ज्योतिष की दुनिया में राहु ग्रह को बेहद ही क्रूर और अशुभ ग्रह माना गया है। जिन लोगों के जीवन में राहु ग्रह का अशुभ प्रभाव पड़ता है ऐसे व्यक्तियों के जीवन में अशांति, दुख, नकारात्मकता आ जाती है। साथ ही ऐसे व्यक्तियों के घर में भी कलह कलेश भी होने लगता है, आर्थिक समस्याएं होने लगती है इत्यादि। वास्तु विशेष अपने इस आर्टिकल में आज बात करते हैं कि, घर का कौन सा हिस्सा राहु ग्रह द्वारा प्रभावित होता है और यदि आपके जीवन में भी राहु ग्रह की वजह से अशुभ परिणाम प्राप्त हो रहे हैं तो कौन से उपाय करना आपके लिए फलदाई साबित हो सकता है।
जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
घर के कौन से हिस्से होते हैं राहु द्वारा प्रभावित?
लाल किताब के अनुसार, घर के शौचालय और सीढ़ियां कुछ ऐसी जगहों में से हैं जहां राहु का प्रभाव सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। ऐसे में बेहद आवश्यक होता है कि यह दोनों ही जगह विशेष तौर पर साफ-सुथरे और अच्छी हालत में बने रहें। अन्यथा राहु का जीवन पर अशुभ प्रभाव पड़ सकता है।
इस स्थिति में होने लगता है राहु का अशुभ प्रभाव
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कहा जाता है कि, यदि घर का शौचालय गंदा है, वहां से बदबू आती हो उसका रंग बदरंग हो गया हो तो, ऐसी स्थिति में राहु का नकारात्मक प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ने लगता है। जिसकी वजह से जीवन में दुख कष्ट और परेशानी अपना घर बना लेती हैं। ऐसे में बेहद आवश्यक है कि घर का शौचालय हमेशा साफ-सुथरा और चमकदार होना चाहिए।
- जब भी घर का निर्माण कराएं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि शौचालय कभी भी ईशान कोण में नहीं होना चाहिए। शौचालय के लिए यह बेहद ही गलत दिशा बताई गई है और ऐसी स्थिति में यदि टॉयलेट और शौचालय इस दिशा में हो तो व्यक्ति को आर्थिक नुकसान का जीवन भर सामना करना पड़ता है।
- इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कभी भी शौचालय से एक गंदी बदबू या दुर्गंध ना आए। इसके लिए आप एक छोटा उपाय यह कर सकते हैं कि शौचालय में हमेशा एक कपूर का टुकड़ा या फिर एक कटोरी में नमक भरकर रख दें। ऐसा करने से शौचालय से दुर्गंध नहीं आती है और राहु का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है।
- इसके अलावा ज्योतिष के अनुसार कहा जाता है यदि घर में मौजूद सीढ़ियां टूटी फूटी गंदी हालत में हो या सीढ़ियों के सामने कूड़ा और गंदगी रखी हो तो ऐसा करने से भी राहु के नकारात्मक प्रभाव व्यक्ति के जीवन में दिखने लगते हैं। ऐसे व्यक्तियों के शत्रु जीवन में परेशानियों की वजह बनते हैं और व्यक्ति को तमाम तरह की परेशानियां उठानी पड़ती है।
- वास्तु शास्त्र कहता है की घर की सीढ़ियों को बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान में रखें कि घर की सीढ़ियां पूर्व से पश्चिम दिशा या उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर होनी चाहिए। उत्तर पूर्व दिशा से सीढ़ियों के लिए बेहद ही अशुभ मानी गई है। इसके अलावा सीढ़ियों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें उसके पास कूड़ा करकट आदि बिल्कुल भी ना रखें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।