ज्योतिष की दुनिया में शुक्र ग्रह को सौंदर्य, शांति, समृद्धि, विलासिता, और विलासिता पूर्ण जीवनशैली आदि का कारक माना गया है। शुक्र एक स्त्री ग्रह है और यह राशि चक्र की 2 राशियों यानी वृषभ राशि और तुला राशि पर शासन करता है। जल्द ही ये शुक्र ग्रह अपनी स्थिति बदलकर वक्री स्थिति में होने जा रहा है। शुक्र की यह वक्री स्थिति मकर राशि में होगी।
इस ब्लॉग में हम जानेंगे जल्द हो रहे शुक्र के वक्री होने से सभी राशियों पर क्या कुछ प्रभाव पड़ने वाला है, साथ ही जानेंगे कुंडली में शुक्र की स्थिति को मजबूत करने के कुछ ज्योतिषीय उपाय भी।
एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात
आगे बढ़ने से पहले हम यह जान लेते हैं कि, ज्योतिष की दुनिया में ग्रहों का वक्री होना का अर्थ आखिर क्या होता है? दरअसल ग्रहों की वक्री गति एक ज्योतिषीय घटना है जिसमें कोई ग्रह पीछे की दशा में बढ़ता हुआ प्रतीत होता है। ऐसे में ग्रहों की वक्री स्थिति के बारे में बहुत से लोगों की मान्यता यह है कि इसका प्रभाव हमारे जीवन पर अनुकूल नहीं होता है लेकिन यह बात हमेशा सच नहीं होती है।
ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि यदि व्यक्ति की कुंडली में कोई ग्रह मजबूत स्थिति में है और वक्री हो रहा है तो वक्री गति के बावजूद वह व्यक्ति को श्रेष्ठ और उत्तम परिणाम देता है वहीं, जिन व्यक्तियों की कुंडली में कोई ग्रह पीड़ित अवस्था में या दुर्बल अवस्था में है और वक्री स्थिति में आता है तो इससे व्यक्ति को प्रतिकूल प्रभाव भी झेलने पड़ते हैं।
मकर राशि में वक्री शुक्र: तिथि और समय
सुंदरता और विलासिता का यह ग्रह 19 दिसंबर 2021 को सांयकाल 4 बजकर 32 मिनट पर अपनी मार्गी अवस्था से वक्री अवस्था में आने वाला है। स्वभाविक है शुक्र की यह वक्री चाल सभी जातकों के जीवन पर कुछ ना कुछ प्रभाव अवश्य डालेगी। तो ही आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं वक्री शुक्र का राशि अनुसार प्रभाव।
कुंडली में शुक्र ग्रह को मज़बूत करने के उपाय
- नियमित रूप से अपने भोजन का एक हिस्सा निकालकर गायों को खिलाएं।
- शुक्रवार के दिन काली चींटियों को चीनी खिलाएं।
- हर शुक्रवार लक्ष्मीनारायण मंदिर जायें और वहीं बैठकर लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें।
- माँ लक्ष्मी की पूजा करें।
- शुक्र ग्रह को मज़बूत करने के लिए आप हीरा रत्न पहन सकते हैं। हालाँकि यह उपाय करने से पहले किसी विद्वान ज्योतिषी से परामर्श अवश्य कर लें।
- ज़रूरतमंद लोगों को सफ़ेद वस्त्रों और सफ़ेद मिठाई का दान करें।
- शुक्रवार के दिन उपवास शुरू करें और शुक्र बीज मन्त्रों का जाप करें।
आपकी कुंडली में है कोई दोष? जानने के लिए अभी खरीदें एस्ट्रोसेज बृहत् कुंडली
शुक्र की मकर राशि में वक्री स्थिति का प्रभाव
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र देव दूसरे भाव और सप्तम भाव के स्वामी हैं और वर्तमान समय में मकर राशि में वक्री हो रहे हैं। शुक्र के वक्री होने के कारण…..(विस्तार से पढ़ें प्रभाव और उपाय)
वृषभ राशि
मकर राशि में शुक्र ग्रह की वक्री स्थिति आपकी कुंडली के भाग्य स्थान में हो रही है। शुक्र देव आपकी कुंडली में आपकी राशि के स्वामी होने के साथ-साथ आप के…..(विस्तार से पढ़ें प्रभाव और उपाय)
मिथुन राशि
शुक्र देव आपकी राशि से द्वादश भाव और पंचम भाव के स्वामी हैं और वर्तमान समय में उनकी वक्री चाल आपकी राशि से अष्टम भाव में होने जा रही है। आपकी राशि…..(विस्तार से पढ़ें प्रभाव और उपाय)
कर्क राशि
कर्क राशि के लोगों के लिए शुक्र देव आपके चौथे भाव और ग्यारहवें भाव के स्वामी होकर वर्तमान समय में आपकी राशि से सप्तम भाव में वक्री चाल …..(विस्तार से पढ़ें प्रभाव और उपाय)
करियर के सही चुनाव के लिए ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
सिंह राशि
यदि सिंह राशि की बात करें तो शुक्र ग्रह की वक्री चाल आपकी राशि से छठे भाव में होने जा रही है यह आपकी कुंडली के तीसरे भाव और दसवें भाव के स्वामी हैं। आपकी राशि…..(विस्तार से पढ़ें प्रभाव और उपाय)
कन्या राशि
कन्या राशि के लोगों के दृष्टिकोण से शुक्र ग्रह की वक्री स्थिति आपकी राशि से पांचवें भाव में होने वाली है। यह आपकी राशि के लिए दूसरे भाव और नवम भाव के…..(विस्तार से पढ़ें प्रभाव और उपाय)
तुला राशि
शुक्र ग्रह आपकी ही राशि के स्वामी हैं और इसके साथ ही यह आपके अष्टम भाव के स्वामी भी हैं और वर्तमान समय में अपनी बकरी गति आपकी राशि से चौथे…..(विस्तार से पढ़ें प्रभाव और उपाय)
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुक्र देव की वक्री गति तीसरे भाव में होगी। यह आपकी राशि के लिए सप्तम भाव और द्वादश भाव के स्वामी हैं। आप के तीसरे…..(विस्तार से पढ़ें प्रभाव और उपाय)
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
धनु राशि
शुक्र ग्रह का अपनी चाल में परिवर्तन करके वक्री स्थिति में आना आपकी राशि से दूसरे भाव में होगा और यह आपकी कुंडली के छठे भाव और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। शुक्र ग्रह की यह…..(विस्तार से पढ़ें प्रभाव और उपाय)
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए यह समय बड़ा महत्वपूर्ण है क्योंकि मकर राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह एक योगकारक ग्रह हैं। यह आपके पंचम भाव और दशम भाव…..(विस्तार से पढ़ें प्रभाव और उपाय)
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोगों के लिए शुक्र एक अत्यंत शुभ ग्रह हैं और यह आपके केंद्र त्रिकोण भाव के स्वामी होने के कारण अर्थात आपकी कुंडली के चौथे और नवें भाव…..(विस्तार से पढ़ें प्रभाव और उपाय)
मीन राशि
यदि मीन राशि के लोगों की बात की जाए तो शुक्र देव आपकी राशि के लिए तीसरे भाव और आठवें भाव के स्वामी हैं तथा वर्तमान समय में शुक्र देव अपनी वक्री गति…..(विस्तार से पढ़ें प्रभाव और उपाय)
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हम आशा करते हैं आने वाला साल आपके लिए ढेरों खुशियां लेकर आए।