आप जिसे अंधविश्वास मानते हैं उसके पीछे छिपा है असल में गहरा लॉजिक

हमारे दिन प्रतिदिन के जीवन में हमें बहुत सी ऐसी बातें सुनने को मिलती है जिनके पीछे के ठोस कारणों को तो नहीं बताया जाता लेकिन उसे नियम पूर्वक करने के लिए जरूर बाध्य किया जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही अंधविश्वासों के बारे में बताने जा रहे हैं जो असल में अंधविश्वास नहीं हैं बल्कि उसके पीछे लॉजिक छिपे हैं और इसे मानने वाले में से शायद ही कोई ऐसा हो जिसे इन तर्कों के बारे में मालूम हो।

ये हैं वो अंधविश्वास जिनके पीछे छिपे हैं ख़ास लॉजिक

रात को नाख़ून नहीं काटना चाहिए : इसके पीछे ऐसा अंधविश्वास है लोगों में की, रात को नाख़ून काटने से आपके साथ कुछ बुरा हो सकता है। अब इसके पीछे छिपे लॉजिक की बात करें तो प्राचीन काल में लोग रात को नाख़ून इसलिए नहीं काटते थे क्योंकि उस समय बिजली नहीं आती थी और लोग अपने नाखून काटने के लिए किसी धारदार औज़ार का इस्तेमाल करते थे। ऐसे औजार से रात को नाख़ून काटना सुरक्षित नहीं रहता था इसलिए वो दिन में नाख़ून काटते थे। लिहाजा ये अंधविश्वास नहीं बल्कि लॉजिकल है।

घर के दरवाजे के बाहर नींबू-मिर्ची लटकाना : इसके पीछे लोगों के मन में ये अंधविश्वास बैठा है कि, ऐसा करने से घर परिवार से बुरी शक्तियां और बुरी नजर दूर रहती है। जबकि इसके पीछे छिपे लॉजिक की बात करें तो पहले लोग ऐसा इसलिए करते थे क्योंकि नींबू और मिर्ची में सिट्रिक एसिड होते हैं जो की घर के अंदर कीड़े मकौड़े को आने से रोकते हैं।

हमेशा जमीन पर बैठ कर ही खाना खाना चाहिये : लोगों के मन में ऐसा अंधविश्वास है कि जमीन पर बैठ कर खाना खाने से आपके पूर्वज प्रसन्न रहते हैं। ऐसा नहीं करने से आप उन्हें नाराज कर सकते हैं। अब इस अंधविश्वास के पीछे छिपे लॉजिक की बात करें तो असल में जमीन पर बैठ कर खाना इसलिए खाना चाहिए क्योंकि इससे पाचन क्रिया सुचारु रूप से चलती है और खाना आसानी से पच जाता है।

किसी भी काम के लिए निकलने से पहले दही जरूर खाना चाहिये : आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी आप घर से किसी महत्वपूर्ण काम के लिए निकलने वाले होते हैं तो आपकी माँ या घर का कोई बड़ा सदस्य आपको दही चीनी जरूर खिलाते हैं। असल में लोगों का ऐसा मानना है की घर से दही चीनी खाकर निकलने से सभी काम अच्छी तरह से संपन्न होते हैं। अब यदि इसके पीछे के तर्क की बात करें तो असल में दही आपके पेट को ठंडा रखता है और चीनी शरीर में ग्लूकोज़ की मात्रा बनाए रखने में सहायक होता है। इसलिए घर से बाहर धूप में निकल रहे हो तो दही चीनी खा लें।

किसी भी ग्रहण के समय बाहर ना निकलें : ऐसी मान्यता है की चंद्र ग्रहण या सूर्य ग्रहण के समय घर से नहीं निकलना चाहिए क्योंकि उस वक़्त बुरी शक्तियां विचरण करती हैं जो आपको नुक़सान पहुंचा सकती हैं। दरअसल इसके पीछे लॉजिक ये है की ग्रहण के समय सूर्य की किरणें पृथ्वी पर सीधी पड़ती है जिस वजह से त्वचा रोग होने की संभावना रहती है। इसके साथ ग्रहण के वक़्त सूर्य को देखने से आँखों की रौशनी भी जा सकती है। इसलिए उस वक़्त घर से नहीं निकला जाता था।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.