‘एक देश एक चुनाव’ पर सर्वदलीय बैठक आज, विपक्षी पार्टियों के रुख़ पर सबकी नज़र

‘एक देश एक चुनाव’ को लेकर पीएम मोदी के द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में आज सबकी नज़रें विपक्षी पार्टियों के रुख़ पर होंगी। इस बैठक में सभी राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलों के अध्यक्ष को शामिल होना है। बैठक बुधवार दोपहर 3 बजे संसद भवन की लाइब्रेरी में होगी। हालाँकि इस बैठक में बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने शामिल होने से इनकार कर दिया है।

इन नेताओं ने भी किया बैठक में न जाने का फैसला  

इसके अलावा टीडीपी के अध्यक्ष चंद्र बाबू नायडू और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने इस बैठक में हिस्सा लेने से मना कर दिया है। वही खबर लिखे जाने तक कांग्रेस की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सूत्रों के मुताबिक सर्वदलीय बैठक से पहले कांग्रेस इस मामले में एक मीटिंग कर सकती है। यानि अभी कांग्रेस की ओर से बैठक में हिस्सा लेने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।

बैठक में शामिल होंगे इन पार्टियों के नेता

‘एक देश-एक चुनाव’ को लेकर होने वाली बैठक में एनडीए नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस में शामिल सभी दल हिस्सा ले सकते हैं। साथ ही बैठक में वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी, बीजेडी के नवीन पटनायक, केसीआर की तरफ से केटीआर और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी बैठक में शामिल होंगे।

‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ की पीएम मोदी ने की थी पहल

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान ‘एक देश-एक चुनाव’ का मुद्दा उठाया था। अब प्रधानमंत्री ने इसी पर एक कदम आगे बढ़ाते हुए, सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख और राज्यों के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है। इस बैठक में चुनाव के अलावा 2022 में आज़ादी की 75वीं सालगिरह को मोदी सरकार बड़े रूप में मनाना चाहती है, जिस पर सभी दलों से बात हो सकती है। साथ ही महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का जश्न और सदन में कामकाज के सुचारु रूप से चलने को लेकर पीएम मोदी चर्चा कर सकते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.