बाल दिवस के मौके पर एस्ट्रोसेज आपके नन्हें मुन्नों के लिये लेकर आया है अंतराष्ट्रीय स्तर पर धूम मचाने वाले गाने बेबी शार्क का हिंदी संस्करण। एस्ट्रोसेज द्वारा बनाए गए बेबी शार्क गाने में जबरदस्त ऐनिमेशन का प्रयोग किया गया है इसके साथ ही इसमें कार्टून्स भी बैक ग्रांउड मेें दिखते हैं। आप भी अपने छोटे बच्चों को यह गीत दिखाईये। उम्मीद है उन्हें बहुत पसंद आएगा।
बाल दिवस के मौके पर एस्ट्रोसेज का बच्चों को विशेष तोहफ़ा
एस्ट्रोसेज की ओर से आप सभी को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।