महालक्ष्मी व्रत आज: जानें पूजा विधि और मनोकामना पूर्ति के विभिन्न उपाय !

हिन्दू धर्म के अनुसार भादो माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत होती है। ये व्रत मुख्य रूप से 16 दिनों तक चल चलता है, आज 6 सितंबर से आरंभ होने वाले महालक्ष्मी व्रत की समाप्ति 21 सितंबर को होगा। इस दिन राधा अष्टमी का व्रत भी रखा जाता है, ऐसी मान्यता है कि महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत हर साल राधा अष्टमी के दिन से ही की जाती है। देवी महालक्ष्मी को समर्पित इस व्रत को विशेष रूप से धन प्राप्ति के लिए रखा जाता है। इसके साथ ही साथ इस दिन व्रत रखने से जातक को विशेष सुख समृद्धि की प्राप्ति भी होती है। आज हम आपको विशेष रूप से महालक्ष्मी व्रत की पूजा विधि और विभिन्न मनोकामनाओं की पूर्ति के उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इस प्रमुख व्रत से संबंधित ख़ास तथ्यों को। 

आज इस पूजा विधि से करें देवी लक्ष्मी को प्रसन्न 

हिन्दू धार्मिक मान्यता के अनुसार महालक्ष्मी व्रत खासतौर से धन प्राप्ति और सुखी समृद्ध जीवन के लिए रखा जाता है। इस व्रत को महिलाओं के साथ ही पुरुष भी रख सकते हैं, विशेष रूप से सुखी जीवन और संतान सुख प्राप्ति के लिए भी इस व्रत को रखा जाना महत्वपूर्ण माना जाता है। वैसे तो इस व्रत को 16 दिनों के लिए रखना आवश्यक माना जाता है लेकिन यदि आप सोलह दिनों का व्रत नहीं रख सकते हैं तो कम से कम महालक्ष्मी व्रत पहले, आठवें और सोलहवें दिन जरूर रखें। व्रत रखने के साथ ही विधि पूर्वक देवी महालक्ष्मी की पूजा अर्चना करें। निम्न पूजा विधि को अपनाकर आप विशेष लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति लेंगे आपसे विदा, जानें विसर्जन की पूजा विधि !

  • सबसे पहले सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि करने के बाद व्रत का संकल्प लें। 
  • पूजा स्थल पर एक कलश में पानी भरकर उसमें पांच पान के पत्ते और नारियल रखकर उसे स्थापित करें। 
  • कलश को विशेष रूप से लाल रंग के धागे और लाल कपड़े से सज़ाएँ। 
  • इस में कुछ सिक्के और चावल भी रखें एवं सिंदूर से स्वस्तिक का चिन्ह बनाएँ। 
  • इस कलश को पूजा स्थल पर देवी महालक्ष्मी के सामने रखें और उसके बाद उन्हें कमल के फूल चढ़ाएं। 
  • आज के दिन महालक्ष्मी देवी की पूजा थाल में चांदी के सिक्के, फल और फूल रखें। 
  • पूजा विधि संपन्न होने के बाद लक्ष्मी माता के विभन्न नामों और मंत्रों का जाप करना भी आवश्यक माना जाता है। 
  • इस व्रत को रखने वाले जातकों को विशेष रूप से सात्विक भोजन करना चाहिए। 

विभन्न मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए करें ये उपाय 

  • अपनी किसी ख़ास मनोकामना की पूर्ति के लिए आज महालक्ष्मी देवी के साथ ही विष्णु जी की भी पूजा अर्चना करें। 
  • महालक्ष्म्यै नमः मंत्र के साथ ही ॐ नमो वासुदेवाय नमः मंत्र का भी निरंतर जाप करें। 
  • धन प्राप्ति के लिए आज महालक्ष्मी माता को गुलाब का फूल चढ़ाकर फिर उसे किसी कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें। 
  • कार्यक्षेत्र में सफलता पाने के लिए महालक्ष्मी व्रत के दौरान प्रत्येक सुबह स्नान करने के बाद तुलसी माता को जल अर्पित करें और उनकी भी पूजा अर्चना करें। 
  • व्यापार में सफलता पाने के लिए विशेष रूप से आज लक्ष्मी माता और विष्णु जी की पूजा के बाद दान अवश्य करें। 

असीम आस्था और विश्वास का प्रतीक है मुंबई स्थित महालक्ष्मी मंदिर, ऐसे हुई थी स्थापना !

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.