Aaj Ka Rashifal, 5 Feb 2019: जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुंडली आधारित दैनिक राशिफल जो रोज़मर्रा की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है। हमारा आज का ये सटीक राशिफल आपको बताएगा कि आज के दिन आपको किन चीज़ों को लेकर विशेषतौर पर सावधानी बरतनी होगी और किस उपाय से आपको अधिक लाभ होगा। इस राशिफल से आप ये भी जान सकते हैं कि आज आपको किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। तो आइए अब जानते हैं कि क्या कहते हैं आपके आज के सितारे।

मेष

आज के दिन भी चन्द्रमा आपकी राशि से दशम भाव में गोचर कर रहे हैं हालांकि रात के लगभग 7:30 बजे के बाद चन्द्रमा अपनी स्थिति बदल देंगे और कुंभ राशि में गोचर कर जाएंगे जिस वजह से आपका ग्यारहवां भाव सक्रीय हो जाएगा। चंद्रदेव आज धनिष्ठा नक्षत्र में हैं जोकि मंगल का नक्षत्र है और मंगल मेष और वृश्चिक राशियों का स्वामी है इसलिए आपका पहला और आठवाँ भाव भी सक्रीय रहेगा। इसलिए आज के दिन आपको पहले, आठवें और दशवें भाव के गुणों के हिसाब से फल मिलेंगे। काल पुरुष की कुंडली में प्रथम, अष्टम और दशम भाव क्रमश: मेष, वृश्चिक और मकर राशियों के होते हैं। पहला भाव आपके स्वास्थ्य और स्वभाव के बारे में बताता है, अष्टम भाव से हमें ज़िंदगी में आने वाले उतार-चढ़ावों के बारे में पता चलता है वहीं दशवें भाव से हम पिता के साथ संबंधों, आपके कर्मों, समाज में आपकी स्थिति के बारे में पता लगाते हैं।

किसी बात को लेकर आज परिवार के लोगों से आपकी बहस हो सकती है हालांकि यह बहस लड़ाई झगड़े का रूप नहीं लेगी लेकिन किसी की बात आपको चुभ जरूर सकती है। अपनी बातों को दूसरों पर थोपने की नाकाम कोशिशे न ही करें तो अच्छा रहेगा। वैवाहिक जीवन में आज आपको सोच समझकर चलने की आवश्यकता है अगर आपका जीवन साथी अपने माता-पिता को लेकर आपसे कोई बात करता है तो उसे ध्यान से सुनने की कोशिश करें नहीं तो उनको लगेगा कि आप उनके माँ बाप को कोई अहमियत नहीं देते। अगर उन्होंने आपको लेकर यह राय बना ली तो आने वाले टाइम में वो आपसे दूरी बना सकते हैं। इस राशि के वो लोग जो प्रेम संबंधो में पड़े हैं उन्हें अपने संगी पर ऊँगली उठाने से पहले खुद के बारे  में भी सोचना चाहिए कई बार ऐसा होता है कि आप दूसरे की कमियां निकालते निकालते खुद में भी कई कमियां ले आते हैं। अपने साथी के अच्छे पक्षों को देखने की कोशिश करें उनकी तारीफ़ करें इससे आपके रिश्ते में तरोताजगी आएगी।

कारोबारियों के लिए आज दिन अच्छा है लेकिन आपको अपने कर्मचारियों के प्रति आज विनम्र रहने की आवश्यकता है अगर आप उनपर तानशाह की तरह राज करने की कोशिश करेंगे तो वो कभी थी से काम नहीं करेंगे। आप जितने विनम्र रहेंगे आपके कर्मचारी भी उतनी ही अच्छी तरह काम करेंगे। नौकरी पेशा से इस राशि के जातक आज अपनी सूझ-बूझ से अपने बॉस का दिल जीत सकते हैं। छात्रों को भविष्य के प्रति आशावादी होना चाहिए यह अच्छी बात है लेकिन जैसा भविष्य आप चाहते हैं उसके लिए आपको मेहनत करने की जरूरत। ख्याली प्लाऊ बनाने से कोई फायदा नहीं होगा मेहनत करके ही अच्छे फल मिलेंगे। स्वास्थ्य का मिजाज आज थोड़ा डामाडोल रह सकता है इसलिए स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें। गृहणियों के जो काम अटके पड़े हैं उन्हें वो पूरा करने का आज बीड़ा उठा सकती हैं और पूरे जोर-शोर से काम कर सकती हैं।

उपाय: प्रेम सम्बन्धों को अच्छा करने के लिए तांबे या सोने का कड़ा धारण करें, अपने जीवन साथी की बातों को ध्यान से सुनें।

वृषभ

आज के दिन भी चन्द्रमा आपकी राशि से नवम भाव में गोचर कर रहे हैं। चंद्रदेव आज धनिष्ठा नक्षत्र में हैं जोकि मंगल का नक्षत्र है और मंगल मेष और वृश्चिक राशियों का स्वामी है इसलिए आपका बारहवां और सातवां भाव भी सक्रीय रहेगा। आज आप बचपन की यादों में खोये रहेंगे जो आपके लिए मानसिक तौर पर परेशानी का सबब बन सकती है। आज आपकी मानसिक परेशानी और तनाव की एक वजह ये भी होगी की आप अपने बचपन की मासूमियत को फिर से जीने के लिए लालायित होंगें जो की अब संभव नहीं है। हमारी सलाह है की आप अपना मन छोटा ना करें बल्कि जिंदगी को खुलकर जीने का प्रयास करें। हर बार आपको ये एहसास जरूर हो सकता है जिंदगी आपकी अपेक्षाओं पर खड़ी नहीं उतर पा रही है लेकिन यदि आप अपनी कोशिशें जारी रखते हैं तो आपके लिए छोटी छोटी खुशियों की अहमियत भी बढ़ जायेगी। आर्थिक तौर पर देखें तो आज आपको उम्मीद से ज्यादा धन प्राप्त होने की संभावना है। निवेश करने की सोच रहें है तो आज आपके लिए शेयर मार्किट और म्यूच्यूअल फण्ड में किया गया निवेश फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके अलावा आर्थिक स्तर पर आज आपको किसी करीबी मित्र या रिश्तेदार की मदद भी प्राप्त हो सकती है। दूसरी तरफ पैसों के लेन -देन के मामलों में आज आपको सतर्कता बरतने की आवश्यकता होगी। पारिवारिक जीवन की बात करें तो आज आपको परिवार के सदस्यों के ऊपर अपना दबदबा बनाये रखने की आदत का त्याग करना करना होगा। परिवार का साथ आपको हमेशा मिला है इसलिए यदि आप अपना थोड़ा प्यार परिवार वालों को भी दें, इससे आने वाले दिनों में परिवार के सदस्य भी आपसे खुश रहेंगे। इस वक़्त जिंदगी में कुछ मुसीबतों का सामना कर रहे हैं, जिंदगी में आने वाले इन उतार चढ़ावों का यदि आप कंधा से कंधा मिलाकर साथ देते हैं तो आपको सफलता जरूर मिलेगी। अपनी खुशियों को परिवार वालों के साथ आज बांटने का दिन है। अब बात करें वैवाहिक जीवन की तो आज जीवनसाथी के और पारिवारिक सदस्यों के बीच आपको तालमेल बिठाने की आवश्यकता पड़ सकती है। आज जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर आपकी कहा सुनी हो सकती है, ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर आवश्यक है की आप अपनी वाणी पर संयम रखें और शांति पूर्वक ही किसी भी मामले को सुलझाने का प्रयास करे। प्रेम जीवन में आज निराशा आपके हाथ लग सकती है, आपके पार्टनर का व्यवहार आज आपको काफी हद तक परेशानी में डाल सकता है। वैसे लोग जो सिंगल है उनके जीवन में आज प्यार का आगमन होगा बस आप अपनी आँख और कान खुली रखें। सेहत की बात करें तो आज शारीरिक रूप से आपको कुछ कठिनाईओं का सामना करना पड़ सकता है। वाहन चलाते वक़्त या सफर के दौरान सतर्क रहे कोई दुर्घटना आपकी याददाश्त को प्रभावित कर सकती है। कार्यक्षेत्र में कामयाबी आपके कदम चूमेगी लेकिन इस दिशा में आपको एक एक कदम बढ़ाने की आवश्यकता है। किसी के भरोसे रहकर आज कोई कमा ना करें बल्कि अपने कामों के लिए खुद जिम्मेदार बने, तभी सलफलता आपके हाथ लग सकती है। आज काम के सिलसिले में आपको किसी लंबी यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है जो की काफी थका देने वाला साबित होगा। हालाँकि आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि ये आपके भविष्य के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। एक अच्छे भविष्य की नीव यदि आप आज ही रखें तो आपके लिए बेहतर होगा।

उपाय: नीले वस्त्रों को अधिक पहने से प्रेम सम्बन्ध अच्छे रहेंगे।

मिथुन

चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम भाव में गोचर कर रहा है और वह धनिष्ठा नक्षत्र में स्थित है। धनिष्ठा नक्षत्र, जिसका स्वामी मंगल है जो कि आपकी कुंडली के 11वें और छटे भाव का स्वामी है। आज के दिन आपका स्वास्थ्य जीवन बढ़िया रह सकता है। ग्रह नक्षत्र इसके लिए अनुकूल दिखाई दे रहे हैं। हालांकि ज्योतिष में अष्टम भाव को दुर्घटना का भी कारक माना जाता है। इसलिए आज आपको वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतनी होगी। आर्थिक क्षेत्र में आज आपको धन लाभ के संकेत मिल रहे हैं। पैतृक संपत्ति में वृद्धि होने के योग दिखाई दे रहे हैं। आज के दिन धन की बचत करने की कोशिश करें। इससे आपको भविष्य में लाभ होगा। विदेश से आय प्राप्ति के योग मिल रहे हैं। आर्थिक क्षेत्र की योजनाएं सफल हो सकती हैं। पैसा अचानक आपके पास अा सकता है, जो अापके बढ़े हुए ख़र्चों और बिल आदि को संभाल लेगा। जहां तक करियर की बात है तो उसमें आपको सामान्य से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। हालाँकि आज आपको अपने सीनियर्स पर ग़ुस्सा आ सकता है। अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। क़ारोबार के लिए आज का दिन बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं है लिहाज़ा इसमें अधिक लाभ की अभिलाषा करना बेकार हो सकता है। यह अच्छी बात है कि आप अपने व्यापार के बारे में कोई सकारात्मक योजना बनाने के बारे में विचार कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन में आज गृह क्लेश की संभावना है। घर किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है। भाई-बहन को आपकी ज़रुरत महसूस हो सकती है। ऐसी स्थिति मे उनकी मदद करें। पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद होने की भी संभावना नज़र आ रही है। ऐसी स्थिति में आपको शांति से कार्य लेना चाहिए।

दोस्त आपके निजी जीवन में ज़रूरत से ज़्यादा दख़लअंदाज़ी करेंगे। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। छात्रो को सेमिनार और प्रदर्शनी आदि से नई जानकारियाँ और तथ्यों का पता चलेगा। आज का दिन पढ़ाई के लिए अच्छा बीत सकता है। परंतु आपके कुछ सहपाठी आपको पढ़ाई से दूर रखने का प्रयास कर सकते हैं। उनसे आपको बचने की ज़रुरत होगी। वैवाहिक जीवन में आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा। प्रेम जीवन में लव पार्टनर का मन आज उदास हो सकता है। ऐसी स्थिति में उनके दिल की बात सुनें और संभव हो तो उन्हें उनकी परेशानी से निकालने की कोशिश करें।

उपाय: पारिवारिक जीवन की खुशियों हेतु दूध, मिश्री, सफेद गुलाब के पुष्प किसी भी धर्म स्थान में चढ़ाएं।

कर्क

आज के दिन भी चंद्र देव आपकी राशि से सप्तम भाव में गोचर कर रहे हैं।  हालांकि दिन ढलने के बाद लगभग 7:30 बजे चन्द्रमा मकर राशि से कुंभ राशि में गोचर कर जाएगा जिसके चालते आपका अष्टम भाव सक्रिय हो जाएगा। आज के दिन चन्द्रमा धनिष्ठा नक्षत्र में हैं जोकि मंगल ग्रह का नक्षत्र है, मंगल मेष और वृश्चिक राशियों का स्वामी है इसलिए आपके लिए जिन भावों में भी यह राशियां होंगी वो भी सक्रीय हो जाएंगे। अर्थात आज आपके पंचम, सप्तम और दशम भाव सक्रीय रहेंगे। यह तीनों भाव क्रमश: सिंह, तुला और मकर राशियों के होते हैं इसलिए इन तीनों भावों के गुणों के आधार पर ही आज आपको फल मिलेंगे। पंचम भाव कारक होता विद्या, ज्ञान और संतान का। सप्तम भाव कारक होता है जीवन में आपकी साझेदारियों और विवाह का वहीं दशम भाव कर्म और समाज में आपकी स्थिति का कारक माना जाता है।

आज के दिन परिवार के बीच आप अच्छा वक्त बिता सकते हैं। अगर घर के लोग साथ रहने में कतराते हैं तो आज आप उन्हें इक्कठा करने की कोशिश कर सकते हैं और इस काम में घर का कोई बुजुर्ग सदस्य आपकी सहायता कर सकता है। रात के वक्त आज खाते समय आप अपने परिवार वालों की बातों को सुनकर खुश हो सकते हैं। आज दांपत्य जीवन के लिए वैसा दिन है जैसा आप सोचते हैं आज के दिन आपका जीवन साथी आपको प्यार और सम्मान देगा आप भी बदले में उनको अच्छा महसूस करवाने की कोशिश करेंगे। अगर आप सोचते हैं कि इसी तरह से आपके जीवन की गाडी चलती रहे तो अपने व्यवहार में अच्छे बदलाव लाने की लगातार कोशिश करते रहें। प्रेम जीवन के लिहाज से आज दिन सामान्य रहेगा आज आप अपने लवमेट से ज्यादा बातें नहीं कर पाएंगे जिस वजह से आपका प्रेमी आपसे गुस्सा भी होगा लेकिन आपकी मजबूरियों को समझते हुए उनका गुस्सा शांत भी हो जाएगा।

कारोबारियों का मूड आज काफी अच्छा रहने की उम्मीद है आज आप कर्मचारियों को खुश करने के लिए छोटी-मोटी पार्टी देने का विचार बना सकता हैं। नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज ऑफिस की राजनीति से दूर ही रहें तो अच्छा रहेगा अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको आने वाले समय में इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। छात्र आज पढ़ाई के प्रति झुके रहेंगे आज आपको घर का शोर-शराबा पसंद नहीं आएगा इसलिए आप किसी मित्र या गुरुजन के घर में जाकर आज पढ़ाई कर सकते हैं या खुद को किसी कमरे में बंद करके किताबों के बीच दिन बिता सकते हैं। सेहत आज आपके साथ है इसलिए मुश्किल काम भी आज आपको आसान लगेंगे। गृहणियों को आज अपने साथी के मन की बातों को जानने की जरूरत है। अगर आपका जीवन साथी आपसे कटा-कटा रह रहा है तो आप उनसे लगातार बात करने की कोशिश करें वो कभी न कभी अपने दिल की बात आपको जरूर बताएंगे क्योंकि आप ही हैं जो उनके सबसे करीब हैं।

उपाय: आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए घर में तिल के तेल का दीपक अवश्य जलाएं।

सिंह

चंद्रदेव आपकी राशि से आज भी छठे भाव में ही गोचर कर रहे हैं हालांकि रात के 7:30 बजे के बाद चन्द्रमा आपके सातवें भाव में गोचर हो जाएंगे। वहीँ धनिष्ठा नक्षत्र में आज चन्द्रमा की स्थिति रहेगी। धनिष्ठा मंगल ग्रह का नक्षत्र है जोकि मेष और वृश्चिक राशियों के स्वामी हैं इसलिए आजके दिन आपके छठे भाव के साथ-साथ चौथे और नौवें भाव भी सक्रीय रहेंगे। चौथा भाव कारक होता है माता का, सुख का। छठा भाव कारक होता है रोग और शत्रु का जबकि नौवां भाव कारक होता है धर्म और भाग्य का।  चुकी कुंडली का छठा भाव कठोर परिश्रम, सश्रम आजीविका, स्‍वास्‍थ्‍य, घाव, रक्‍तस्राव, दाह, सर्जरी, डिप्रेशन, उम्र चढ़ना, कसरत, नियमित कार्यक्रम के सम्‍बन्‍ध में संकेत देता है, इसलिए आज उम्मीद है कि कोई आध्यात्मिकता से जुड़ा व्यक्ति अपना आशीर्वाद देते हुए आप पर अपने ज्ञान की वर्षा करे, जिस दौरान आपको भी उनकी बातों को समझते हुए उनके अनुभव का लाभ उठाना होगा और अपने मन की शांति की और काम करना होगा। आज आर्थिक स्तिथि स्तर रहने से आपके मन में जल्दी ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने की तीव्र इच्छा होगा, हालांकि अपनी इस इच्छा को पूर्ण करने के लिए आप कार्यबध रहेंगे और पैसा कमा भी लेंगे।  लेकिन इस दौरान आपको किसी भी गैरकानूनी कार्य करने से खुद को रोकना होगा। क्योंकि जल्दी व आसाम से आ रहे पैसे यूँ तो सबको अच्छे लगते हैं लेकिन कई बार हमे इसके लिए कोई बड़ा खामियाज़ा भी भुगतना पड़ जाता है। इसलिए आज आपको भी इस बात का ध्यान रखते हुए ही हर कार्य करना होगा। बच्चे कोई दिल ख़ुश करने वाली ख़बर ला सकते हैं, जिसे सुनकर आप दिनभर की अपनी थकान भूल जाएंगे और उस ख़ुशी का परिवार संग जमकर आनंद लेंगे। इस दौरान आपको अपने परिवार को भली-भाँती समझने का अच्छा मौका भी मिलेगा , जिसका लाभ कैसे उठाना हैं ये पूरी तरह आप पर भी निर्भर करेगा।

प्रेम में पड़े जातकों को आज ये बात समझने की ज़रूरत होगी कि प्रियतम को समय देना यूँ तो रिश्ते के लिए अच्छा हैं लेकिन जब हम अपने सभी ज़रूरी कामों को दरकिनार कर दें या उनकी वजह से जो हानि हमे हो सकती हैं उन्हें नज़रअंदाज़ कर दें तो ये न केवल आपको बल्कि आपसे जुड़े कई लोगों को भी नुक्सान पहुंचा सकता है। इसलिए आज आपको भी इस बात को सही से समझते हुए व् अपने प्रेमी को समझाते हुए अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी न तलाशते हुए अपने सभी ज़रूरी या अटके कामों को निपटाने की ज़रूरत होगी। जब आप अपने सभी कामों को सही से पूरा करके अपने प्रियतम से मिलेंगे तब आपको एक सुकून तो मिलेगा ही साथ ही आप पहले से ज्यादा आराम और उल्लास महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र की बात करें तो सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते आज आपको चिंता और तनाव की स्तिथि का सामना करना पड़ सकता है, जिसके चलते आपका व्यवहार थोड़ा चीड़-चिड़ा रहेगा। इस दौरान आपको आपको अपने गुस्से और भावनाओं पर काबू रखते हुए इस बात ख्याल रखना होगा कि ये गुस्सा आप अपने परिवार के किसी सदस्य पर न निकाल दें। वैवाहिक जीवन की बात करें तो आज आपका जीवनसाथी आपकी मदद के लिए सर्वप्रथन खड़ा नज़र आएगा। जिससे आपको एक नए लेकिन बेहद  सुन्दर अनुभव का एहसास होगा। ये एहसास आपके दिनभर की थकान को उतारने में मदद करेगा और आप खुद को हर समस्या से ऊपर देखेंगे। हालांकि आज का दिन एक ऐसा दिन साबित होगा जिसमें कई चीज़े उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। स्वास्थ्य के हिसाब से दिन अच्छा रहेगा। तनाव आपको परेशान कर सकता है लेकिन आप इसपर भी काबू कर पाएंगे।

उपाय: कोयले के आठ टुकड़े बहते पानी में प्रवाहित करने से नौकरी व बिज़नेस में उन्नति होगी।

कन्या

चंद्रदेव आपकी राशि से आज पंचम भाव में ही गोचर हैं। वहीँ धनिष्ठा नक्षत्र में आज चन्द्रमा की स्थिति रहेगी। धनिष्ठा मंगल ग्रह का नक्षत्र है जोकि मेष और वृश्चिक राशियों के स्वामी हैं इसलिए आजके दिन आपके आठवें और तीसरे भाव भी सक्रीय रहेंगे। पंचम भाव विद्या और ज्ञान का कारक होता है, तीसरे भाव से पराक्रम और साहस का पता चलता है जबकि अष्टम भाव हानि और गुप्त धन के बारे में बताता है। चूकि चंद्र का पंचम भाव आनन्‍दपूर्ण सृजन, सुखी बच्‍चे, सफलता, निवेश, जीवन का आनन्‍द, सत्‍कर्म, आदि का कारक होता है इसलिए आज चंद्र की स्थिति के चलते आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। लेकिन आपको ठीक सेहत को ठीक रहने के लिए योग और ध्यान करने की ज़रूरत होगी। अगर मुमकिन हो तो रोजाना खाने के बाद सैर पर जाएं।  इसके लिए आप पार्क या मैदान सैर कर सकते है। आर्थिक स्थिति को देखें तो आज उसमें पहले के मुकाबले थोड़ा सुधार देखने को मिलेगा। लेकिन आपको इस बात का भी पूरी तरह ध्यान रखना होगा कि पैसा की बर्बादी न आपके लिए अच्छी होगी न आपके परिवार के लिए। इसलिए ये सुनिश्चित करें कि आपके मेहनत के पैसे कही लगातार पानी की तरह तो नहीं बह रहे। क्योंकि यदि ऐसा हो रहा है तो इससे आपकी भविष्य में योजनाओं में रुकावट पैदा पैदा हो सकती है। वैवाहिक जीवन को देखें तो आज शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ आप बाहर खाना या फ़िल्म देखने का प्लान कर सकते है।

ये न केवल आपको सुकून देगा बल्कि आपके मन और दिन को भी ख़ुशमिज़ाज बनाए रखने में मदद करेगा। इस दौरान जितना हो अपने साथी के अपनी बातों को सांझा करें. इससे आप एक दूसरे को समझपाने में कामियाब रहेंगे। प्रेम जीवन के हिसाब से आज का दिन अच्छा है। अगर आप अपने प्रेम का इजहार करने की कोशिश में हैं तो आज आप अपने प्रेमी को फूल देकर अपने प्यार का इज़हार कर सकते है, आज दिन इसके लिए शुभ है।  आपके करियर को देखें तो नौकरों और सहकर्मियों से आज आप थोड़ा परेशानी रह सकते है। ऐसे में ज़रूरी हैं आपका की किसी भी स्थिति में अपनी वाणी या भाषा पर अपना नियंत्रण न खोते हुए इस स्थिति को सुधारने की ओर काम करें। आज आपको अपने बॉस के गुस्से का भी शिकार होना पद सकता हैं या ऐसा भी हो सकता हैं कि वो आपको जानकर या अनजाने में ज्यादा काम दें दें। ऐसी स्थिति में भी आपको मेहनत करते रहना होगा। इसका फल आपको आगे चलकर ज़रूर मिलेगा। व्यवसाय पेशा लोगों को आज टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत होगी। अगर आपने अभी तक किसी भी गैरकानूनी तरीके से अपना टैक्स बचाया है या उसमें कोई भी झोल किया हैं तो आपको इसे रोकते हुए आज इसमें सुधार करने की और कदम उठाने होंगे। क्योंकि इसके चलते संभावना है कि आप किसी तरह के कानूनी पचड़ों में फस जाएं जिसका पछतावा आपको उम्र भर हो।

स्वास्थ्य:

उपाय: नौकरी व बिज़नेस में तरक्की के लिए कबाड़ इकट्ठा न होने दें।

तुला

चंद्रमा आपकी राशि चतुर्थ भाव में स्थित होगा। हालाँकि यह रात्रि साढ़े सात बजे के बाद पंचम भाव में गोचर करेगा। चंद्रमा के प्रभाव से आज आपका चौथा एवं पंचम भाव सक्रिय अवस्था में रहेंगे। कुंडली में चौथा भाव सुख भाव कहलता है। यह भाव माता और प्रॉपर्टी के बारे में भी जानकारी देता है। जबकि पंचम भाव संतान, शिक्षा, रोमांस एवं बुद्धि आदि का बोध कराता है।

ग्रह-नक्षत्र के अनुसार आज आपको धन लाभ हो सकता है। परंतु आपके खर्च की आदत लाभ को कम कर सकती है। ऐसे में आपको अपने फालतू के ख़र्चों पर लगाम लगाने की आवश्यकता है। यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश करते हैं तो आज के दिन आपको लाभ हो सकता है। आर्थिक स्थिति होने पर आप अपने पिछले उधार को भी चुक्ता कर सकता है। आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। वहीं अगर आपके कार्य क्षेत्र की बात की जाए तो आज परिस्थितियाँ बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं है। लिहाज़ा आपको कार्य क्षेत्र आज मेहनत के बाद ही सफलता मिलेगी। ऑफिस में काम के प्रति ध्यान दें। क्योंकि आपके सीनियर आपके ऊपर आज नज़र रख सकते हैं। सरकारी क्षेत्र में कार्य कर रहे जातकों के लिए आज का दिन सामान्य बीतेगा। हालाँकि आपको आज कोई ऐसा कार्य करना पड़ सकता है जिसको आप दिल से नहीं करना चाहोगे।

व्यापार की बात करें तो, आज उन जातकों को लाभ हो सकता है जो वस्त्र उद्योग एवं फूड प्रोसेसिंग सेक्टर से जुड़े हैं। लघु एवं मध्यम उद्योग से जुड़े जातके लिए आज का दिन निराश करने वाला हो सकता है।  अपने नकारात्मक रवैये के चलते आप प्रगति नहीं कर पा रहे हैं। यह इस बात को समझने का सही वक़्त है इसलिए मन में सकारात्मक भाव रखें और इसी भाव के साथ आगे बढ़ें। आज हालात के उजले पहलू की ओर देखें और आप पाएंगे कि चीज़ें सुधर रही हैं। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफ़ी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य पर धन ख़र्च हो सकता है। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ शारीरिक सुख के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

उपाय: खोटा सिक्का नदी में बहाने से स्वास्थ्य बेहतर होगा।

वृश्चिक :

आज चन्द्रमा आपकी राशि से तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। जबकि चन्द्रमा धनिष्ठा नक्षत्र में हैं जोकि मंगल का नक्षत्र है। मंगल ग्रह मेष और वृश्चिक राशियों का स्वामी है इसलिए आज के दिन तीसरे भाव के साथ-साथ आपका पहला और छठा भाव भी सक्रीय रहेगा। पहला भाव आपके स्वभाव और स्वास्थ्य के बारे में बताता है। तीसरे भाव से हमें साहस और पराक्रम का पता चलता है जबकि छठे भाव से रोग, पीड़ा और शत्रु के बारे में हम आकलन लगाते हैं।

तीसरा भाव बौद्धिक विकास, साहसी विचार, दमदार आवाज, प्रभावी भाषण एवं संप्रेषण का कारक होता है। ऐसे में आज चंद्र की ये स्थिति आपके स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालेगी। इसलिए आज आपको अपनई सेहत का सबसे ज्यादा ख्याल रखने की सलाह दी जाती है।  खासतौर से जो महिलाएं गर्भवती हैं या अभी अभी माँ बनी हैं उन्हें आज ख़ास ख्याल रखने की ज़रूरत होगी क्योकि उनके लिए भी आज बहुत अच्छा दिन नहीं है। आज उन्हें चलते-फिरते समय अपने विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होगी। इसके लिए सबसे बेहत होगा कि ऐसी महिलाओं को किसी अनुभवी महिला जैसे अपनी सास या माँ की देखरेख में रखा जाए तो ये सबसे बेहतर विकल्प होगा। आज आर्थिक तौर पर आप खुद को सक्षम पाएंगी क्योंकि आज आपकी मेहनत आपको फल दे सकती है।  जो भी काम पुराने समय से टले आ रहे थे या कोई ऐसा आम जिसे आप लम्बे समय से पूरा कर्नचाह रहे थे वो आज क्रियान्वित होगा जिसके चलते ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा आपको पहुँचने की उम्मीद है। लेकिन इस दौरान आपको अपने अपनों के वेश में बैठे ठगों से सावधान रहना होगा। क्योंकि मुनाफे के साथ ही ये उम्मीद भी हैं कि उनके मन में लालच आ जाए जिससे वो आपको किसी भी तरह से शती पहुँचाने की कोशिश करें। पारिवारिक जीवन को देखें तो आज आपके परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। इसलिए आज कोशिश करें जल्द घर आकर अपना समय उनके साथ व्यतीत करें। ऐसा करने से आप भी खुद को हल्का महसूस करेंगे। प्रेम जीवन की बात करें तो प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से आज का दिन बेहतरीन दिन है। आज आपको प्यार का मज़ा चखते रहने की ज़रूरत होगी। ये आपके प्यार और रिश्ते को तो मजबूती देगा ही साथ ही आपको भी तनाव से दूर रखने में मदद करेगा। करियर को देखें तो कार्यक्षेत्र में प्रगतिशील और बड़े बदलाव करने में आज आपको अपने सहकर्मीयों का भरपूर सहयोग  मिलेगा। जिससे आप प्रोत्साहित महसूस करेंगे और अपना काम भी समय से पहले निपटा लेने में कामियाब रहेंगे। वैवाहिक जीवन की बात करें तो आज आपको उस दिशा में कोई महत्वपूर्ण कदम उठाने की ओर सोच-विचार करना होगा। ये निर्णय आपका अपने वंश को बढ़ाने की ओर भी हो सकता है। हालांकि इसके लिए आपको अपने जीवनसाथी की मर्ज़ी और इच्छा को भी भली-भाति एक अच्छे जीवनसाथी की तरह समझने की ज़रूरत होगी।

उपाय: तांबे के बर्तन में रात भर रखा पानी पीना स्वास्थ्य के लिए फ़ायदेमंद रहेगा।

धनु

चंद्रमा आपकी राशि से दूसरे भाव में स्थित होगा। वहीं नक्षत्र की बात की जाए तो यह धनिष्ठा नक्षत्र में होगा। इस नक्षत्र का स्वामी मंगल ग्रह है, जो पंचम एवं द्वादश भाव का स्वामी है। चंद्रमा की धन भाव में उपस्थिति आपके आर्थिक पक्ष को मजबूत बना सकती है। आज आपकी आर्थिक योजनाएं सफल साबित हो सकती हैं। आपके पास किसी को उधार दिया धन वापस आ सकता है अथवा यदि आपका पैसा कहीं अटका हुआ है तो आज वह धन आपको प्राप्त हो सकता है। आय के स्रोत में भी वृद्धि होने की संभावना है। वहीं सेहत के लिहाज़ से भी आज का दिन उम्दा रहने वाला है। आज आप ऊर्जावान रहेंगे। इससे आपकी प्रोडक्टिविटी में वृद्धि होगी। वहीं जो जातक किसी रोग से पीड़ित हैं तो उनके रोग में भी सुधार हो सकता है। वहीं कार्य क्षेत्र के लिए आज सितारों की चाल अनुकूल दिखाई दे रही है। इसलिए कार्य क्षेत्र में आज आपको अच्छे परिणामों की प्राप्ति भी हो सकती है। नौकरी-पेशा से जुड़े जातकों को आज अपने ऑफिस या विभाग से अच्छी ख़बर प्राप्त हो सकती है। वहीं जो जातक नौकरी की तलाश में है उनकी आज तलाश पूरी हो सकती है। कारोबार से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन शुभ हो सकता है। अपने क़ारोबार के प्रति आपकी मेहनत और विचार सफल होंगे। आज सकारात्मक परिणाम पाकर आप अपने व्यापार में वृद्धि कर सकते हैं।

पारिवारिक जीवन के लिए दिन बहुत अच्छा नहीं है। यदि आप अपने परिवार से दूर रहते हैं तो आज आपको उनकी याद आ सकती है। हालाँकि फोन या फिर सोशल मीडिया के माध्यम से आप उनसे बातचीत कर सकते हैं। घर में किसी सदस्य की सेहत भी गिर सकती है। ऐसे में आप उनकी सेहत को लेकर चिंतित हो सकते हैं। आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। निजी जीवन में जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं को निखारा जा सकता है। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी। प्रेम जीवन में लव पार्टनर के साथ आज किसी बात को लेकर बहसबाज़ी हो सकती है। लेकिन जल्द ही दोनों के बीच अच्छा संवाद कायम होगा। छात्रों को पढ़ाई में आनंद आ सकता है। कॉलेज या क्लास में आप आज किसी प्रकार की शरारत कर सकते हैं। सोशल मीडिया से अत्यधिक लगाव आपकी पढ़ाई में बाधा बन सकती है। इसलिए इस पर अपना कीमती समय जाया न करें।

उपाय: गणेश जी के मंदिर में एक काला-सफेद झंडा(पताका) दान में देने से प्रेम सम्बन्ध अच्छे होंगे।

मकर

चंद्रमा आपके प्रथम भाव में स्थित होगा। कुंडली में यह भाव तनु भाव कहलाता है जो व्यक्ति के स्वभाव एवं उसके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी देता है। साथ ही आज चंद्रमा धनिष्ठा नक्षत्र में है और इस नक्षत्र का स्वामी मंगल ग्रह है। आज आपकी सेहत सामान्य से बेहतर रहेगी। हालांकि आपको छोटी-मोटी समस्या परेशान कर सकती हैं। ख़ासकर आज आपको गैस अथवा अपच की समस्या हो सकती है। इसलिए आवश्यकता से अधिक भोजन न करें। आर्थिक पक्ष आपका आज मजबूत दिखाई दे रहा है। इसलिए आपको आज धन लाभ के योग हैं। आवश्यक कार्यों में ख़र्चा हो सकता है। यदि आपने बैंक में लोन के लिए अप्लाई किया है तो उसमें आपको सफलता हासिल हो सकती है। आज कार्य क्षेत्र के लिए समय बहुत अनुकूल नहीं है। कार्य क्षेत्र में आपकी किसी ग़लती से सीनियर का गुस्सा आपको सहना पड़ सकता है। इसलिए आज ग़लती न करें। ख़ासकर जल्दबाज़ी में कार्य न करें क्योंकि ऐसी स्थिति में ग़लती करने की गुंजाइश अधिक रहती है। आईटी क्षेत्र में कार्य कर रहे जातकों के लिए आज का दिन अच्छा बीत सकता है। आपकी किसी प्रोजक्ट में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। व्यापार में आज अधिक लाभ की उम्मीद करना बेमाइनी साबित हो सकता है। आज आपको अपने व्यापार में सकारात्मक बदलाव करने की आवश्यकता है।

जहाँ तक पारिवारिक जीवन का सवाल है तो आपको उसमें सामान्य परिणाम मिल सकते हैं। घरेलू समस्या के कारण आपका मन आज थोड़ा परेशान रह सकता है। हालाँकि किसी ख़ास का अहसास आपको इस तनाव से छुटकारा दिला सकता है। आज वैवाहिक जीवन के उजले पहलू का अनुभव करने के लिए अच्छा दिन है। जीवनसाथी की बातों पर आज आप ग़ौर कर सकते हैं। उनकी मदद से आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा हो सकता है। संतान की सेहत पर आज आपको ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आज आप अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। छात्रों को आज किसी सेमिनार या फिर प्रतियोगिता परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं। आप सिविल सेवा की तैयारी में जुटे हैं तो आज के दिन आपको मैप प्रैक्टिस पर जोर देने की आवश्यकता है।

उपाय: भीगे बादामों का सेवन करने व बाँटने से नौकरी व बिज़नेस में तरक्की होगी।

कुंभ

चंद्रमा आपकी राशि से 12वें भाव और मंगल के नक्षत्र धनिष्ठा में स्थित होगा। कुंडली में 12वां भाव व्यय, हानि, मोक्ष एवं विदेश यात्रा आदि के संबंध में जानकारी देता है। मंगल मेष और वृश्चिक राशियों का स्वामी होता है इसलिए आज आपके वो भाव भी सक्रिय रहेंगे जिनमें ये दोनों राशियां आती हैं। आज के दिन आपका मन आध्यात्म की ओर रह सकता है, आज आप किसी धार्मिक गुरु के प्रवचनों को सोशल मीडिया पर सुन सकते हैं या कोई आध्यात्मिक पुस्तक पढ़ सकते हैं। सामजिक जीवन में आज आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं क्योंकि आज आप अपनी बात स्पष्टता से बोल पाने में सक्षम होंगे।

इस राशि के लोगों को पारिवारिक जीवन में आज मिले जुले परिणाम मिलने की उम्मीद है। आज घर में आप कोई ऐसी बात छेड़ सकते हैं जिसके पक्ष में बहुत कम लोग होंगे और जो लोग आपके पक्ष में होंगे वो पूरी तरह से आपका साथ देंगे। आज के दिन परिवार में बहस का माहौल बन सकता है लेकिन इस बहस से कोई मनमुटाव की स्थिति नहीं बनेगी। जो लोग दांपत्य जीवन में प्रवेश कर चुके हैं उन्हें आज अच्छे फल मिलने की उम्मीद है आज आपका पार्टनर आपकी दिन की थकान को मिटाने के लिए आपसे मीठी-मीठी बातें कर सकता है। आप भी उनके व्यवहार को देखकर प्रफुलित होंगे। हालांकि मेरी सलाह आपको यह रहेगी कि ऑफिस में होने वाली बातों को घर पर लेकर न आएं क्योंकि इससे घर में भी तनाव का माहौल बन सकता है। इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में पड़े हैं उन्हें आज अपने प्रेमी से थोड़ा अलगाव महसूस हो सकता है। यह अलगाव आपसी मतभेदों के कारण होगा। अगर आप स्थितियों को सुधारना चाहते हैं तो अपने साथी के साथ खुलकर बातें करने की कोशिश करें।

कारोबारियों  के लिए दिन सामान्य है लेकिन शाम के वक्त अचानक मिली कोई खुश खबरी आपको सुखद अनुभव करा सकती है। जिन लोगों ने हाल ही में नया बिजनेस शुरू किया है वो छोटी-छोटी परेशानियों से न घबराएं शुरुआत में हर चीज मुश्किल लगती है लेकिन जब आप डटकर स्थितियों का सामना करते हैं तो फैसले आपके पक्ष में अवश्य आते हैं। नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के लोग आज कार्यक्षेत्र में अच्छा समय बिताएंगे, हालांकि आज काम का दबाव आपके ऊपर रहेगा लेकिन फिर भी आप खुद को शाम तक तरोताजा रख पाएंगे। छात्रों को मेरी सलाह  कि सफलता पाने के लिए किसी भी तरह का शॉर्टकट अपनाने की कोशिश न करें नहीं तो नुकसान हो सकता है। गृहणियों ने पैसे बचाने के जो प्लान बीते दिनों में बनाए थे आज उन्हें वो लागू कर सकती हैं।

उपाय: बड़े भाई के पैर छूकर आशीर्वाद लेने से नौकरी/बिज़नेस में तरक्की देगा।

मीन

आज के दिन भी चन्द्रमा आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं। चंद्रदेव आज धनिष्ठा नक्षत्र में हैं जोकि मंगल का नक्षत्र है और मंगल मेष और वृश्चिक राशियों का स्वामी है इसलिए आपका दूसरा और नवम भाव भी सक्रीय रहेगा। जहाँ एक तरफ दूसरा भाव पारिवारिक पृष्टभूमि, नैतिक मूल्यों और आर्थिक स्थिति का कारक माना जाता है वहीं नवम भाव धर्म, आध्यात्म और बौद्धिक विकास का कारक है। आज का दिन सिर्फ आपका होगा,कहने का अर्थ ये है की आज आप कुछ ऐसी गतिविधियों में लीन रहेंगे जो आपके मन को सुकून देगा। आज आप अपने लिए कुछ वक़्त निकल कर रचनात्मक कार्यों में अपना समय व्यतीत कर सकते हैं। आर्थिक स्तर पर आज आप भविष्य की योजनाओं को लेकर चिंतित रहेंगे लेकिन दिन के अंत तक आपको कुछ ऐसे टिप्स मिलेंगे जिन्हें अपनाकर आप अपना भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित बना सकते हैं। हालाँकि इस बात का विशेष ख्याल रखें की किसी भी स्थिति में अपने भविष्य की योजनाओं को किसी दूसरे के साथ साझा ना करें। आर्थिक मामलों से जुड़ी योजनाएं यदि गुप्त रहें तो आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा। पैसों को सुरक्षित रखने की दिशा में आज आप कोई नयी पॉलिसी करवा सकते हैं या फिर किसी चीज में निवेश कर सकते हैं। आज पारिवारिक जीवन थोड़ी उथल पुथल वाली रहेगी, परिवार के किसी बुजुर्ग सदस्य की ख़राब तबियत घर के माहौल को थोड़ा ग़मगीन बना सकती है। इसके अलावा आज घर पर किसी महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान के होने का भी योग है। इसके अलावा आपको बता दें की आज परिवार के किसी सदस्य के साथ आपका मतभेद हो सकता है, बात को बढ़ाने की वजय शांतिपूर्वक उसका निबटारा करे। प्रेम जीवन के हिसाब से देखें तो आज आपका दिन रोमांस और रोमांच से भरपूर होगा। आज आपका पूरा दिन अपने पार्टनर के साथ अच्छा बीतेगा, आप दोनों एक दूसरे के साथ इस दिन का पूरा लुत्फ़ उठा पाने में सफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके कठिन मेहनत की सराहना की जायेगी और इसका लाभ आपको आर्थिक रूप से भी प्राप्त होगा। आज केवल इस बात का ध्यान रखें की आपकी मेहनत का कोई गलत फायदा ना उठाएं। व्यावसायिक स्तर पर आज आप अपनी योजनाओं को भागीदारी के जरिये सफलता हासिल करने में सफल रहेंगे। नए बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आज का दिन शुभ नहीं है इसलिए उस दिशा में आज मेहनत ना करें क्योंकि वो व्यर्थ ही जायेगी। युवाओं का दोस्तों के साथ बाहर जाने का प्लान आज धरा का धरा रह सकता है लेकिन शाम के वक़्त आप किसी के साथ मूवी देखने या फिर अपनी पसंदीदा जगह पर जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन की जहाँ तक बात है तो आज आप अपने जीवनसाथी के प्रति एक बार फिर से आकर्षित महसूस करेंगे।  आज आपको जीवनसाथी की तरफ से कोई ख़ास तोहफा मिल सकता है जो आपका दिन बना देगा। विद्यार्थी जीवन की बात करें तो आज आपका मन पढ़ाई से ज्यादा अन्य कामों की तरफ ज्यादा रहेगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को आज विशेष रूप से ये सलाह दी जाती है की आज उस विषय पर ज्यादा ध्यान दें जिसमें आपको जरा भी संसय है।

उपाय: धन लाभ के लिए उगते हुए सूर्य को देखते हुए 11 बार ॐ का उच्चारण करें।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.