जानें कैसा रहेगा आज जन्मे लोगों का भाग्य (28 जनवरी 2021)

ज्योतिष के क्षेत्र में अंक ज्योतिष हमारी जन्म तारीख के अनुसार हमारे जीवन के बारे में बहुत कुछ बताता है क्योंकि हर व्यक्ति किसी न किसी अंक से जुड़ा होता है और यही अंक विभिन्न ग्रहों से संबंधित होते हैं। जिस व्यक्ति का जो मुख्य अंक होता है, उसी अंक के स्वामी ग्रह के आधार पर जीवन में कई प्रकार की अच्छी और बुरी घटनाओं का पता चल सकता है। वास्तव में यही अंक आपके जीवन पर विभिन्न रूपों में प्रभाव डाल सकते हैं। इसी को ध्यान में रखकर हमने आपके लिए तैयार किया है यह राशिफल, जिसमें आप अपने जन्मदिन के आधार पर अपना भाग्य जान सकते हैं। हमारे अंक ज्योतिषाचार्य एस्ट्रोगुरु मृगांक की कलम से आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य!

आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य 

वे सभी लोग जो किसी भी वर्ष अथवा महीने की 28 तारीख को जन्मे हैं, उनका मूलांक 1 है। मूलांक 1 के स्वामी सूर्य देव माने जाते हैं। यही कारण है कि आज जन्म लेने वाले लोगों में सूर्य देव के गुण ज्यादा विद्यमान माने जाते हैं। तो आइए जानते हैं 28 तारीख को जन्मे लोगों का भविष्य:

जानें आपके लिए क्या शुभ होगा 

  • शुभ दिन – रविवार, सोमवार  
  • शुभ अंक – 9, 1, 3, 2
  • शुभ रंग – पीला, सुनहरा, नारंगी 

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात

आपका व्यक्तित्व 

आप कुशल नेतृत्व क्षमता से युक्त होते हैं और आपके अंदर राजनीतिक गुण विद्यमान होते हैं। आप सही निर्णय लेना पसंद करते हैं और न्यायप्रियता आपको पसंद होती है। आप अपने मान सम्मान के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और सच्चाई की कद्र करते हैं तथा सामने वाले से भी अपेक्षा करते हैं कि वह आपके साथ सच्चा और ईमानदार व्यवहार करे।

आपकी शक्ति 

आपकी निर्णय लेने की क्षमता और नेतृत्व करने का गुण आप की सबसे बड़ी शक्ति है और जीवन में इसकी बदौलत आप बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं।

आपकी कमज़ोरी 

आप कई बार अभिमानी और कड़वा बोलने वाले हो सकते हैं जिसकी वजह से आपको कई बार महत्वपूर्ण स्थानों पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

आपकी लव लाइफ और विवाह

आप देखने में थोड़े कठोर जरूर हो सकते हैं लेकिन अंदर से आप बिल्कुल नारियल के जैसे मृदु स्वभाव के होते हैं। आपको प्रेम संबंध सुख देते हैं और आपके प्रेम संबंध आमतौर पर स्थाई और लंबे समय तक चलने वाले होते हैं। आपके अंदर यह ख़ासियत है कि यदि आपका प्रेम संबंध फलीभूत ना भी हो तो आप अपने प्रियतम के एक अच्छे मित्र बनकर भी रह सकते हैं।

विवाहित जातकों की बात करें तो आपका जीवन साथी आज्ञाकारी और ईमानदार तथा वफादार होता है। आपको कई बार संतान प्राप्ति में बाधा हो सकती है जिसकी वजह से आपकी कम संतान हो सकती है। आप बाहर से कठोर दिखने के कारण कई बार संतान और जीवन साथी के प्रति अपने इमोशन को प्रकट कर पाने में असफल रह सकते हैं।

आपका स्वास्थ्य 

यदि आज जन्मे लोगों के स्वास्थ्य की बात की जाए तो आमतौर पर आप स्वस्थ रहते हैं और आपकी जीवन शक्ति अच्छी होती है लेकिन कई बार आपको हृदय और आंखों से संबंधित पीड़ा हो सकती है। यह आपके दो सबसे ज्यादा कमजोर अंग हो सकते हैं। अपनी वृद्धावस्था में आपको रक्तचाप जैसी समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं अथवा पेट का रोग परेशानी का कारण बन सकता है।

आपका करियर   

आपको उच्च पदों पर कार्य करना ज्यादा सफलता देगा इसलिए यदि आप आईएएस, आईपीएस अथवा प्रशासकीय नौकरी के लिए तैयारी करेंगे तो आपको अधिक अच्छी सफलता मिल सकती है। इसके अतिरिक्त अच्छे नेता बनने के गुण भी आपके अंदर विद्यमान हैं। आप किसी बैंक के मैनेजर, डॉक्टर, सर्जन या फिर प्रिंटिंग प्रेस, समाचार पत्र, पत्रिका आदि से संबंधित कार्यों को अपना करियर बना कर सफलता अर्जित कर सकते हैं।

आपके लिए उपाय 

  • नीले और काले रंग के कपड़ों का प्रयोग कम से कम करें।
  • घर की पूर्व दिशा को साफ सुथरा रखें।
  • उगते हुए सूर्य को जल दें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.