मासिक राशिफल नवंबर 2023: एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है मीन राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल नवंबर 2023” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि अक्टूबर 2023 महीने के राशिफल ने आपको प्लानिंग करने में और महीने को बेहतर बनाने में मदद की होगी। ऐसे में, अब हम उपस्थित हैं नवंबर 2023 के राशिफल के साथ जिसमें हम जानेंगे कि मीन राशि के लिए नवंबर 2023 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि नवंबर के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।
आगे बढ़ने से पहले हम यह स्पष्ट कर देते हैं कि यह राशिफल ग्रहों के गोचरों पर आधारित एक गणना है। यदि आप इस राशिफल को चंद्र राशि की बजाय लग्न राशि के अनुसार देखेंगे तो, आपको परिणाम ज्यादा सटीक लगेंगे। मीन राशि वालोंं के लिए नवंबर महीने के राशिफल को शुरू करने से पहले एक नज़र डालते हैं ग्रहों की स्थिति पर।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
नवंबर 2023 में मीन राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर
संक्षेप में बात करते हैं इस महीने के गोचरों की तो सूर्य का गोचर महीने की शुरुआत से 16 नवंबर तक आपके आठवें भाव में रहेगा। जो अनुकूल गोचर नहीं कहा जाएगा। 17 नवंबर से सूर्य आपके भाग्य भाव में रहेगा, यह भी विशेष अनुकूल नहीं माना जाता। मंगल का गोचर 16 नवंबर तक आपके आठवें भाव में तो वहीं 16 नवंबर के बाद भाग्य भाव में रहेगा। ऐसे में मंगल के गोचर से भी अनुकूल परिणामों की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। बुध ग्रह का गोचर महीने की शुरुआत से लेकर 6 नवंबर तक आपके अष्टम भाव में रहेगा। यह एक अनुकूल गोचर है, 6 नवंबर से 27 नवंबर तक बुध आपके भाग्य भाव में रहेंगे। यह अनुकूल गोचर नहीं है।
वहीं 27 नवंबर के बाद बुध आपके दशम भाव में रहेंगे। यह अनुकूल स्थिति कही जाएगी। अर्थात बुध इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। बृहस्पति का गोचर इस महीने आपके दूसरे भाव में है यह एक अनुकूल गोचर होता है लेकिन गुरु वक्री अवस्था में रहने वाला है। यह एक कमजोर बिंदु है। 26 नवंबर तक बृहस्पति शुक्र के प्रभाव में तथा बाद में केतु के प्रभाव में रहने वाले हैं। अतः बृहस्पति से काफी हद तक अनुकूलता की उम्मीद आप रख सकते हैं। शुक्र ग्रह का गोचर इस महीने आपके छठे, सातवें और आठवें भाव में रहने वाला है। यानी कि अधिकांश समय शुक्र का गोचर आपके लिए अनुकूल नहीं है। शनि ग्रह आपके द्वादश भाव में अपनी ही राशि में रहेंगे, किंतु 4 नवंबर के बाद मार्गी अवस्था में हो जाएंगे।
यह शनि के लिए थोड़ी सी बेहतर स्थिति है। अतः शनि ग्रह से इस महीने अनुकूल परिणामों की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। राहु ग्रह का गोचर इस महीने आपके पहले भाव में बृहस्पति तथा बुध के प्रभाव में रहने वाला है। वैसे तो राहु से अनुकूलता की उम्मीद नहीं है लेकिन गुरु के प्रभाव के चलते राहु ज्यादा विरोध भी नहीं करेंगे। केतु ग्रह का गोचर आपके सप्तम भाव में बुध तथा मंगल के प्रभाव में है। अत: केतु से भी अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।
मासिक राशिफल नवंबर 2023: मीन राशि वालों का भविष्यफल
नवंबर 2023 में मीन राशि वालों का करियर
कार्यक्षेत्र के मामले में नवंबर का महीना आपको औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। इस महीने आपका करियर लॉर्ड बृहस्पति दूसरे भाव में है, यह अच्छी बात है। बृहस्पति वक्री है यह कमजोर बात है। साथ ही साथ 26 नवंबर तक शुक्र के प्रभाव में है, यह भी एक कमजोर स्थिति है। इन तमाम कारणों से कार्यक्षेत्र में इस महीने कुछ कठिनाइयां रह सकती हैं लेकिन लगातार की गई कोशिश आपको अच्छे परिणाम दिलाने में भी मददगार बनेगी। यह महीना व्यापार व्यवसाय की तुलना में नौकरीपेशा लोगों के लिए ज्यादा अच्छा कहा जाएगा। ऐसी स्थिति में यदि आप सावधानी पूर्वक नौकरी में बदलाव करेंगे तो आप बेहतर स्थिति में जा सकेंगे।
हालांकि नए प्रपोजल पर बारीकी से चिंतन मंथन करना जरूरी रहेगा। क्योंकि आपका राशि स्वामी और आपका करियर लॉर्ड होकर बृहस्पति वक्री हैं, ऐसे में आपसे कोई गलती या चूक भी हो सकती है। यानी कि सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की स्थिति में कार्यक्षेत्र के मामले में नवंबर का महीना आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। तुलना करें तो व्यापार व्यवसाय की तुलना में नौकरी के लिए महीना ज्यादा अच्छा कहा जाएगा।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
नवंबर 2023 में मीन राशि वालों की आर्थिक स्थिति
आर्थिक मामलों में इस महीने को हम थोड़ा सा कमजोर कहना चाहेंगे क्योंकि आपके लाभ भाव का स्वामी व्यय भाव में है। भले ही अपनी राशि में है और इस महीने मार्गी हो रहा है लेकिन इसके बावजूद भी उसकी स्थिति अधिक मजबूत नहीं है। यद्यपि पिछले महीने की तुलना में स्थितियां थोड़ी बेहतर होगी लेकिन अभी भी आर्थिक मामलों में पूरी तरह से सावधानी बरतने की आवश्यकता रहने वाली है। आपके धन भाव का स्वामी महीने के पहले पक्ष में आपके आठवें भाव में रहेगा, जो अप्रत्याशित रूप से बीच-बीच में फायदे करवा सकता है लेकिन लगातार धन आगमन होता रहे इस तरह का सपोर्ट करने में असमर्थ रह सकता है। 16 नवंबर के बाद स्थितियां थोड़ी सी बेहतर होंगी। हालांकि धन का कारक बृहस्पति अपनी समर्थ के अनुसार आपको सपोर्ट करके बेकार में होने वाले खर्चों को रोकने की कोशिश करेगा। इस तरह से हम पाते हैं कि आर्थिक मामलों के लिए नवंबर 2023 का महीना मीन राशि वाले लोगों को थोड़े से कमजोर परिणाम देना चाह रहा है लेकिन समझदार लोग औसत लेवल के परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
नवंबर 2023 में मीन राशि वालों का स्वास्थ्य
नवंबर के महीने में आपको स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक रहने की जरूरत रहेगी। आपका लग्न या राशि स्वामी बृहस्पति इस महीने की वक्री है यह एक कमजोर बात है साथ ही साथ मंगल और शनि के द्वारा देखा जा रहा है, यह भी कमजोर स्थिति है। हालांकि 16 नवंबर के बाद मंगल का प्रभाव समाप्त हो जाएगा तब चोट लगने का डर समाप्त होगा और बुखार इत्यादि का भय भी दूर हो जाएगा लेकिन उसके पहले चोट खरोच बुखार इत्यादि की संभावनाएं बन रही हैं। बृहस्पति की स्थिति को देखते हुए तथा पहले भाव में आए हुए राहु के गोचर को देखते हुए हम आपको खान-पान पर पूरी तरह से संयम बरतने का सुझाव भी देना चाहेंगे। सारांश यह कि नवंबर का महीना मीन राशि वाले लोगों के स्वास्थ्य के लिए खराब तो नहीं है लेकिन पूरी तरह से समर्थन भी नहीं कर रहा है। अतः स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहकर आप अपने स्वास्थ्य को मेंटेन करने में समर्थ हो सकेंगे।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
नवंबर 2023 में मीन राशि वालों का शैक्षिक जीवन
शिक्षा के मामले में भी इस महीने को हम थोड़ा सा कमजोर कहना चाहेंगे। क्योंकि इस महीने आपके चौथे भाव का स्वामी बुध जो की प्राथमिक शिक्षा का कारक ग्रह भी है, महीने की शुरुआती 6 दिनों तक आपके फेवर में है। उसके बाद अर्थात 6 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक बुध थोड़ी सी कमजोर स्थिति में जा रहा है। अतः खूब कड़ी मेहनत करने वाले विद्यार्थी ही अच्छे परिणाम प्राप्त करने में सफल होंगे। अन्य विद्यार्थी अपना फोकस अपने सब्जेक्ट पर बनाए रखने में पीछे रह सकते हैं। हालांकि बृहस्पति का गोचर अपने लेवल पर सपोर्ट करके उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए मददगार हो सकता है लेकिन प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लापरवाही से बचना है। खेलकूद या मनोरंजन के हिस्से का कुछ समय पढ़ाई को और दे देंगे तो परिणाम ज्यादा अच्छे हो सकेंगे।
नवंबर 2023 में मीन राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन
इस महीने आपको अपनी लव लाइफ पर भी अपेक्षाकृत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। क्योंकि महीने की शुरुआती 3 दिनों तक शुक्र का गोचर आपकी छठे भाव में है। वहीं 3 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक शुक्र का गोचर सप्तम भाव में रहेगा। ये दोनों ही स्थितियां लव लाइफ में कुछ व्यवधान देने का काम कर सकती हैं। अतः छोटी-छोटी बातों का बतंगड़ नहीं बनाना है, साथ ही साथ सामाजिक मर्यादा का ख्याल भी रखना है। इस तरह से आप अपनी लव लाइफ को कमजोर होने से बचा सकेंगे।
वहीं दाम्पत्य संबंधी मामलों की बात की जाए तो इस मामले में भी यह महीना आपसे अधिक सावधानी की डिमांड कर सकता है। सातवें भाव में केतु का गोचर अभी नया-नया हुआ है, यह भी कुछ विसंगतिया देने का काम कर सकता है। हालांकि इन सबके बीच बुध का गोचर 6 नवंबर से 27 नवंबर के बीच आपके सपोर्ट में रहेगा। अतः कोई बड़ी विसंगति आने से रोकेगा लेकिन जानबूझकर माहौल को खराब नहीं करना है बल्कि सब कुछ अच्छा बनाए रखने की कोशिश करनी है। ऐसा करने की स्थिति में बुध की मदद आपके काम आएगी और आप दांपत्य जीवन को बेहतर स्थिति में रखने में कामयाब हो सकेंगे।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
नवंबर 2023 में मीन राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन:
यदि इस महीने आपके दूसरे भाव की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी बृहस्पति का प्रभाव किसी बड़ी पारिवारिक समस्या को आने से रोकेगा। अर्थात नए सिरे से कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी लेकिन आपको भी चाहिए कि परिजनों के साथ बेहतर सामंजस्य और बेहतर तालमेल बैठाने की कोशिश लगातार जारी रखें। हालांकि राहु केतु का गोचर दूसरे भाव से दूर हुआ है। ऐसी स्थिति में पहले की तुलना में स्थितियां बेहतर होगी लेकिन सब कुछ अच्छा रहे, यह जरूरी नहीं है। गृहस्थ संबंधी मामलों में भी इस महीने जागरूक बने रहने की जरूरत रहने वाली है। क्योंकि जागरूक रहने की स्थिति में चतुर्थ भाव के स्वामी का अच्छा सपोर्ट मिल सकेगा और आप अपने घर गृहस्थी को अच्छा बनाए रखने में कामयाब रह सकेंगे। अर्थात गृहस्थ से संबंधित मामलों में कोई बड़ा व्यवधान नहीं है फिर भी जागरूकता जरूरी रहेगी।
नवंबर 2023 में मीन राशि वाले करें ये उपाय
- गले में चांदी पहनें।
- माथे पर नियमित रूप से केसर का टीका लगाएं।
- प्रत्येक मंगलवार को मंदिर में चने की दाल का दान करें।
हम उम्मीद करते हैं कि नवंबर महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार-व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!