बुध का मकर राशि में गोचर: 12 राशियों के जीवन पर कैसा होगा प्रभाव?

बुध हमारे सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह है और इसकी चाल सबसे तेज़ है। ज्योतिष शास्त्र में बुध को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है जो कि कन्या और मिथुन राशि पर शासन करते हैं। बुध की उच्च राशि भी कन्या ही है और मीन इनकी नीच राशि है। बुध सूर्य देव के सबसे ज्यादा करीब हैं इसलिए इन्हें ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है। सूर्य से बुध की दूरी कम होने के कारण ही जातकों की जन्म कुंडली में सूर्य और बुध या तो एक भाव में मौजूद रहते हैं या फिर एक-दूसरे से एक भाव की दूरी पर मौजूद होते हैं।

Varta Astrologers

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

जिन जातकों की कुंडली में बुध मजबूत स्थिति में होते हैं, वह लोग अपने विचारों को अच्छे ढंग से दूसरों के सामने रखने में सक्षम होते हैं। साथ ही, ऐसे जातक अपने आस-पास के लोगों से अच्छे संबंध बनाने में भी सफल होते हैं। इसके अलावा, बुध को अश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्र का स्वामित्व प्राप्त है और सप्ताह का दिन बुधवार भी इन्हें समर्पित है। ज्योतिषी की सलाह से आप पन्ना रत्न धारण करके बुध महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2023

एस्ट्रोसेज के इस खास ब्लॉग में आपको बुध के मकर राशि में गोचर से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी जैसे गोचर की तिथि, समय और राशि अनुसार इसके प्रभाव। 

बुध का मकर राशि में गोचर: तिथि और समय

बुध 07 फरवरी, 2023, मंगलवार को सुबह 7 बजकर 11 मिनट पर मकर राशि में गोचर करेंगे। आइए अब जानते हैं कि हमारे जीवन पर बुध ग्रह के इस गोचर का क्या प्रभाव पड़ेगा।

बुध का मकर राशि में गोचर का महत्व

सौरमंडल के सबसे छोटे ग्रह बुध का मकर राशि में गोचर व्यावहारिकता और अच्छे संचार को दर्शाता है। हालांकि, इस दौरान मकर राशि में बुध पर शनि का भी प्रभाव पड़ना निश्चित है। यह गोचर इस बात की पुष्टि करता है कि अगर आप किसी काम को पूरा ध्यान लगाकर करते हैं, तो आप उसमें सफलता जरूर प्राप्त करेंगे। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुध का मकर राशि में गोचर: राशि अनुसार राशिफल और उपाय

मेष

मेष राशि के जातकों के लिए बुध का मकर राशि में गोचर काफ़ी फायदेमंद साबित होगा। आपका करियर प्रगति करेगा और आपको नौकरी में नए अवसरों की प्राप्ति होगी। साथ ही, आप जो भी कार्य शुरू करेंगे, उसमें सफलता जरूर मिलेगी। कार्यस्थल पर आपको अपनी मेहनत के लिए सराहा जाएगा, वहीं बिजनेस करने वाले जातक भी इस दौरान अच्छा लाभ कमाने में सफल होंगे। मेष राशि के तीसरे भाव के स्वामी बुध आपकी कुंडली के दसवें भाव में गोचर करेंगे जो कि करियर का भाव है। इसलिए यह वक्त पेशेवर जीवन और करियर में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा। आप अपनी बातों को खुलकर और स्पष्ट रूप से दूसरों के सामने रखने में सफल होंगे। वहीं छात्रों की बात करें, तो उनके लिए भी यह समय अच्छा है और आप शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। 

वृषभ

बुध आपकी कुंडली के दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं और अब वह नौवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। वृषभ राशि के जातकों के लिए यह गोचर शुभ साबित होगा। नौवें भाव से बुध तीसरे भाव पर अपनी दृष्टि डालेंगे और इसके प्रभाव से आपका संवाद कौशल बेहतर होगा। आप पेशेवर जीवन में भी अपनी बात को दूसरों के सामने रखने में सफल होंगे। वहीं, पढ़ाई की बात करें तो, छात्रों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा और आप अपनी मेहनत से उच्च शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे।

मिथुन 

मकर राशि के आठवें भाव में बुध की मौजूदगी से मिथुन राशि के जातकों के अंदर नए-नए  विचार और पारंपरिक धारणाएं पैदा होंगी। इस दौरान आप कानून और न्याय का ज्ञान अर्जित करने में अपना समय लगा सकते है। साथ ही, आप आर्थिक स्थिति को सुधारने और भविष्य की प्लानिंग में ज्यादा रुचि लेंगे। इस गोचर के प्रभाव से आप परिपक्व बनेंगे।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

कर्क

बुध आपकी कुंडली के सातवें भाव में गोचर करेंगे और ऐसे में, ये समय कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए लाभदायक हो सकता है। इसके अलावा अगर आप मीडिया में काम करते हैं, या फिर इसकी पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपको भी इस अवधि में कई नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आप अपने काम को ज्यादा बेहतर ढंग से समझने में सफल होंगे और कड़ी मेहनत के साथ अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। 

सिंह

सिंह राशि के जातकों के लिए बुध छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। यह गोचर जातकों के लिए अनुकूल साबित होगा, खासतौर पर उन जातकों के लिए जो आईटी सेक्टर में या फिर इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में काम करते हैं, उनके लिए यह अवधि लाभदायक होगी। आप चीजों का बेहतर ढंग से विश्लेषण करने में सफल होंगे और आप स्वयं को कड़ी मेहनत करते हुए देखेंगे। हालांकि, इस गोचर के प्रभाव से आपको थोड़ा तनाव होने की आशंका है इसलिए सावधान रहें।

कन्या

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध पांचवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। जो जातक काउंसलिंग करते हैं या फिर सरकारी क्षेत्र में प्रवक्ता के तौर पर काम करते हैं, उनके लिए यह अवधि फलदायी साबित होगी। आप अपनी क्षमताओं का इस्तेमाल करने में सफल होंगे और आपको पेशेवर जीवन में इसका पूरा लाभ मिलेगा। साथ ही, आप दूसरों की मदद करने के लिए सामाजिक कार्यों का भी हिस्सा बन सकते हैं।

तुला

बुध, तुला राशि के जातकों की कुंडली के चौथे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। अगर आप अपने घर, परिवार या पैतृक-संपत्ति से जुड़े मामलों को लेकर कोई योजना बना रहे थे, तो इस अवधि में यह काम पूरी तरह से रफ्तार पकड़ेगा। आप आने वाले कल के लिए पहले से ही सारी प्लानिंग करने में लग जाएंगे। वहीं स्टैंड-अप कॉमेडी और स्टेज प्रेजेंटर का काम करने वाले जातकों के लिए यह अवधि लाभकारी होगी।

वृश्चिक

बुध का मकर राशि में गोचर वृश्चिक राशि के जातकों को काफ़ी मेहनती बनाएगा। आपको अपने दोस्तों या सहकर्मियों के साथ बातचीत करते समय सावधानी बरतनी होगी। इसके अलावा, अगर आप कहीं निवेश करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो सोच-समझ कर निवेश करें। इस समय आप अपनी समस्त ऊर्जा को एकत्रित करें और अपने लक्ष्यों का पीछा करने में लग जाए।

धनु

धनु राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं, इसलिए आपको अपनी आर्थिक स्थिति पर थोड़ा ध्यान देना होगा। अगर आप एक सरकारी कर्मचारी हैं या फिर काउंसलर हैं, तो यह गोचर आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। आप अपने बेहतरीन संवाद कौशल से लोगों को प्रभावित करने में सफल होंगे।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मकर

मकर राशि के जातकों के लिए बुध पहले भाव में गोचर करेंगे। यह गोचर सरकारी कर्मचारियों के लिए काफी अच्छा साबित होगा। इस दौरान आप समाज में मान-सम्मान और नाम कमाने में सफल होंगे। साथ ही,आप अपनी बुद्धि के इस्तेमाल से अच्छा धन अर्जित करने में भी सफल रहेंगे। आपको सलाह दी जाती है कि इस गोचर का पूरा फायदा उठाएं और अपने लक्ष्यों को पूरा करें।

कुंभ

कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध बारहवें भाव में गोचर करेंगे। अगर आप विदेशी भूमि, अस्पतालों या फिर एमएनसी कंपनी की क़ानूनी टीम में काम करते हैं, तो यह गोचर आपके लिए लाभदायक साबित होगा। बेहतरीन संचार कौशल और तेज़ बुद्धि की मदद से आप विदेश में भी लोगों से संपर्क बनाने में सफल होंगे। बारहवें भाव से बुध छठे भाव पर दृष्टि डाल रहे होंगे जिसके प्रभाव से आप किसी कानूनी मामले में जीत हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा, आप काम के सिलसिले में विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं।

मीन

मीन राशि के जातक इस गोचर के दौरान अपने प्रोफेशनल ज्ञान और विश्लेषण क्षमता की मदद से समाज में अच्छे संबंध बनाने में सफल होंगे। इस दौरानआपको कोई नया बिज़नेस पार्टनर भी मिल सकता है जिनके साथ आप साझेदारी में किसी व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं।  

कुंडली में बुध को मजबूत करने के उपाय

  • बुध को मजबूत करने के लिए बुध बीज मंत्र का जाप करें।
  • पक्षियों को रोज़ाना दाना डालें।
  • खाने से पहले रोज़ाना गाय को चारा खिलाएं।
  • मांस और मदिरा के सेवन से दूर रहें।
  • किन्नर समाज का आशीर्वाद लें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.