Maha Shivratri: रुका हुआ धन पाने के लिए, महाशिवरात्रि पर ऐसे करें शिवलिंग का रुद्राभिषेक!

Mahashivratri 2023: फरवरी 2023 में देवों के देव महादेव का सबसे बड़ा त्यौहार मनाया जाएगा। इस महीने महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा और शिव भक्तों द्वारा विभिन्न प्रकार से भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ किया जाएगा। इस दिन रुद्राभिषेक से लेकर निर्जला व्रत तक, सभी भक्तजन अपनी श्रद्धा के अनुसार भगवान शंकर की पूजा करते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए विधिपूर्वक आराधना करते हैं। इस ख़ास ब्लॉग में हम आपको वर्ष 2023 के महाशिवरात्रि व्रत की तिथि, मुहूर्त और कुछ ख़ास ज्योतिषीय उपायों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। इन आसान उपायों की मदद से आप अपने जीवन में महादेव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

Varta Astrologers

इस महाशिवरात्रि को कैसे बनाएँ खास? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करके जानें जवाब

यह भी पढ़ें: शिवरात्रि पर बनेगा बेहद शुभ योग, जानने के लिए क्लिक करें

शिवलिंग पर चढ़ाएं भोलेनाथ की प्रिय वस्तु, मिलेगा आशीर्वाद!

महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा को अत्यधिक फलदायी माना जाता है। शिव महापुराण के अनुसार, इस अवसर पर शिव शंकर की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। महाशिवरात्रि के दिन आप व्रत और पूजा के साथ ही शिवलिंग पर भगवान शिव की प्रिय वस्तुएं चढ़ाएं जैसे भांग, धतूरा और बेलपत्र आदि। ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। 

महाशिवरात्रि व्रत की तिथि और मुहूर्त

महाशिवरात्रि का व्रत 18 फरवरी 2023 को रखा जाएगा। महाशिवरात्रि व्रत पारण का मुहूर्त 19 फरवरी 2023 की सुबह 06 बजकर 57 मिनट से शाम 03 बजकर 25 मिनट तक रहेगा। आइए अब कुछ ख़ास उपायों के बारे में जानते हैं जिनकी मदद से आप शिव जी की कृपा से जीवन में आर्थिक स्थिरता प्राप्त कर सकते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

महाशिवरात्रि पर करें ये ख़ास उपाय, नहीं होगी धन की कमी!

  • अगर आपकी नौकरी में किसी तरह की परेशानी चल रही है या फिर आप अपने बिज़नेस को लेकर चिंतित हैं, तो महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का व्रत रखें और जल में शहद मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। साथ ही, आपको शिवलिंग पर अनार का फूल भी चढ़ाना चाहिए।
  • यदि आप जीवन में आर्थिक उन्नति प्राप्त करना चाहते हैं तो, चांदी के लोटे में जल लेकर शिवलिंग का अभिषेक करें। अभिषेक करते वक्त “ॐ नमः शिवाय” या “ॐ पार्वतीपतये नमः” का 108 बार जाप करें।
  • धन में वृद्धि के लिए महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाएं। साथ ही, आप लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए शहद और घी से शिवलिंग का अभिषेक भी कर सकते हैं।
  • संपत्ति में बढ़ोतरी के लिए महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखें और दही से शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें।
  • रुके हुए धन की प्राप्ति के लिए महाशिवरात्रि के दिन बैल को हरा चारा खिलाएं। (बैल को भगवान शिव के वाहन नंदी भगवान के रूप में पूजा जाता है।)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.