02 अक्टूबर 2022, यानी कि कल बुध कन्या राशि में मार्गी हो जाएंगे। एस्ट्रोसेज के हमारे इस विशेष ब्लॉग में हम आपको बुध के मार्गी होने से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे तिथि, समय और प्रभाव के बारे में बताने जा रहे हैं। कन्या राशि में बुध ग्रह के मार्गी होने से सभी 12 राशियों के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के प्रभाव देखने को मिलेंगे।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
वैदिक ज्योतिष में बुध का महत्व
वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को शुभाशुभ ग्रह माना जाता है अर्थात ये जिस ग्रह के साथ कुंडली में मौजूद होते हैं, उसी के अनुसार व्यक्ति को फल प्रदान करते हैं। बुध को मिथुन और कन्या राशि का स्वामित्व प्राप्त है। इसके अलावा, यह ज्येष्ठा, रेवती और अश्लेषा नक्षत्र के भी स्वामी हैं। बुध ग्रह को बुद्धि, मित्र, संवाद और चतुराई का कारक माना गया है इसलिए इनकी कृपा से जातक को तेज़ बुद्धि और शानदार संचार कौशल (कम्युनिकेशन स्किल) का आशीर्वाद मिलता है।
दूसरी ओर, कुंडली में बुध की अशुभ स्थिति या कुंडली में किसी पापी या क्रूर ग्रह के साथ इनकी युति या मौजूदगी मनुष्य के जीवन को समस्याओं से भर सकती है। ऐसे लोगों को दूसरों के सामने अपनी बात रखने में परेशानी होती है। साथ ही ये लोग गणित में काफ़ी कमज़ोर होते हैं। इस ब्लॉग में हम आपको बुध से संबंधित उन उपायों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर कुंडली में कमज़ोर बुध को मज़बूत किया जा सकता है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
बुध कन्या राशि में मार्गी: तिथि एवं समय
ज्योतिष में चंद्रमा के बाद बुध ही एक मात्र ऐसा ग्रह है, जो सबसे ज़्यादा बार अपनी गति में परिवर्तन करता है। बुध, कल यानी 2 अक्टूबर 2022 की दोपहर 2 बजकर 03 मिनट पर कन्या राशि में मार्गी हो जाएंगे। बुद्धि के कारक बुध अपनी ही राशि कन्या में मार्गी होने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, लोगों के जीवन में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होने की आशंका है। ऐसे में आपकी बातों का गलत अर्थ निकाला जा सकता है। शेयर बाजार समेत अन्य व्यापार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है।
कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब
कुंडली में बुध को मज़बूत करने के ज्योतिषीय उपाय
- घर में बुध यंत्र की स्थापना करें।
- शुभ परिणामों की प्राप्ति के लिए बुध ग्रह से जुड़ी चीज़ों का दान करें जैसे साबुत मूंग, हरे और नील रंग के कपड़े, हाथी के दांत से निर्मित वस्तुएं, हरे फल, हरी घास आदि।
- भगवान विष्णु की उपासना करें।
- श्री हरि विष्णु की कृपा के लिए प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
- अनुभवी ज्योतिषी से परामर्श लेकर पन्ना रत्न धारण करें।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
कन्या राशि में बुध मार्गी: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय
मेष राशि
मेष राशि के जातकों की कुंडली में बुध उनके तीसरे व छठे भाव का स्वामी हैं और इस दौरान वे आपके छठे भाव यानी कि दैनिक आमदनी, कर्ज़ और शत्रु के भाव में ही स्थित होंगे। ऐसे में…(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध उनके द्वितीय व पंचम भाव के स्वामी होते हैं और अब वे आपकी राशि से पंचम भाव में स्थिति होंगे। कुंडली में इस भाव से हम जातक की…(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध लग्न स्वामी होने के साथ-साथ उनके चतुर्थ भाव के स्वामी हैं और अब वे आपकी माता, घरेलू जीवन, गृह, वाहन, संपत्ति… (विस्तार से पढ़ें)
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए बुध उनके द्वादश और तृतीय भाव के स्वामी होते हैं। अब वर्तमान में वे आपकी राशि से तीसरे भाव में ही स्थित हैं। कुंडली में तीसरा भाव…. (विस्तार से पढ़ें)
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए बुध द्वितीय और एकादश दोनों ही भावों के स्वामी होते हैं। अब बुध इस दौरान परिवार, बचत और वाणी के दूसरे भाव में स्थित हैं, जो उनका स्वयं का भाव है। ऐसे…. (विस्तार से पढ़ें)
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए बुध उनके दशम और लग्नेश होते हैं। अब वे मार्गी होते हुए इस दौरान आपके लग्न में ही स्थित है। ऐसे में बुध की ये अवस्था आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक…(विस्तार से पढ़ें)
तुला राशि
तुला राशि वाले जातकों के लिए बुध द्वादश और नवम भाव के स्वामी होते हैं। अब वर्तमान में वे मार्गी होते हुए आपके विदेशी भूमि, एकांत, अस्पताल, व्यय, मल्टीनेशनल… (विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध उनके एकादश व अष्टम भाव पर शासन करते हैं और अब वे सीधे आपके एकादश भाव में मार्गी हो रहे हैं। कुंडली में एकादश भाव वित्तीय लाभ, इच्छा,….(विस्तार से पढ़ें)
पाएँ अपनी सभी समस्याओं का निजीकृत और सटीक जवाब: विद्वान ज्योतिषियों से अभी पूछें सवाल
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए बुध उनके सप्तम और दशम भाव के स्वामी होते हैं। अब वर्तमान में 2 अक्टूबर को बुध आपके करियर, नाम और प्रसिद्धि के दशम भाव में मार्गी….(विस्तार से पढ़ें)
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए बुध उनके छठे और नवम भाव के स्वामी हैं। अब बुध आपकी राशि के नवम भाव में ही मार्गी होने वाले हैं। कुंडली का ये भाव धर्म, पिता, लंबी दूरी….(विस्तार से पढ़ें)
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध उनके पंचम व अष्टम भाव के स्वामी होते हैं और अब बुध इस दौरान आपके अष्टम भाव में ही मार्गी हो रहे हैं। कुंडली में अष्टम भाव दीर्घायु,…(विस्तार से पढ़ें)
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए बुध उनके चतुर्थ और सप्तम के स्वामी होते हैं। अब वे इस दौरान आपकी राशि से विवाह, जीवनसाथी और व्यापार के साझेदारी के सप्तम भाव में ही मार्गी…(विस्तार से पढ़ें)
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं