वक्री बुध का धनु राशि में गोचर, लाएगा विश्व में बड़े बदलाव!

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम वक्री बुध के धनु राशि में गोचर से जुड़े समस्त पहलुओं के बारे में विस्तार से बात करेंगे। साल के आखिरी दिन यह गोचर होगा और इसके प्रभाव से सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन में अलग-अलग बदलाव आने निश्चित हैं। तो आइए बिना देर किए शुरुआत करते हैं और इस गोचर की तिथि, समय, प्रभावों और इससे बचने के उपायों के बारे में जानते हैं।

इस सप्ताह को अपने लिए कैसे बनाएँ खास? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करके जानें जवाब

ज्योतिष में बुध का महत्व

सौरमंडल में बुध सबसे छोटा और सबसे तेज चलने वाला ग्रह है। इसके अलावा, ज्योतिष शास्त्र में बुध बुद्धि, याददाश्त और सीखने की कला को दर्शाता है। साथ ही, बुध संवाद, शरीर की नसें, भाषा, तार्किक शक्ति आदि को भी काबू करता है। इसके अलावा बुध एक अत्यंत लाभकारी ग्रह माना जाता है और इसे मिथुन और कन्या राशि का स्वामित्व हासिल है। सप्ताह का दिन बुधवार बुध ग्रह को समर्पित है और बुध से जुड़ा हुआ रत्न पन्ना है।

वक्री बुध का धनु राशि में गोचर: तिथि और समय

वक्री बुध धनु राशि में 31 दिसंबर 2022 को देर रात 12 बजकर 51 मिनट पर गोचर करेंगे।  असल में कोई भी ग्रह वास्तव में उल्टी गति में नहीं चलता है। इसके पीछे का स्पष्ट कारण है धरती और उस ग्रह के बीच की दूरी। लेकिन वैदिक ज्योतिष में इसका काफी अधिक महत्व माना जाता है जो हर किसी के जीवन को प्रभावित करता है। ऐसे में, यह बात पूरी तरह से साफ है कि साल 2022 के आखिरी दिन होने वाला यह गोचर हमारे जीवन में कई बदलावों के साथ आने वाला है। तो आइए जानते हैं कि वक्री बुध के धनु राशि में गोचर से दुनिया पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वक्री बुध का धनु राशि में गोचर, होंगे कई बदलाव

बातचीत में गलतफहमी बढ़ेगी- हम सभी जानते हैं कि बुध बातचीत यानी कि संवाद का कारक ग्रह है। इसका वक्री अवस्था में होना बातचीत पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालेगा। इस वक्त जातकों को गलतफ़हमियों और उसके कारण पैदा होने वाले विवादों का सामना करना पड़ सकता है। जो लोग लेखन के काम में हैं उनके लिए यह वक्त मुश्किल साबित हो सकता है। आपको कई बार अपनी ही लिखी हुई चीजों को दोबारा लिखना पड़ सकता है और संभव है कि आप अपने काम से संतुष्ट न हो।

गैजेट्स और संवाद में होंगी परेशानियां- संवाद की तरह ही बुध मोबाइल, लैपटॉप, कैमरा, स्पीकर जैसी आधुनिक चीजों का भी कारक माना जाता है। बुध के वक्री अवस्था में होने से जातकों को तकनीकी और आधुनिक चीजों को लेकर परेशानी हो सकती है। इसलिए आपको इन चीजों को लेकर काफी सावधान रहने की जरूरत होगी। कोशिश करें कि अपनी सारी अहम जानकारी और कागजों को ऑनलाइन सुरक्षित रख लें।

कागजी कार्रवाई में दिक्कत और देरी- अगर आप किसी खास डील या समझौते की तैयारी कर रहे हैं, तो बेहतर होगा कि आप उसे कुछ वक्त के लिए टाल दें क्योंकि आपको कागजी कार्रवाई में समस्या का सामना करना पड़ सकता है। पेपर में कुछ गलतियों के कारण आप परेशान हो सकते हैं, इसी कारण आप चिड़चिड़े भी हो सकते हैं। इस रवैये का प्रभाव आपकी डील पर भी पड़ सकता है, इसलिए सतर्क रहें।

थकाने वाली यात्राएं- इस दौरान संभावना है कि आप लंबी दूरी वाली यात्राएं करें, लेकिन आपके लिए यह काफी थकाने वाले सफर होंगे। इसके अलावा इस बात की भी संभावना है कि आप जिस काम से यात्रा कर रहे हैं, वे भी पूरे न हों। एक ही काम के लिए आपको कई बार भागदौड़ करनी पड़ सकती है।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

निर्णय लेने में आ सकती है दिक्कत- हम सभी जानते हैं कि बुध बुद्धि, ज्ञान और निर्णय लेने में अहम भूमिका निभाते हैं। इनके वक्री अवस्था में जाने से इस बात की संभावना है कि आपको निर्णय लेने में दिक्कत हो। कई बार आपको अपने लिए हुए फैसलों के बारे में दोबारा सोचने की जरूरत पड़ सकती है।

नेता और धर्मगुरु दे सकते हैं विवादित बयान- चूंकि धर्म की राशि धनु में बुध वक्री अवस्था में गोचर करने जा रहे हैं। इसके प्रभाव से नेता और धर्मगुरु कुछ विवादित बयान दे सकते हैं। इन बयानों से लोगों की आस्था को ठेस पहुंच सकती है।

बुध ग्रह को मज़बूत करने के लिए करें ये सरल उपाय

  • गाय को हरा चारा खिलाएं।
  • भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा (घास) अर्पित करें।
  • बुध ग्रह के बीज मंत्र का जाप करें।
  • ट्रांसजेंडर समाज का सम्मान करें और हो सके तो उन्हें कुछ भेंट करें।
  • घर और दफ्तर में बुद्ध यंत्र रखें।
  • रोजाना माता तुलसी की पूजा करें और तेल के दिये जलाएं।
  • बुधवार के दिन कन्याओं को हरे रंग की चूड़ियां दें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.