वैलेंटाइन डे 2023 इन राशियों के लिए होगा बेहद ख़ास, मिलेगा सूर्य देव का आशीर्वाद!

Valentine day 2023: सूर्य देव पूरे सौरमंडल के राजा हैं। विज्ञान के साथ-साथ, ज्योतिष शास्त्र में भी इनका काफी महत्व है। आत्मा और पिता के कारक सूर्य देव के गोचर से कुछ राशियों के जीवन में अनुकूल बदलाव आएंगे। ख़ास तौर पर वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले सूर्य का कुंभ राशि में गोचर कुछ राशियों की लव लाइफ में चार चाँद लगाने वाला है। 

Varta Astrologers

इस वैलेंटाइन वीक को अपने लिए कैसे बनाएँ खास? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करके जानें जवाब

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का महत्व?

सूर्य देव जातकों की कुंडली में पिता का प्रतिनिधित्व करते हैं। साथ ही इन्हें आत्मा का कारक भी माना जाता है। सिंह राशि पर सूर्य देव का शासन है। सूर्य देव की उच्च राशि मेष है और तुला इनकी नीच राशि मानी जाती है।

जिन जातकों की कुंडली में सूर्य मज़बूत स्थिति में मौजूद होते हैं, उन्हें मान-सम्मान, आत्मविश्वास, सांसारिक सुख और राजनीति में बड़े कद की प्राप्ति होती है। वहीं जिन जातकों की कुंडली में सूर्य देव कमज़ोर अवस्था में होते हैं, वे क्रोध, अहंकार जैसी परेशानियों से घिरे रहते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: तिथि और समय

सूर्य देव 13 फरवरी, 2023 को सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करेंगे। आइए, अब यह जान लेते हैं कि किन राशियों के लिए यह गोचर फलदायी साबित होगा।

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: इन राशियों की चमकेगी लव लाइफ!

मेष

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर मेष राशि के जातकों के लिए फलदायी साबित होगा। इस दौरान आप काफी रचनात्मक होंगे और अपने छिपे हुए कौशल को बाहर निकालने में सक्षम होंगे। वहीं लव लाइफ की बात करें, तो आपके संबंध आनंदमयी रहेंगे।

वृषभ 

वृषभ राशि के लिए सूर्य देव का कुंभ राशि में गोचर अनुकूल साबित होगा। आपकी कुंडली में सूर्य देव मज़बूत अवस्था में गोचर करने जा रहे हैं, जिसके प्रभावस्वरूप जातकों को करियर में नए अवसरों की प्राप्ति होगी। लव लाइफ की बात करें, तो आप दोनों के बीच प्रेम बढ़ेगा और आप अच्छा वक्त बिताएंगे।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य देव नौवें भाव में गोचर करेंगे। इसके प्रभाव से आपको अपनी मेहनत का भरपूर लाभ मिलेगा। लव लाइफ की बात करें, तो आप दोनों के बीच छिपी हुई भावनाएं बाहर आएंगी और आपके रिश्ते में प्यार बढ़ेगा।

सिंह

सूर्य देव सिंह राशि के जातकों के लिए सातवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं और यह गोचर आपके लिए काफी अहम साबित होगा। आप इस दौरान नए लोगों से मिलेंगे और अच्छा वक्त बिताएंगे। हालांकि विवाहित जातकों को अपने रिश्ते को लेकर थोड़ा सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

तुला

तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य देव ग्यारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके प्रभाव से आपका आर्थिक पक्ष काफी मज़बूत होगा। साथ ही लव लाइफ में चल रहे विवादों का भी अंत होगा। आप अपने पार्टनर के साथ शानदार वक्त व्यतीत करेंगे और आप दोनों में प्यार बढ़ेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम आशा करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.