15 May 2021 – जन्मदिन के अनुसार भविष्य

जन्मदिन के अनुसार भविष्य – ज्योतिष के क्षेत्र में अंक ज्योतिष हमारी जन्म तारीख के अनुसार हमारे जीवन के बारे में बहुत कुछ बताता है, क्योंकि हर व्यक्ति किसी न किसी अंक से जुड़ा होता है और यही अंक विभिन्न ग्रहों से संबंधित होते हैं। 

जिस व्यक्ति का जो मुख्य अंक होता है, उसी अंक के स्वामी ग्रह के आधार पर जीवन में कई प्रकार की अच्छी और बुरी घटनाओं का पता चल सकता है। वास्तव में यही अंक आपके जीवन पर विभिन्न रूपों में प्रभाव डाल सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर हमने आपके लिए तैयार किया है जन्मदिन के अनुसार भविष्य, जिसमें आप अपने जन्मदिन के आधार पर (astrology by date of birth) अपना भाग्य जान सकते हैं। हमारी अंक ज्योतिषाचार्य विन्नी अरोड़ा की कलम से आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य:-

आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य 

वे सभी लोग जो किसी भी वर्ष अथवा महीने की 15 तारीख को जन्मे हैं, उनका मूलांक (1+5=6) 6 है। यह अंक शुक्र देव जी के अधीन माना गया है। शुक्र देव जी के प्रभाव के चलते, इस अंक से जुड़े लोग सौंदर्य से पूर्ण होते हैं। आइए अब जानते हैं आज की तारीख (horoscope by date of birth) को जन्मे लोगों का जन्मदिन के अनुसार भविष्य:

मई महीने में जन्म लेने का भविष्यफल

मई के महीने में जन्म लेने वाले जातकों के अंदर किसी भी माहौल में खुद को ढाल लेने की खूबी होती है। यही वजह है कि आप अपने आसपास के लोगों से जल्दी ही घुल-मिल जाते हैं और लोग अक्सर आपसे अपनी बातें साझा करना पसंद करते हैं। आपका प्रत्येक काम के प्रति सकारात्मक रवैया रहता है और किसी भी काम में आप आसानी से अपना धैर्य नहीं खोते। हंसमुख रहना आपकी मूल प्रवृत्ति है और इस प्रवृत्ति की वजह से आप कठिन परिस्थितियों में भी ऐसे ही बने रहने की कोशिश करते हैं। हालांकि आप कभी-कभार छोटी-छोटी बातों पर झुँझला उठते हैं और गुस्सा भी हो जाते हैं लेकिन आपका यह व्यवहार बताता है कि आप एक बेहद साफ दिल के इंसान हैं जो अपने दिल में किसी के लिए भी कोई भी बुरी बात नहीं रखता है और परिस्थिति व लोगों के अनुसार बिना किसी लाग-लपेट के तुरंत ही किसी भी बात को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे देता है।

आप जिद्दी स्वभाव के हैं और आप वही करते हैं जिसका आप फैसला ले चुके हैं। आपको इस बात का फर्क नहीं पड़ता कि आपके उस फैसले का नतीजा क्या आएगा। आप हमेशा इस कोशिश में रहते हैं कि लोगों का ध्यान आप अपनी तरफ खींच सकें। यही वजह है कि आप लोगों के बीच ऐसी चीजें करते नजर आते हैं जिससे वो खुश हों और उनका ध्यान आपकी तरफ जाए। आपके सपने बहुत बड़े होते हैं और कभी-कभी आप खुद के लिए उम्मीद से ज्यादा इच्छाएं भी पाल लेते हैं। आप एक ईमानदार और भरोसेमंद इंसान हैं। आप अपने काम में किसी की मदद लेना पसंद नहीं करते लेकिन अगर किसी भी कारणवश आपको मदद लेनी पड़ती है तो आप कोशिश करते हैं कि आप उनका यह एहसान जल्द से जल्द चुका दें। आप काफी व्यावहारिक हैं और आप कोई भी पहल आधुनिक दृष्टिकोण से करते हैं। कोई भी फैसला लेते वक़्त आप अपने दिल की बजाय दिमाग की सुनना ज्यादा पसंद करते हैं।

क्या आपको चाहिए एक सफल एवं सुखद जीवन? राजयोग रिपोर्ट से मिलेंगे सभी उत्तर!

जानें आपके लिए क्या शुभ होगा 

आइये अब जानते हैं आज के दिन जन्म लेने वाले जातकों से जुड़ी वो खास चीजें जो उनके लिए काफी भाग्यशाली हैं।

शुभ दिन – बुधवार, शुक्रवार और शनिवार  
शुभ अंक – 8, 5 और 6
शुभ रंग – गुलाबी, सफेद और क्रीम 

आपका व्यक्तित्व 

15 मई को जन्म लेने के कारण ज्योतिष के अनुसार, आपका राशिफल (horoscope by date of birth) इस बात की ओर संकेत करता है कि, आप एक मनभावन और मीठी वाणी वाले व्यक्तित्व के होते हैं। आप जहां भी जाते हैं आकर्षण का केंद्र होते हैं और हमेशा अपने आकर्षित और मोहक व्यक्तित्व के कारण, विपरीत लिंगीय लोगों के बीच लोकप्रिय रहते हैं। आपका मन रचनात्मक होता है और आप चीजों की कल्पना करने में अच्छे होते हैं। आप इस दुनिया में सबसे बेहतर की उम्मीद करते हैं और वो सब कुछ जो आकर्षक न हो, उसकी ओर आपका ध्यान नहीं लगता। आप रिश्तों को निभाने में अच्छे होते हैं और व्यक्तिगत रूप से काफी रोमांटिक देखें जाते हैं। साथ ही विपरीत लिंगी लोगों के प्रति, आपका विशेष झुकाव भी देखा जाता है।     

देखें आज का राशिफल, और जानें क्या कहते हैं आपके सितारे-

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़

आपकी शक्ति 

आज जन्म लेने वाले लोगों का जन्मदिन राशिफल के अनुसार पता चलता है कि, आप सब कुछ रचनात्मक और अच्छी तरह से प्रस्तुत करने की सक्षम रखते हैं। आपका ड्रेसिंग सेंस अच्छा होता है और आप ड्रेसिंग या स्टाइलिंग पर दुसरो को कुछ बेहतरीन फैशन टिप्स देते दिखाई देते है। आप मिलनसार व्यक्ति होते हैं, जो आसानी से दोस्त बनाने की क्षमता रखते हैं। साथ ही आप प्यार और देखभाल करने वाले व्यक्ति होते हैं, जिसके कारण लोग आपके आसपास होने में सहज महसूस करते हैं। जब स्वादिष्ट भोजन की बात आती है, तो आपका परिष्कृत स्वाद आपको बेहतर स्वाद की समझ रखने में प्रखर बनाता है।    

आपकी कमज़ोरी 

15 मई को जन्मे लोगों का जन्मदिन के अनुसार भविष्यफल यह बताता है कि, आपको शॉपिंग करना पसंद आता है, जो आपको एक ख़र्चीला व्यक्ति बनता है और इसके कारण आमतौर पर आपके आय और खर्चों के बीच असंतुलन देखा जाता हैं। आप विलासिता और आराम का अनुभव करना पसंद करते हैं, जिससे कई बार आपकी बुनियादी आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं की अनदेखी होती है। आप सही निर्णय लेने में सक्षम नहीं होते हैं, क्योंकि आप अपने मन और दिल की बात समान रूप से नहीं मानते। आप लग्जरी चीजों व एलीट लोगों के ऊपर अधिक निर्भर रहते हैं। 

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय!

आपकी लव लाइफ और विवाह

आज जन्मे लोगों का लव लाइफ के दृष्टिकोण से जन्मदिन के अनुसार राशिफल जानने की कोशिश की जाए तो, यह पता लगता है कि आप जीवन में प्रेम की ख्वाहिश रखते है और अपने आपको रोमांटिक रखते हैं, इसलिए आप जल्द ही विपरीत लिंगी जातक के प्रेम के पड़ जाते हैं। इसके अलावा, आपकी लव लाइफ में स्थिरता होती है और वो लंबे समय तक चलती है, क्योंकि आप अपने प्रेमी के साथ अपने जीवन का खुलकर आनंद लेने में विश्वास रखते हैं। आप निर्गामी होते हैं और अपने प्रिय के साथ अधिक गुणवत्ता और मजेदार समय व्यतीत करने में विश्वास रखते हैं, फिर चाहे वो साथ में फ़िल्में देखना हो, गेम खेलना हो, आकस्मिक मजेदार चर्चा करना हो या प्रेमी संग डेट पर जाना हो। आपको अपने प्रेमी द्वारा प्रेम व लाड़ किया जाना पसंद आता है, और इसलिए आप हमेशा उनकी सभी इच्छाओं को पूरा करने और उन्हें खुश रखने के लिए तत्पर रहते दिखाई देते हैं। इसके साथ ही आप इस रिश्ते में अपने प्रेमी की रुचि बनाए रखने पर भी अधिक काम करते हैं।      

जन्मदिन के अनुसार भविष्य जानते हुए यदि आज जन्मे विवाहित लोगों की बात करें तो, आपका दांपत्य जीवन प्यार और गर्मजोशी से भरा रहता है। जिससे आपके विवाहित जीवन में रोमांस, स्नेह और एकजुटता की कोई कमी नहीं देखी जाती। आप नई-नई चीज़े करना और अपने जीवनसाथी के साथ अक्सर घूमना-फिरना पसंद करते हैं। आप अपने रिश्ते में नयापन लाने और उसे मजबूत बनाए रखने के लिए, उपहारों का आदान-प्रदान कर, अपने साथी को अक्सर आश्चर्यचकित करते हैं। अपनी शादी से आपकी बहुत सी आकांक्षाओं और इच्छाओं होती है और, यदि किसी कारणवश उनमे से कुछ पूरी नहीं हो पाती तो, आशंका रहती है कि आप अपनी शादी से बाहर निकलने का प्रयास भी कर सकते हैं।   

 प्रेम संबंधों से जुड़ी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

आपका स्वास्थ्य 

आज का जन्मदिन राशिफल सेहत के दृष्टिकोण से ये इंगित करता है कि आप अक्सर त्वचा संबंधी मुद्दों, गले और आंखों के संक्रमण, पेट के रोगों, मधुमेह, यौन समस्याओं, कंजेस्शन और श्वसन की समस्याओं से पीड़ित रहते हैं। इसके अलावा जहाँ इस अंक की महिलाओं में ज्यादातर हार्मोनल समस्याएं अधिक देखी जाती हैं, तो वहीं इस दिन पैदा हुए पुरुषों को सबसे अधिक शुक्राणुओं से संबंधित मुद्दों का सामना करना पड़ता है। 

आपका करियर   

आज जन्मे लोगों का भविष्य जानने से हमें यह पता चलता है कि आप पर शुक्र देव का प्रभाव अधिक रहता हैं, इसलिए आपके लिए डिजाइनिंग का क्षेत्र, जैसे: फैशन, कपड़ा या इंटीरियर आपके लिए बेहतर करियर विकल्प सिद्ध होगा। इसके अलावा आप वास्तुकला, सौंदर्य प्रसाधन व आभूषणों का व्यापार, इवेंट मैनेजमेंट, राजनीति और कपड़े जैसे क्षेत्र में भी अच्छी सफलता अर्जित करते हैं। साथ ही कुछ जातक अभिनय, कविता, गायन में भी अपनी किस्मत आज़मा सकते हैं। वहीं आपको हॉस्पिटैलिटी, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से जुड़े व्यवसाय में भी अधिक सफलता की प्राप्ति होती है। 

शिक्षा और करियर से जुड़ी परेशानियों के लिए इस्तेमाल करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट!

आज जन्मे खास सेलिब्रिटी

आज जन्मे लोगों के लिए उपाय   

  • जीवन में विकास और समृद्धि पाने के लिए, देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्ति हेतु नियमित रूप से मां महालक्ष्मी मंत्र का पाठ करें। 
  • हमेशा अपने माथे पर सफेद चंदन का तिलक लगाएं। 
  • शुक्रवार के दिन सही विधिनुसार व्रत का पालन करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.