सपने में यदि दिखे आग तो भविष्य में आपके साथ हो सकती है ये घटना, पढ़ें अभी

सपने देखना मानव जीवन का एक हिस्सा है। लेकिन सपने यूं ही नहीं आते। हर सपने के पीछे एक वजह होती है, एक संकेत होता है। ये संकेत आपके भविष्य या वर्तमान से जुड़ा हो सकता है। स्वप्न शास्त्र कहता है कि सपने अच्छे या बुरे कैसे भी हो सकते हैं और सपनों के लिहाज से आप उनके अर्थ का मतलब नहीं निकाल सकते हैं। 

जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट 

कभी कभी कुछ बेहद ही डरावने सपनों का असल अर्थ बिल्कुल उलट हो सकता है और वहीं कुछ मनोरम दृश्य वाले सपनों का दिखना कुछ अशुभ फल देने का संकेत हो सकता है। ऐसे में सपनों का उनके दृश्य के हिसाब से अनुमान लगा लेना समझदारी भरा कार्य नहीं है। ऐसे में आज हम आपको इस स्वप्न विशेष लेख में ये बताने वाले हैं कि यदि आपको सपने में आग दिखे तो इसका अर्थ क्या है। आइये जानते हैं।

सपने में आग देखने का अर्थ

सपने में खुद का घर जलते देखना : यदि आपको सपने में अपना घर जलता हुआ दिखाई दे तो यह घबराने वाली बात नहीं है बल्कि यह एक शुभ संकेत है। इस सपने के दो फल हैं जो आपके वर्तमान स्थिति पर निर्भर करता है। यदि आप वर्तमान में अविवाहित हैं तो यह सपना इस बात का सूचक है कि आपको जल्द ही मनचाहा जीवनसाथी मिलने वाला है। वहीं यदि आप विवाहित हैं तो यह सपना सूचक है कि जल्द ही आपको ऐसे संतान की प्राप्ति होने वाली है जिसके अंदर विलक्षण प्रतिभा कूट-कूट के भरी है।

सपने में खुद को जलते देखना : यदि आप सपने में खुद को आग में जलते देखते हैं तो यह भी भविष्य के लिए बेहद शुभ संकेत है। इस सपने का अर्थ है कि भविष्य में आप नयी ऊंचाइयां हासिल करने वाले हैं और आपका भविष्य शानदार रहने वाला है। ऐसे में यह सपना भी बेहद शुभ है। वहीं यदि आप किसी और को आग में जलता हुआ देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपको जल्द ही व्यापार में कोई घाटा हो सकता है। ऐसे में किसी भी तरह के निवेश से पहले काफी सोच-विचार लें।

सपने में जलता हुआ दीपक देखना : यदि आप सपने में जलता हुआ दीपक देखते हैं तो यह स्वप्न इस बात का भी सूचक है कि आपकी उम्र बढ़ने वाली है। ये सपना आपको बताता है कि आपके जीवन पर कोई खतरा था जो कि टल चुका है। वहीं यह सपना इस बात का भी सूचक है कि आपके जीवन में जल्द ही सौभाग्य लक्ष्मी का आगमन होने वाला है यानी कि आपके जीवन में धन संबंधी समस्याएं जल्द ही खत्म होने वाली हैं।

सपने में आग जलता हुआ दिखे : यदि आपको सपने में सिर्फ आग जलता हुआ दिखे तो यह इस बात का संकेत है कि आपको जल्द ही किसी प्रकार का रुका हुआ धन प्राप्त होने वाला है। वहीं यदि आप सपने में किसी वस्तु को आग में जलते हुए देखते हैं तो यह संकेत है कि आपको जल्द ही पित्त से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी समस्या को नजरंदाज न करें और चिकित्सीय परामर्श जरूर लें।

सपने में दुकान जलते हुए देखना : यदि आपको सपने में स्वयं की दुकान जलते हुए दिखे तो यह एक शुभ संकेत है। इसका अर्थ है कि आपके व्यवसाय में शीघ्र ही तरक्की होने वाली है। वहीं यदि आप अपने दुकान को जल कर राख़ होते हुए देखते हैं तो यह जल्द ही आपके व्यवसाय के बंद होने का सूचक है। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: स्वप्न शास्त्र: सपने में मृत व्यक्ति से लेकर भगवान का नजर आना देता है इन बातों का संकेत, हो जाइए सावधान

सपने में धुआं देखना : सपने में यदि धुआं नजर आता है तो यह भविष्य के लिए खतरे की घंटी है। इस सपने का अर्थ है कि आपके दुश्मनों की संख्या बढ़ने वाली है। या फिर आपको व्यापार में किसी प्रकार का घाटा हो सकता है। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी आपको परेशान कर सकती हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि स्वप्न से जुड़ा हुआ हमारा ये लेख आपके लिए काफी मददगार सिद्ध हुआ होगा। ऐसे ही और भी रोचक व महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए बने रहें एस्ट्रोसेज के साथ। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.