांकि,  2 और 8 के बीच के संबंध संतुलित माने गए हैं, लेकिन फिर भी भावनाओं और निष्ठा के बीच इस महीने टकराव की स्थिति बन सकती है अर्थात जिनसे आपको भावनात्मक सपोर्ट की उम्मीद होगी शायद वह आपकी भावनाओं की उतनी कद्र न करें और आपके नज़रिए से वह निष्ठुर नज़र आएं। ऐसी स्थिति के लिए स्वयं को तैयार रखना और स्वयं को मजबूत रखना जरूरी होगा। इस समय जल्दबाजी की बजाय धैर्य से काम लेना होगा, लेकिन धैर्य का मतलब आलस्य बिल्कुल नहीं है, अर्थात् न आलसी होना है और न ही जल्दबाजी दिखानी है। जो भी करें संयमित होकर धैर्य के साथ करें। योजनाबद्ध तरीके से और अनुभवी लोगों की राय लेकर काम करने की स्थिति में आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: गरीब और जरूरतमंद लोगों को सामर्थ्य के अनुसार भोजन करवाना शुभ रहेगा।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3 के लिए अगस्त 2023 का महीना कैसा रहेगा?

यदि आप किसी महीने की 3, 12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा और आपके लिए यह महीना क्रमशः 9, 7, 8, 6, 1 और 5 अंकों का प्रभाव समेटे हुए हैं। अंक 3 और 9 के बीच अच्छे संबंध माने गए हैं। अत: सामान्य तौर पर आपका अनुभव इस महीने आपको लाभ दिलाता हुआ प्रतीत हो रहा है। आपके भीतर की ऊर्जा अधिकांश मामलों में संतुलन के साथ काम करेगी और इसके फलस्वरूप परिणाम भी अच्छे मिल सकते हैं। हालांकि, जब कभी भी ऐसा लगे कि मेहनत के अनुरूप परिणाम नहीं मिल रहे हैं, तो बड़े बुजुर्गों की सलाह अथवा एक्सपर्ट एडवाइस जरूर लें क्योंकि ऐसा करने से अंक 3, अन्य अंकों के साथ बेहतर तरीके से संतुलन बिठा सकेगा। यदि आप कोई टीम वर्क कर रहे हैं, तो इस समय टीम मेंबर्स में युवाओं को वरीयता देना फायदेमंद रह सकता है। लेकिन, मार्गदर्शक के रूप में वरिष्ठों का सहयोग लेना भी जरूरी होगा। इस महीने किसी भी काम में जल्दबाजी न दिखाएं, बल्कि धैर्य के साथ काम करें। जो काम काफ़ी दिनों से पूरे नहीं हो सके हैं, उन्हें इस महीने पूरा करना ज्यादा फायदेमंद साबित होगा क्योंकि आने वाले समय में आपको नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। 

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

मूलांक 4 के लिए अगस्त 2023 का महीना कैसा रहेगा?

यदि आप किसी भी महीने की 4, 13, 22 या फिर 31 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा और आपके लिए यह महीना क्रमशः 1, 7, 8, 6 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए हैं। वैसे, तो 4 और 1 अंक के संबंध को बहुत अच्छा नहीं कहा गया है, लेकिन बाकी के अंक आपके मूलांक के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश करेंगे। ऐसे में, आपको थोड़ी सी कठिनाइयों के बाद अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। हालांकि, इस अवधि में शासन-प्रशासन से जुड़े कामों से लाभ मिलने की उम्मीद नज़र आ रही है, लेकिन आपको शासन-प्रशासन से जुड़े किसी भी व्यक्ति के साथ मतभेद में पड़ने से बचना होगा। यदि आप ऐसे व्यक्तियों को स्वयं नहीं संभाल सकते हैं, तो किसी शुभचिंतक विश्वासपात्र की मदद लेकर हालातों को सुधारने की कोशिश करें। पिता या पिता तुल्य व्यक्ति के साथ किसी भी तरीके का मतभेद न रखें, बल्कि उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन लेकर काम करने की स्थिति में अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। बड़े पदों पर बैठे लोगों से मुलाकात हो सकती है और वह आपके कामों में आपकी मदद भी कर सकते हैं। कोई नेता, पत्रकार अथवा शासन-प्रशासन से जुड़े व्यक्ति भी आपके लिए मददगार सिद्ध हो सकते हैं। 

उपाय: सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाना हितकारी रहेगा।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5 के लिए अगस्त 2023 का महीना कैसा रहेगा?

यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा और आपके लिए यह महीना क्रमश: 2, 7, 8, 6, 1 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए हैं। 5 और 2 अंक के बीच के रिश्ते कभी-कभी काफ़ी अच्छे परिणाम देते हैं, तो कुछ मामलों में थोड़े से कमज़ोर परिणाम भी देते हुए देखे जाते हैं। हालांकि, कुल मिलाकर, परिणाम औसत से बेहतर रहते हैं, बाकी के अन्य अंकों की भी स्थिति को देखते हुए हम यही कहेंगे कि इस महीने आपको  दिल और दिमाग के बीच जंग से जूझना पड़ सकता है क्योंकि जहां पर भावनाओं से काम लेना होगा वहां पर प्रैक्टिकल होना भी ठीक नहीं होगा और जहां प्रैक्टिकल होना चाहिए वहां भावुक होने की स्थिति में अच्छे परिणाम नहीं मिल सकेंगे। ऐसे में, इस महीने कम से कम इस मामले में आपको बहुत ही समझदारी से निर्वाह करने की आवश्यकता होगी, बाकी दूसरे मामलों में आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। विशेषकर दांपत्य जीवन काफ़ी अच्छा रह सकता है। यदि आप अविवाहित हैं और विवाह के लिए प्रयास कर रहे हैं तो इस महीने में कोई अच्छा संदेश अथवा संकेत आपको मिल सकता है। लव लाइफ से जुड़े मामलों में भी यह महीना अच्छे परिणाम दे सकता है। इस दौरान आप काफ़ी क्रिएटिव रह सकते हैं। यदि आप साहित्यकार या कलाकार हैं, तो आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। नए आइडियाज पर सोचने और काम करने के लिए भी यह महीना उत्तम कहा जाएगा। 

उपाय: नियमित रूप से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6 के लिए अगस्त 2023 का महीना कैसा रहेगा?

यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा और अगस्त 2023 का महीना आपके लिए क्रमशः 3, 7, 8, 6, 1 और 5 अंकों का प्रभाव समेटे हुए हैं। अंक 6 और 3 के बीच कुछ मामलों में तो अच्छे परिणाम मिलते हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में अच्छे परिणाम नहीं मिलते हैं। ऐसी स्थिति में इस महीने आपको कुछ हद तक कशमकश की स्थिति से जूझना पड़ सकता है। साथ ही, कुछ ऐसे लोगों के साथ भी काम करना पड़ सकता है जो आपके मिज़ाज के नहीं हैं अर्थात जो लोग आपके नज़रिए में बहुत योग्य नहीं हैं, उनके निर्देशन में भी काम करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में नौकरीपेशा लोगों को एडजस्ट करने की कोशिश करनी होगी। वहीं, व्यापार-व्यवसाय करने वाले लोगों को भी अपने फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए कदम उठाने की जरूरत होगी। इस महीने कुछ अनुभवी लोगों से मिलना भी संभव हो सकेगा। भले ही उनका बर्ताव बहुत अच्छा न रहे, लेकिन यदि उनसे कुछ सीखने को मिलता है तो सीखने की कोशिश जरूर करें। सामाजिक मामलों में भी यह महीना आपको अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है, फिर भी धैर्य के साथ काम करना है। साथ ही ,एक्सपर्ट एडवाइस लेकर काम करें, ऐसा करने से परिणाम अनुकूल मिल सकेंगे। 

उपाय:  मंदिर में पीले फलों का दान करें। 

मूलांक 7 के लिए अगस्त 2023 का महीना कैसा रहेगा?

यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा और आपके लिए यह महीना क्रमशः 4, 7, 8, 6, 1 और 5 अंकों का प्रभाव समेटे हुए हैं। 7 और 4 अंकों के बीच कुछ मामलों में काफ़ी अच्छे संबंध माने गए हैं, तो वहीं कुछ मामलों में परिणाम न्यूट्रल होते हैं अर्थात सामान्य तौर पर औसत से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। ऐसी स्थिति में इस महीने कुछ मामलों में आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है यानी कि कुछ मामलों में कठिनाइयां भी झेलनी पड़ सकती हैं। हालांकि, यदि आप अपने फ़ील्ड के अनुभवी व्यक्ति हैं और धैर्य के साथ काम करते हैं, तो आप काफ़ी अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। जो अनुभवी होने के बावजूद भी जल्दबाजी में काम करना चाह रहे हैं उनसे कोई गलती हो सकती है और दोबारा से मेहनत करनी पड़ सकती है। ऐसी स्थिति में धैर्य के साथ काम करने की सलाह दी जाती है। इस महीने किसी लालच में आकर अपने उसूलों से समझौता करना ठीक नहीं होगा। यदि आप अपनी ऊर्जा का सही इस्तेमाल करेंगे और किसी के बहकावे में नहीं आएंगे, तो यह महीना देर-सवेर आपको अच्छे परिणाम जरूर देगा। यदि बार-बार कोई परेशानी आ रही है तो शुभचिंतकों और विशेषज्ञों से सलाह लेने पर आपको सही रास्ता मिल सकता है। इस महीने अपने आसपास के लोगों पर बेवजह संदेह करने से बचें। साथ ही, किसी भी प्रकार का जोख़िम उठाना विशेषकर आर्थिक जोखिम उठाना इस समय ठीक नहीं होगा। 

उपाय: माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक करें।

मूलांक 8 के लिए अगस्त 2023 का महीना कैसा रहेगा?

यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा और आपके लिए यह महीना क्रमशः 5, 7, 8, 6 और 1 अंकों का प्रभाव लिए हुए हैं। 8 और 5 अंकों के बीच के संबंध लगभग औसत लेवल के माने गए हैं। किसी-किसी मामले में तो कमज़ोर भी माने गए हैं। ऐसी स्थिति में इस महीने आलस्य का त्याग करके योजना के साथ काम करने की जरूरत होगी। यदि आप अपने अनुभव और अपनी ऊर्जा को नई योजनाओं के साथ जोड़कर काम करेंगे, तो आपको परिणाम बेहतर मिल सकते हैं। हालांकि, इस महीने आपको संघर्ष करना पड़ सकता है, लेकिन आपके भीतर नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होगा। साथ ही, कोई अच्छा सलाहकार भी आपको सही मार्ग दिखा सकता है। आपके भीतर की वाकपटुता और बेहतर होने वाली है, फिर भी अंक 8 यानी शनि के प्रभाव और अंक 5 यानी बुध के प्रभाव के चलते वाणी पर संयम रखना होगा। विशेषकर कटाक्ष वाली शैली में बात करना ठीक नहीं होगा क्योंकि ऐसा करने से सामने वाला व्यक्ति आहत हो सकता है और भविष्य में आपका कोई नुकसान भी कर सकता है। इस समय षड्यंत्र का शिकार होने से स्वयं को बचाना है। जॉब या अन्य मामलों में कोई ऑफर मिल रहा हो, तो उसे सूझबूझ के साथ स्वीकार करना उचित साबित होगा। इस महीने धैर्य के साथ-साथ युक्ति से भी काम लेना होगा। बल और बुद्धि का भी उपयोग करना होगा, तब जाकर आपको अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। 

उपाय: गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 के लिए अगस्त 2023 का महीना कैसा रहेगा?

यदि आप किसी भी महीने की 9, 18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा और आपके लिए यह महीना क्रमशः 6, 7, 8, 1 और 5 अंकों का प्रभाव समेटे हुए हैं। हालांकि, मासिक अंक फल में अंक 9 के कनेक्शन को अच्छा माना जाता है, लेकिन 9 और 6 के बीच के संबंध बहुत अच्छे नहीं माने गए हैं। लिहाज़ा, उत्साह में आकर किसी भी तरीके का रिस्क लेने से बचें। सामान्य तौर पर यह महीना आपके भीतर अच्छी ऊर्जा और अच्छे उत्साह को भरने की कोशिश करेगा, परंतु आपको ऊर्जा का सदुपयोग करना होगा और जोश में आकर होश खोने से बचना होगा। इसी तरह, प्रेम प्रसंग और मित्रता के मामले में यह महीना अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है, लेकिन आपको ऐसे किसी भी कार्य से दूरी बनानी होगी जिससे आपकी छवि समाज में ख़राब हो सकती है। विवाहित लोगों को यह महीना औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है, फिर भी आपस की छोटी-छोटी बातें बड़ी न होने पाएं इस बात का भी ख्याल रखना होगा। हालांकि, घर-गृहस्थी को लेकर कुछ प्लानिंग कर रहे हैं, तो उस मामले में काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। घर के लिए आप कुछ लग्जरियस चीजों की खरीदारी भी कर सकते हैं। विवाह की कोशिश कर रहे लोगों को अच्छी तरह से पड़ताल करने की स्थिति में कोई अच्छा प्रपोजल भी मिल सकता है। 

उपाय: मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करना हितकारी रहेगा।

हम उम्मीद करते हैं कि अंकों के इस पूर्वानुमान के सहयोग से आप अपनी काबिलियत के अनुसार परिस्थितियों को समझते हुए योजनाओं को बनाकर अगस्त के महीने में बेहतर परिणाम प्राप्त करने में समर्थ होंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.