साप्ताहिक राशिफल से जानें 12 से 18 जुलाई तक का सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा

जुलाई का महीना अपने मध्य में प्रवेश करने वाला है। ऐसे में आइये देखते हैं कि आने वाले सप्ताह यानी कि 12 जुलाई से 18 जुलाई 2021 तक का समय आपके लिए कैसा रहने वाला है।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

मेष राशि

मेष राशि के जातक इस सप्ताह अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा महसूस कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में काम का बोझ बढ़ सकता है जिसकी वजह से मानसिक तनाव बढ़ने की आशंका है। निवेश के लिए यह उत्तम समय साबित हो सकता है। माता पिता के सेहत को लेकर चिंता बढ़ सकती है। कार्यक्षेत्र में शत्रुओं के परास्त होने से मनोबल में वृद्धि होने की संभावना है। जीवनसाथी से नोंक झोंक की स्थिति बनी रह सकती है।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने की जरूरत है। आर्थिक स्थिति मजबूत होने की संभावना है। कोई पुराना कर्ज़ खत्म हो सकता है। व्यापार से जुड़े जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रह सकता है। आपके काम करने के तरीके से प्रभावित होकर आपके व्यापार को नए निवेशक मिलने के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में कार्य का बोझ बढ़ सकता है। वैवाहिक जीवन सुखद रहने की संभावना है।

मिथुन राशि

सेहत के हिसाब से यह सप्ताह आपके लिए बेहतर रह सकता है। हालांकि पैर की चोटों के प्रति सावधान रहने की जरूरत है। आर्थिक स्थिति बेहतर होने की उम्मीद है। संतान की वजह से किसी बात को लेकर अपमानित होना पड़ सकता है। इस सप्ताह आप कार्यक्षेत्र में किसी को भी ऐसा कोई कार्य करने के लिए बाध्य न करें जो आप स्वयं भी नहीं करना चाहते हैं अन्यथा आपकी छवि को नुकसान पहुँच सकता है। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी को प्रसन्न करने के लिए अत्यधिक रुपये-पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातक इस सप्ताह बीती हुई बातों को लेकर बेवजह मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं। फिजूलखर्ची की वजह से आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। माता-पिता के सहयोग से आत्मविश्वास बढ़ने की संभावना है। पारिवारिक जीवन सुखद रह सकता है। कार्यक्षेत्र में काम का बोझ पहले की अपेक्षा कम होगा। वहीं वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार होता देख आपको थोड़ी राहत मिल सकती है। जीवनसाथी के साथ परिवार के विस्तार को लेकर योजना बना सकते हैं।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातक इस सप्ताह भावनात्मक उतार-चढ़ाव से जूझते रह सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि अपनी भावनाओं को दूसरों के सामने जाहिर करने से बचें। आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना है। आध्यात्मिक व धार्मिक कार्यों की तरफ रुझान बढ़ सकता है। घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन भी हो सकता है। पारिवारिक जीवन सुखद रहने की संभावना है। जीवनसाथी से किसी पुरानी बात को लेकर मतभेद हो सकता है।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह मानसिक तनाव परेशान कर सकता है। निवेश करने के लिए यह सप्ताह बेहद अनुकूल साबित हो सकता है। किसी भी रिश्तेदार को व्यापार में भागीदार बनाने का सोच रहे हैं तो पहले उसके बारे में सारी जानकारी जुटा लें। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी से इस सप्ताह आपकी लड़ाई हो सकती है जिसका असर आपके जीवन के हर क्षेत्र पर पड़ने की आशंका है।

तुला राशि

स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह तुला राशि वालों के लिए सुखद रहने की संभावना है। कारोबारी जातकों को इस सप्ताह विशेष रूप से सावधान रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि आशंका है कि आपको कोई बड़ी आर्थिक हानि हो। नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह करियर के लिहाज से अनुकूल रह सकता है। परिवार के सदस्यों से भरपूर सहयोग मिलने की संभावना है। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी से झगड़ा होने की आशंका है।

वृश्चिक राशि

स्वास्थ्य के लिहाज से आप इस सप्ताह थोड़े लापरवाह नजर आ सकते हैं जिसका आपको बाद में पछतावा हो सकता है। आर्थिक लिहाज से इस सप्ताह आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। छोटे भाई बहनों से संबंध बेहतर हो सकते हैं। पूरे परिवार के साथ कहीं बाहर जाने की योजना बन सकती है। कार्यक्षेत्र में खाली समय मिल सकता है जिसमें आप अपनी किसी पुरानी योजना को अंजाम देते नजर आ सकते हैं। वहीं वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के खराब स्वास्थ्य को लेकर मानसिक तनाव बढ़ सकता है। 

धनु राशि

स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने की संभावना है। आर्थिक स्थिति अच्छी सामान्य रह सकती है। हो सकता है कि आपको किसी जरूरी कार्य को पूरा करने के लिए किसी प्रकार का कर्ज़ या ऋण लेने की योजना बनानी पड़े। परिवार के बच्चों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। नई नौकरी की तलाश कर रहे जातकों के लिए अनुकूल समय है। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी से नज़दीकियाँ बढ़ सकती हैं। 

मकर राशि

मकर राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह बेहतर रहने की संभावना है। सरकारी नौकरी कर रहे जातकों को इस सप्ताह सरकार की तरफ से किसी प्रकार का सम्मान प्राप्त हो सकता है। पारिवारिक जीवन में घर के सदस्यों के बीच किसी बात पर बहस हो सकती है जिसकी वजह से मानसिक तनाव बढ़ सकता है। वहीं साझेदारी में व्यापार करने वाले जातकों को इस सप्ताह अपने साझेदार से संवाद कायम करने में परेशानी महसूस हो सकती है। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के लिए मन में सम्मान बढ़ने की उम्मीद है। इस दौरान आप महसूस कर सकते हैं कि जीवन में जीवनसाथी का महत्व क्या है।

कुंभ राशि

स्वास्थ्य के मामले में यह सप्ताह कुंभ राशि के लिए अच्छा रह सकता है। इस सप्ताह साझेदार में व्यापार करने वाले जातक यदि अपने संबंध साझेदारों से और बेहतर कर लेते हैं तो अच्छा मुनाफा अर्जित कर सकते हैं। नेतृत्व और प्रशासनिक क्षमता में गज़ब का निखार आने की संभावना है। कार्यस्थल पर भी सहयोगियों का भरपूर सहयोग मिल सकता है जिससे मन प्रसन्न रहने की उम्मीद है। वैवाहिक जीवन सुखद रहने की संभावना है।

मीन राशि

पिछले सप्ताह के मुक़ाबले इस सप्ताह मानसिक तनाव कम हो सकता है। मीन राशि के जातक इस सप्ताह परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं जिसकी वजह से वे स्वयं को तरोताजा महसूस कर सकते हैं। वाहन चलाते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। पेशेवर जीवन में इस सप्ताह कोई भी बात बहुत सोच-समझ कर ही बोलें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। व्यर्थ के वाद-विवाद से स्वयं को दूर रखें। वैवाहिक जीवन सुखद रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें : आषाढ़ महीना विशेष : राशि अनुसार इन उपायों से जीवन में आएगी खुशियाँ

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेख के लिए बने रहिए एस्ट्रोसेज के साथ। धन्यवाद !

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.