17 February 2021 – जन्मदिन के अनुसार भविष्य

जन्मदिन के अनुसार भविष्य – ज्योतिष के क्षेत्र में अंक ज्योतिष हमारी जन्म तारीख के अनुसार हमारे जीवन के बारे में बहुत कुछ बताता है, क्योंकि हर व्यक्ति किसी न किसी अंक से जुड़ा होता है और यही अंक विभिन्न ग्रहों से संबंधित होते हैं। 

जिस व्यक्ति का जो मुख्य अंक होता है, उसी अंक के स्वामी ग्रह के आधार पर जीवन में कई प्रकार की अच्छी और बुरी घटनाओं का पता चल सकता है। वास्तव में यही अंक आपके जीवन पर विभिन्न रूपों में प्रभाव डाल सकते हैं। इसी को ध्यान में रखकर हमने आपके लिए तैयार किया है जन्मदिन के अनुसार भविष्य, जिसमें आप अपने जन्मदिन के आधार पर (astrology by date of birth) अपना भाग्य जान सकते हैं। हमारे अंक ज्योतिषाचार्य आचार्य मृगांक की कलम से आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य!

आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य 

वे सभी लोग जो किसी भी वर्ष अथवा महीने की 17 तारीख को जन्मे हैं, उनका मूलांक 8 है। शनिदेव की कृपा आप पर सहज रूप से बनी रहती है इसलिए आप जीवन में अनुशासित रहते हैं और उम्मीद का दामन कभी नहीं छोड़ते। आइए जानते हैं आज की तारीख (horoscope by date of birth) को जन्मे लोगों का जन्मदिन के अनुसार भविष्य:

फरवरी महीने में जन्म लेने का भविष्यफल

आपका जन्म फरवरी के महीने में हुआ है इसलिए आप अन्य लोगों के मुकाबले कुछ अलग होते हैं। आपके मन में क्या विचार चलते हैं, इन्हें पढ़ पाना और समझ पाना हर किसी के लिए बहुत मुश्किल होता है। आपके लिए जितना महत्व सच्चाई और हकीकत का है, उतना ही स्वप्न का भी है। अर्थात आप सपने भी देखते हैं और उन्हें हकीकत में बदलना भी जानते हैं। आप स्वाभाविक रूप से ही होशियार होते हैं। इस महीने में जन्म लेने के कारण आपके व्यक्तित्व में नए नए पहलू सामने आने लगते हैं। आप जो कुछ जानना चाहते हैं, उसे जानकर ही दम लेते हैं और बहुत आसानी से किसी भी बात को समझ लेते हैं। 

आपके व्यक्तित्व में गजब का आकर्षण होता है और आपकी पर्सनैलिटी आपके व्यक्तित्व का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। लोग आपको थोड़ा शर्मीला और शांत स्वभाव का मानते हैं लेकिन आप किसी भी बंदिश में रहना पसंद नहीं करते और आपको रूढ़ियों को तोड़ते हुए देखा जा सकता है। आप भावुक तो हैं लेकिन आपकी भावुकता आपकी कमजोरी नहीं बल्कि मजबूती है। आप अपने प्रियजनों को बहुत खुश रखते हैं और हद से ज्यादा खर्च भी करते हैं।

जानें आपके लिए क्या शुभ होगा 

  • शुभ दिन – शनिवार, शुक्रवार और बुधवार  
  • शुभ अंक – 4, 5, 6, 8
  • शुभ रंग – नीला, काला तथा गहरा भूरा

आपका व्यक्तित्व 

17 फरवरी को जन्म लेने के कारण ज्योतिष के अनुसार (horoscope by date of birth), आपको जीवन में संघर्ष करना पड़ता है और यह आप को मजबूत बनाता है। आप किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं क्योंकि आप जीवन में काफी संघर्ष का सामना करते हुए आगे बढ़ते हैं और अपने दम पर उन्नति अर्जित करते हैं। आपका रवैया कई बार अंतर्मुखी हो सकता है। हालांकि इसके बावजूद आप कभी भी किसी भी व्यक्ति के साथ ना तो खुद गलत करना पसंद करते हैं और यदि कोई अन्य भी ऐसा करें तो आप उसे भी बर्दाश्त नहीं करते और उसका विरोध करते हैं। आप एकांकी जीवन को पसंद करने वाले हो सकते हैं या स्वयं के साथ एकांत में समय बिताना आपको ज्यादा पसंद आता है। आप दूसरों के लिए बहुत ज्यादा सोचते हैं और उनके हित के लिए कई बार अपने लोगों से लड़ने से भी पीछे नहीं हटते। आपके अंदर त्याग और विरक्ति की भावना अधिक होती है। आप वैसे भी कोमल स्वभाव के होते हैं और दयालुता का गुण आपके अंदर मौजूद होता है। आप एक अच्छे मित्र होते हैं और  जिनसे मित्रता करते हैं, उन्हें पूरे जीवनकाल निभाने की कोशिश करते हैं।

आपकी शक्ति 

आज जन्म लेने वाले लोगों का जन्मदिन राशिफल यह संकेत करता है कि आप कभी भी मेहनत करने से पीछे नहीं हटते और आपके अंदर सदैव उम्मीद जागी रहती है क्योंकि आप सकारात्मक जीवन जीते हैं। आपकी यही सबसे बड़ी शक्ति है कि जो आपको बुरे से बुरे वक्त में भी लड़ने का माद्दा प्रदान करती है और आपको जुझारू बनाती है। आप दूसरों का भला करने और परोपकार के गुणों से भरे होते हैं और दयालु होने के कारण लोगों के लिए बहुत कुछ करते हैं, जिससे आपको लोगों का सहयोग भी मिलता है और लोगों की नजर में आप को इज्जत मिलती है।

आपकी कमजोरी 

17 फरवरी को जन्मे लोगों का जन्मदिन के अनुसार भविष्यफल यह बताता है कि जीवन में संघर्षों का सामना करते करते आप थोड़े निष्ठुर और कठोर हो सकते हैं। आपको कई बार कोई काम आसानी से बनने लगे तो उसके प्रति शंका भी होने लगती है। इसकी वजह से आप कई बार अपने खास मित्रों और निकटतम लोगों पर भी संदेह करने लगते हैं, जिसकी वजह से आपको रिश्तों में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और आपके कुछ अपने ही आपके विरोधी भी बन सकते हैं। यदि आप अपनी इन कमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे तो एक बेहतर जीवन व्यतीत करने में कामयाब रहेंगे, अन्यथा आपको इन समस्याओं के कारण जीवन में बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

आपकी लव लाइफ और विवाह

आज जन्मे लोगों का लव लाइफ के दृष्टिकोण से जन्मदिन के अनुसार राशिफल जानने की कोशिश की जाए तो यह पता लगता है कि आपके प्रेम संबंध ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिक पाते क्योंकि आप मन की बात मन तक रखने वाले व्यक्ति हैं और अंतर्मुखी प्रवृत्ति आपके इस प्रेम जीवन को बाधित करती है। आप जो मन में सोचते हैं, वह अपने प्रियतम से जाहिर नहीं कर पाते हैं और उन्हें आपकी भावनाओं के बारे में पूर्ण रुप से पता ही नहीं चल पाता है। यही वजह है कि आपके प्रेम संबंधों में अलगाव या टकराव का कारण भी बन सकती है और कई बार आपके प्रियतम को आपका व्यवहार रूखा भी महसूस हो सकता है। आपके रिश्ते में रोमांस की कमी महसूस होने के कारण आपका प्रियतम आपको शिकायत भी कर सकता है। हालांकि आप अपनी तरफ से पूर्ण प्रयास करते हैं कि जिनसे आप प्रेम करते हैं, उनसे आप का संबंध लंबे समय तक चल सके।

जन्मदिन के अनुसार भविष्य जानते हुए यदि आज जन्मे विवाहित लोगों की बात करें तो आपका वैवाहिक जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहता है। या तो आपको दांपत्य जीवन में बहुत ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है, या फिर बिल्कुल भी नहीं। हालांकि आपका विवाह होने में विलंब होने की संभावना अधिक रहती है। आप अपने जीवन की गतिविधियों में इतने उलझे रहते हैं कि जीवन साथी पर पूरा ध्यान नहीं दे पाते और कई बार उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए जिस प्रेरणा की आवश्यकता होती है, आप उसमें उनका साथ नहीं देते तथा अपना रुख का स्वभाव दिखाते हैं। यही वजह है कि दांपत्य जीवन में समस्याएं बढ़ सकती हैं। यदि आप अपनी इन कमियों को दूर कर लें तो आप एक आदर्श जीवन साथी बन सकते हैं।

जीवन में किसी भी समस्या के समाधान की तलाश में हैं तो विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात

आपका स्वास्थ्य 

आज का जन्मदिन राशिफल इंगित करता है कि आपको अपने पैरों पर खास ध्यान देना चाहिए। पैरों में चोट लगना, मोच आना, दर्द होना, एड़ियों में दर्द होना, इसके अतिरिक्त शरीर में संधिवात, जोड़ों का दर्द, वात रोग, कमर दर्द, आपको सबसे ज्यादा तकलीफ पहुंचा सकते हैं। इसके अतिरिक्त बदहजमी, एसिडिटी और शारीरिक रूप से कमजोरी या थकान का अनुभव कर सकते हैं। आपको शारीरिक रूप से मेहनत करने के साथ-साथ स्वयं को आराम भी देना चाहिए। आपको अपने जीवन में त्वचा संबंधित रोग, गुर्दे, गठिया, यकृत, ह्रदय, श्वसन तंत्र, मल मूत्र, आदि से संबंधित बीमारी होने के योग बन सकते हैं। एक अच्छी दिनचर्या अपनाकर और व्यसनों से दूर रहकर आप स्वयं को बीमारियों से काफी हद तक दूर रख सकते हैं।

आपका करियर   

आज जन्मे लोगों का भविष्य जानने से हमें यह पता चलता है कि शनिदेव की विशेष कृपा आप पर बनी रहती है और उनके आशीर्वाद से आपको लोहे से संबंधित काम करना सबसे ज्यादा फलता है। आप यदि कोई मशीनरी से जुड़ा काम करें या ठेकेदारी, हार्डवेयर अथवा न्यायाधीश, वकील या सेवा प्रदाता क्षेत्र में काम करना आपको बहुत ज्यादा तरक्की दे सकता है। आपके लिए ट्रांसपोर्ट, बीमा एजेंसी, डॉक्टरी, प्रिंटिंग प्रेस, आदि से जुड़ा काम करना भी फायदेमंद हो सकता है। आप परोपकारी प्रवृत्ति के होते हैं इसलिए ऐसे सभी कार्य, जिनमें समाज सेवा का काम हो, जैसे किसी एनजीओ में काम करना या फिर किसी अनाथालय में काम करना आपको सफलता प्रदान करता है।

आज जन्मे खास सेलिब्रिटी

आज जन्मे लोगों के लिए उपाय

  • शनिवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर चमेली के तेल का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
  • शनिवार के दिन पीपल वृक्ष के नीचे बैठकर या खड़े होकर शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए।
  • शिवजी की उपासना करनी चाहिए और उनके पंचाक्षरी मंत्र `ॐ नमः शिवाय` का जप करना आपके लिए उत्तम रहेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.