1 दिन के अंतराल पर शनि और शुक्र का अहम परिवर्तन कितना भाग्यशाली? पढ़ें और जानें अभी!

जुलाई का महीना बेहद ही रोमांचक रहने वाला है। रोमांचक यानी ग्रहों के आधार पर। इसी कड़ी में जहां 12 तारीख को शनि ग्रह वक्री अवस्था में मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं वहीं ठीक 1 दिन बाद यानी 13 जुलाई को शुक्र ग्रह मिथुन राशि में गोचर कर जाएंगे। ज्योतिष की दुनिया में शनि और शुक्र ग्रह को बेहद ही महत्वपूर्ण ग्रहों का दर्जा दिया गया है। ऐसे में 1 दिन के अंतराल पर दोनों अहम ग्रहों की का यह परिवर्तन आम जनजीवन को किस हद तक प्रभावित करेगा यह जानने के लिए पड़े हमारा यह विशेष लेख।

इसके अलावा यहां यह भी जानना बेहद ही महत्वपूर्ण हो जाता है कि शनि और शुक्र का यह परिवर्तन किन राशियों के लिए अनुकूल रहेगा, किन के लिए प्रतिकूल परिणाम लेकर आएगा, देश-दुनिया पर क्या प्रभाव डालेगा, और साथ ही इनके नकारात्मक प्रभाव से बचने के क्या कुछ उपाय किए जा सकते हैं। ऐसे में यदि आप भी इन सभी बातों का जवाब जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि अपने इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम इन सभी सवालों का जवाब दे रहे हैं।

किसी भी निर्णय को लेने में आ रही है समस्या, तो अभी करें हमारे विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात

दो बेहद महत्वपूर्ण ग्रहों का परिवर्तन: जान लें समय तिथि और अवधि

इस कड़ी में पहला होगा वक्री शनि का गोचर जो कि 12 जुलाई को होने जा रहा है। समय की बात करें तो इस दौरान शनि ग्रह सुबह 10:28 पर स्वराशि मकर में वक्री हो रहे हैं इसके बाद 23 अक्टूबर 2022 तक शनि ग्रह इसी राशि में मार्गी हो जाएंगे। यानि कि शनि का यह महत्वपूर्ण गोचर कुल 104 दिनों के लिए होने जा रहा है। 

इसके बाद इसके ठीक अगले दिन यानी 13 जुलाई 2022 को 11:01 सुबह शुक्र ग्रह मिथुन राशि में गोचर कर जाएंगे। इसके बाद 7 अगस्त 2022 तक शुक्र ग्रह इसी राशि में रहेंगे और फिर कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

ज्योतिष में शनि-शुक्र ग्रह

सबसे पहले आगे बढ़ने से पहले ज्योतिष के नजरिए से शनि और शुक्र ग्रह के संबंध के बारे में जान लेते हैं।

  • ज्योतिष में शनि को नैसर्गिक रूप से सर्वाधिक अशुभ ग्रह माना जाता है। यह ग्रह दुख, बुढ़ापा, देरी, बाधा का प्रतिनिधित्व करता है। वहीं इसके विपरीत शुक्र ग्रह को सांसारिक ग्रह का दर्जा दिया गया है और यह प्रेम, कला, सुगंध, आकर्षक वस्त्र, समाज, सुख, विलासिता आदि का कारक तत्व ग्रह है ।
  • इसके अलावा शनि और शुक्र दोनों ही ग्रह एक दूसरे के नैसर्गिक मित्र माने जाते हैं और पंचधा में भी यह एक दूसरे के शत्रु नहीं बन सकते हैं।
  • जहां एक तरफ शनि ग्रह को सैनिक माना गया है वहीं दूसरी तरफ शुक्र ग्रह को राजसिक प्रवृत्ति के असुर गुरु का दर्जा प्राप्त है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वक्री शनि इन राशियों को कराएंगे महा-धन लाभ

स्वयं अपनी राशि में शनि का यह वक्री गोचर विशेष तौर पर 3 राशियों के लिए बेहद ही शुभ और फलदायी रहने वाला है। इस दौरान आप के महा धन लाभ होने के प्रबल योग बनते नजर आ रहे हैं। आइए आगे बढ़ते हैं जान लेते हैं कौन सी हैं ये खुशकिस्मत 3 राशियां।

वृषभ राशि: शनि का वक्री स्थिति में गोचर आपके नवम भाव में होगा। ऐसे में इस दौरान आपको नौकरी से संबंधित कोई शानदार अवसर प्राप्त हो सकता है। नौकरी पेशा जातकों को प्रमोशन मिल सकता है और नई नौकरी की तलाश कर रहे इस राशि के जातकों को इस दौरान शुभ समाचार मिल सकता है। 

यदि आप कोई नया व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे थे तो उसके लिए यह समय बेहद शानदार रहने वाला है। वृषभ राशि के जातकों के लिए शनि देव भाग्य भाव के स्वामी कहे जाते हैं। ऐसे में इस दौरान आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा और आपके सभी रुके और अटके हुए काम बिना रुकावट के पूरे होंगे। 

वक्री शनि के शुभ प्रभाव पाने के लिए आप चाहें तो किसी विद्वान पंडित से परामर्श करके ओपल या फिर हीरा धारण कर सकते हैं।

धनु राशि: वक्री शनि का यह गोचर आपके दूसरे भाव में होने जा रहा है जो इस बात की प्रबल संकेत दे रहा है कि इस दौरान आपको आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। व्यवसाय और कार्यक्षेत्र में अच्छा मुनाफा और सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। इसके अलावा यदि लंबे समय से आपका धन कहीं अटका हुआ था तो वह भी आपको दोबारा मिल सकता है। 

इस राशि के जो जातक पार्टनरशिप में व्यापार शुरू करना चाह रहे हैं उनके लिए भी यह समय अनुकूल है। 

वक्री शनि के शुभ प्रभाव को अपने जीवन में और ज्यादा बढ़ाने के लिए आप पुखराज या सुनेला रत्न धारण कर सकते हैं। हालांकि इससे पहले किसी पंडित से परामर्श अवश्य ले लें

मीन राशि: वक्री शनि का गोचर आपके 11 वें भाव में होने जा रहा है। ऐसे में आर्थिक पक्ष के लिहाज से यह समय आपके लिए बेहद ही शानदार रहने वाला है। व्यापार में छप्पर फाड़ लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं। इसके अलावा इस राशि के कुछ जातकों को गुप्त स्त्रोतों से धन कमाने में कामयाबी मिलेगी जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहद ही शानदार रहने वाली है। 

व्यापारी जातक कोई महत्वपूर्ण डील फाइनल कर सकते हैं। नौकरी पेशा जातकों को भी सफलता और इंक्रीमेंट मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं। इसके अलावा किसी व्यवसायिक यात्रा से भी धन लाभ हो सकता है। यदि निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए यह समय बेहद अनुकूल है। इसके अलावा इस दौरान आपको कोर्ट कचहरी से संबंधित केस में सफलता मिल सकती है। 

वक्री शनि के शुभ प्रभाव को अपने जीवन में बढ़ाने के लिए किसी पंडित से परामर्श लेकर आप पुखराज धारण कर सकते हैं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

वक्री शनि गोचर: इन जातकों को शनि की महादशा से मिलेगी राहत

शनि देव के मकर राशि में प्रवेश करने से कर्क राशि और वृश्चिक राशि के जातकों के जीवन से शनि की ढैया का प्रकोप हट जाएगा लेकिन यहाँ विशेष ध्यान देने वाली बात है कि इसके साथ ही दो अन्य राशि यानी मिथुन और तुला राशि के जातकों की शनि ढैया की अवधि शुरू हो जाएगी। 

शनि की ढैया हटते ही कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों के जीवन में शुभ योग बनेंगे। इस दौरान आपको नौकरी में इंक्रीमेंट, व्यापार में सफलता, और आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ जिन दो राशियों पर शनि की ढैया शुरू होगी उन्हें थोड़ा अधिक सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

शुक्र के मिथुन में गोचर के शुभ प्रभाव बढ़ाने के लिए राशि अनुसार करें ये उपाय 

सुख सुविधाओं और विलासिता का ग्रह शुक्र मिथुन राशि में प्रवेश करने वाला है। ऐसे में इस गोचर का अपनी राशि पर प्रभाव जानने के लिए आप यहां क्लिक करके हमारा विस्तृत लेख पढ़ सकते हैं। अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं शुक्र के शुभ प्रभाव को बढ़ाने के लिए राशि अनुसार इस दौरान क्या कुछ उपाय किए जा सकते हैं।

  • मेष राशि: रोजाना गायों को हरा चारा खिलाएं और उनकी सेवा करें।
  • वृषभ राशि:  विद्वान ज्योतिषी से परामर्श करके अपनी अनामिका उंगली में लैब सर्टिफाइड और अच्छी क्वालिटी का हीरा धारण करें।
  • मिथुन राशि:  शुक्र मंत्र  ‘ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: का प्रतिदिन एक माला जप करें।
  • कर्क राशि:  हर शुक्रवार छोटी कन्याओं को मिश्री खिलाएँ।
  • सिंह राशि: माँ दुर्गा की पूजा करें और मंदिर में दान करें।
  • कन्या राशि: रोज सुबह अपने माथे पर सफेद चंदन का तिलक अवश्य लगाएं।
  • तुला राशि: शुक्रवार के दिन अपने घर में शुक्र यंत्र स्थापित करें और रोजाना इस यंत्र की पूजा करें।
  • वृश्चिक राशि: शुक्रवार के दिन शुक्र की होरा के समय चावल का दान करें।
  • धनु राशि: विशेष तौर पर शुक्रवार के दिन माँ लक्ष्मी की पूजा करें।
  • मकर राशि: रोजाना स्नान के बाद शुक्र मंत्र  ‘ॐ शुं शुक्राय नम: का जप करें।
  • कुंभ राशि: अपनी अनामिका उंगली में ओपल रत्न धारण करें।
  • मीन राशि: गायों को रोजाना ताजी रोटी खिलाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.