जानें कैसा रहेगा आज जन्मे लोगों का भाग्य (25 जनवरी 2021)

ज्योतिष के क्षेत्र में अंक ज्योतिष हमारी जन्म तारीख के अनुसार हमारे जीवन के बारे में बहुत कुछ बताता है क्योंकि हर व्यक्ति किसी न किसी अंक से जुड़ा होता है और यही अंक विभिन्न ग्रहों से संबंधित होते हैं। जिस व्यक्ति का जो मुख्य अंक होता है, उसी अंक के स्वामी ग्रह के आधार पर जीवन में कई प्रकार की अच्छी और बुरी घटनाओं का पता चल सकता है। वास्तव में यही अंक आपके जीवन पर विभिन्न रूपों में प्रभाव डाल सकते हैं। इसी को ध्यान में रखकर हमने आपके लिए तैयार किया है यह राशिफल, जिसमें आप अपने जन्मदिन के आधार पर अपना भाग्य जान सकते हैं। हमारे अंक ज्योतिषाचार्य एस्ट्रोगुरु मृगांक की कलम से आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य!

आज 25 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का भाग्य

वे सभी लोग जो किसी भी वर्ष अथवा महीने की 25 तारीख को जन्मे हैं, उनका मूलांक 7 है। मूलांक 7 में जन्म लेने के कारण आप स्वतंत्रता पसंद व्यक्ति हैं क्योंकि आपके अंक का स्वामी ग्रह केतु है। आपको अक्सर जीवन में संघर्ष करना पड़ता है लेकिन आपके अंदर संघर्ष करने की क्षमता भी होती है। आप मौलिक विचारों से युक्त होते हैं और आपका व्यक्तित्व असामान्य होता है। लोगों के लिए आपको समझ पाना सरल नहीं होता। आप जीवन में बदलाव के प्रति उत्सुक होते हैं और धार्मिक तथा आध्यात्मिक अनुभवों के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। आपकी कल्पनाशीलता भी तीव्र होती है।

आपके अंदर सोचने की प्रवृत्ति होती है अर्थात कुछ ना कुछ सोचते ही रहते हैं और कई बार इसी चिंता के कारण छोटी सी समस्या को भी बड़ा मान कर आप परेशान हो जाते हैं। आपको ज्योतिष और गुप्त विद्याओं का भी ज्ञान हो सकता है। आप अपनी उम्र में वृद्धि के साथ-साथ तरक्की करते जाते हैं। आप दान पुण्य करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं और आपके मित्रों में बुद्धिजीवियों की संख्या अधिक होती है लेकिन आपके मित्र कम संख्या में होते हैं। आपके लिए लेखन, दर्शन शास्त्र, काव्य, चिकित्सा, अध्यापन, न्यायाधीश और ज्योतिषी के कार्य ज्यादा उपयुक्त होते हैं और इन क्षेत्रों में काम करने से आपको सफलता मिलने की संभावना ज्यादा होती है।

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात

जानें आपके लिए क्या शुभ होगा 

  • शुभ दिन – रविवार, गुरुवार, सोमवार 
  • शुभ अंक – 3, 4, 5, 7
  • शुभ रंग – पीला, भूरा

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

आपके लिए कैसा रहेगा यह वर्ष 

यह वर्ष आपके लिए सामान्य रहने वाला है। इस वर्ष आपको अपने कार्य क्षेत्र में काफी प्रयास करने पड़ेंगे। कुछ पिछले काम भी जो आपके बाकी हैं, उन्हें सही समय पर निपटाने की आदत डालें, तभी आप नौकरी में टिक पाएंगे, नहीं तो वर्ष के मध्य में नौकरी जाने की संभावना बन सकती है। हालांकि आपके अंदर अपने साथ काम करने वाले लोगों का सहयोग करने की एक प्रबल इच्छा होगी और आप ऐसा करेंगे भी जिसकी वजह से आपके बुरे वक्त में वे लोग आपका साथ देंगे। इससे आपकी छवि को फायदा होगा और वर्ष के अंतिम महीनों में आप नौकरी में जबरदस्त सफलता प्राप्त कर पाएंगे। यदि आप कोई बिज़नेस कर रहे हैं तो आपको इस वर्ष अच्छे परिणाम प्राप्त होने की अच्छी संभावना बनेगी। आपका बिज़नेस कुछ नए लोगों के साथ आगे बढ़ेगा तथा आपके कुछ बड़ी कंपनियों से टाई अप भी हो सकते हैं। आर्थिक तौर पर भी यह साल उन्नति प्रदान करने वाला होगा। हालांकि वर्ष के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध में आपको ज्यादा सफलता मिलनी संभावित होगी।

विद्यार्थियों के लिए यह साल कमजोर रहने वाला है इसलिए आपको किसी तिकड़म में पड़ने से बचना चाहिए और कठिन से कठिन मेहनत करने के लिए तैयार रहना चाहिए। यदि आप अध्ययन के मामले में कोई लापरवाही बरतते हैं तो यह आपके लिए बहुत नुकसानदायक रहेगा क्योंकि मेहनत के अनुपात में ही आपको लाभ होगा। वर्ष का मध्य प्रतियोगिता में सफलता प्रदान कर सकता है। यदि निजी जीवन की बात की जाए तो प्रेम संबंधों में बढ़ोतरी की ओर समय इशारा कर रहा है और यदि आप अभी तक सिंगल हैं और किसी को प्यार करते हैं तो आपको उनसे विवाह करने के लिए अपने परिवार वालों को राजी करना पड़ेगा, तभी आप अपने रिश्ते को आगे बढ़ा पाएंगे। विवाहित लोगों के लिए वर्ष की शुरुआत कमजोर रहेगी और आप तथा जीवन साथी के मध्य तनावपूर्ण स्थितियां बनेंगी फिर भी आप अपनी बुद्धिमानी से परिस्थितियों को आसानी से बदल पाने में कामयाब रहेंगे जिसके फलस्वरूप वर्ष की पहली तिमाही के बाद आपके रिश्ते में प्रेम की बढ़ोतरी साफ तौर पर दिखाई देगी। वर्ष के अंत से पूर्व आप अपने रिश्ते में काफी मधुर स्थिति में स्वयं को पाएंगे। आप जीवन साथी के लिए भी काफी खर्च करेंगे जिससे उनके चेहरे पर संतुष्टि का भाव रहेगा और आपका दांपत्य जीवन सुखद हो जाएगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.