हथेली में मौजूद हो अगर इनमें से कोई भी निशान तो नहीं होगी जीवन में धन-दौलत की कमी

हमारी और आपकी हथेलियों में हमारे जीवन के बहुत से राज छिपे रहते हैं। बस हमें जानकारी नहीं होती है कि आने वाला समय हमारे लिए क्या लेकर आने वाला है। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में हथेलियों में मौजूद कुछ खास निशानों के बारे में बताने वाले हैं जो अगर किसी जातक की हथेली में मौजूद हो तो उसे जीवन धन की कभी कमी नहीं रहती है।

जीवन से जुड़ी समस्याओं का समाधान जानने के लिए हमारे विद्वान ज्योतिषियों से अभी करें फोन पर बात

त्रिशूल का निशान

हम सब जानते हैं कि त्रिशूल भगवान शिव का अस्त्र है। ऐसे में इस निशान को बेहद शुभ माना गया है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि हमारे हाथ में हर उंगली के नीचे किसी न किसी ग्रह से जुड़ा कोई पर्वत होता है। ऐसे ही हमारी बीच वाली उंगली के नीचे का स्थान शनि का होता है। इस स्थान के पास दो रेखाएं मिलती हैं। एक भाग्य रेखा जो कि हमारे मणिबंध के हिस्से से निकलती है और एक हृदय रेखा जो कि हथेली में सबसे ऊपरी हिस्से में मौजूद होती है।

ऐसे में शनि पर्वत के स्थान पर तीन तरह के त्रिशूल बनते हैं। एक जब हृदय रेखा से त्रिशूल बने। ऐसी स्थिति में जातक को कम मेहनत में सफलता हासिल होती है। ऐसे जातक बड़े ही किस्मत वाले माने जाते हैं। जबकि यदि यही त्रिशूल शनि पर्वत पर भाग्य रेखा से बने तो ऐसे जातकों को जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती है और उनका करियर दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करता है। जबकि तीसरे स्थिति में यह त्रिशूल भाग्य रेखा की वजह से शनि पर्वत के नीचे बनता है। ऐसी स्थिति में जातकों को देर से सफलता तो मिलती है। अक्सर देखा जाता है कि ऐसी हथेली वाले जातकों को 41 साल के बाद बहुत यश और सम्मान प्राप्त होता है।

तराजू का निशान

यदि किसी जातक की हथेली में तराजू की आकृति बनी हुई मिले तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है। जिस जातक की हथेली में ये आकृति हो उस जातक के भाग्य में लक्ष्मी योग होता है। ऐसे जातकों को अपने जीवन में कभी भी धन से जुड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है और ये बहुत ही आसानी से धन संचय करने में सफल होते हैं।

कमल का फूल

जिस जातक की हथेली में कमल का फूल बने, ऐसे जातक पर स्वयं माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है। कमल का फूल माँ लक्ष्मी का आसान माना गया है। ऐसे में हाथ में कमल के फूल की आकृति बनना बेहद ही शुभ माना गया है। ऐसे जातकों को जीवन में धन से जुड़ी कमी तो नहीं ही रहती है और साथ ही साथ इनके अंदर कमाल की नेतृत्व करने की क्षमता भी पायी जाती है। ऐसे जातक प्रखर वक्ता भी होते हैं। समाज में इनका बहुत ही मान-सम्मान होता है।

ये भी पढ़ें: हथेली में शनि पर्वत की स्थिति से जानिए कैसा रहने वाला है आपका जीवन

स्वास्तिक का निशान

यदि किसी जातक की हथेली में स्वास्तिक का निशान बने तो ऐसा जातक बहुत ही नसीब वाला माना जाता है। सनातन धर्म में तो यह निशान बहुत ही शुभ माना गया है और हर मांगलिक कार्य में इसका उपयोग आपको आसानी से नजर आ जाएगा। चाहे वो घर में नया वाहन खरीदने का मौका हो या फिर गृह प्रवेश का मौका, स्वास्तिक का निशान आपको सनातन धर्म में हर जगह अपनी मौजूदगी दर्ज करवाता दिख जाएगा। ऐसे में हथेली में स्वास्तिक का निशान बनना बेहद शुभ माना गया है। ऐसे जातकों को जीवन में धन से जुड़ी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। इनका जीवन भी बड़ा आरामदायक रहता है और इनके परिवार में भी सुखद माहौल बना रहता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो इस लेख को अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद! 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.