बुध का कुंभ राशि में गोचर; किन राशियों के करियर में होंगे बड़े बदलाव?

बुध गोचर 2023: ज्योतिष शास्त्र में बुध को एक तटस्थ ग्रह माना जाता है। यह हमारे आंतरिक गुणों और कमियों को सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं। जैसे कि आप इनके नाम से ही समझ सकते हैं कि बुध का प्रभाव हमारी बुद्धि पर काफ़ी अधिक होता है। कुंडली में बुध की स्थिति के आधार पर ये व्यक्ति को अच्छे और बुरे कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। बुध को संवाद शैली, बुद्धि, गणित, चतुरता, तर्क, तंत्रिका तंत्र और बॉडी लैंग्वेज आदि का कारक माना गया है। बुध व्यक्ति में नई-नई चीज़ें सीखने की इच्छा को भी नियंत्रित करते हैं।

Varta Astrologers

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

जैसे कि हमने ऊपर बताया की, बुध हमारी संवाद शैली और तर्कसंगत बात करने की क्षमता पर भी प्रभाव डालते हैं। हमारे जीवन पर बुध का प्रभाव कम उम्र से ही शुरू हो जाता है। इसके अलावा मिथुन और कन्या राशि पर बुध का स्वामित्व है। नक्षत्रों में अश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती पर भी बुध महाराज ही शासन करते हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2023

एस्ट्रोसेज के इस ख़ास ब्लॉग में हम बुध के कुंभ राशि में गोचर से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानेंगे जैसे कि तिथि और समय। साथ ही, हम सभी 12 राशियों पर इसके प्रभाव के बारे में भी विस्तार से चर्चा करेंगे।

बुध का कुंभ राशि में गोचर: तिथि और समय

बुध 27 फरवरी, 2023 को सोमवार के दिन शाम 4 बजकर 33 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करेंगे। हालांकि, यहां आपको एक बात और जान लेनी चाहिए कि शनि महाराज द्वारा शासित कुंभ राशि में बुध का यह गोचर जातकों के करियर में अहम बदलाव लेकर आएगा। चूंकि बुध का कुंभ राशि में गोचर, सबसे ज्यादा जातकों के करियर पर प्रभाव डालेगा, इसलिए यह भविष्यवाणी सिर्फ करियर के लिए है।

बुध का कुंभ राशि में गोचर: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय

मेष

मेष राशि के जातकों के लिए बुध ग्यारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस दौरान आप मेहनत और तर्क के साथ काम करेंगे जिससे आपको काफ़ी धन लाभ होने की संभावना है। बुध के प्रभाव से आपका प्रोफेशनल दायरा भी काफ़ी बढ़ेगा और इसकी मदद से आप अपने करियर में काफी आगे बढ़ेंगे। गोचर के प्रभाव से आपको नौकरी के नए प्रस्ताव भी मिल सकते हैं। बिज़नेस करने वाले जातकों के लिए भी यह अवधि बेहतर साबित होगी। इस दौरान आपके बिज़नेस का भी विस्तार होने की संभावना है और आप अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे। बुध के गोचर से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वृषभ

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध दसवें भाव में गोचर करेंगे। इस दौरान आपके सीनियर आपके काम की सराहना करेंगे और आपको अपनी मेहनत के बल पर अलग पहचान मिलेगी। इस गोचर के दौरान आप शांत दिमाग के साथ अपने सभी कार्य आसानी से पूरे करने में सफल होंगे। नौकरी करने वाले जातकों को बुध गोचर के प्रभाव से पैसे कमाने के नए स्त्रोत मिलेंगे और ब़िजनेस करने वाले जातकों को नए अवसरों की प्राप्ति होगी।

मिथुन 

मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध लग्न भाव के स्वामी हैं और अब वह आपकी कुंडली के नौवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। रियल एस्टेट में काम करने वाले जातकों को अच्छा मुनाफा होने के संकेत हैं। साथ ही, नौकरी वाले जातकों को विदेश से ऑफर मिलने की संभावना है। बिज़नेस करने वाले जातक इस दौरान अपने व्यापार को विदेशी भूमि तक ले जा सकते हैं। कुल मिलाकर मिथुन राशि के जातकों के लिए यह गोचर शानदार परिणाम लेकर आ रहा है, इसलिए इसका पूरा इस्तेमाल करें।

कर्क

कर्क राशि के जातकों के लिए बुध आपके आठवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस दौरान आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आशंका है कि इस गोचर के प्रभाव से आप ध्यान लगाकर काम न कर पाएं। हालांकि, आपको लगातार कोशिश करते रहना होगा। इस वक्त निरंतर मेहनत की मदद से ही आप कामयाबी हासिल कर सकते हैं।

सिंह

सिंह राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। यह दोनों भाव धन-संपत्ति को दर्शाते हैं। अब बुध महाराज आपकी कुंडली के सातवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं जो कि बिज़नेस का भाव माना जाता है। यह गोचर बिज़नेस करने वाले जातकों के लिए शानदार रहने वाला है। इस दौरान नौकरी करने वाले जातकों को भी मनपसंद अवसरों की प्राप्ति होगी और आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। 

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

कन्या

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध छठे भाव में गोचर करने जा रहा है। यह गोचर कानूनी क्षेत्र में काम करने वाले जातकों के लिए शानदार होगा। जो लोग किसी भी तरह के कानूनी मामले में फंसे हुए हैं, उन्हें बुध के गोचर से काफी फायदा हो सकता है। कोर्ट-कचहरी से जुड़े फैसले आपके पक्ष में आने की संभावना है। वहीं अगर आप किसी तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आप निश्चित ही सफल होंगे।

तुला

तुला राशि के जातकों के लिए बुध पांचवें भाव में गोचर करेंगे। जो जातक मीडिया, लेखन, अभिनय, डिजाइनिंग जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे हैं उनके लिए यह अवधि फलदायी होगी। इसके अलावा, आपको बिज़नेस में नए अवसर मिलने की संभावना है। जो जातक इंजीनियरिंग के क्षेत्र में हैं, उन्हें भी नए मौके आसार है।

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध चौथे भाव में गोचर करने जा रहे हैं और ऐसे में, ये लोग आरामदायक जीवन व्यतीत करते नज़र आएंगे। चाहे आप व्यापार करते हो या नौकरी, इस दौरान आप अपने सभी संसाधनों का पूरा इस्तेमाल करते हुए अपने काम में उत्कृष्टता हासिल करेंगे। इसके अलावा नौकरी करने वाले जातकों की सैलरी में भी बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि आपकी माता जी की सेहत आपको थोड़ा चिंतित कर सकती है।

धनु

धनु राशि के जातकों के लिए बुध सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं और अब वह आपके तीसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस दौरान धार्मिक, आर्थिक या किसी काम के सिलसिले में आपको यात्राओं पर जाना पड़ सकता है और ये यात्राएं आपके लिए लाभकारी होगी। बिज़नेस करने वाले जातक अपनी सूझबूझ से शानदार मुनाफे कमाने में सफल हो सकते हैं। नौकरी वाले जातकों के लिए भी यह अवधि फलदायी साबित होगी। इस दौरान बॉस आपके काम से काफ़ी प्रभावित होंगे। अगर धनु राशि के जातक कुछ नया शुरू करने के विचार में है, तो यह समय बिल्कुल सही है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मकर

बुध आपकी कुंडली के दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं जो कि आय का भाव है। इस दौरान मकर राशि के जातक आर्थिक तौर पर काफी मजबूत होंगे। इस गोचर के प्रभाव से आप अपने सभी बचे हुए कार्य पूरे करने में सफल होंगे। साथ ही, बिज़नेस या काम के सिलसिले में की गई यात्रियों से आपको धन लाभ हो सकता है। इसके अलावा अगर आप किसी तरह के कानूनी मामले में फंसे हैं, तो फैसला आपके पक्ष में आ सकता है।

कुंभ

कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं और अब वह पहले भाव में गोचर करने जा रहे हैं। गुप्त विज्ञान की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए यह समय अच्छा रहेगा। इस दौरान अध्यात्म को लेकर आपका झुकाव और अधिक बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा जातकों को अपने बच्चों से भी पूरी मदद मिलेगी। रचनात्मक, तकनीक और आईटी सेक्टर में काम करने वाले जातकों के लिए यह गोचर लाभदायक होगा।

मीन

मीन राशि के जातकों के लिए बुध का कुंभ राशि में गोचर ज्यादा फायदेमंद न रहने की आशंका है। इस दौरान आपके खर्चों में अचानक वृद्धि हो सकती है और आपकी कमाई में कमी आ सकती है। बिज़नेस करने वाले जातकों को विदेश से संबंधित सौदे में नुकसान होने की आशंका है। इसके अलावा, नौकरी वाले जातकों को काम में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि आपको घबराने की ज्यादा जरूरत नहीं है क्योंकि मार्च में बुध आपकी राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.