एस्ट्रोसेज कुंडली ऐप में ये 4 नई सुविधाएं आपके जीवन में लाएंगी गजब का बदलाव
एस्ट्रोसेज कुंडली ऐप को किसी परिचय की जरूरत नहीं है क्योंकि दुनिया भर में 1 करोड़ से अधिक लोगों की यह पहली पसंद है। यही कारण है कि ये ऐप सही जानकारी के लिए आज भी नंबर 1 पर है। इस मुफ़्त ऑनलाइन कुंडली ऐप ने लाखों लोगों को अपना भाग्य बदलने में मदद की है। अब ये अपनी नई सुविधाओं के साथ एक बार फिर यूजर्स के जीवन में शानदार परिवर्तन लाने के लिए तैयार हैं। इस ऐप में 4 नई सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं, जो आपके जीवन में कई अच्छे बदलाव लेकर आएंगी। तो क्या आप तैयार हैं इस नई सुविधा का आनंद उठाने के लिए? पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें।
ये 4 फीचर आपके काम को करेंगे और ज्यादा आसान 🙂
एस्ट्रोसेज का ये ऐप आपके जन्म समय और जन्म स्थान के आधार पर आपके सितारों एवं ग्रहों की स्थिति और अन्य ज्योतिषीय विवरणों की गणना कर आपकी सटीक विस्तृत कुंडली तैयार करता है। अपनी व्यक्तिगत कुंडली की गणना करने और विस्तृत कुंडली तथा भविष्यवाणियां प्राप्त करने के लिए हमारे फ्री ज्योतिष सॉफ्टवेयर का उपयोग अवश्य करें।
इन सबके बीच अब एक अच्छी खबर यह है कि हम एक ही ऐप में 4 नई सुविधाएं लॉन्च करने वाले हैं, जो आपका काम और अधिक आसान कर देगी।
जानें इन 4 फीचर्स की ख़ास विशेषताएं
डिग्री
इस फीचर्स के जरिए आप किसी भी ग्रह की डिग्री को गणना किए बिना ही सही तरीके से जान सकेंगे। डिग्री वैदिक ज्योतिष के माध्यम से ग्रहों की शक्ति और जन्म कुंडली को प्रभावित करने की उनकी ताकत का आकलन करने की एक बेहतरीन तकनीक है। यह हमें बताता है कि कौन सा ग्रह हमारे जीवन को किस तरह से प्रभावित करेगा और कौन सा ग्रह हमारा मार्गदर्शन करेगा।
उच्च
इसके अलावा, इस ऐप में दूसरा फीचर उच्च ऐड होने जा रहा है। इस फीचर से आपको इस बात की जानकारी होगी कि कौन सा ग्रह अपनी उच्च राशि में स्थित है। जैसा कि हम सबको पता है कि जब ग्रह अपनी उच्च राशि में मौजूद होते हैं तो यह जातक को अच्छे और सकारात्मक परिणाम प्रदान करते हैं। ऐसे में, आप ग्रह की उच्च स्थिति की जानकारी आसानी से पता लगा सकेंगे।
नीच
नीच ग्रह वह ग्रह होते हैं जिसे कोई अपनी कुंडली पर देखना पसंद नहीं करता है लेकिन कई जातकों की कुंडली में कोई न कोई ऐसा ग्रह जरूर होता है जो उनकी नीच राशि में मौजूद हेोता है। ग्रह जिस राशि में उच्चता पाते हैं ठीक 180 अंश की दूरी पर वह नीच हो जाते हैं। यह ग्रह को बेहद कमज़ोर बना देता है। अब आप इस नए फीचर के साथ इसकी जानकारी ले सकेंगे।
वर्गोत्तम
वर्गोत्तम ग्रह उच्च ग्रह के समान बली और योगकारक ग्रह के समान शुभ होता है। कोई भी ग्रह जब लग्न कुंडली और नवमांश कुंडली में एक ही राशि में होता है मतलब जिस राशि में वह ग्रह लग्न कुंडली में है उसी राशि में नवमांश कुंडली में भी हो तब ऐसा ग्रह वर्गोत्तम ग्रह कहलाता है। नवग्रहों में कोई भी ग्रह जब वर्गोत्तम होता है तब उस ग्रह की ताकत और शुभता में कई गुना वृद्धि हो जाती है।
हमें उम्मीद है कि ये नई सुविधाएं आपके अनुभव को बेहतर, अधिक रोचक और रोमांचक बना देगी।
Fantastic 👍🙏🕉👍Really amazing 🙏🕉🌺🥳