टैरो साप्ताहिक राशिफल 30 जुलाई से 05 अगस्त, 2023: इस सप्ताह इन राशि वालों की लव लाइफ होगी रोमांटिक!

टैरो साप्ताहिक राशिफल 30 जुलाई से 05 अगस्त 2023: टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुँचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं। 

Varta Astrologers

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

यह सप्ताह यानी कि टैरो साप्ताहिक राशिफल 30 जुलाई से 05 अगस्त 2023 अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा? यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि यह सप्ताह यानी कि 30 जुलाई से 05 अगस्त 2023 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2023

टैरो साप्ताहिक राशिफल 30 जुलाई से 05 अगस्त 2023: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ वैंड्स

करियर: नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ वैंड्स

मेष राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए क्वीन ऑफ कप्स को शानदान कार्ड कहा जाएगा। इस हफ्ते आपका रिश्ता प्रेम और खुशहाली से पूर्ण रहेगा। इस दौरान आपको शादी या प्रेम के प्रस्ताव मिल सकते हैं। साथ ही, आप अधिक भावुक हो सकते हैं और अपनी भावनाओं को दूसरों के सामने खुल कर प्रकट कर सकते हैं। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आएगा।

आर्थिक जीवन की बात करें तो, किंग ऑफ वैंड्स संकेत कर रहा है कि इस दौरान आप अपने ज्ञान व अनुभव से अपनी आर्थिक स्थिति को स्थिर बनाए रखने में कामयाब होंगे। लेकिन, भौतिक सुख सुविधाओं की बात करें तो आपको जीवन में आगे बढ़ने या फिर अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने के लिए आत्म प्रेरणा की कमी देखने को मिल सकती है।

करियर के लिहाज़ से नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स इस बात का प्रतिनिधित्व करता है कि इस सप्ताह आप ख़ुद को कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित कर सकते हैं। यदि आप अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करेंगे तो आप अपनी मेहनत और प्रयासों के बल पर उन्हें पूरा भी करेंगे। 

सेहत की दृष्टि से, टू ऑफ वैंड्स आपके बेहतर स्वास्थ्य और एक नए चरण की शुरुआत का प्रतिनिधित्व करता है। आप पिछले सप्ताह जिन समस्याओं से जूझ रहे थे उन सब से राहत मिलेगी। कुल मिलाकर इस सप्ताह आप एक स्वस्थ और ख़ुशहाल जीवन का आनंद लेने में सक्षम होंगे। 

भाग्यशाली क्रिस्टल: लाल जैस्पर

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: द हाई प्रीस्टेस

आर्थिक जीवन: सिक्स ऑफ कप्स 

करियर: फोर ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स

प्रेम जीवन की बात करें तो वृषभ राशि वालों के लिए आने वाला सप्ताह बेहद कठिन साबित हो सकता है। आपको अपने पार्टनर के साथ धैर्य बनाए रखना होगा। यह सप्ताह थोड़ा मुश्किल रह सकता है क्योंकि आपको रिश्ते में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि आप इन परिस्थितियों का सामना शांत रहकर और अकेले करना चाहते हैं लेकिन, हो सकता है कि परिस्थितियां काबू से बाहर हो जाए और आपका गुस्सा फट सकता है।

आर्थिक स्थिति के लिहाज़ से, सिक्स ऑफ कप्स दर्शा रहा है कि इस सप्ताह यदि आपको पैसों की जरूरत है तो आपको अपने किसी करीबी रिश्तेदार या दोस्तों से आर्थिक मदद मिल सकती है। इसके अलावा बैंक से भी आपको लोन/ ऋण मिल सकता है।

करियर के लिहाज़ से फोर ऑफ कप्स संकेत दे रहा है कि वर्तमान में आप जहां हैं उसे संतुष्ट नहीं हैं और आपके हाथों से जो अवसर निकल गए हैं उसे लेकर आप अफसोस में हैं। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि अतीत में जो हुआ उसे लेकर परेशान होने की बजाय नए अवसरों की तलाश करें और अपने सपनों की नौकरी हासिल करने के लिए प्रयास करें।

फोर ऑफ स्वॉर्ड्स आपको सलाह देता है कि इस हफ़्ते व्यस्त ज़िंदगी से ब्रेक लें और थोड़ा समय अपने साथ बिताएं क्योंकि आप काम करते-करते शारीरिक और मानसिक रूप से थक चुके हैं। ऐसे में, आपको फिर से बेहतर महसूस करने और नई ऊर्जा महसूस करने के लिए थोड़ी शांति और आराम की जरूरत हो सकती है।

भाग्यशाली क्रिस्टल: सोडालाइट

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द टावर (रिवर्सड) 

करियर: किंग ऑफ पेंटाकल्स 

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ कप्स

क्वीन ऑफ वैंड्स बता रहा है कि इस दौरान आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और स्वतंत्र व साहस से भरपूर महसूस करेंगे। साथ ही, आपको भावनात्मक संतुष्टि के लिए किसी के समर्थन के आवश्यकता नहीं होगी। इस सप्ताह आप सामाजिक बंधनों में बंधकर जीने की बजाय अपनी शर्तों पर जीना पसंद कर सकते हैं और आप अपने जीवन में प्रेम को पहली प्राथमिकता देने से बचेंगे।

द टावर (रिवर्सड) आपके लिए शुभ समाचार लेकर आएगा। यदि आप धन से जुड़ी समस्याओं जैसे कर्ज़, आर्थिक संकट आदि का सामना कर रहे हैं, तो अब आपको उनसे छुटकारा मिलेगा। इस अवधि में धीरे-धीरे आपके धन में बढ़ोतरी होगी और आप वित्तीय स्थिरता पाने में सफल होंगे। साथ ही, आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस करेंगे।

करियर के क्षेत्र में किंग ऑफ पेंटाकल्स दर्शा रहा है कि इस दौरान आपको कार्यस्थल में सफलता प्राप्त होगी। आप जिस व्यक्ति को आदर्श मानते हैं उस जैसा बनने की पूरी कोशिश करेंगे और नई ऊंचाइयों को छूने की इच्छा रखेंगे। आप अपने करियर में स्थिर रहेंगे और आर्थिक रूप से भी संतुष्ट महसूस करेंगे।

स्वास्थ्य को लेकर थ्री ऑफ कप्स दर्शा रहा है कि इस सप्ताह स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा और आप अच्छी सेहत का आनंद लेंगे। यदि आप उदास या अकेला महसूस कर रहे हैं तो दोस्तों से मिलकर अपनी उदासी दूर करें क्योंकि इस दौरान आपको अपने दोस्तों से सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त हो सकती है।

भाग्यशाली क्रिस्टल: सर्पेंटाइन

कर्क राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ पेंटाकल्स 

आर्थिक जीवन: सेवन ऑफ पेंटाकल्स

करियर: सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ पेंटाकल्स

प्रेम जीवन की बात करें तो, टेन ऑफ पेंटाकल्स एक शानदार कार्ड है जो दर्शा रहा है कि इस सप्ताह आप अपने पार्टनर के साथ सुखद पलों का आनंद लेते दिखाई देंगे। आपका पार्टनर आपकी भावनाओं को समझेगा और आपके साथ सहानुभूति रखेगा। इस दौरान आप ख़ुद को भाग्यशाली समझेंगे और एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे।

आर्थिक स्थिति को लेकर सेवन ऑफ पेंटाकल्स दर्शा रहा है कि इस सप्ताह आपके द्वारा किए गए निवेश से आपको अच्छा मुनाफा होगा। आपके धैर्य और प्रयास का फल इस सप्ताह के दौरान आपको मिलेगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

करियर रीडिंग में सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स दर्शा रहा है कि इस दौरान आपका किसी दूसरी जगह स्थानांतरण हो सकता है। यह भी संभव है कि आपको हाल ही में मिली पदोन्नति के परिणामस्वरूप, आपकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों में बदलाव हो या बेहतर अवसरों की तलाश में आपको घर से दूर जाना पड़ सकता है। 

सेहत को लेकर टू ऑफ पेंटाकल्स दर्शाता है कि इस सप्ताह आपको कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं जिसके चलते आप मानसिक तनाव से ग्रस्त हो सकते हैं। ऐसे में, आपको अपने किसी करीबी से बात करनी चाहिए ताकि वे आपकी चिंता कम करने में आपकी मदद कर सके।

भाग्यशाली क्रिस्टल: एन्जेलाइट

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि  

प्रेम जीवन: टेन ऑफ स्वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: जस्टिस

करियर: जजमेंट

स्वास्थ्य: टू ऑफ स्वॉर्ड्स

सिंह राशि के जातक या तो हाल ही में टॉक्सिक रिलेशनशिप से उबरे हैं या फिर ऐसे किसी रिश्ते से बाहर आने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, आपको याद रखना चाहिए कि हर अंधेरी रात के बाद एक खूबसूरत सुबह आपका इंतज़ार कर रही होती है इसलिए धैर्य बनाए रखें, परिस्थितियां जल्द ही बेहतर होगी।    

जस्टिस का कार्ड दर्शा रहा है कि इस सप्ताह में सिंह राशि वालों को अपनी आय और ख़र्चों  में संतुलन बनाकर चलना होगा। संभव हो, तो तभी धन ख़र्च करें जब जरूरत हो।    

करियर के संबंध में जजमेंट का कार्ड दर्शा रहा है कि जो जातक काफ़ी समय से नौकरी में पदोन्नति या वेतन वृद्धि की उम्मीद लगाये बैठे हैं, अब उनका इंतज़ार ख़त्म हो सकता है। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके करियर के लिए अच्छा रहेगा। 

टू ऑफ स्वॉर्ड्स दर्शाता है कि इस सप्ताह सिंह राशि के जातकों को मानसिक तनाव परेशान कर सकता है इसलिए आपको अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा और जल्द से जल्द आपको इसका इलाज़ करवाना चाहिए ताकि आप पूरी तरह से फिट हो सकें।

भाग्यशाली क्रिस्टल: एमेट्रिन

कन्या राशि

प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: सिक्स ऑफ पेंटाकल्स 

करियर: द फूल 

स्वास्थ्य: द हर्मिट

द क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स संकेत कर रहा है कि यदि आप प्रेम या रिलेशनशिप में हैं और यदि आपको महसूस हो रहा है कि कुछ सही नहीं है या फिर कुछ गलत हो रहा है, तो अब समय आ गया है कि बिना झिझक किये आप ये बात अपने पार्टनर के सामने रखें। किसी बात को दिल में रखने से बेहतर होगा कि आप उस बात को अपने जीवनसाथी के साथ शेयर करें।

आर्थिक जीवन के लिए सिक्स ऑफ पेंटाकल्स एक शानदार कार्ड है। यह दर्शाता है कि इस सप्ताह आप अच्छा ख़ासा धन कमाने में सक्षम होंगे। इससे आपके आर्थिक जीवन में सुधार देखने को मिलेगा और आप वित्तीय समृद्धि का आनंद ले सकते हैं। इस दौरान आप अपनी सफलता अपने परिवार व दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और उनके लिए खर्च भी कर सकते हैं।

द फूल इस बात का संकेत कर रहा है कि आप अपने किस्मत पर विश्वास करके एक नए काम की शुरुआत करेंगे। संभव है कि इस समय आपके हाथ में कोई नया अवसर हो और ऐसे में, आप उस मौके का फायदा उठाते हुए एक नए सफर की शुरुआत करेंगे।

सेहत की दृष्टि से, द हर्मिट कार्ड आपको चेतावनी दे रहा है कि न ही आप अपनी सेहत का ध्यान रख रहे हैं और न ही आराम कर रहे हैं इसलिए समय रहते हुए अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग हो जाएं, अन्यथा आपको पछताना पड़ सकता है। बाद में अस्पताल के भारी बिलों का भुगतान करने के बजाय अभी छुट्टी लेकर आराम करना बेहतर है।

भाग्यशाली क्रिस्टल: रेनफॉरेस्ट जैस्पर

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ पेंटाकल्स 

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ स्वॉर्ड्स

करियर: टेन ऑफ कप्स  

स्वास्थ्य: ऐस ऑफ वैंड्स

प्रेम जीवन को लेकर क्वीन ऑफ पेंटाकल्स कार्ड दर्शा रहा है इस सप्ताह आप बेहतरीन प्रेम जीवन का आनंद लेने में सक्षम होंगे। आपका पार्टनर आपकी भावनाओं को समझेगा और आपके प्रति बहुत समझदार होगा। इस दौरान आपके प्रेम संबंध में मधुरता देखने को मिलेगी। आपके रिश्ते में घनिष्ठता और आत्मीयता बढ़ेगी।

आर्थिक जीवन की बात करें तो किंग ऑफ स्वॉर्ड्स संकेत दे रहा है कि आर्थिक मामलों में तार्किक होकर फैसला लेने की आवश्यकता है। यह कार्ड आपको चेतावनी दे रहा है कि बिना सोचे-समझे व जल्दबाजी में कोई भी वित्तीय निर्णय या निवेश न करें अन्यथा आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

टेन ऑफ कप्स दर्शा रहा है कि इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में तुला राशि वाले शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे और कार्यक्षेत्र में संतुष्ट महसूस करेंगे। इस दौरान आपको अपनी मेहनत रंग लाती दिखेगी और अपनी मेहनत के लिए पहचान भी मिलेगी। 

स्वास्थ्य को लेकर ऐस ऑफ़ वैंड्स संकेत कर रहा है कि यह सप्ताह सेहत के लिहाज़ से अनुकूल रहेगा। इस समय आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा और भविष्य में भी अच्छा स्वास्थ्य पाने में सक्षम होंगे।

भाग्यशाली क्रिस्टल: गुलाबी ओपल

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: पेज़ ऑफ पेंटाकल्स

करियर: ऐस ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: द स्टार

प्रेम जीवन की बात की जाए को ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स दर्शा रहा है कि इस सप्ताह रिलेशनशिप में आप प्यार और उत्साह की कमी महसूस कर सकते हैं लेकिन आपका रिश्ता मजबूत बना रहेगा। आपके रिश्ते की नींव इतनी मजबूत हो सकती है कि लोगों को देखकर आश्चर्य हो सकता है। आपका रिश्ता दिखावे के होने की बजाय बेहतर आपसी समझ पर आधारित होगा।

आर्थिक जीवन के लिए पेज ऑफ पेंटाकल्स एक शानदार कार्ड प्रतीत हो रहा है। यह कार्ड वित्त के संबंध में भविष्यवाणी करता है कि इस सप्ताह आप आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस करेंगे। इस दौरान आपको धन लाभ की प्राप्ति होगी और कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है। जिन लोगों का ख़ुद का व्यवसाय हैं वे इस अवधि में कोई नया बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और आय के अतिरिक्त स्रोत बना सकते हैं।

करियर के क्षेत्र में ऐस ऑफ पेंटाकल्स संकेत कर रहा है कि वृश्चिक राशि वालों का करियर सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। आप वर्तमान में जिस भी क्षेत्र से जुड़े हैं यह कार्ड आपके लिए समृद्धि लेकर आएगा। आप कार्यक्षेत्र में संतुष्ट व खुशी महसूस करेंगे और यह आपके लिए वह सब कुछ लेकर आएगा जिसके इंतज़ार में आप लंबे समय से थे। इस दौरान कार्यक्षेत्र में सफलता मिलना निश्चित है।

स्वास्थ्य के लिहाज़ से द स्टार कार्ड आपको संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। इस दौरान आप ज्यादातर समय अच्छे स्वास्थ्य का आनंद उठाएंगे। इस हफ़्ते आपका स्वास्थ्य शारीरिक और मानसिक रूप से अच्छा बना रहेगा।

भाग्यशाली क्रिस्टल: धुमैला क्वार्ट्ज

धनु राशि

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ कप्स (रिवर्सड)

आर्थिक जीवन: द चेरियट

करियर: द फूल

स्वास्थ्य: द मैजिशियन

फाइव ऑफ कप्स (रिवर्सड) दर्शा रहा है कि यह समय आपके लिए नई सुबह लेकर आएगा। यदि आप पिछले कुछ समय में ब्रेकअप या रिश्ते में किसी बुरे दौर से गुज़रे हैं तो, अब समय आ गया है कि आप उनसे बाहर निकलें और अपने जीवनसाथी की तलाश करें क्योंकि एक नया सवेरा आपका इंतज़ार कर रहा है।

धनु राशि के जातक इस सप्ताह में खुद को किसी भी तरह की धन से जुड़ी समस्याओं से बाहर निकालने में सक्षम होंगे और आप अपने दृढ़ निश्चय और आत्म नियंत्रण के बल पर ऐसा कर सकेंगे। इसके परिणामस्वरूप आप आर्थिक परेशानियों को पार करने में सफलता प्राप्त करेंगे। बस, आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी।

करियर को लेकर द फूल कार्ड दर्शा रहा है कि इस सप्ताह इस समय आपका करियर स्थिर रहेगा और नौकरी में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी। जिन जातकों का अपना व्यापार है, इस समय उनका बिज़नेस फलेगा-फूलेगा और आप अपने बिज़नेस को शीर्ष पर ले जाने के लिए प्रयास करते हुए नज़र आएंगे। आप जिस कंपनी में काम करते हैं, वहां आपको सम्मान की दृष्टि से देखा जाएगा। साथ ही, आपको कार्यक्षेत्र में नई भूमिका और जिम्मेदारियां मिल सकती हैं और इस नई चुनौतियों का सामना करने के लिए आप बिल्कुल तैयार हैं।

सेहत की बात करें तो, आप अपने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में इतना व्यस्त हो गए हैं कि अपने स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। स्वास्थ्य के लिहाज़ से द मैजिशियन दर्शा रहा है कि इस हफ़्ते आप अपने व्यस्त जीवन से हटकर अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे और ख़ुद को दोबारा फिट रखने की पूरी कोशिश करते हुए नज़र आएंगे।

भाग्यशाली क्रिस्टल: फ़िरोज़ा

  अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि         

प्रेम जीवन: टेन ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द हैरोफ़न्ट

करियर: सिक्स ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ कप्स

प्रेम जीवन की बात करें तो इस सप्ताह मकर राशि वालों ऐसा प्रतीत हो सकता है कि आपके रिश्ते की चमक खो गई है। वे सुखद यादें और अच्छे समय अतीत की बात हो गए हैं और अब आप केवल एक-दूसरे पर झगड़ना और दोषारोपण करते हैं या बस एक-दूसरे के साथ बिताने का समय नहीं निकाल पाते हैं इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने पार्टनर को पहली प्राथमिकता दें और एक-दूसरे के लिए पूरा समय निकालें।

द हैरोफ़न्ट के अनुसार, आर्थिक मामलों की बात करें तो, इस सप्ताह आप सोच-समझकर धन खर्च करते नज़र आएंगे। इस समय आप जोखिम भरा कोई निवेश करने से बेहतर धन की बचत करना समझेंगे। धन का प्रवाह भी सुगम रहेगा लेकिन आपको गलत कामों से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी जाती है।

करियर की बात करें तो सिक्स ऑफ पेंटाकल्स दर्शा रहा है कि आपका करियर सामान्य रूप से चलेगा और इस हफ़्ते में आपको किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान आप निश्चित रूप से अपने लक्ष्य हासिल करेंगे।

सेहत की बात करें तो, नाइट ऑफ कप्स स्वास्थ्य के लिहाज़ से एक शानदार कार्ड प्रतीत हो रहा है। इस दौरान छोटी-मोटी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है लेकिन चिंता करने की बात नहीं है क्योंकि इस अवधि में आपको कई बड़ी समस्या परेशान नहीं करेगी।

भाग्यशाली क्रिस्टल: मूकाइट

कुंभ राशि 

प्रेम जीवन: फोर ऑफ वैंड्स 

आर्थिक जीवन: द लवर

करियर: स्ट्रेंथ

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ वैंड्स

प्रेम जीवन की बात करें तो फोर ऑफ वैंड्स दर्शाता है कि इस दौरान आप एक दूसरे के करीब महसूस करेंगे और आपके प्रेम संबंध मधुर होंगे। इस सप्ताह आपका पार्टनर आपको लेकर काफ़ी गंभीर है और आपका पार्टनर अपने रिश्ते को अगले पड़ाव तक ले जाने के लिए प्रयास करते हुए नज़र आ सकते हैं।

आर्थिक जीवन की बात करें तो द लवर कार्ड संकेत दे रहा है कि यदि आप आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं तो इस सप्ताह आपका पार्टनर आपको पूरा सहयोग करेगा और आपके लिए मददगार साबित होगा। इस दौरान आप उन्हें हर कदम-कदम पर अपने साथ पाएंगे।

करियर के लिहाज़ से देखें तो स्ट्रेंथ कार्ड भविष्यवाणी करता है कि इस दौरान आप मजबूत करियर बनाने में सफल होंगे और अपनी कंपनी या व्यवसाय में एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करेंगे। इस सप्ताह आप अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर सफलता की बुलंदियों को छुएंगे। आपने अभी तक जो संघर्ष किया है उससे आपने काफ़ी कुछ सीखा है और एक मजबूत इंसान के रूप में ख़ुद को पाया है।

स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो थ्री ऑफ वैंड्स आपकी अच्छी सेहत होने का संकेत दे रहा है। थ्री ऑफ वैंड्स आपके लिए एक सकारात्मक कार्ड है। इस सप्ताह का स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा और किसी भी प्रकार की कोई समस्या आपको परेशान नहीं करेगी।

भाग्यशाली क्रिस्टल: हाइपरस्थीन

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मीन राशि

प्रेम जीवन: टू ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: द डेविल

करियर: नाइन ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स

टू ऑफ कप्स जीवनसाथी का प्रतिनिधित्व करता है और ये दर्शाता है कि आप पूरी तरह से अपने रिलेशनशिप में खोये रहेंगे। हालांकि, इस सप्ताह आप पार्टनर के साथ कई खूबसूरत और यादगार पल बिताने में सक्षम होंगे जबकि कुछ जातक अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर लेकर जा सकते हैं।

द डेविल कार्ड इन जातकों को बुरी आदतों और लतों के प्रति सतर्क कर रहा है। आशंका है कि आप किसी गलत लत में पड़ सकते हैं और ऐसे में आप अपना सारा पैसा गंवा सकते हैं। यह कार्ड दर्शा रहा है कि इस अवधि में आप अपनी मेहनत की कमाई को बेकार की चीज़ों पर खर्च कर सकते हैं इसलिए सावधान हो जाएं और धन की योजना बनाना शुरू करें।

मीन राशि वालों के लिए नाइन ऑफ़ पेंटाकल्स इच्छाओं की पूर्ति का कार्ड है जो यह दर्शा रहा है कि करियर के क्षेत्र में आप जिस चीज़ को हासिल करने के बारे में सोचेंगे वह आपके पास होगी। यदि आप नौकरी में पदोन्नति और वेतन वृद्धि होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो इस अवधि में आपको ये जरूर मिलेगी।

जो जातक स्वास्थ्य समस्याओं जैसे बुखार, चोट आदि से जूझ रहे थे, अब उन्हें इन बीमारियों से राहत मिल सकती हैं। इस दौरान आप जल्द ही फिट हो जाएंगे। हालांकि, आपको सेहत को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है।

भाग्यशाली क्रिस्टल: लैब्राडोराइट

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.