Rahu Nakshatra Transit 2023: राहु का नक्षत्र परिवर्तन खोलेगा कर्क सहित इन 3 राशियों की किस्मत, खूब बटोरेंगे धन!

हर ग्रह एक निश्चित समय के बाद ही राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं जिसका प्रभाव देश-दुनिया के साथ सभी जातकों के जीवन पर भी पड़ता है। इसी क्रम में राहु भरणी नक्षत्र में हैं और जल्द ही अश्विनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। राहु एक रहस्यमयी ग्रह है और यदि यह अश्विनी नक्षत्र में हो तो व्यक्ति शक्ति व सम्मान प्राप्त करता है। ऐसे में यह स्थिति बहुत शुभ रहने वाली है और वहीं राहु ग्रह के ऊपर शनि देव की तीसरी दृष्टि है इसलिए इसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ेगा लेकिन 3 ऐसी राशियां हैं जिनको इस अवधि में धन लाभ और करियर में तरक्की मिल सकती है। आइए एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में जानते हैं कि ये 3 राशियां कौन सी हैं। साथ ही जानेंगे राहु के अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय।

Varta Astrologers

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

राहु का नक्षत्र परिवर्तन 2023

ज्योतिष के अनुसार राहु ग्रह 9 फरवरी 2023 को अश्विनी नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। बता दें कि राहु ग्रह, कुंडली में स्थित 12 भावों पर अलग-अलग तरह से प्रभाव डालते हैं जिसका असर हमारे जीवन पर सीधे तौर पर पड़ता है। ज्योतिष में राहु एक क्रूर ग्रह है, परंतु यदि राहु कुंडली में शुभ स्थिति में हो तो जातकों को इसके अच्छे परिणाम मिलते हैं जबकि इनके कमजोर होने पर यह अशुभ फल देते हैं। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

ज्योतिष में राहु का महत्व

27 नक्षत्रों में राहु आद्रा, स्वाति और शतभिषा नक्षत्रों के स्वामी हैं। ज्योतिष में राहु को एक छाया ग्रह कहा जाता है। सूर्य और पृथ्वी के बीच जब चंद्रमा आता है और चंद्रमा का मुख सूर्य की तरफ होता है तो पृथ्वी पर पड़ने वाली चंद्रमा की छाया राहु ग्रह का प्रतिनिधित्व करती हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, राहु को समर्पित दिन में एक अशुभ अवधि होती है जिसमें शुभ कार्यों को करना वर्जित माना गया है। इस अवधि को राहु काल कहते हैं। यह अवधि लगभग डेढ़ घंटे की होती है।

राहु के नक्षत्र परिवर्तन से जागेगा इन राशियों का सोया भाग्य

मिथुन राशि 

मिथुन राशि वाले लोगों के लिए राहु ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन बेहद अनुकूल साबित होगा। ऐसे में आपको आय के नए स्रोत मिल सकते हैं, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। साथ ही जो लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं, उनको किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। राहु ग्रह की दृष्टि से आपके लिए शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धन लाभ के योग बनेंगे। भाई-बहनों के साथ आपका तालमेल अच्छा रहेगा और उनका सहयोग प्राप्त होगा।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

कर्क राशि 

राहु ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन आप लोगों के लिए अनुकूल सिद्ध हो सकता है। इस समय आपको नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है। साथ ही, पदोन्नति और वेतन वृद्धि के योग बनेंगे और बेहतर प्रदर्शन के लिए अप्रेजल भी हासिल करेंगे। आपके संपर्क बड़े लोगों से बनेंगे। इस बीच आपके पिता के साथ संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। जो लोग खुद का व्यापार कर रहे हैं उन्हें धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है। वहीं आकस्मिक लाभ भी मिल सकता है। पैतृक संपत्ति से जुड़े मामले सुलझेंगे। 

कन्या राशि 

राहु का नक्षत्र परिवर्तन कन्या राशि वालों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। ऐसे में इस समय आपको भूमि-मकान का लाभ मिल सकता है। अविवाहित लोगों का रिश्ता पक्का हो सकता है। इस दौरान पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा। साथ ही, जो लोग विदेश जाना चाहते हैं, उनकी मुराद पूरी हो सकती है। इस समय आपको स्टॉक मार्केट, सट्टा और लॉटरी से धन लाभ हो सकता है और व्यापार बढ़ाने के लिए जरूरी मदद मिल सकती है।

राहु दोष को दूर करने के आसान उपाय

  • कुंडली में राहु के दोष को कम करने के लिए भगवान शिव और श्री हरि विष्णु की पूजा करनी चाहिए। साथ ही, शनिवार और सोमवार के दिन जल में थोड़े से काले तिल डालकर शिवलिंग क अभिषेक करें। इससे राहु और केतु का प्रभाव कम होगा।
  • प्रतिदिन सुबह स्नान आदि करने के बाद राहु के मंत्र का 108 बार जाप करें। राहु मंत्र- ‘ऊँ रां राहवे नम:।’
  • कुंडली से राहु दोष को कम करने के लिए प्रतिदिन नहाने वाले पानी में थोड़ा सा कुश डालकर स्नान करें।
  • इसके अलावा रात को एक सूप में नीला वस्त्र, काले तिल, कंबल, सरसो के तेल से भरा ताम्रपत्र, लोहा, अनाज, गोमेद, खड्ग आदि रख दें। इसके बाद एक कपड़े से बांधकर उसे जल में प्रवाहित कर दें।
  • प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।
  • शनिवार के दिन सुबह पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाएं और शाम को पीपल के पेड़ के पास घी का दीपक जलाएं। इससे कुंडली में राहु मजबूत होगा।
  • राहु के प्रभाव को कम करने के लिए गोमेद रत्न पहन सकते हैं। इस रत्न को पहनने से पहले ज्योतिषी की सलाह जरूर लें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.