साप्ताहिक राशिफल: जानें इस सप्ताह किन राशियों के चमकेंगे सितारे

हम एक बार फिर हाज़िर हैं साप्ताहिक राशिफल के साथ। यह सप्ताह 21 अक्टूबर यानि आज से शुरु होकर 27 अक्टूबर तक चलेगा। इस राशिफल में हम आपको बताएंगे कि यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहने वाला है। आप हमारे इस साप्ताहिक फलादेश में अपने इस सप्ताह की महत्वपूर्ण पहलुओं को जान सकते हैं। इसमें आपके इस हफ्ते का पूरा लेखा-जोखा है। यह राशिफल वैदिक ज्योतिष की गणना पर आधारित है जिसे हमारे विद्वान ज्योतिषियों की टीम ने ख़ास आपके लिए तैयार किया है। साथ ही इसमें आपकी राशि के अनुसार उपाय भी बताया गया है जिसे अपना कर आप अपने इस हफ्ते को और भी शानदार बना सकते हैं। ज्यादा विलंब न करते हैं सीधे पढ़ते हैं साप्ताहिक राशिफल।

पढ़ें: इस धनतेरस राशि अनुसार करें ख़रीदारी, हो जाएंगे मालामाल !

मेष

माता के प्रति स्नेह महसूस करेंगे और उनकी ओर से भी आपको प्रेम और स्नेह की प्राप्ति होगी। आपकी संतान से संबंधित कोई अच्छी खबर आपको प्राप्त हो सकती है। इसके अतिरिक्त आपकी शिक्षा से संबंधित परिणाम भी अनुकूल रूप से प्राप्त हो सकते हैं। आप अपने विरोधियों को नाकों चने चबाने के लिए मजबूर कर देंगे और कोर्ट कचहरी आदि के मामलों में सफलता प्राप्त करेंगे। दांपत्य जीवन में प्रेम और रोमांस की बढ़ोतरी होगी। 

उपाय

हनुमान जी की आराधना करें और सुंदर कांड का पाठ करें।

वृषभ

आप भाई-बहनों के साथ समय बिताएंगे और उनका ध्यान रखेंगे। छोटी मनोरंजक और आनंददायक यात्राएं होंगी। कार्य क्षेत्र के साथ-साथ पारिवारिक जीवन में भी अच्छे समय की आवाजाही होगी। अच्छी आमदनी का स्रोत प्राप्त हो सकता है। हालांकि आपकी संतान के लिए यह थोड़ा कम अनुकूल होगा। इस सप्ताह महिलाओं से अच्छा व्यवहार करना आपको बेहतर परिणाम देगा अन्यथा उनसे झगड़ा हो सकता है। धन हानि के योग बनेंगे, इसलिए सोच समझकर ही निवेश करें। 

उपाय 

माँ लक्ष्मी की पूजा करें और श्री सूक्त का पाठ करें।

मिथुन

रिवार में सुख शांति आएगी और आपसी सद्भाव में वृद्धि होगी, जिसकी वजह से आपका मन परिवार में खूब लगेगा और आप खुश रहेंगे। आप अपने भाई-बहनों की आर्थिक सहायता भी करेंगे और उनसे आपके संबंध मधुर बनेंगे। आपके सहकर्मी भी कार्य क्षेत्र में आपकी भरपूर मदद करेंगे। आपको प्रॉपर्टी संबंधित लाभ मिलने की आशा करनी चाहिए। यदि इस सिलसिले में पहले से ही प्रयासरत हैं, तो आपकी डील फाइनल हो सकती है। 

उपाय 

माँ दुर्गा की पूजा करें और दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

कर्क

आप काफी मज़बूती से हर काम कर पाएंगे और आपका मन भी प्रसन्न रहेगा। आप अपने निकटतम लोगों के प्रति भावुक रहेंगे और उनकी परवाह करेंगे। आप अपने कुटुंब के लोगों से परस्पर प्रेम भाव रखेंगे और आपको धन प्राप्ति का भी मार्ग दिखाई देगा। आपके साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी होगी, लेकिन यात्राओं के दौरान समस्या आ सकती है। परिवार में घरेलू खर्च अधिक हो सकते हैं। 

उपाय 

माँ दुर्गा एवं भगवान शिव की आराधना करें और शिव/दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

सिंह

सप्ताह की शुरुआत में आपको मानसिक तनाव हो सकता है और ख़र्चों में बढ़ोतरी का सामना भी करना पड़ेगा। सुदूर यात्रा के योग भी बन सकते हैं और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक होगा। बदलते मौसम के कारण सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार जैसी समस्याएं सिर उठा सकती हैं। आप में साहस और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी और आप अपने दांपत्य जीवन में भी खुशी खुशी अपना समय देंगे। सप्ताह के अंत में आपके भाई बहनों को लंबी यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा और उनसे आपके प्रेम में वृद्धि होगी।

उपाय 

सूर्य देव की पूजा करें एवं आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।

कन्या

सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बेहतरीन अवसर लेकर आएगी। आपकी लंबे समय से अटकी हुई परियोजनाएं पूरी होंगी और धन लाभ होगा। साथ ही साथ आपका अपने वरिष्ठ अधिकारियों से मेलजोल बढ़ेगा और उनके कारण कार्य क्षेत्र में भी तरक्की मिलेगी। दूसरी ओर आमदनी से अधिक खर्च होंगे और इसका सीधा असर आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा। आपके मन में नए-नए विचार आएँगे और आप अत्यधिक व्यवहारिक हो जाएंगे तथा आपके अंदर भावुकता की थोड़ी कमी होगी, जिसका असर आपके दांपत्य जीवन पर पड़ सकता है। 

उपाय 

श्री विष्णुसहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें।

तुला

सप्ताह की शुरुआत में कार्य क्षेत्र पर आप आगे बढ़कर कार्य करेंगे और आपको सराहना भी प्राप्त होगी आप के वरिष्ठ अधिकारी भी आपसे प्रसन्न दिखेंगे जिसका फल आपको अवश्य प्राप्त होगा इसी समय में पारिवारिक जीवन भी अनुकूल रहेगा और माता-पिता का स्वास्थ्य भी अच्छा रहने की संभावना है इसके बाद चंद्र देव आपके ग्यारहवें भाव में विराजमान होंगे जिसकी वजह से संतान को उन्नति मिलेगी और आपको भी अपने कार्यों में सफलता प्राप्त होगी आमदनी का मार्ग प्रशस्त होगा पूर्व में आपने जो भी कार्य किए हैं उसका परिणाम भी इस दौरान आपको प्राप्त होगा सप्ताह के मध्य में विदेशी व्यापार से इस दौरान आपको अच्छे परिणामों की प्राप्ति हो सकती हैं और सप्ताह के अंत में आपके अंदर नई नई उम्मीदें जागेंगी और आप खुश दिखेंगे तथा दांपत्य जीवन में भी प्यार भरे पल आएँगे। 

उपाय 

भगवान परशुराम की आराधना करें।

वृश्चिक

सप्ताह की शुरुआत में आपका मन प्रसन्नता से खिल उठेगा और आपको लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। इससे जहां एक ओर आपको कोई शारीरिक तंदुरुस्ती का एहसास होगा वहीं दूसरी ओर कार्यों में सफलता मिलने से आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी। आपको यात्राओं के माध्यम से और दूरगामी परियोजनाओं के माध्यम से अच्छा लाभ अर्जित करवाएगा और आपकी संतान के लिए भी समय अच्छा होगा। सप्ताह के अंत में आपके खर्चे तो बढ़ेंगे ही लेकिन सुदूर यात्रा या फिर विदेश गमन के बारे में विचार करेंगे।

उपाय 

भगवान नरसिंह अथवा कार्तिकेय जी की आराधना करें।

धनु

धनु राशि के जातकों के लिए सप्ताह का पहला दिन दांपत्य जीवन में कुछ तनाव लेकर आ सकता है। लेकिन पिता से संबंधों में मधुरता आएगी और आपको समाज में ख्याति प्राप्त होगी। आप कुछ ऐसे कार्य भी करेंगे जो परोपकार के लिए होंगे और इससे आपको मानसिक रूप से संतुष्टि प्राप्त होगी। आपके कार्यक्षेत्र में अचानक से उतार-चढ़ाव की स्थिति आएगी। कार्य में सफलता मिलेगी और आपकी इच्छाएं पूरी होंगी। लंबे समय से अटका हुआ कोई काम पूरा हो जाएगा जिसकी वजह से आपको धन की प्राप्ति भी हो सकती है। 

उपाय 

बंदरों को गुड़ खिलायें तथा केसर का तिलक लगाएँ।

मकर

इस सप्ताह दांपत्य जीवन में प्रेम की भावना प्रस्फुटित होगी और आपका अपने जीवनसाथी के प्रति नज़रिया बहुत स्नेह से भरा रहेगा। आपका मन थोड़ा बेचैन हो रहगा और बेकार की चिंताएं आपको परेशान करेंगी। वहीं आपके पिता को स्वास्थ्य की हानि हो सकती है और आपका उनसे संबंध बिगड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ा संभल कर चलते हुए काम करना होगा। महिला सहकर्मियों से अच्छा व्यवहार आपकी मदद करेगा। पारिवारिक जीवन में मिले-जुले परिणामों की प्राप्ति होगी और आप अत्यधिक को व्यस्त रहेंगे। 

उपाय 

प्रतिदिन श्री राधे-कृष्ण की आराधना करें और उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाएँ।

कुंभ

कुंभ राशि के लिए इस हफ्ते की शुरुआत थोड़ी सी कठिन होने वाली है क्योंकि वे अपने कुछ विरोधियों से परेशान रहेंगे और दूसरी ओर उनके खर्चे भी अधिक रहने वाले हैं। व्यापारिक क्षेत्र में उन्नति के द्वार खुलेंगे और आपका बिज़नेस खूब चमकेगा। रक्त संबंधित कोई विकार हो सकता है और विशेष रूप से वाहन चलाते समय आपको ध्यान देना होगा। इस हफ्ते का अंत आपके लिए काफी सुखद होने वाला है। आपको मनोरंजक और रोमांटिक यात्रा पर जाने का अवसर मिल सकता है। 

उपाय 

हनुमान जी और शनि देव की पूजा करें।

मीन

मीन राशि के लोगों के लिए सप्ताह की शुरुआत में संतान के प्रति आपका स्नेह बढ़ेगा और आप उनके प्रति अधिक गंभीर होंगे। जहां एक ओर ख़र्चों में बढ़ोतरी होगी। वहीं आपके शारीरिक स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, इसलिए अपना ध्यान रखें। जीवनसाथी को स्वास्थ्य कष्ट हो सकता है और साथ-साथ आपके दांपत्य जीवन में कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपकी कुछ पुरानी बातें बाहर आ सकती है, जिसका आपके मान सम्मान पर असर पड़ सकता है। 

उपाय 

भगवान शिव की आराधना शिव सहस्रनाम स्तोत्र के पाठ द्वारा करें।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.