लगातार 7 बुधवार करें ये उपाय, सभी मनोकामना होंगी पूरी और हर समस्या का होगा अंत!

एस्ट्रोसेज के बुधवार स्पेशल ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है और इस ब्लॉग में हम आपको बुधवार के दिन किये जाने वाले असरदार उपायों के बारे में बताएंगे। ये उपाय जीवन की समस्याओं से छुटकारा पाने के साथ-साथ सभी मनोकामनाओं को पूरा करने में भी मददगार साबित होंगे। बस आपको सिर्फ इन उपायों को लगातार 7 बुधवार तक करना होगा यानी बिना किसी बुधवार को छोड़ें। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

इस ब्लॉग में हम हिन्दू धर्म और ज्योतिष में बुधवार के महत्व के बारे में भी बात करेंगे। साथ ही जानेंगे, बुधवार के दिन किन कार्यों को करने से बचना चाहिए, इसलिए इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें। 

हिन्दू धर्म और ज्योतिष में बुधवार का महत्व

हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसार, सप्ताह का हर दिन एक विशेष देवता को समर्पित होता है। इसी तरह, बुधवार के दिन बुध ग्रह के स्वामी बुध देव की पूजा की जाती है। इस दिन बुध देव के साथ श्रीगणेश का पूजन भक्तों द्वारा बड़ी संख्या में किया जाता है।  

किसी भी नए कार्य की शुरुआत के लिए बुधवार को बेहद शुभ माना जाता है। वहीं, जिन लोगों की कुंडली में बुध कमज़ोर होता है उन्हें बुधवार के दिन व्रत करना चाहिए और भगवान गणेश का पूजन करना चाहिए। मान्यताओं के अनुसार, जो लोग गणेश जी का व्रत और पूजन सच्चे हृदय से करते हैं उन्हें सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। जीवन में आने वाली सभी समस्याओं का भी अपने आप समाधान हो जाता है।  

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

7 बुधवार इन ज्योतिषीय उपायों को करें लगातार

नीचे दिए उपायों को निरंतर 7 बुधवार करने से आपकी समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति होगी और जीवन से सभी समस्याएं भी दूर होगी। 

  • यदि आप लंबे समय से आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं तो लगातार सात बुधवार सफ़ेद गाय को हरी घास खिलाएं। ज्योतिष के अनुसार, इस उपाय को करने से घर-परिवार में समृद्धि एवं धन-धान्य का प्रवाह बना रहता है। ऐसे में, आपको प्रगति के भी अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।    
  • घर में चल रहे तनाव को शांत करने और परिवार में खुशियां बनाए रखने के लिए सात बुधवार तक भगवान गणेश के मंदिर में हरी सब्ज़ियों का दान करें। यह व्यक्ति के जीवन को खुशियों और सफलता से भर देता है। 
  • यदि कोई मनोकामना लंबे समय से पूरी नहीं हुई है तो भगवान गणेश को लगातार 7 बुधवार तक प्रसाद के रूप में गुड़ का भोग लगाएं। मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से अधूरी मनोकामना जल्दी ही पूरी हो जाती है।    
  • जीवन में आ रही समस्याओं से छुटकारा नहीं मिल रहा है तो निरंतर 7 बुधवार भगवान गणेश के मंदिर जाएं और उन्हें सिन्दूर चढ़ाएं। इस उपाय को करने से निजी और पेशेवर जीवन में चल रही समस्याओं का समाधान हो जाता है।     
  • जो माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षा में सफलता हासिल करते हुए देखना चाहते हैं उनके लिए बुधवार का दिन उपयोगी साबित होगा। छात्रों के लिए भगवान गणेश को लगातार 7 बुधवार तक मूंग के लड्डू का भोग लगाना फलदायी साबित होता है।  

बुधवार के दिन भूल से भी न करें ये काम 

बुधवार के दिन किन उपायों को करना होगा आपके लिए फायदेमंद, ये तो हम जान चुके हैं। लेकिन अब नज़र डालते हैं उन कामों पर जिन्हें बुधवार के दिन करने से बचना चाहिए।  

  • बुधवार के दिन पैसों के लेनदेन से बचना चाहिए और जो लोग बुधवार के दिन पैसा उधार देते या लेते हैं उनको इस वजह से अपने जीवन में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।   
  • किसी भी तरह का धन निवेश बुधवार के दिन नहीं करना चाहिए, अन्यथा आर्थिक नुकसान होने की आशंका बनी रहती है। अगर आपको निवेश करना ही है तो इसके लिए शुक्रवार का दिन उपयुक्त है। 
  • बुधवार को प्रत्येक व्यक्ति के साथ विनम्रता से पेश आएं और मधुर स्वर में बात करें क्योंकि यह दिन श्रीगणेश और बुध ग्रह को समर्पित होता है जो वाणी और संवाद के अधिपति हैं। इस उपाय को करने से धन से जुड़ी समस्याएं आपको परेशान नहीं करेगी।  
  • बुधवार के दिन काले रंग के कपडे पहनना शादी में समस्याओं को बढ़ावा देता है।  
  • इसके अलावा, पश्चिम दिशा में यात्रा करने के लिए बुधवार का दिन शुभ नहीं माना जाता है इसलिए इस दिन पश्चिम दिशा में यात्रा करने से बचें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं। 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.