29 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान देवी माँ के विभिन्न हिन्दू मंदिरों में भक्तों की ख़ासा भीड़ नजर आती है। आज हम आपको मुख्य रूप से नवरात्रि के दिनों में देवी माँ की पूजा के लिए कुछ ख़ास ऐसे मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ जाकर उनकी पूजा करना आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है। तो आइये जानते हैं देवी माँ के उन प्रमुख मंदिरों के बारे में जहां पूजा अर्चना कर आप विशेष लाभ पा सकते हैं।
माँ शैलपुत्री मंदिर
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि नवरात्रि के पहले दिन माँ शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाती है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में माता शैलपुत्री का बेहद प्राचीन मंदिर स्थित है जहां नवरात्रि के पहले दिन खासतौर से भक्तों की अपार भीड़ नजर आती है। देवी माँ के इस मंदिर को लेकर लोगों के बीच ऐसा विश्वास है कि नवरात्र के पहले दिन यहाँ आकर यदि देवी माँ की पूजा अर्चना की जाए तो इससे माता भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती हैं। इस मंदिर के बारे में ऐसी मान्यता है कि यहाँ माता शैलपुत्री एक बार भगवान् शिव से नाराज होकर चली आयी थीं। इसलिए माता शैलपुत्री के इस मंदिर का निर्माण करवाया गया था।
पाटन देवी मंदिर
बता दें कि पाटन देवी का मंदिर उत्तरप्रदेश के बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में स्थित है। यहाँ माता पाटेश्वरी की पूजा अर्चना की जाती है। नवरात्रि के दौरान यहाँ भक्तों का हजूम नजर आता है। नवरात्रि से लेकर अगले एक महीने तक इस मंदिर के परिसर में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। यहाँ हर साल विशेष रूप से भक्त नवरात्रि के दौरान देवी के दर्शन के लिए जरूर आते हैं। देवी पटेश्वरी मुख्य रूप से भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूरी करने वाली देवी के रूप में जानी जाती हैं।
महज एक रात में बनकर तैयार हुआ था देश का ये प्रसिद्ध मंदिर !
ललिता देवी मंदिर
माँ ललिता देवी मंदिर वास्तव में लखनऊ से सटे सीतापुर में स्थित है। इस मंदिर के परिसर में स्थित चर्कतीर्थ और दाधीच कुंड आकर्षण का मुख्य केंद्र माना जाता है। माँ ललिता देवी मंदिर को मुख्य रूप से नैमिशधाम के प्रमुख मंदिरों में से एक माना जाता है। वैसे तो माता के इस भव्य मंदिर में रोजाना ही भक्तों की भीड़ नजर आती है, लेकिन नवरात्रि के दौरान खासतौर से ये भीड़ दोगुनी हो जाती है। यहाँ माता के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। देवी माँ के इस मंदिर को लेकर भक्तों में ऐसा विश्वास है की यहाँ नेत्र रोग से पीड़ित व्यक्तियों की समस्या जल्द ही माता के दर्शन से खत्म हो जाती है। इसके साथ ही साथ माता भक्तों के सभी कष्टों को भी दूर करती हैं।
माता चंद्रिका देवी मंदिर
उत्तरप्रदेश स्थित माँ चंद्रिका देवी का मंदिर विशेष रूप से अपनी अपार महिमा के लिए प्रसिद्ध है। इस मंदिर में खासतौर से माता के चंद्रिका स्वरुप की पूजा की जाती है। इस मंदिर परिसर में एक नीम के पेड़ के नीचे विशेष रूप से नव दुर्गा के सभी रूपों को स्थापित किया गया है। इसलिए खासतौर से यहाँ नवरात्रि के नौ दिनों में भक्तों की ख़ासा भीड़ नजर आती है। नवरात्रि के अलावा अन्य दिनों में भी यहाँ आने वाले भक्तों की संख्या में कोई कमी नहीं आती है। विशेष रूप से हर महीने की अमावस्या तिथि को यहाँ ख़ास मेले का आयोजन किया जाता है।
ये भी पढ़ें :
पितृपक्ष से संबंधित इन आवश्यक तथ्यों के बारे में जरूर जान लें !