जानें बसंत पंचमी पूजा की संपूर्ण विधि और शुभ मुहूर्त

देशभर में बसंत पंचमी का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है, बसंत पंचमी का त्योहार आते ही कड़कड़ाती ठंड का अंत हो जाता है और बसंत ऋतु का आगमन होने लगता है। माघ महीने की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दौरान मौसम का सुहावना होना वातावरण को और रूमानी कर देता है, वसंत पंचमी को श्री पंचमी और  ज्ञान पंचमी के नाम से भी जाना जाता है, और इस दिन सरस्वती पूजा का विशेष महत्व है। 

                जीवन में किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए प्रश्न पूछें 

कब है बसंत पंचमी ?

साल 2021 में बसंत पंचमी का त्योहार 16 फरवरी, मंगलवार को मनाया जाएगा, बसंत पंचमी माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है, और इसी दिन से भारत में बसंत ऋतु का आरंभ हो जाता है, बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा भी होती है, बसंत पंचमी की पूजा सूर्योदय के बाद और दिन के मध्य भाग से पहले करनी चाहिए, इस समय को पूर्वाह्न भी कहा जाता है।

बसंत पंचमी पूजा का शुभ मुहूर्त

साल 2021 में 16 फरवरी, मंगलवार के दिन बसंत पंचमी का त्योहार देशभर में मनाया जाएगा, और इस दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 59 मिनट से शुरू होगा और 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा, यानि 5 घंटे 36 मिनट तक आप बसंत पंचमी की पूजा कर सकते हैं। 

                बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

 बसंत पंचमी पूजा विधि

भारत के पूर्वी प्रांत में बसंत पंचमी के दिन घर और विद्यालयों में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना कर के उनकी पूजा- अर्चना की जाती है, और पूजा करने के अगले दिन मूर्ति को नदी में विसर्जित किया जाता है, बसंत पंचमी के दिन पीले वस्त्र धारण करना बेहद शुभ माना जाता है, साथ ही मां सरस्वती की पूजा करने के दौरान उनकी प्रतिमा पर भी हल्दी का तिलक लगाकर पूजा करने का विशेष महत्व है।

मां सरस्वती पूजा का महत्व

बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है, और ऐसी मान्यता है कि इस दिन सरस्वती जी की पूजा करने से बुद्धि और ज्ञान बढ़ता है, ज्योतिष शास्त्र की मानें तो जिन लोगों के नसीब में बुद्धि और शिक्षा का योग नहीं होता है और उनकी पढ़ाई में रुकावट आ रही है तो मां सरस्वती की पूजा करने से सभी तरह की परेशानियां दूर हो जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन मां सरस्वती की पूजा करते वक्त अगर भक्त अच्छी शिक्षा और सद्बुद्धि की कामना करते हैं तो मां सरस्वती की उन पर विशेष कृपा होती है।

पीले रंग का महत्व क्या है ?

विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा के लिए उनके भक्त पीला वस्त्र धारण करते हैं, बसंत पंचमी के दिन पीला वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है, जिसके दो महत्वपूर्ण कारण माने जाते हैं पहला ये कि बसंत पंचमी से ही कड़कड़ाती ठंड खत्म हो जाती है और इस दिन के बाद से मौसम सुहावना होने लगता है। पेड़-पौधों पर नई पत्तियां, फूल-कलियां खिलने लग जाती हैं, इसके अलावा गांवों में इस दिन का विशेष प्रभाव देखने को मिलता है, क्योंकि इस मौसम में सरसों की फसल पैदा होने के बाद धरती हर तरफ पीली-पीली नज़र आने लगती है, और इसी नजारे को ध्यान में रखते हुए बसंत पंचमी का स्वागत पीले कपड़े पहनकर किया जाता हैं, तो वहीं दूसरी तरफ ये भी मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन सूर्य उत्तरायण होता है, और उसकी पीली किरणें इस बात का प्रतीक हैं कि सूर्य की किरणों की तरह ही सबको प्रखर और गंभीर बनना चाहिए।

                  एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.