अंग्रेजी में मरकरी या हिंदी में बुध कहा जाने वाला ग्रह सूर्य के सबसे निकटतम ग्रह होता है। बुध ग्रह का संबंध बुद्धि और दिमाग से जोड़कर देखा जाता है। बुध ग्रह व्यक्ति की कुंडली में शुभ या अशुभ कैसी स्थिति में बैठा है यह उसी के अनुरूप फल देने के लिए जाना जाता है।
जिन व्यक्तियों की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत स्थिति में होता है ऐसे लोगों को वाणिज्य, व्यापार, बैंकिंग, एकाउंटिंग और कंप्यूटर से संबंधित क्षेत्रों में सफलता मिलती है। ऐसे व्यक्ति समाज में अच्छी स्थिति का लाभ उठाते हैं और ऐसे व्यक्ति अक्सर बिजनेस माइंडेड होते हैं (अर्थात इनका झुकाव व्यापार की तरफ अधिक होता है)। हालांकि जिन व्यक्तियों की कुंडली में बुध ग्रह प्रतिकूल स्थिति में हो ऐसे लोग स्वभाव में अभिमानी होते हैं और अपने जीवन में तमाम परेशानियां उन्हें उठानी पड़ती है।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें भविष्य संबंधित सारी जानकारी
सभी 12 राशियों में बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशि का शासक स्वामी माना गया है। यह मीन राशि में नीच का होता है और कन्या राशि में इसे उच्च का माना गया है। बुध ग्रह से संबंधित रत्न की बात करें तो पन्ना बुध ग्रह से संबंधित जाना जाता है। बुध ग्रह व्यक्ति की त्वचा और तंत्रिका तंत्र पर भी शासन करता है। बुध ग्रह की वजह से व्यक्ति को चक्कर आना, पाचन तंत्र से संबंधित समस्याएं या फिर जुनून आदि की परेशानियां हो सकती हैं।
बुध ग्रह के गोचर की बात करें तो बुध ग्रह एक राशि में तकरीबन 25 दिनों तक रहता है और उसके बाद गोचर कर जाता है।
बुध का मकर राशि में गोचर (29 दिसंबर, 2021)
बुद्धि, हास्य, और वाणी का प्रतिनिधित्व करने वाला बुध ग्रह 29 दिसंबर 2021 को सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर मकर राशि में गोचर कर जाएगा। इसके बाद बुध ग्रह अगले साल तक इसी राशि में रहेगा और उसके बाद कुंभ राशि में गोचर कर जाएगा।
बुध ग्रह के इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर अवश्य ही देखने को मिलेगा। तो आइये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं सभी 12 राशियों का विस्तृत गोचरफल।
बुध गोचरफल
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए यहां क्लिक करें चंद्र राशि कैलकुलेटर।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए तीसरे और छठे भाव का स्वामी बुध ग्रह …(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)
वृषभ राशि
इस दौरान वृषभ राशि के जातक के लिए द्वितीय और पंचम भाव का स्वामी बुध नवम भाव में विराजित होगा। यह गोचर अवधि छात्रों के लिए …(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)
मिथुन राशि
इस गोचर काल में प्रथम और चतुर्थ भाव का स्वामी अष्टम भाव में गोचर करेगा। इस बार आपका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा रहेगा और अपनी बातों से…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)
कर्क राशि
इस गोचर के दौरान तीसरे और बारहवें भाव का स्वामी बुध आपके सप्तम भाव से गोचर करेगा। विवाहित जातक अपने जीवनसाथी से…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
सिंह राशि
वर्तमान समय में दूसरे और एकादश भाव का स्वामी बुध छठे भाव से गोचर करेगा। इस अवधि के दौरान आपको अपने परिवार के सदस्यों,…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)
कन्या राशि
इस समय कन्या राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह जो लग्न और दशम भाव का स्वामी है, पंचम भाव में गोचर करेगा। इस अवधि के दौरान,…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)
तुला राशि
इस दौरान तुला राशि के जातकों के लिए नवम और बारहवें भाव का स्वामी बुध चतुर्थ भाव में विराजित होगा। इस गोचर काल में आप…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)
वृश्चिक राशि
वर्तमान में वृश्चिक राशि के अष्टम और एकादश भाव का स्वामी बुध तीसरे भाव में स्थित होगा। जो लोग नौकरी बदलना चाह रहे हैं उनके लिए …(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
धनु राशि
वर्तमान में सप्तम और दशम भाव का स्वामी बुध धन और संचित धन के दूसरे भाव में गोचर करेगा। लोगों को अपना …(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए इस समय छठे और नवम भाव का स्वामी उदय राशि में रहेगा। आप इस दौरान ऊर्जावान,…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)
कुम्भ राशि
इस दौरान कुम्भ राशि के जातकों के लिए बुध पंचम भाव और आठ भावों का स्वामी बारहवें भाव में गोचर करेगा। यह गोचर…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)
मीन राशि
इस दौरान मीन राशि के जातकों के लिए चतुर्थ और सप्तम भाव का स्वामी बुध एकादश भाव में विराजित होगा। यदि आप …(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!