कंगना रनौत का जन्मदिन (23 मार्च): प्यार-राजनीति में एंट्री और उनके जीवन के लिए कैसा रहेगा यह साल?

बॉलीवुड में फिलहाल जिस अदाकारा को ‘क्वीन’ की उपाधि दी गयी है वह हैं कंगना रनौत। कंगना न सिर्फ एक अच्छी अदाकारा हैं बल्कि सामाजिक रूप से भी काफी सक्रिय हैं। तीन-तीन नेशनल अवार्ड जीतने वाली कंगना हाल के दिनों में अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहीं। इन बयानों ने कंगना को फैंस भी दिए तो दूसरी तरफ उनके आलोचकों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है। अब 23 मार्च को कंगना का जन्मदिन है, ऐसे में आज हम आपको बताएँगे कि आने वाला साल कंगना के लिए कैसा बीतने वाला है लेकिन उससे पहले कंगना रनौत के बारे में थोड़ी सी जानकारी ले लीजिये।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

कैसा रहेगा कंगना रनौत का आने वाला साल?

नाम : कंगना रनौत 

जन्म तारीख : 23 मार्च,1987 

समय : 12:00:00

जगह : भांबला मंडी, हिमाचल प्रदेश

कंगना रनौत की कुंडली के अनुसार कंगना मिथुन लग्न की हैं और उनकी राशि धनु है। वर्तमान समय में कंगना की मंगल की महादशा चल रही है। इस समय कंगना की कुंडली में मंगल ग्यारहवें भाव में अपनी स्वराशि यानी कि मेष राशि में विराजमान है। आपको बता दें कि ग्यारहवां भाव लाभ का भाव होता है। मंगल की यह महादशा कंगना को करियर के लिहाज से साल के शुरुआत में अच्छे परिणाम दे सकती है। 

अप्रैल के महीने में मंगल की महादशा के साथ-साथ कंगना की वर्ष कुंडली में शनि की अन्तर्दशा भी शुरू हो सकती है जिसकी वजह से कंगना को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। शनि की यह अन्तर्दशा अगले साल यानी कि साल 2022 के मई तक रहने वाली है । शनि की अन्तर्दशा कंगना के गुप्त शत्रुओं में बढ़ोतरी करने वाला साबित हो सकता है जिसकी वजह से उन्हें मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि ये गुप्त शत्रु उनका कुछ ख़ास बुरा नहीं कर पाएंगे इसलिए यह उतनी चिंता की बात नहीं है। 

आपको बता दें कि वर्ष कुंडली में मुंथा दसवें ग्रह के तौर पर जाना जाता है। इसकी गणना सिर्फ वर्ष कुंडली में ही होती है और यह वर्ष कुंडली में विशेष कारक ग्रह होता है। कंगना के वर्ष कुंडली में मुंथा ग्रह मेष राशि में विराजमान रहने वाला है। मुंथा की इस स्थिति की वजह से न सिर्फ इस साल कंगना के स्वभाव में जुझारूपन और हिम्मत का इजाफा होने की उम्मीद है बल्कि, उनके मानसिक और शारीरिक रूप से भी बेहतर होने की उम्मीद है।    

करियर के लिहाज से देखें तो कंगना के साल की शुरुआत बेहतर रहने की उम्मीद है। मंगल के महादशा की वजह से कंगना को किसी प्रकार के रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। कोर्ट-कचहरी में चल रहे किसी विवाद में सफलता भी मिलने की उम्मीद है। इस दौरान कंगना को किसी प्रकार का सरकारी लाभ भी मिल सकता है। वर्ष कुंडली में मुंथा के मेष राशि में विराजमान रहने की वजह से ऐसी संभावना भी है कि राजनेताओं के सहयोग से कंगना इस वर्ष राजनीति में प्रवेश करें। इस साल कंगना के सम्बन्ध उच्च अधिकारियों और राजनेताओं के साथ और भी मजबूत होते दिख सकते हैं।

लव लाइफ

यह साल कंगना की लव लाइफ के दृष्टिकोण से सामान्य फल देने वाला साल साबित हो सकता है। कंगना का पूरा ध्यान अपने करियर की  तरफ रहने वाला है। वो फैंस जो कंगना के वैवाहिक जीवन के बारे में जानना चाहते हैं उनको बता दें कि इस साल कंगना की वर्ष कुंडली के अनुसार उनके विवाह के योग नहीं बन रहे हैं। सीधे शब्दों में कहें तो इस साल कंगना के विवाह होने की संभावना बहुत ही कम है।

कुल मिला कर बात इतनी सी है कि कंगना का यह साल करियर के लिहाज से बेहतर रह सकता है और इस साल कंगना राजनीति की तरफ भी कदम बढ़ा सकती हैं। वहीं कंगना की लव लाइफ में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं आने की उम्मीद है। अब चूंकि कंगना का जन्मदिन है तो ऐसे में हमारी पूरी टीम की तरफ से कंगना को उनके जन्मदिन की ढेर साड़ी शुभकामनाएं। ईश्वर करे कि इस साल उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.