हिंदू कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पावन पर्व मनाया जाता है। यह दिन मांगलिक कार्यों के लिए अति शुभ माना गया है। इस दिन सोने-चांदी की खरीदारी करने और माँ महालक्ष्मी की पूजा करने का विधान है।
कहते हैं यदि इस दिन सोना चांदी या कीमती वस्तुएं खरीदी जाए तो ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में निरंतर धनसंपदा बनी रहती है। इस वर्ष के हिन्दू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल शनिवार के दिन पड़ने वाली है।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
इस ब्लॉग में जानिए इस दिन कौन कौन से महायोग बन रहे हैं और आप कौन से उपाय करके इस दिन का ज़्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकते हैं। क्या होने वाला है इस दिन का पूजा और सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त। इन सभी बातों की जानकारी प्राप्त करने के लिए यह ब्लॉक अंत तक पढ़े।
अक्षय तृतीया 2023 तिथि और मुहूर्त
इस साल वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 22 अप्रैल, शनिवार के दिन पड़ रही है। ऐसे में इस दिन अक्षय तृतीया इसी दिन मनाई जाएगी। बात करें तृतीया तिथि की तो यह सुबह 7 बजकर 09 मिनट से प्रारंभ हो रही है और अगले दिन यानी 23 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 30 मिनट तक रहेगी।
अक्षय तृतीया पूजा का शुभ मुहूर्त
बात करें पूजा के शुभ मुहूर्त की तो यह 22 अप्रैल को 7 बजकर 05 मिनट से लेकर के दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक रहने वाला है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
अक्षय तृतीया 2023: ढेरों महायोग का शुभ संयोग
इस वर्ष अक्षय तृतीया बेहद ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन एक दो नहीं कुल 6 महायोग बनने वाले हैं। कौन-कौन से हैं वो योग आइये जान लेते हैं:
- इस दिन का पहला योग है आयुष्मान योग जो इसी दिन सूर्योदय से लेकर सुबह 09 बजकर 26 मिनट तक रहने वाला है।
- इसके बाद दूसरा शुभ योग सौभाग्य योग सुबह 9 बजकर 25 मिनट से अगले दिन 23 अप्रैल सुबह 8 बजकर 21 मिनट तक रहेगा।
- इस दिन का तीसरा शुभ योग त्रिपुष्कर योग सुबह 05 बजकर 49 मिनट से सुबह 07 बजकर 49 मिनट तक रहेगा
- चौथा शुभ योग रवि योग 22 अप्रैल की रात में 11 बजकर 24 मिनट से अगले दिन के 23 अप्रैल 05 बजकर 48 मिनट तक रहने वाला है।
- अंत में बात करें पांचवें और छठे योग सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग की तो ये रात 11 बजकर 24 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक रहने वाले हैं।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय
जैसा की हमने बताया कि, इस दिन सोने की खरीद का विशेष महत्व बताया गया है, ऐसे में यदि अक्षय तृतीया के दिन शुभ मुहूर्त में सोना खरीदा जाए तो इसका महत्व कई गुना बढ़ जाता है। तो आइए जान लेते हैं इस दिन का सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त क्या है:
22 अप्रैल 2023, शनिवार
अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त – सुबह 07 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट बजे तक
अवधि – 4 घण्टे 31 मिनट्स
तृतीया तिथि प्रारंभ – 22 अप्रैल 2023, को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से
तृतीया तिथि समाप्त – 23 अप्रैल 2023, को सुबह 07 बजकर 47 मिनट पर
अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त
22 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक
सुबह मुहूर्त (शुभ) – सुबह 07 बजकर 49 मिनट से सुबह 09 बजकर 04 मिनट तक
शाम मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से शाम 05 बजकर 13 मिनट तक
रात्रि मुहूर्त (लाभ) – शाम 06 बजकर 51 मिनट से रात 08 बजकर 13 मिनट तक
रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – रात 09 बजकर 35 मिनट से अगले दिन सुबह 01 बजकर 42 मिनट तक
अक्षय तृतीया का महत्व
बात करें इस दिन के महत्व की तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कहा जाता है कि, अक्षय तृतीया के दिन सूर्य मेष राशि में और चंद्रमा वृषभ राशि में मौजूद होते हैं। यह दिन शुभ और मांगलिक कार्यक्रमों के लिए बेहद ही पावन माना गया है। इसके अलावा कहा जाता है अक्षय तृतीया का व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य और सफलता लेकर आता है। इसके अलावा यदि इस दिन सोने चांदी की वस्तुओं की खरीदारी की जाए तो इससे व्यक्ति के जीवन में सुख, समृद्धि, और आर्थिक संपन्नता के द्वार खुलने लगते हैं।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
अक्षय तृतीया पर नहीं खरीद सकते हैं सोना तो क्या करें?
प्राचीन समय से अक्षय तृतीया का संबंध अक्षय समृद्धि, अक्षय पुण्य, अक्षय सुख, अक्षय शांति, से होता है। अक्षय का अर्थ है जिसका कभी क्षय यानि समाप्ति ना हो। प्राचीन ग्रंथों में अक्षय तृतीया के दिन दान और पूजा का महत्व अवश्य था लेकिन यह महत्व सोने की खरीददारी की परंपरा में कैसे तब्दील हुआ इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं मिलता है।
ऐसे में इस दिन लोग कुछ भी करके सोना अथवा चांदी अवश्य खरीदना चाहते हैं लेकिन यदि चाह कर भी आप सोना ना खरीद पाएँ तो क्या करें? निराश होने की आवश्यकता नहीं है। अपने इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि यदि आप अक्षय तृतीया के दिन सोना नहीं खरीद सकते तो भी इस दिन का पुण्य अपने जीवन में कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
यदि आप किसी भी कारणवश अक्षय तृतीया के दिन सोना चांदी नहीं खरीद पा रहे हैं तो इस दिन आप जौ खरीद सकते हैं। जौ भगवान देवी देवताओं को पूजा में शामिल किया जाता है। शास्त्रों में जौ को स्वर्ण भी कहा गया है। बहुत से लोग इसे तिजोरी में रखते हैं, बहुत से लोग इसे अपनी शिखा में बांधते हैं। ऐसे में आप अक्षय तृतीया के दिन अगर सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो निराश ना हों और जौ खरीद कर ले आयें।
इसे भगवान विष्णु को अर्पित करें। पूजा के बाद इसे लाल रंग के साफ कपड़े में बांधकर पैसे रखने वाली जगह पर रख दें। ऐसा करने से आपको अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने जितना ही सौभाग्य और समृद्धि का वरदान प्राप्त होगा।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
अक्षय तृतीया 2023: इन चीजों का दान दिलाएगा महा पुण्य
अक्षय तृतीया के दिन पूजा पाठ के साथ-साथ दान का विशेष महत्व बताया गया है। कहते हैं अक्षय तृतीया के दिन यदि दान किया जाए तो इससे मिलने वाले पुण्य कर्मों का क्षय यानी समाप्ति कभी नहीं होती है। ऐसे में यदि आप भी अक्षय तृतीया पर अक्षय पुण्य प्राप्त करना चाहते हैं तो इस दिन जरूरतमंद लोगों को देवताओं और पितरों के नाम से जल, कुंभ, शक्कर, छाता, सत्तू, पंखा, आदि का दान करें। इसके अलावा आप चाहें तो जल से भरा हुआ घड़ा, शक्कर, गुड़, बर्फी, सफेद रंग के वस्त्र, नमक, शरबत, चावल, चांदी, का दान करके भी अक्षय पुण्य की प्राप्ति कर सकते हैं।
पितृ दोष निवारण के लिए अक्षय तृतीया पर अवश्य करें यह उपाय
जैसा कि हमने पहले भी बताया कि अक्षय तृतीया के दिन किया गया दान अक्षय पुण्य प्रदान करता है। ऐसे में अक्षय पुण्य के साथ-साथ पितरों की प्रसन्नता हासिल करने के लिए भी इस दिन के दान का महत्व बताया गया है। कहते हैं अगर किसी इंसान की कुंडली में पितृ दोष है तो उसे अक्षय तृतीया के दिन पूजा करते समय भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी की तस्वीर पर अक्षत अवश्य चढ़ाना चाहिए।
इस उपाय को करने से कुंडली में मौजूद पितृ दोष दूर होता है। इसके अलावा इस दिन पितरों को तर्पण अवश्य अवश्य करें। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि कहीं आपकी कुंडली में भी पितृदोष का साया तो नहीं तो आप देश के जाने-माने ज्योतिषियों से फोन पर बात करके अभी इस बात का जवाब जान सकते हैं। इसके अलावा यदि आपके जीवन में पितृदोष का साया है तो आप पितरों की आत्मा शांति के लिए गीता के 7 वें अध्याय का पाठ अवश्य करवाएं।
क्या यह जानते हैं आप? अक्षय तृतीया किसी भी तरह के मांगलिक कार्य को करने के लिए बेहद ही शुभ दिन माना गया है। ऐसे में कोई भी शुभ कार्य यदि आप करना चाह रहे हैं तो इस दिन कोई भी शुभ मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं होती है। आप बिना मुहूर्त देखें इस दिन अपना शुभ काम कर सकते हैं।
अक्षय तृतीया के चमत्कारी और कारगर उपाय
- अपने जीवन में बरकत के लिए अक्षय तृतीया के दिन सोना चांदी अवश्य खरीदें। हालांकि यदि आप सोना चांदी खरीदने में समर्थ नहीं है तो इस दिन आप जौ भी खरीद के घर ला सकते हैं।
- अक्षय तृतीया के दिन लाल कपड़े में 11 कौड़ियाँ बांधकर इसे पूजा वाली जगह पर रख दें। ऐसा करने से आपके घर में माँ लक्ष्मी का आगमन शुरू हो जाएगा।
- इस दिन पूजा वाली जगह पर एकाक्षी नारियल स्थापित करें।
- अक्षय तृतीया की पूजा में माँ लक्ष्मी को केसर और हल्दी अवश्य अर्पित करें।
- हिंदू धर्म में कन्यादान को सबसे महत्वपूर्ण दान माना गया है। ऐसे में बहुत से लोग कन्यादान का पूर्ण लाभ उठाने के लिए अक्षय तृतीया के दिन शादी विवाह का विशेष आयोजन भी करवाते हैं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!