14 May 2021 – जन्मदिन के अनुसार भविष्य

जन्मदिन के अनुसार भविष्य – ज्योतिष के क्षेत्र में अंक ज्योतिष हमारी जन्म तारीख के अनुसार हमारे जीवन के बारे में बहुत कुछ बताता है, क्योंकि हर व्यक्ति किसी न किसी अंक से जुड़ा होता है और यही अंक विभिन्न ग्रहों से संबंधित होते हैं। 

जिस व्यक्ति का जो मुख्य अंक होता है, उसी अंक के स्वामी ग्रह के आधार पर जीवन में कई प्रकार की अच्छी और बुरी घटनाओं का पता चल सकता है। वास्तव में यही अंक आपके जीवन पर विभिन्न रूपों में प्रभाव डाल सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर हमने आपके लिए तैयार किया है जन्मदिन के अनुसार भविष्य, जिसमें आप अपने जन्मदिन के आधार पर (astrology by date of birth) अपना भाग्य जान सकते हैं। हमारी अंक ज्योतिषाचार्य विन्नी अरोड़ा की कलम से आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य:-

आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य 

वे सभी लोग जो किसी भी वर्ष अथवा महीने की 14 तारीख को जन्मे हैं, उनका मूलांक उनका मूलांक (1+4=5) 5 है। यह अंक बुध देव जी के अधीन माना गया है। बुध देव जी के प्रभाव के चलते, इस अंक से जुड़े लोग बुद्धिमान होते हैं। आइए अब जानते हैं आज की तारीख (horoscope by date of birth) को जन्मे लोगों का जन्मदिन के अनुसार भविष्य:

मई महीने में जन्म लेने का भविष्यफल

मई के महीने में जन्म लेने वाले जातकों के अंदर किसी भी माहौल में खुद को ढाल लेने की खूबी होती है। यही वजह है कि आप अपने आसपास के लोगों से जल्दी ही घुल-मिल जाते हैं और लोग अक्सर आपसे अपनी बातें साझा करना पसंद करते हैं। आपका प्रत्येक काम के प्रति सकारात्मक रवैया रहता है और किसी भी काम में आप आसानी से अपना धैर्य नहीं खोते। हंसमुख रहना आपकी मूल प्रवृत्ति है और इस प्रवृत्ति की वजह से आप कठिन परिस्थितियों में भी ऐसे ही बने रहने की कोशिश करते हैं। हालांकि आप कभी-कभार छोटी-छोटी बातों पर झुँझला उठते हैं और गुस्सा भी हो जाते हैं लेकिन आपका यह व्यवहार बताता है कि आप एक बेहद साफ दिल के इंसान हैं जो अपने दिल में किसी के लिए भी कोई भी बुरी बात नहीं रखता है और परिस्थिति व लोगों के अनुसार बिना किसी लाग-लपेट के तुरंत ही किसी भी बात को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे देता है।

आप जिद्दी स्वभाव के हैं और आप वही करते हैं जिसका आप फैसला ले चुके हैं। आपको इस बात का फर्क नहीं पड़ता कि आपके उस फैसले का नतीजा क्या आएगा। आप हमेशा इस कोशिश में रहते हैं कि लोगों का ध्यान आप अपनी तरफ खींच सकें। यही वजह है कि आप लोगों के बीच ऐसी चीजें करते नजर आते हैं जिससे वो खुश हों और उनका ध्यान आपकी तरफ जाए। आपके सपने बहुत बड़े होते हैं और कभी-कभी आप खुद के लिए उम्मीद से ज्यादा इच्छाएं भी पाल लेते हैं। आप एक ईमानदार और भरोसेमंद इंसान हैं। आप अपने काम में किसी की मदद लेना पसंद नहीं करते लेकिन अगर किसी भी कारणवश आपको मदद लेनी पड़ती है तो आप कोशिश करते हैं कि आप उनका यह एहसान जल्द से जल्द चुका दें। आप काफी व्यावहारिक हैं और आप कोई भी पहल आधुनिक दृष्टिकोण से करते हैं। कोई भी फैसला लेते वक़्त आप अपने दिल की बजाय दिमाग की सुनना ज्यादा पसंद करते हैं।

क्या आपको चाहिए एक सफल एवं सुखद जीवन? राजयोग रिपोर्ट से मिलेंगे सभी उत्तर!

जानें आपके लिए क्या शुभ होगा 

आइये अब जानते हैं आज के दिन जन्म लेने वाले जातकों से जुड़ी वो खास चीजें जो उनके लिए काफी भाग्यशाली हैं।

शुभ दिन – बुधवार, शुक्रवार और रविवार  
शुभ अंक – 1, 6 और 5
शुभ रंग – हल्का नीला, हल्का हरा और फिरोज़ी 

आपका व्यक्तित्व 

14 मई को जन्म लेने के कारण ज्योतिष के अनुसार, आपका राशिफल (horoscope by date of birth) इस बात की ओर संकेत करता है कि, आप एक अत्यधिक बुद्धिमान और तार्किक व्यक्ति होते हैं। आपके पास कमाल की हास्य कला होती है और आप अपने व्यक्तित्व से किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। आप स्वतंत्र और आर्थिक रूप से मजबूत होने में विश्वास करते हैं, जिसके लिए आप कई गंभीर प्रयास भी करते दिखाई देते हैं। आप एक समय पर कई कार्य करने का हुनर रखते हैं और आपकी यही कुशलता आपको उपलब्धि दिलाने में मददगार सिद्ध होती है। ये भी देखा गया है कि आपको बार-बार एक ही कार्य करना पसंद नहीं आता और काम में नीरसता आपको परेशानी कर सकती है। इसके अलावा आपके अंदर व्यापार करने की अच्छी भावना भी देखी जाती है, जिसके कारण आप हमेशा एक सही गणना के अनुसार ही कोई भी कदम उठाने में विश्वास रखते हैं।    

आपकी शक्ति 

आज जन्म लेने वाले लोगों का जन्मदिन राशिफल के अनुसार पता चलता है कि, आप जल्दी ही सीखने की क्षमता रखते हैं, और तुरंत चीजों के प्रति प्रतिक्रिया देने में पूरी तरह सक्षम होते हैं। आप पलक झपकने के साथ ही हर स्थिति को भांपते हुए, निर्णय लेने की क्षमता रखते है। आपकी अच्छी अभिव्यक्ति आपके आकर्षण में वृद्धि करने का कार्य करती है, क्योंकि लोग उसी के कारण आपके प्रति मंत्रमुग्ध होते हुए, आपकी ओर और अधिक आकर्षित महसूस करते हैं। आप नई और अलग-अलग कला से भरपूर होते हैं। साथ ही आपकी सोच में रचनात्मकता देखी जाती है, जिसके कारण आप अपने आसपास की परिस्थितियों को जल्दी ही समझ जाते हैं। इसके अलावा आपका तेज दिमाग और आपकी विश्लेषणात्मक सोच, आपको भीड़ से अलग करती हैं।    

देखें आज का राशिफल, और जानें क्या कहते हैं आपके सितारे-

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़

आपकी कमज़ोरी 

14 मई को जन्मे लोगों का जन्मदिन के अनुसार भविष्यफल यह बताता है कि, आप कई बार ज़रूरत से ज्यादा बातूनी हो सकते हैं, और आपका ये स्वभाव आपके आसपास के लोगों को चिड़चिड़ा बना देता है। साथ ही जब भी आप अपने लक्ष्यों को पूरा करने में असफल रहते हैं तो, आप नर्वस और चिंतित हो जाते हैं, यह आपको देखकर साफ़ परिलक्षित होता है। इसके अलावा आप एक महत्वपूर्ण विचारक होते हैं और ज्यादातर समय बेकार के उन लोगों पर टिप्पणियां करते हैं जो शायद इसके लायक भी नहीं होते। वहीं आप अलग-अलग कहानियां भी बनाते हैं, जिसके परिणामस्वरूप आपके आसपास के लोग आपको गंभीरता से नहीं लेते हैं।  

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय!

आपकी लव लाइफ और विवाह

आज जन्मे लोगों का लव लाइफ के दृष्टिकोण से जन्मदिन के अनुसार राशिफल जानने की कोशिश की जाए तो, यह पता लगता है कि आप स्वभाव से कुछ चुलबुले होते हैं, जिसके कारण आपकी लव लाइफ में स्थिरता की कमी देखी जाती है। इसके अलावा, यदि आपका प्रेमी आपका ध्यान इस रिश्ते में बनाए रखने के लिए बहुत सक्रिय और साहसी न हो तो, आप अपने प्रेमी में जल्दी ही ऊब जाते हैं और रिश्ते में रुचि खो देते हैं। अपने इस स्वभाव के कारण आप अपने प्रेमी को अक्सर बदलते रहते हैं। आप आसानी से किसी के साथ गंभीर रिश्ते में आने में विश्वास नहीं करते, और अधिक बेहतर की उम्मीद करते हुए अपनी तलाश जारी रखते है। ऐसे में आपकी ये आदत आपको एक दीर्घकालिक संबंध बनाने से हमेशा वंचित रखती है। अपने मुखर और आउटगोइंग व्यक्तित्व के कारण, आपका प्रेमी कई बार असुरक्षित हो सकता है, जिसकी वजह से आपके रिश्तों में तनाव की स्थितियां उत्पन्न होने की आशंका बढ़ जाती है।     

जन्मदिन के अनुसार भविष्य जानते हुए यदि आज जन्मे विवाहित लोगों की बात करें तो, आपका दांपत्य जीवन आपकी लव लाइफ से बेहतर रहता है, हालांकि उसमें कई प्रकार की परेशानियों से आपको दो-चार होना पड़ता है। क्योंकि यूँ तो आपको शुरूआती भाग में रिश्ते में प्रतिबद्ध होने में ख़ासा मुश्किल आती है, परंतु जब एक बार आप शादी के बंधन में बंध जाते हैं तो, आप खुद को इस रिश्ते में घुटा हुआ महसूस करते हैं। ऐसे में आपका इस तरह का दृष्टिकोण, आमतौर पर आपको असहज और दुखी करता है। जिसके चलते आपके और जीवनसाथी के बीच संवाद की कमी भी देखी जाती है। इन विपरीत परिस्थितियों में कई बार आप दोनों एक-दूसरे की बातों को भी गलत समझ लेते हैं, जिसका सीधा प्रभाव आपके शादीशुदा जीवन में परेशानियों का मुख्य कारण बनता है। ये भी देखने को मिलता है कि अगर आप अपनी शादी से बहुत ज्यादा बोर हो जाते हैं या अपने ऊपर जिम्मेदारियों का दबाव महसूस करने लगते हैं तो, आप अक्सर अपनी शादी तोड़ने के बारे में भी विचार करने से पीछे नहीं हटते।  

 प्रेम संबंधों से जुड़ी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

आपका स्वास्थ्य 

आज का जन्मदिन राशिफल सेहत के दृष्टिकोण से ये इंगित करता है कि आप अक्सर त्वचा संबंधी और मानसिक समस्याओं से ग्रस्त रहते हैं। साथ ही बदलते मौसम के दौरान आपको खासतौर पर अपने चेहरे पर एलर्जी का सामना करना पड़ता है। ये भी देखा गया है कि आप आसानी से चिंतित व तनाव में आकर, खुद को गंभीर सिर दर्द और अनिद्रा की समस्या दे बैठते हैं। इसके अलावा आप तंत्रिका तंत्र से जुड़ी परेशानियों से ग्रस्त हो सकते हैं और कुछ जातकों को बढ़ती उम्र के साथ यात्रा के दौरान पीठ और पैरों में दर्द की शिकायत भी हो सकती है।

आपका करियर   

आज जन्मे लोगों का भविष्य जानने से हमें यह पता चलता है कि आप पर बुध ग्रह का प्रभाव अधिक रहता है, इसलिए आप अद्भुत संचार कौशल से युक्त होते हुए, एक सफल विक्रेता, मार्केटिंग कर्मी, ज्योतिषी और एक वक्ता बन सकते हैं। इसके अलावा आप एक कुशल चार्टर्ड अकाउंटेंट या कंपनी सेक्रेटरी के तौर पर भी किसी बैंकिंग सेक्टर में अपना अच्छा करियर बनाने में सफल रहते हैं। वहीं कुछ जातक जनसंपर्क, पत्रकारिता, लेखन और शेयर बाजार में भी अच्छा करते हुए सफलता अर्जित करते हैं। 

शिक्षा और करियर से जुड़ी परेशानियों के लिए इस्तेमाल करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट!

आज जन्मे खास सेलिब्रिटी

आज जन्मे लोगों के लिए उपाय   

  • बुधवार के दिन किसी भी मंदिर में, हरी दाल का दान करें।
  • श्री गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करते हुए, भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा चढ़ाएं।
  • भगवान विष्णु के मंदिर में जाकर, श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करना भी आपके लिए लाभकारी रहेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.