ज्योतिष के क्षेत्र में अंक ज्योतिष हमारी जन्म तारीख के अनुसार हमारे जीवन के बारे में बहुत कुछ बताता है क्योंकि हर व्यक्ति किसी न किसी अंक से जुड़ा होता है और यही अंक विभिन्न ग्रहों से संबंधित होते हैं। जिस व्यक्ति का जो मुख्य अंक होता है, उसी अंक के स्वामी ग्रह के आधार पर जीवन में कई प्रकार की अच्छी और बुरी घटनाओं का पता चल सकता है। वास्तव में यही अंक आपके जीवन पर विभिन्न रूपों में प्रभाव डाल सकते हैं। इसी को ध्यान में रखकर हमने आपके लिए तैयार किया है यह राशिफल, जिसमें आप अपने जन्मदिन के आधार पर अपना भाग्य जान सकते हैं। हमारे अंक ज्योतिषाचार्य एस्ट्रोगुरु मृगांक की कलम से आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य!
आज 31 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का भाग्य
वे सभी लोग जो किसी भी वर्ष अथवा महीने की 31 तारीख को जन्मे हैं, उनका मूलांक 4 है। मूलांक 4 वाले लोगों पर राहु ग्रह का पूर्ण प्रभाव माना जाता है इसलिए इनके जीवन में विविधता पाई जाती है। तो आइए जानते हैं कि 31 तारीख को जन्मे लोगों का कैसा होगा भविष्य:
जानें आपके लिए क्या शुभ होगा
- शुभ दिन – सोमवार, शनिवार और बुधवार
- शुभ अंक – 4, 7, 8
- शुभ रंग – नीला, भूरा तथा खाकी
आपका व्यक्तित्व
आप बेहद आश्चर्यचकित कर देने वाले व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं। आपको समझ पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती इसलिए आपके मन की थाह हर कोई प्राप्त नहीं कर सकता। आप अचानक से कुछ भी काम करके लोगों को आश्चर्यचकित करने की क्षमता रखते हैं। कई बार लोग आप को घमंडी भी मान सकते हैं या आप पर विश्वास करने से डरते हैं जबकि आप एक अच्छे दोस्त बनने की पूरी काबिलियत रखते हैं और जिसे अपना मानते हैं, उसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। आप साहसी होने के साथ साथ व्यवहार कुशल और चकित कर देने वाले कामों को करने में निपुण होते हैं। कभी-कभी आप अहंकारी, हठी और उपद्रवी भी हो सकते हैं। आपके अंदर राजनीति का गुण सहज रूप से पाया जाता है और आप मनमौजी भी होते हैं। कई बार आपको जीवन में संघर्ष करना पड़ता है लेकिन आप उससे बाहर निकल कर अपनी अलग पहचान बनाते हैं।
आपकी शक्ति
आप का साहस और आपकी चकित कर देने की क्षमता आप की सबसे बड़ी शक्ति है। यदि आप इसका उपयोग सही तरीके से करते हैं तो जीवन में बहुत कुछ प्राप्त करने की क्षमता रखते हैं। आप यदि समाज सुधारक के रूप में काम करें तो जीवन में नए मूल्यों को स्थापित कर सकते हैं और प्राचीन रूढ़ियों को दूर करने में आपका महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है।
आपकी कमज़ोरी
आप बहुत ज्यादा फिजूल खर्च करने वाले हो सकते हैं। यही वजह है कि आपके पास धन इकट्ठा हो पाने में समस्या हो सकती है। आप सामाजिक रूप से बहुत एक्टिव रहते हैं। यही वजह है कि कई बार आप का दायरा इतना बड़ा हो जाता है कि उसमें आपके कई दुश्मन खुद ही बन जाते हैं। आपके अंदर क्रोध भी पाया जाता है जिसकी वजह से आपको कई बार नुकसान उठाना पड़ सकता है। आप को कुसंगति से बचना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से आपको बार – बार परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय
आपकी लव लाइफ और विवाह
आपके अंदर घुलने मिलने की बहुत अच्छी खूबी होती है जिसकी वजह से आप किसी को भी बहुत जल्दी अपना बना लेते हैं और यही बात आपके प्रेम संबंधों में भी मिलती है लेकिन आपका प्रिय आपसे अधिकतर अलग जीवन स्तर का होता है अर्थात यदि आप अमीर हैं तो वह गरीब हो सकते हैं और आप गरीब हैं तो अमीर हो सकते हैं यानि कि आप बिल्कुल अलग तरीके की सोच रखते हैं। आपके एक से ज्यादा प्रेम संबंध हो सकते हैं क्योंकि आपका स्वाभाविक झुकाव विपरीत लिंगी जातकों में अधिक होता है। लोग आपकी ओर सहज रूप से आकर्षित होते हैं जिसकी वजह से आपको प्रेम संबंधों में डूबा हुआ देखा जा सकता है। यदि शादीशुदा लोगों की बात करें तो कई बार आपका दांपत्य जीवन क्लेश से युक्त रहता है और जीवन साथी के साथ संबंधों में उतार-चढ़ाव बना रहता है। उनका स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है। कई बार आप अपने आप को अकेला महसूस कर सकते हैं।
आपका स्वास्थ्य
यदि आपके स्वास्थ्य की बात की जाए तो सबसे बड़ी बात यह है कि आप अपनी ही कमी के कारण बीमार होते हैं क्योंकि आपके अंदर खुद की सेहत के प्रति लापरवाही का अवगुण हो सकता है। आपको अलग तरह के रोग होते हैं जिनका पता आसानी से नहीं चल पाता लेकिन यदि कुछ खास बातों पर ध्यान दिया जाए तो उनमें हृदय, नेत्र, कमर दर्द, मानसिक विकार, अनिद्रा और तंतु व श्वास प्रणाली से संबंधित रोग होने की ज्यादा संभावना रहती है और इन्हीं रोगों के प्रति आपको ज्यादा सावधान रहना चाहिए।
आपका करियर
आपके लिए यदि करियर की बात करें तो आप मुख्य रूप से इंजीनियर, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट, ठेकेदार, राजनेता, पायलट, ट्रांसपोर्टर, वैज्ञानिक, डॉक्टर, वकील, शिक्षाविद, डिजाइनर, आदि के क्षेत्र में करियर बनाकर उत्तम सफलता प्राप्त कर सकते हैं। नौकरी करना आपकी फितरत के विपरीत होने के कारण कई बार आपको हानि भी उठानी पड़ सकती है और अपना करियर बनाने में समय लग सकता है। आप ब्रोकर, सेल्समैन और क्लर्क का कार्य भी कर सकते हैं।
आपके लिए उपाय
- आपको शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना चाहिए।
- आपको शनिवार और बुधवार के दिन विशेष रूप से माता महाकाली जी और भगवान भैरव जी की पूजा करनी चाहिए।
- आपको एरोबिक्स और जिमिंग पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि सेहत के प्रति लापरवाही आपको बीमार बना सकती है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!