आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुंडली आधारित दैनिक राशिफल जो रोज़मर्रा की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है। हमारा आज का ये सटीक राशिफल आपको बताएगा कि आज के दिन आपको किन चीज़ों को लेकर विशेषतौर पर सावधानी बरतनी होगी और किस उपाय से आपको अधिक लाभ होगा। इस राशिफल से आप ये भी जान सकते हैं कि आज आपको किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। तो आइए अब जानते हैं कि क्या कहते हैं आपके आज के सितारे।
मेष
चंद्रदेव ने कल आपकी राशि से दशम भाव में गोचर किया था और आज भी चंद्रदेव आपके दशम भाव में ही स्थित रहेंगे। इस दौरान चंद्रदेव श्रवण नक्षत्र में होंगे, यह नक्षत्र चंद्रदेव का अपना ही नक्षत्र है। चंद्रदेव कर्क राशि के स्वामी हैं इसलिए आज के दिन आपके लिए कर्क और मकर राशि के भाव सक्रीय रहेंगे यानि आपके लिए चतुर्थ और दशम भाव सक्रीय रहेंगे। काल पुरुष की कुंडली में चौथा भाव कारक होता है माता का, सुख का, गृह निर्माण का और वाहन का जबकि दशवां भाव कारक होता है कर्म का, करियर का, पिता का। इस लिए आज के दिन इन भावों के मुताबिक ही आपको फल मिलेंगे।
पारिवारिक जीवन में आज आपको अच्छे फल मिलने की पूरी उम्मीद है आज माता-पिता का आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा। आपको भी आज के दिन अपने माता पिता का ख्याल रखने की जरूरत है। जीवन की व्यस्तता के बीच आपको अपने घर वालों को भी समय देना चाहिए। इस राशि के जो लोग दांपत्य जीवन में प्रवेश कर चुके हैं उनको आज के दिन सामान्य परिणाम मिलेंगे आज के दिन आप अपने जीवन साथी से ज्यादा बातें नहीं कर पाएंगे। आप दोनों ही अपने काम में व्यस्त होंगे। मेरी आपको सलाह है कि अपने जीवन साथी से रात के समय यह जरूर पूछें कि आपका दिन कैसा रहा इससे उनको अहसास होगा कि आप उनकी फ़िक्र करते हैं। जो लोग प्रेम संबंधो में पड़े हैं उन्हें आज अपने लवमेट से ज्यादा किसी और में दिलचस्पी होगी जिस वजह से आपका प्रेमी आपसे झगड़ सकता है। रिश्ते की मजबूती के लिए अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार रहें।
कारोबारियों को मेरी सलाह है कि ज्यादा कल्पनावादी न बनें। आप जो भी काम कर रहे हैं उसे ठीक ढंग से करें। ध्यान को भटकाने से आपका कोई फायदा नहीं होगा इससे आप अभी जो कर रहे हैं उसमें भी आपको अच्छे फल नहीं मिलेंगे और भविष्य में भी आप अच्छा नहीं कर पाएंगे। नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के लोग आज कार्यक्षेत्र में सुस्ती से काम करते नज़र आ सकते हैं आज आप ऑफिस में भी घर की बातों को लेकर चिंतित रहेंगे हालांकि दिन चढ़ते-चढ़ते आपका मूड ठीक होता जाएगा और आप काम पर फोकस कर पाएंगे। छात्रों को आज के दिन अपने सहपाठियों से मदद मिलेगी जिससे शिक्षा के क्षेत्र में आ रही कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। स्वास्थ्य को लेकर आज आप थोड़े चिंतित दिखेंगे और स्वास्थ्य सुधार करने के लिए किसी तरह की प्लानिंग भी कर सकते हैं। गृहणियों के अंदर आज धार्मिक प्रवृति देखने को मिल सकती है। आज आप दिन की शुरुआत पूजा पाठ से कर सकती हैं। जीवन साथी से अपने दिल की बातें करने का भी आज आपको पूरा मौका मिलेगा।
उपाय: सफेद धोती काले किनारे वाली किसी साधु-संत को दान में देने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
वृषभ
आज के दिन भी चंद्रदेव आपकी राशि के नवम भाव में ही गोचर करेंगे। इस दौरान चंद्रदेव श्रवण नक्षत्र में होंगे, यह नक्षत्र चंद्रदेव का अपना ही नक्षत्र है। चंद्रदेव कर्क राशि के स्वामी हैं इसलिए आज के दिन आपके लिए कर्क और मकर राशि के भाव सक्रीय रहेंगे यानि आपके लिए तीसरा और नवम भाव सक्रीय रहेंगे। जहाँ एक तरफ तीसरा भाव आपके बौद्धिक विकास, विचार, भाषण और सम्प्रेषण का कारक माना जाता है, वहीं दूसरी तरफ नवम भाव धर्म, आध्यात्म और प्रेम का कारक होता है। आज आपके दिन की शुरुआत किसी दोस्त से मिलने वाली ज्योतिषीय सलाह से हो सकती है जो की आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा। आर्थिक जीवन की बात करें तो आज आपकी स्थिति थोड़ी डांवाडोल हो सकती है क्योंकि आज आपके लिए आर्थिक लाभ के सिर्फ एक ही श्रोत सक्रिय होंगें। आज कोई मित्र या करीबी आपसे उधार मांग सकता है लेकिन यदि आप उन्हें उधार देते हैं तो आप खुद मुसीबत में पड़ सकते हैं। आर्थिक रूप से आज भले ही आपकी स्थिति सामान्य रहे लेकिन यदि आप आभूषण, म्यूच्यूअल फण्ड और शेयर मार्किट में निवेश करते हैं तो इससे आपको आने वाले दिनों में काफी फायदा मिल सकता है। बात करें पारिवारिक जीवन की तो आज शाम के वक़्त घर पर आने वाले मेहमानों से घर में रौनक लगेगी और आप परिवार के साथ कुछ पल खुशी के व्यतीत कर सकेंगे। मेहमानों के आने से घर में चहल पहल होगी और काफी समय के बाद आप तनाव मुक्त हो कर सुकून के पल बिता पाएंगे।
घर का सबसे छोटा सदस्य आज आपके पैसे खर्च करवा सकता है लेकिन उसके चेहरे पर आने वाली ख़ुशी आपका दिन बना देगी। प्रेम जीवन की जहाँ तक बात है तो आज आपको इस दिशा में उम्मीद की एक नयी किरण दिखाई देगी और आपको अपने पार्टनर के व्यवहार में जादुई परिवर्तन नजर आएगा। आज आप अपने प्रेमी के साथ भविष्य से जुड़ी कुछ योजनाएं भी बना सकते हैं। नवविवाहित जोड़ों को आज उनकी शादी से जुड़ी ख़ुशियों का एहसास होगा और साथ में एक अच्छा समय व्यतीत कर पाएंगे। जीवनसाथी के साथ दिन के मध्य में किसी बात को लेकर आपका मतभेद भी हो सकता है लेकिन शाम तक आप दोनों फिर एक दूसरे के साथ होंगें। नौकरी पेशा लोगों के लिए आज एक दिन भागदौड़ रहेगा। आज काम के सिलसिले में आपका ज्यादातर समय सफर करने में ही व्यतीत होगा जो आपको मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से थका देगा। लेकिन इससे पीछे ना हटे क्योंकि आने वाले दिनों में आपको अपने अपनी मेहनत का अच्छा ख़ासा फल मिलेगा। छात्रों के लिए आज करियर के लिहाज एक नए सफर की शुरुआत हो सकती है लेकिन इस दिशा में आगे बढ़ने से पहले अपने माता पिता की सहमति जरूर ले लें। माता पिता का सहयोग जीवन के इस पड़ाव पर आपके लिए बेहद आवश्यक है। यदि आप आज के दिन किसी नए बिजनेस की शुरुआत करने की सोच रहें है तो आज इस दिशा में कोई महत्वपूर्ण कदम ना उठाएं। हाँ लेकिन यदि आपका बिजनेस पहले से ही स्थापित है तो आज के दिन का उपयोग आप बिजनेस के इजाफे में कर सकते हैं। आज का दिन आपके लिए उत्साह और ऊर्जा से भरपूर होगा जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। सेहत की बात करें तो आज आपको शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है। डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और अस्थमा के लिए आज का दिन बेहद खुशनुमा रहेगा। आज आपकी ये बीमारियां आपकी ऊर्जा के आगे हार मान लेगा।
उपाय: पीले सूरजमुखी के पौधे घर में लगाने से नौकरी व बिज़नेस में तरक्की होगी।
मिथुन
आज चंद्र देव आपकी राशि से अष्टम भाव में स्थित होंगे। कुंडली में यह भाव आयुर्भाव भाव कहलाता है। इस भाव से आयु, जीवन में अचानक से होने वाली घटनाओं, शोध, गूढ़ ज्ञान एवं जीवन-मरण को दर्शाता है। इस भाव में चंद्रमा की उपस्थिति आपके लिए बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं है। क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है। लिहाज़ा आपको आज थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है। ख़ासकर आज का दिन आपकी सेहत के लिए बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं है। इसलिए अपने स्वास्थ्य का देखभाल करें। जहाँ तक आर्थिक पक्ष का सवाल है तो उसके लिए भी आज का दिन सामान्य रह सकता है। आज आपके ख़र्चों में बढ़ोतरी संभव है। इसलिए ख़र्चा करते समय अपने हाथों को थोड़ा तंग रखें। लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। कार्य क्षेत्र के लिए आज का दिन मिलाजुला रह सकता है। आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी।
आज आपके पास काम की अधिकता रह सकती है। साथ ही अपने कार्य क्षेत्र को लेकर आपका मन भी उदास रह सकता है। ऐसी स्थिति में आपके अंदर नकारात्मक ख़्याल आ सकते हैं। लेकिन अपने आपको पॉजिटिव और मोटिवेट रखें। क्योंकि यही दो चीज़ें आपको करियर में आगे बढ़ाएंगी। व्यापार से जुड़े जातकों को आज के दिन लाभ कमाने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। इसके लिए आपको नई तरकीब को अपनाने की आवश्यकता पड़ सकती है। आज के दिन आज आप अपने व्यापार में समझौता कर सकते हैं।निजी जीवन में आज के दिन आपका मन किसी रहस्य को जानने के प्रति लग सकता है। वहीं पारिवारिक जीवन में बच्चों के साथ समय बिताना ख़ास होगा। हालाँकि आप कार्य के सिलसिले में अपने परिवार को कम समय दे पाएंगे।
वैवाहिक जीवन के लिए ग्रह नक्षत्र अनुकूल नहीं दिखाई दे रहा है। जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है अथवा आपका उनसे झगड़ा भी हो सकता है। ऐसी स्थिति आप ख़ुद को शांत रखें और जीवनसाथी से तालमेल बनाकर चलें। वहीं प्रेम जीवन के लिए आज उत्तम दिन है। हालाँकि आपकी कोई बात प्रियतम को नाराज़ कर सकती है। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। छात्रों के लिए आज का दिन अनुकूल दिखाई दे रहा है। आज आपको विद्यालय या कॉलेज में कुछ नया सीखने को मिल सकता है।
उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करना स्वास्थ्य के लिए शुभ रहेगा।
कर्क
आज के दिन भी चंद्रदेव की स्थिति आपके सातवें भाव में बनी रहेगी। जबकि चंद्रदेव श्रवण नक्षत्र में होंगे, यह चंद्रदेव का अपना ही नक्षत्र है। चूँकि चंद्रदेव कर्क राशि के स्वामी हैं इसलिए आज के दिन कर्क और मकर राशि के भाव सक्रीय रहेंगे। यानि कि आज के दिन आपका पहला और सातवां भाव सक्रीय रहेगा। काल पुरुष के कुंडली में पहला भाव मेष राशि का जबकि सातवां भाव तुला राशि का होता है। पहला भाव कारक होता है- आपके स्वभाव का, स्वास्थ्य का, आपकी योग्यता का और आपके आत्मज्ञान का वहीं सातवां भाव कारक होता है साझेदारी और जीवन में आने वाले उतार-चढ़ावों का। आज के दिन सातवें और पहले भाव के गुणों के हिसाब से ही आपको फल मिलेंगे।
पारिवारिक जीवन में आज आपको थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। किसी बात को लेकर अगर घर के लोगों से आपका मनमुटाव हुआ है तो आज उस बात को लेकर बहस करने से बचें। जो बात चुप रहकर सुलझायी जा सकती है उसमें बोलने की जरूरत नहीं, वक्त के साथ सारी स्थितियां बदल जाती हैं बस कुछ चीजों को वक्त देने की जरूरत होती है। वक्त सबसे बड़ा मरहम है। इस राशि के शादीशुदा लोग आज अपने रिश्ते को लेकर थोड़ा चिंतित रह सकते हैं। आपको यह महसूस हो सकता है कि जैसे आप हैं उस तरह आपका जीवन साथी आपको नहीं समझता। इस स्थिति को सुधारना चाहते हैं तो अपने साथी से दूर जाने की बजाए उनसे बात करने की कोशिश करें। इस राशि के जो लोग प्रेम में पड़े हैं उन्हें आज अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की जरूरत है प्यार को वासना न समझें बल्कि अपने संगी से आत्मिक निकटता बढ़ाएं।
आज के दिन आपको सेहत का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है आपकी सेहत आज आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है। कारोबारियों को आज के दिन उन चीजों पर खर्च करने से बचना चाहिए जिनके बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है ऐसा करके आप अपना बड़ा नुकसान करा सकते हैं। नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के लोग ऑफिस जाने में आज सुस्ती दिखाएंगे लेकिन ऑफिस जाकर आज उनका मूड अच्छा हो सकता है क्योंकि आज उनके काम की तारीफ़ हो सकती है। सामाजिक जीवन में इस राशि के लोगों को आज थोड़ा संभलकर चलने की जरूरत है। आज आपका कोई गुप्त शत्रु आपकी बात को घुमा फिराकर गलत तरीके से पेश कर सकता है जिससे आपकी मानहानि हो सकती है। छात्रों को आज गलत संगति में फंसने से बचना चाहिए नहीं तो आपका कीमती समय बर्बाद हो जाएगा। गृहणियों ने बीते दिनों में घर को अच्छा बनाने के लिए जो परिवर्तन किये हैं उनका अच्छा परिणाम आज आपको मिल सकता है।
उपाय: गौ-दान करें, यदि संभव न हो तो गौ खरीदने के मूल्य के बराबर दान गौ आश्रम में करने से स्वास्थय अच्छा होगा।
सिंह
चंद्रदेव आज भी आपकी राशि से छठे भाव में स्थित रहेंगे। चंद्रदेव श्रवण नक्षत्र में हैं जोकि उनका अपना ही नक्षत्र है इसलिए आज के दिन कर्क और मकर राशियों के भाव आपके लिए सक्रीय रहेंगे यानि आपके लिए 12 वां और छठा भाव आज सक्रीय रहेगा और आज आपको इन्ही के फलों का परिणाम भोगना होगा। चुकी 12वे भाव को खर्च का घर भी कहते है। ये खर्च किसी भी तरह का हो सकता है जैसे, शारीरिक, मानसिक, धन और अन्य ख़र्चे। विद्या से जुड़ा खर्च भी इसी भाव की देन होती है। इसके अलावा बाहरी सम्बन्धों, विदेश यात्रा, धैर्य, ध्यान और मोक्ष इस भाव के कारक होते है। इसलिए आज आपको किसी विदेशी यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है, लेकिन इस यात्रा के दौरान आपको अपना धन भी खर्च करना पड़ सकता है। आज आपका व्यक्तिगत स्वभाव आर्थिक संतुलन के बिगड़ने से थोड़ा चिढ़-चिढ़ा रह सकता है। इस दौरान आपको अपने दिमाग को शांत करते हुए ध्यान करने की आवश्यकता होगा। जितना हो उतना अपने मन और दिमाग पर अपना संयम और धैर्य बनाकर रखें। ये दोनों ही आपको आने वाली हर मुश्किल परिस्थिति से निकलने में मदद करेंगे। आज आपको ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करना होगा तभी आप अपने करियर में अच्छा प्रदर्शन कर पाने में कामयाब रहेंगे। अच्छा प्रदर्शन कार्यक्षेत्र में न केवल आपका आत्मविश्वास बढ़ाएगा बल्कि इससे आपका व्यवहार पहले से ज्यादा लचीला भी होगा।
इससे आप डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों को अपने ऊपर हावी होने से रोक पाएंगे। आज आपको अपने आर्थिक तौर पर खर्चों को काबू रखने की ज़रूरत होगी। आज अगर आप कुछ भी खरीदे तो पहले आपके पास मौजूद हर चीज़ के इस्तेमाल के बारे में भी सोच लें। पारिवारिक जीवन आज ठीक-ठाक रहेगा।आज आपको अपने परिवार माता-पिता और अपने जीवनसाथी को अपने आर्थिक हालातों से रूबरू कराने की ज़रूरत होगी। अगर आपको किसी तरह की कोई चीज़ पिछले दिनों से परेशान कर रही थी तो आज आपको आप अपनी उस परेशानी के बारे में अपने पिता को बता सकते हैं। क्योंकि संभव हैं कि उनकी मदद आपको न केवल उस परेशानी से निकलने में मदद करेगी बल्कि आप अपने साथ किसी अपने को कड़ा देखकर उत्साहित भी होंगे। प्रेम में पड़े जातक आज थोड़ी तनावपूर्ण स्थिति का सामना करेंगे। आज आपको धन की कमी खलेगी जिसके चलते आप अपने प्रियतम के लिए कुछ करने से थोड़ी हिच-किचाहट महसूस करेंगे। लेकिन आपको तनाव लेने की जगह ये बात नहीं बुलनि चाहिए की आपका प्रेमी धन के चलते नहीं बल्कि आपके प्रेम के चलते आपके साथ है। अगर उनका रुझान आप आपके धन की ओर हैं तो ये प्यार नहीं है। और इस बात को आप जितना जल्दी समझ जाएं उतना आपके लिए बेहतर होगा। वैवाहिक जीवन आज अनुकूल रहेगा। आज आपको अपने साथी का भरपूर सहयोग मिलेगा, जिससे आप खुद को अकेला नहीं समझेंगे। आपका साथ आज आपको प्यार से लबरेज़ भी कर सकता हैं जिसके बाद आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता पाने में भी कामियाब रहेंगे।
उपाय: अच्छी आर्थिक स्थिति के लिए पत्नी का मान-सम्मान व आदर करें।
कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य बीत सकता है। क्योंकि आज के दिन ग्रह नक्षत्र इसकी ओर इशारा कर रहे हैं। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, आज चंद्र देव आपके पंचम भाव में स्थित रहेंगे। कुंडली का पंचम भाव संतान भाव कहलाता है। इसके साथ ही चंद्रमा स्व-नक्षत्र श्रावण में स्थित होंगे। आज आप अपने आर्थिक जीवन में लाभ की आशा कर सकते हैं। आपकी आय के स्रोत बढ़ सकते हैं। परिजनों की मदद से भी आर्थिक लाभ के संकेत मिल रहे हैं। सट्टा बाज़ार से मुनाफ़ा होने के योग दिखाई दे रहे हैं। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। वहीं मैं अगर आपके करियर की बात करुँ तो आज आपको इसमें मिलेजुले परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। ऑफिस में सहकर्मियों के साथ अच्छा समय बीतेगा। लेकिन आपके ऊपर कार्य का दबाव भी रह सकता है। ध्यान रहे, दबाव में अक्सर ग़लतियाँ होती हैं। क़ारोबार से जुड़े जातकों के लिए भी आज का समय अनुकूल रह सकता है। हालाँकि उम्मीद से ज्यादा मुनाफ़ा न मिलने पर मन निराश भी हो सकता है। परंतु ख़ुद को आशावादी बनाए रखें। क्योंकि इससे आपको ऊर्जा मिलेगी।
आज आपको अपनी क्षमताओं को पहचाने की ज़रुरत है, क्योंकि आपके अन्दर ताक़त की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आपको आज कोई पारिवारिक समस्या मानसिक तनाव भी दे सकती है। वैवाहिक जीवन को देखा जाए तो आज परिस्थितियाँ प्रतिकूल दिखाई दे रही हैं। अपने दांपत्य जीवन में आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी से किसी बात को लेकर विवाद भी हो सकता है।
प्रेम जीवन में एक तरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। इसलिए यदि आप किसी से प्रेम करते हैं और उससे अपने इश्क का इज़हार करना चाहते हैं तो आज का दिन इसके लिए बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं है पहले आपको सामने वाले के मन को समझना होगा कि आख़िर वह क्या चाहता है। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। छात्रों को आज किसी विषय में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में आप अपने सहपाठियों अपने गुरुजनों या फिर इंटरनेट के माध्यम से उस विषय को समझ सकते हैं।
उपाय: ॐ बृं बृहस्पतये नमः इस मंत्र को 11 बार उच्चारण करने से लव लाइफ अच्छी रहेगी।
तुला
आज के दिन भी चंद्रदेव आपकी राशि के चौथे भाव में ही गोचर करेंगे। इस दौरान चंद्रदेव श्रवण नक्षत्र में होंगे, यह नक्षत्र चंद्रदेव का अपना ही नक्षत्र है। चंद्रदेव कर्क राशि के स्वामी हैं इसलिए आज के दिन आपके लिए कर्क और मकर राशि के भाव सक्रीय रहेंगे यानि आपके लिए चौथा और दशम भाव सक्रीय रहेंगे। जहाँ एक तरफ चौथा भाव पारिवारिक प्रेम, गृह शांति और भावनात्मक सुकून का कारक माना जाता है वहीं दूसरी तरफ दसवां भाव कार्यक्षेत्र में होने वाली सफलताएं, प्रसिद्धि और नेतृत्व का कारक माना जाता है। आज सबसे पहले बात करें सेहत की तो आज आपको अपने स्वास्थ्य की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आज आप शारीरिक रूप से खुद को पूरी तरह से फिट महसूस करेंगे। हालाँकि मौसम का मिजाज बदलने की वजह से आज आप सर्दी जुखाम का शिकार हो सकते हैं। इससे बचने के लिए पहले से ही यदि ध्यान रखें तो आपको काफी लाभ मिल सकता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन आपके लिए आमतौर पर काफी अच्छा बीतेगा। आर्थिक रूप से देखें तो आज आपके द्वारा शेयर मार्किट और रियल एस्टेट में किया गया निवेश आपके लिए भविष्य में फायदेमंद साबित हो सकता है। आज आपके नया घर या गाड़ी खरीदने का सपना पूरा हो सकता है।
किसी पुराने मित्र या करीबी को दिया उधार आज आपको वापिस मिल सकता है। अब बात करते हैं कामकाज की यानि की नौकरी पेशा वर्ग की, आज ऑफिस में आपके सहकर्मी आपको काम की दिशा में प्रोत्साहित करेंगे और आपकी सराहना करेंगे। काम को लेकर यदि आज आप थोड़े सजग रहते हैं तो आज आप बॉस की प्रशंसा के पात्र भी बन सकते हैं। दूसरी तरफ बिजनेस से जुड़े लोगों को आज किसी विदेशी श्रोत से लाभ मिल सकता है। यदि आज आप बिजनेस के विस्तार से जुड़ा कोई कदम उठाते हैं तो आज आपको लाभ मिल सकता है। पारिवारिक जीवन की बात करें तो आज आप किसी रिश्तेदार के घर छोटी यात्रा पर सकते हैं। परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है जो आपको सुकून तो देगी लेकिन आप थकान के शिकार हो सकते हैं। बड़ा भाई या बहन आज आपके लिए किसी खम्भे की तरह खड़ा हो सकता है जिससे आपको आर्थिक और सामाजिक दोनों रूपों से काफी लाभ मिलेगा। जीवन में एक लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का आज अंत होगा और आपके ऊपर से पहाड़ जैसा भोझ कम होगा। आज सामाजिक और धार्मिक समारोहों में भी आपकी भागीदारी हो सकती है। वैवाहिक जीवन के आधार पर देखें तो आज आप जीवनसाथी के साथ रूमानी पल गुजार पाएंगे और आपके आपसी मतभेद भी स्वयं ही दूर हो जाएंगे। आज ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति के साथ आपके वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। विद्यार्थियों को आज सफलता प्राप्त करने के लिए पुरजोर मेहनत करने की आवश्यकता पड़ सकती है। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आज आपके परीक्षा की डेट आ सकती है और या आप परीक्षा दे चुके हैं तो आज आपको परिणाम से संबंधित कोई खबर मिल सकती है। माता-पिता आज छोटे बच्चों के एडमिशन के लिए परेशान हो सकते हैं, लेकिन दिन के अंत तक आपको इससे संबंधित कोई अच्छी खबर भी सुनने को जरूर मिलेगी।
उपाय: साबुत हल्दी बहते जल में प्रवाहित करने से प्रेम सम्बन्धों में आ रही बाधाएं समाप्त होंगी।
वृश्चिक
आज के दिन भी चंद्रदेव आपकी राशि से तीसरे भाव में स्थित रहेंगे। इस समय चंद्र देव श्रवण नक्षत्र में होंगे जो चंद्रदेव का अपना नक्षत्र है। चंद्रदेव कर्क राशि के स्वामी हैं इसलिए आज के दिन मकर और कर्क राशियों के भाव आपके लिए सक्रीय रहेंगे। यानि कि आपका तीसरा और नौवां भाव आज सक्रीय रहेगा। काल पुरुष की कुंडली में तीसरा भाव मिथुन राशि का होता है जबकि नौवां भाव धनु राशि का होता है। तीसरा भाव कारक होता है साहस और पराक्रम का जबकि नौवां भाव कारक होता है धर्म का, गुरु या गुरु तुल्य लोगों से आपके संबंध का और आध्यात्मिकता का।
पारिवार की अहमियत का आज आपको पता चल सकता है आज आपको अहसास हो सकता है कि जीवन को सुचारु रुप से जीने के लिए परिवार की कितनी जरूरत होती है। परिवार एक ऐसी संस्था है जहाँ आप पूरी तरह से खुले होते हैं यहाँ आपके चेहरे पर कोई मुखौटा नहीं होता और यही वजह है कि परिवार के लोगों से आप अपने सुख-दुःख खुलकर बांट सकते हैं। दांपत्य जीवन की बात करें तो आज आपका जीवन साथी आपसे नजदीकी महसूस करेगा और आपकी हर बात को बहुत ध्यानपूर्वक सुनेगा। आप भी अपने जीवन साथी का आज पूरा ख्याल रखेंगे और उन्हें स्पेशल महसूस करवाने की पूरी कोशिश करेंगे। इस राशि के जो लोग प्रेम में पड़े हैं उन्हें आज किसी तीसरे शख्स से अपने लवमेट की कोई गुप्त बात पता चल सकती है जिससे आप थोड़ा असहज महसूस कर सकते हैं। हालांकि मेरी आपको सलाह है कि किसी तीसरे व्यक्ति की बात पर भरोसा करने से पहले उसकी बात की सत्यता अवश्य जान लें।
कारोबारियों के लिए आज का दिन अच्छा है आज ऊर्जा और उत्साह का अतिरेक आपको घेर लेगा और आप सामने आने वाले सभी मौक़ों का भरपूर फ़ायदा उठाने में सक्षम होंगे। नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के लोग आज अपनी मीठी बातों से सहकर्मियों का दिल जीत सकते हैं साथ ही काम के प्रति भी आज आप गंभीर रहेंगे और समय पर हर काम पूरा कर पाएंगे। छात्रों को इन दिनों ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है क्योंकि परीक्षाएं आने वाली हैं इसलिए अब यारी दोस्ती से हटकर केवल पढ़ाई पर ध्यान दें। अगर बार-बार ध्यान भटकता है तो योग करें। स्वास्थ्य के लिहाज से आज दिन सामान्य रहने की उम्मीद है हालांकि इस राशि के वो जातक जो 40 पार कर चुके हैं उन्हें अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है। गृहणियों को आज के दिन अपने मजाकिया अंदाज को इस्तेमाल करने की जरूरत है अगर आप लोगों से मिलकर हंसी मजाक करती हैं तो इससे आपका मूड भी अच्छा होता है और सामने वाला भी आपसे प्रभावित होगा।
उपाय: सरसों के तेल में अपना चेहरा देखकर उस तेल के गुलगुले बनाकर पक्षियों में डालने से आर्थिक स्थिति अच्छी होगी।
धनु
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रह सकता है। चंद्र देव आपकी राशि से दूसरे भाव में स्थित होंगे। कुंडली का दूसरा भाव धन भाव कहलाता है। इस भाव से व्यक्ति के परिवार, प्रारंभिक शिक्षा, धन एवं वाणी के विषय में जाना जाता है। आज चंद्रमा श्रावण नक्षत्र में स्थित है। ज्योतिष में चंद्रमा को कर्क राशि स्वामी माना गया है। अतः आज आपका अष्टम भाव भी सक्रिय रहेगा। यह भाव आयु, दुर्घटना, रिसर्च एवं गूढ़ विषय के बारे में बताता है। आज आप उन कार्यों को पूरा करने की कोशिश कर सकते हैं जो लंबे समय से लंबित पड़े हैं। आर्थिक पक्ष आज कमज़ोर दिखाई दे रहा है। लिहाज़ा आपको सोच समझकर आज के दिन आर्थिक फैसले लेने की ज़रुरत है। धन के मामले में बरती गई लापरवाही आज आपको महंगी पड़ सकती है। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें।
कार्य क्षेत्र के लिए आज का दिन बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं है लिहाज़ा आपको आज इसमें आशाजनक परिणाम मिलने की संभावना कम ही है। नई नौकरी की तलाश कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन ख़ास नहीं है। हालाँकि किसी कंपनी से आपको कॉल आ सकती है। सार्वजनिक क्षेत्र में जॉब कर रहे जातकों के लिए आज का दिन सामान्य बीत सकता है। हालाँकि आपके ऊपर काम का दबाव भी रह सकता है। व्यापार से जुड़े जातकों के लिए के लिए आज का दिन बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं है। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी।
स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। सेहत में सुधार देखने को मिल सकता है। शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। पारिवारिक जीवन में गृह क्लेश की संभावनाएं नज़र आ रही हैं। परिजनों के बीच विवाद भी देखने को मिल सकता है। ऐसी स्थिति में शांति बनाने का प्रयास करें और बातचीत के माध्यम से समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करेंदांपत्य जीवन में आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है। लाइफ पार्टनर का प्यार और सपोर्ट आपको ऊर्जा प्रदान करेगा। उनके सहयोग से मैरिड लाइफ में आने वाली चुनौतियाँ भी दूर होंगी। वहीं जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। आप महसूस करेंगे कि आपके दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं- लेकिन बोलने में सावधानी बरतें।
उपाय: एक नीले कपड़े में काली, मिर्च, एक कच्चा कोयला, साबुत काली उड़द बांधकर बहते जल में प्रवाहित करने से आर्थिक स्थिति अच्छी होगी।
मकर
कल की ही तरह आज भी चंद्रदेव प्रथम भाव यानि लग्न भाव में स्थित हैं। वहीं दूसरी ओर चंद्रदेव आज श्रवण नक्षत्र में हैं जो कि चंद्रदेव का अपना नक्षत्र है। चंद्रदेव कर्क राशि के स्वामी हैं इसलिए आज के दिन आपके प्रथम और सातवें भाव सक्रीय रहेंगे। काल पुरुष की कुंडली में पहला भाव मेष राशि का होता है जबकि सातवां भाव तुला राशि का। पहला भाव कारक होता है आपके स्वभाव का, आपके स्वाथ्य का और आपकी योग्यता का वहीँ सातवां भाव कारक होता है आपकी पार्टनरशिप का और जीवन में आने वाले उतार-चढ़ावों का। आज के दिन आपको इन भावों के गुणों के आधार पर ही फल मिलेंगे।
पारिवारिक जीवन के लिहाज से आज दिन उत्तम रहने की पूरी उम्मीद है आज आप भविष्य में होने वाले किसी मांगलिक कार्य को लेकर अपने घर के वरिष्ठ जनों से बात कर सकते हैं। आपकी उत्सुकता को देखते हुए घर के लोग आपको कोई ज़िम्मेदारी दे सकते हैं जिसके चलते आपको भाग दौड़ करनी पड़ सकती है। दांपत्य जीवन शांतिपूर्ण रहने के पूरे आसार हैं आज आप अपने जीवन साथी से बहुत अच्छी तरह बात करेंगे और उनकी बातों को भी ध्यान से सुनेंगे। यदि आपकी बच्चे हैं तो उनकी तरफ से आज आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधो में पड़े हैं उनके लिए आज का दिन सामान्य रहने की आशा है आज आप अपने प्रेम से घंटों फ़ोन पर चैट कर सकते हैं। चैट के दौरान कोई ऐसी बात न बोलें जिसे समझने में आपका प्रेमी सक्षम न हो ऐसे में उनके दिमाग में आपको लेकर कोई गलतफहमी आ सकती है।
कारोबारी आज के दिन ऊर्जावान रहेंगे आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। आज के दिन आप आने वाले भविष्य को लेकर सटीक अंदाजा लगा सकेंगे। आपकी दूरदर्शिता आज कमाल की होगी। इस राशि के जो लोग नौकरी पेशा से जुड़े हैं उन्हें आज अपनी कमियों पर काम करने की जरूरत है अगर कार्यलय में आपको आपके काम के हिसाब से तरक्की नहीं मिल रही तो समझ जाइए कि कहीं न कहीं कोई कमी है जिसे आपको दूर करने की आवश्यकता है। छात्रों के स्वभाव में आज थोड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है आज आप पढ़ाई से ज्यादा खेलने-कूदने में ज्यादा समय बिता सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर आज थोड़ा सचेत रहें आपकी किसी गलती की वजह से आज आपकी तबीयत बिगड़ सकती है। गृहणियों को आज अपने जीवन साथी से किसी तरह का सरप्राइज मिल सकता है।
उपाय: आर्थिक उन्नति के लिए हरे रंग के वाहन का प्रयोग करना शुभ है।
कुंभ
कल की तरह ही आज के दिन भी चंद्रदेव आपकी राशि के बारहवें भाव में ही गोचर करेंगे। इस दौरान चंद्रदेव श्रवण नक्षत्र में होंगे, यह नक्षत्र चंद्रदेव का नक्षत्र ही कहलाता है। चंद्रदेव कर्क राशि के स्वामी हैं इसलिए आज के दिन आपके लिए कर्क और मकर राशि के भाव सक्रीय रहेंगे यानि की आपके लिए छठे और बारहवें भाव सक्रीय होंगें। छठा भाव जहाँ मानसिक तनाव, स्वास्थ्य और कठिन परिश्रम आदि का कारक होता है वहीं बारहवां भाव विदेश यात्रा, धार्मिक भावनाएं और धैर्य का कारक माना जाता है। आज का दिन आपके लिए माध्यम फलदायी सिद्ध होगा, यदि आप हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो आज खासतौर से भीड़ भाड़ वाली जगह पर सफर करने से बचे। आज आपको विशेष रूप से अपनी सेहत का ख़ास ख्याल रखने की आवश्यकता है, लापरवाही ना बरतें और खुद का ध्यान रखें। याद रखें की सेहत से बढ़कर और कोई धन नहीं होता, यदि आप आज सेहतमंद हैं तो कल आप और भी धन अर्जित कर सकते हैं। इसलिए सेहत को कभी भी दरकिनार ना करें। आर्थिक रूप से देखें तो आज आप लंबे वक़्त से पेंडिंग बिल्स और उधार का भुगतान कर सकते हैं। दूसरी तरफ आज आपसे लिया उधार भी लोग आपको वापिस कर सकते हैं। कुलमिलाकर आज आप यदि एक हाथ से देते हैं तो दूसरे हाथ से आपको धन मिलेगा भी।
निवेश करने की सोच रहे हैं तो आज आप रियल एस्टेट और सोने चांदी के आभूषण में निवेश कर सकते हैं। किसी भी क्षेत्र में निवेश करते वक़्त बिचौलियों के चक्कर में ना पड़ें और उस निवेश की सारी जानकारी जरूर एकत्रित कर लें। आज ऐसे लोगों से दूर ही रहें जिनसे आपको नकारात्मकता का भाव आता हो। आज अपना ज्यादातर वक़्त ऐसे दोस्तों के साथ व्यतीत करें जो आपके लिए मददगार साबित हों और सकारात्मक सोच रखते हों। अब बात करें प्रेम जीवन की तो आज प्रेम के लिहाज से आपका दिन निराशाजनक बीत सकता है। आज आप अपने प्रेमी से बिछोह की आग में जलते रहेंगे लेकिन दिन के अंत में आपकी मुलाकात उनसे कुछ वक़्त के लिए जरूर होगी। जहाँ तक वैवाहिक जीवन की बात है तो आज आपका जीवनसाथी इस बात से आपसे रूठ सकता है की आप उनके साथ ज्यादा समय नहीं गुजार पाते। इस बात का ख़ास ध्यान रखें की आप शादी सिर्फ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है बल्कि एक दूसरे के साथ पर्याप्त समय गुजारना भी काफी जरूरी होता है। अब पारिवारिक जीवन की बात करें तो आज आपकी माता के साथ आपकी लड़ाई हो सकती है लेकिन यदि आप उनसे प्यार से पेश आये तो उनका गुस्सा पल भर में काफूर भी हो सकती है। छोटे भाई बहन की तबियत आज नासाज रहने की संभावना है, उनका विशेष ख्याल रखें और जरूत पड़ने पर डॉक्टर से परामर्श जरूर लें। विवाह योग जातकों के लिए आज विदेश से शादी का रिश्ता आ सकता है। परिवार में पिता का आज आपको पूरा सहयोग मिलेगा और इससे आपका मनोबल भी ऊँचा रहेगा। उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले छात्रों का वीजा आज पास हो सकता है। छोटे बच्चों का एडमिशन आज स्कूल करवाने के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी आज सारे काम आराम से हो जाएंगे।
उपाय: सूर्योदय के समय प्राणायाम करने से स्वास्थ्य बना रहेगा।
मीन
आज भागदौड़ भरी और तनावपूर्ण जीवन में हर व्यक्ति दूसरों से अपनी तुलना करते हुए खुद को रेस में सबसे आगे देखना चाहता हैं। जिसके लिए उसे केवल आज धन की ज़रूरत का एहसान होता है। धन वो मौलिक आवश्यकता आज बन चूका ही कि उसके सामने हर रिश्ता या तो छोटा या दम तोड़ता नज़र आता है। लेकिन हमे इस बात को कभी नहीं भूलना चाहिए कि धन हमारी ज़रूरत हैं वो कभी ज़िंदगी नहीं बा सकता और इसी बात को याद रखते हुए आज आपको अपने रिश्तों को एहमियत देने की ज़रूरत होगी। आज के दिन भी चंद्रदेव आपकी राशि से एकादश भाव में स्थित रहेंगे। वहीं चंद्रदेव श्रवण नक्षत्र में रहेंगे जोकि चंद्रदेव का ही नक्षत्र है, चंद्रदेव कर्क राशि के स्वामी हैं इसलिए आज के दिन आपके एकादश और पंचम भाव सक्रीय रहेंगे।चुकी चंद्र की स्थिति आज आपके लाभ भाव यानि कुंडली में एकादश भाव में होगी। और काल पुरुष की कुंडली में एकादश भाव कुंभ राशि का होता है, जोकि कारक है- लाभ का, बड़े भाई-बहनों से संबंध का, धन का और आपके बच्चों की प्रगति का। इसलिए आज आपको पारिवारिक जीवन में अच्छे फल प्राप्त हो सकते है। इसके लिए लेकिन आज आपको अपने परिवार संग समय बीताने की ज़रूरत होगी। यदि आप आज समझने की कोशिश करेंगे कि जो पारिवारिक जीवन में बीते दिनों से आर्थिक परेशानियाँ आ रही थी उसका सामाधान भी आज आपको परिवार के सदस्यों की मदद से ही मिलेगा। आज आपके अपने आपकी परेशानियों को समझते हुए स्थिति को और बेहतर करने के लिए आपके साथ अच्छा बजट प्लान करने में आपकी मदद कर सकते है। दांपत्य जीवन की बात करें तो वो आज थोड़ा उतार चढ़ाव भरा रह सकता है।
आज आपको संतान पक्ष की और से कोई ऐसा सामाचार मिल सकता हैं जिसे सुनकर आप दुखी होंगे, लेकिन इस स्थिति में आपको ज़रूरत हैं उस समय संतान पर क्रोध होने की बजाय उन्हें उनकी ज़िम्मेदारी एक बड़े की तरह समझाने की। क्योंकि हर समस्या का समाधान गुस्सा नहीं होता। कई बार हमारा कोमल रवैया दूसरों के प्रति उन्हें वो काम करने पर मजबूर कर सकता है जिसे आप गुस्से में न करा पाएं। वैवाहिक जीवन आज आपका सामान्य रहेगा। आज जीवनसाथी आपकी कोई मनपसंद चीज़ आपको खिलाकर दिल खुश कर सकता है। हालांकि आर्थिक दिक्कतों के चलते आज उन्हें तालमेल बिठाने में परेशानी आ सकती है। लेकिन इन सभी दिक्क्तों की बावजूद भी आप दोनों दिन के अंत तक अच्छा समय बिताएंगे। प्रेम में पड़े जातक आज अपने प्रियतम से मिलने के लिए थोड़े उत्साहित रहेंगे। हालांकि आपकी भावनाएँ भी आज हर सीमा लांघने का प्रयास करेंगी , और इस दौरान उम्मीद हैं कि आप कुछ ऐसा कर जाएं जिसका पछतावा आपको बाद में चलकर हो। इसलिए मेरी सलाह है कि आज आपको अपनी भावनाओं पर काबू रखते हुए अपनी सीमा में ही रहना चाहिए। और अपने इस रिश्ते को और मजबूर बनाने की राह पार ही कार्य करना चाहिए। कारोबारियों के लिए दिन फायदेमंद रहेगा, लेकिन आप बावजूद इसके आर्थिक लाभ के अभाव में आज आप थोड़ा काम उत्साहित महसूस करेंगे। नौकरी पेशा लोगों को भी आज धर्य के साथ काम करने की ज़रूरत होगी और आज आपने ऊपर किसी भी तरह की नकारत्मकता हावी न होने दें ये आपके लिए अच्छा होगा।
उपाय: नौकरी व बिज़नेस में तरक्की हेतु धार्मिक विचार, ईश्वर पर आस्था और परोपकार की भावना को बढ़ाएं।