एस्ट्रोसेज अपने पिछले लेखो में आपको बता चुका है कि राहु को एक नकारात्मक ग्रह माना जाता है। वैदिक ज्योतिष में इन्हें पापी और क्रूर ग्रह कहा गया है जो जातक को कुंडली में अपनी दशा और स्थिति के अनुसार अच्छे और बुरे परिणाम देते हैं। ऐसे में, राहु का मीन राशि में गोचर साल 2024 में कुछ राशियों की मुश्किलें बढ़ाने का काम कर सकता है। हालांकि, आपको बता दें कि राहु 30 अक्टूबर 2023 को मीन राशि में गोचर कर गए हैं और साल 2025 तक इसी राशि में रहेंगे। लेकिन, इनका प्रभाव सभी राशियों पर दिखाई देता रहेगा।
नए साल को कैसे बनाएँ अपने लिए और भी खास? विद्वान ज्योतिषियों से जानें जवाब
चलिए शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की और जानते हैं राहु गोचर 2024 आने वाले नए साल में किन राशियों के लिए कठिन रहेगा।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2024
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
राहु का गोचर साल 2024 में इन राशियों की बढ़ाएगा मुश्किलें
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए राहु का गोचर आपके लिए कठिन रहने की आशंका है। राहु का यह गोचर आपके सातवें भाव यानी कि साझेदारी, दोस्तों और समझौते आदि के भाव में होगा। ऐसे में, इन जातकों को साल 2024 में अपने दोस्तों की तरफ से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और वह आपके काम में रुकावटें पैदा कर सकते हैं। प्रेम जीवन में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। आपके और पार्टनर के बीच आपसी समझ की कमी के कारण मतभेद होने की आशंका है। ऐसे में, आप दोनों को अपने अहंकार को नियंत्रण में रखना होगा।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
धनु राशि
राहु गोचर 2024 नए साल यानी कि 2024 में धनु राशि वालों के जीवन में सुख-सुविधाओं में कमी लेकर आ सकता है क्योंकि यह आपके चौथे भाव में मौजूद होंगे। इस दौरान आपको पैरों में दर्द और जकड़न आदि की शिकायत रह सकती है। ऐसे में, आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है और स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतने से बचें। साथ ही, आपको घर बनवाने या घर का रिनोवेशन करवाने में ज्यादा पैसे खर्चने पड़ सकते हैं। पारिवारिक जीवन के लिए भी राहु गोचर की अवधि को अनुकूल नहीं कहा जाएगा। परिवार में कोई कानूनी समस्या और प्रॉपर्टी को लेकर कोई विवाद जन्म ले सकता है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए राहु आपके दूसरे भाव में मौजूद होंगे। इस वजह से साल 2024 में आपको परिवार में कन्फ्यूजन की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक जीवन में भी समस्याएं पैदा हो सकती हैं और आशंका है कि इस अवधि में आपके खर्चे इतने बढ़ जाए कि उन्हें संभालना आपको मुश्किल लग सकता है। सेहत की बात करें, तो आपको आंखों और दांत में दर्द जैसी समस्याएं घेर सकती हैं। राहु गोचर के दौरान यात्रा करते हुए लापरवाही बरतने से बचें, अन्यथा आपको धन हानि होने की आशंका है। इसके अलावा, परिवार के सदस्यों के साथ भी आपकी बहस होने की संभावना है और ऐसे में, परिवार की शांति भंग हो सकती है।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मीन राशि
राहु के गोचर की वजह से मीन राशि वालों के लिए वर्ष 2024 थोड़ा मुश्किल रह सकता है। आपकी राशि में राहु पहले भाव में मौजूद होंगे। ऐसे में, इन जातकों की सेहत में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। साथ ही, पेट से जुड़े रोग और एलर्जी आदि भी आपको परेशान कर सकते हैं। इस दौरान आपको तनाव लेने से बचने की सलाह दी जाती है। बिना सोचे-समझे कोई महत्वपूर्ण फैसला न लें, अन्यथा आप समस्या में पड़ सकते हैं। आशंका है कि राहु गोचर के दौरान आप किसी कानूनी विवाद में फंस जाए। ऐसे में, आपको स्वयं को शांत बनाए रखना होगा।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!