चैत्र नवरात्रि 2023: सनातन धर्म में नवरात्रि का पर्व बेहद धूमधाम से मनाया जाता है जो कि साल में 4 बार आता है। लेकिन सामान्यरूप से देशभर में चैत्र और शारदीय नवरात्रि का त्यौहार बहुत आस्था से मनाया जाता है। नवरात्रि का त्यौहार देवी दुर्गा को समर्पित होता है और इन नौ दिनों में माँ के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। जैसे कि हम सभी जानते हैं कि अब जल्द ही चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है और इस बार के नवरात्रि बहुत ही ख़ास होंगे क्योंकि 110 साल बाद नवरात्रि पर एक महासंयोग का निर्माण हो रहा है। एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको चैत्र नवरात्रि पर बनने वाले शुभ संयोगों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेगा।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
चैत्र नवरात्रि 2023: तिथि और समय
हिंदू पंचांग के अनुसार, शक्ति साधना के महापर्व चैत्र नवरात्रि का आरंभ प्रतिवर्ष चैत्र के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होता है और इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 2023 की शुरुआत 22 मार्च 2023 को हो रही है जबकि इसकी समाप्ति 30 मार्च 2023 को होगी। आपको बता दें कि चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा से ही हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत होती है और इस वर्ष के राजा बुध और मंत्री शुक्र देव होंगे। ऐसे में, यह समय शिक्षा के क्षेत्र में कई सकारात्मक परिवर्तन लेकर आ सकता है।
पंचांग के अनुसार, प्रथम नवरात्रि यानी कि प्रतिपदा तिथि का आरंभ 21 मार्च 2023 की रात 10 बजकर 55 मिनट पर हो जाएगा। लेकिन उदया तिथि के अनुसार, आदि शक्ति के पर्व चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च को होगी और इसी दिन ही कलश स्थापना भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2023
चैत्र नवरात्रि पर बन रहा है महासंयोग
देवी दुर्गा के महापर्व का आरंभ शुभ योगों में होने जा रहा है क्योंकि इस दिन 4 योगों का निर्माण होगा और ऐसे में, भक्तों को माता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा। चैत्र नवरात्रि में देवी दुर्गा नौका पर सवार होकर अपने भक्तों के घर आएंगी और उनके समस्त कष्टों का अंत करेंगी। हालांकि, इनका प्रस्थान डोली पर होगा जिससे बहुत ही शुभ माना जाता है। आपको बता दें कि नौका पर देवी का आगमन भक्त के जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आता है।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
इस तिथि पर बनने वाले शुभ योगों के अलावा भी यह चैत्र नवरात्रि 2023 बेहद ख़ास होंगे क्योंकि इस बार के नवरात्रि पूरे 9 दिन तक चलेंगे और इसकी तिथियों में किसी भी तरह की घटबढ़त देखने को नहीं मिलेगी। ऐसे में, संपूर्ण नवरात्रि में निरंतर 9 दिनों तक माँ के 9 स्वरूपों की श्रद्धाभाव से पूजा की जाएगी। साथ ही, इस बार 110 साल बाद चैत्र नवरात्रि के दौरान प्रमुख ग्रहों का राशि परिवर्तन भी होने जा रहा है जो एक महासंयोग है।
इसके अलावा, नवरात्रि की शुरुआत शुक्ल योग में होगी और इसके बाद ब्रह्म योग बनेगा। साथ ही, ब्रह्म योग के तुरंत बाद इंद्र योग का भी निर्माण होगा। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि चैत्र नवरात्रि 2023 में भक्तों को देवी दुर्गा का आशीर्वाद मिलेगा जिससे उनके सभी काम बनने लगेंगे।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।